New story in hindi of ghost
डर की दो रियल घोस्ट हिंदी कहानी, (new story in hindi of ghost) हमने कभी सोचा नहीं था, हमारी मुलाकात उससे हो जायेगी, यह बात बहुत पुरानी है, हम एक बस से अपने गांव जा रहे थे, लगभग वो रास्ता पांच घंटे का था, रात भी हो चुकी थी,
डर की दो रियल घोस्ट हिंदी कहानी : New story in hindi of ghost
new story in hindi of ghost, बस भी अपनी हलकी स्पीड से चल रही थी, तभी बस का टायर पंचर हो गया था, बस में दूसरा टायर भी था, लेकिन उसे बदलने में कुछ समय लगने वाला था, इसलिए सभी लोग नीचे उतर गए और बस का टायर भी बदला जा रहा था, बस जहा पर रुकी हुई थी वो जगह काफी सुनसान लग रही थी, क्योकि इस सड़क के दूसरी और जंगल था जंगल को देखकर बहुत डर लग रहा था, उस रात कही भी रुकना ठीक नहीं था, ऊपर से बस का टायर भी पंचर था,
सभी लोग कुछ घबरा रहे थे, क्योकि बहुत अँधेरा था, और कोई भी वह पर रुकना नहीं चाहता था, तभी कुछ देर बाद ही टायर बन चुका था, सभी लोग बस में बैठ गए और बस चल पड़ी जब बस चली थोड़ा अच्छा लगा क्योकि चलते रहने में ठीक था, मंजिल तभी पास आती है जब आप चलते है इसलिए चलते रहना चाहिए,
बस को चले हुए कुछ समय हुआ था, तभी बस की छत पर कुछ आवाज हुई, सभी लोग डर गए क्योकि आवाज बहुत तेज थी. यह आवाज किसकी थी, यह देखने के लिए कुछ लोग बस के ऊपर गए लेकिन वह कुछ नही था, बस को ऊपर जब ध्यान से देखा गया तो बस की छत पर बहुत बड़ा निशान बना हुआ था,
अब सभी लोग बहुत डरे हुए थे, क्योकि वह पर कोई नहीं था, अब बस को वह पर रोकना ठीक नहीं था, इसलिए बस को अब बहुत तेज स्पीड से वह से ले जाया गया अब बस को कही नहीं रोका गया था, अब मंजिल पर ही बस रुकी उस दिन के बाद कभी रात को बस में सफर नहीं किया था, कुछ ऐसे सफर होते है जो हमेशा याद रह जाते है जिन्हे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है यह ऐसा ही सफर था, डर की रियल कहानी, new story in hindi, new story in hindi of ghost, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
हवेली के डर की सच्ची कहानी :- new story in hindi of ghost
new story in hindi of ghost, डर सभी को लगता है वह भूत का डर भी हो सकता है अंधेरे का डर भी हो सकता है डर किसी भी तरह का हो सकता है लेकिन इंसान को डर जरूर लगता है यह बात बहुत पुरानी है शायद इस बात को काफी साल बीत गए but वह घटना आज जब याद आती है तो ऐसा ही लगता है कि अभी हाल ही में घटी हुई घटना है मुझे आज भी वह हवेली याद है जो देखने में बहुत ही डरावनी लगती थी ऐसा लगता था कि उस हवेली में जरूर कोई रहता है
जो सभी को डरा देता है but इस बात की सच्चाई बहुत ही कम लोग जानते थे Because बहुत यकीन नहीं करते हैं कि भूत होते हैं या नहीं, वह खंडहर पड़ी हवेली काफी साल से बंद पड़ी थी उसके चारों ओर पेड़ पौधे उगे हुए थे अब कोई भी वहां पर नहीं रहता है but उस हवेली से आने वाली रोशनी तो यही साबित करती है कि वहां पर कोई रहता है दरवाजा आज भी बंद है और वह हमेशा से ही बंद रहा है कोई भी उस हवेली के पास जाना पसंद नहीं करता है क्योंकि चारों और पेड़ पौधे उग आये थे ऐसी हवेली में कौन जाना पसंद करेगा जहां पर कोई नहीं रहता है बहुत सालों से बंद पड़ी हुई है डरावनी लगती है
but दो दोस्त जब उस हवेली के सामने से जाते हैं तो उन्हें पता चल जाता है कि यह हवेली डरावनी हो सकती है दोस्त उसके अंदर बिल्कुल भी नहीं जाना चाहते थे but यह रात का समय था उनके पास और कोई रास्ता नहीं था सर्दियों की रातों में आगे चलने में बड़ी परेशानी हो रही थी शायद वह उस हवेली में रुकने पर मजबूर हो गए थे उन्हें लग रहा था कि अगर हम यहां पर रुक जाते हैं तो ही अच्छा होगा इसलिए वह दोनों दोस्त उस हवेली में रुकने के लिए तैयार हो जाते हैं
but वह नहीं जानते कि उस हवेली में एक भूत रहता है भूत समस्या खड़ी कर सकता है वह दोनों दोस्त हवेली में जाने के लिए रास्ता खोज रहे थे but उन्हें कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा था वह मुख्य दरवाजा अब खुल नहीं रहा था Because बहुत साल से बंद होने के कारण वह जाम हो गया था उन्हें एक रास्ता मिल गया था एक खिड़की जो की टूटी हुई थी जिससे अंदर हवेली में जाए जा सकता था वह दोनों उस खिड़की से अंदर की ओर जाते हैं
जब वह उस खिड़की से हवेली के अंदर पहुंचते हैं तो उन्हें बहुत अधिक गर्मी महसूस होती है ऐसा लगता है कि यहां पर बहुत अधिक गर्मी है जबकि बाहर बहुत ठंड पड़ रही है ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि वहां पर कोई आग नहीं जल रही है जिसकी वजह से वहां पर गर्मी आ रही है दोस्तों को तो अच्छा लग रहा था Because वह ऐसी जगह पर पहुंच गए थे जिससे कि ठंड से बचा जा सकता था रात होने की वजह से वह आगे का रास्ता नहीं खोज पा रहे थे Because ठंड बहुत अधिक पड़ रही थी
रास्ते पर कोई नजर नहीं आ रहा था यह हवेली शायद उनके लिए अच्छी साबित हो सकती है इसलिए वह दोनों उस में रुकने के लिए तैयार हो जाते हैं वह हवेली की बात को नहीं जानते हैं कि यहां पर क्या हुआ था और यह बंद क्यों पड़ी है फिलहाल तो उन्हें वहां पर ठहरने के लिए एक जगह बन गई थी but वह बहुत अधिक घबरा गए थे जब उन्होंने ऊपर के एक कमरे में किसी को खड़ा हुआ देखा वह नहीं जानते थे कि यहां पर कोई रहता है वह कौन हो सकता है जो कि ऊपर खड़ा हुआ है और उन्हें देखकर एक कमरे में चला गया
पहले तो उन्हें बहुत घबराहट हो रही थी क्योंकि ऐसा नहीं हो सकता कि वहां पर कोई रुक सकता है but फिर उन्हें लग रहा था शायद हमारे जैसा ही कोई यहां पर रुकने के लिए आ गया हो इसलिए उस कमरे की ओर बढ़ते हैं जहां पर वह चला गया था वह दोनों दोस्त उस कमरे के अंदर जाते हैं but वहां पर कोई भी नहीं है वह दोनों देख कर घबरा जाते हैं कि वह तो यहीं पर आया था यह कमरा तो चारों तरफ से बंद पड़ा हुआ है हमने यहां पर दरवाजा खोला है but यहां पर तो खिड़की भी नहीं है
वह कहां चला गया पर दोनों दोस्त बहुत ज्यादा घबरा गए थे उन्हें लग रहा था कि शायद वह गायब हो गया है और वह भूत है इसलिए हमें यहां से जल्दी ही निकलना चाहिए वह जल्दबाजी करते हुए नीचे की ओर आ रहे थे लेकिन सीढ़ियों से फिसलने के कारण एक दोस्त नीचे गिर जाता है दूसरा दोस्त से उठाने के लिए जाता है Because शायद उसे चोट आई हो इसलिए वह परेशान हो जाता है उसे उठाने की कोशिश करता है और कहता है कि हमें यहां से जाना ही होगा हमें नहीं पता यह हवेली किसकी है और यहां पर क्या हुआ है
लेकिन हम इतना जानते हैं यहां पर भूत रहता है इसलिए हम यहां ठहर नहीं सकते उसका दोस्त कहता है कि ठीक है हम यहां से चलने के लिए तैयार है but मैंने उस भूत को देखा है वह कमरे की छत पर था इसीलिए जब मैं बाहर आया तो डरने के कारण में अचानक गिर गया है कुछ समय बाद दोनों दोस्तों बाहर आ जाते हैं और रुकने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं होते क्योंकि बहुत अधिक डर लग रहा था और वह यहां से जाना चाहते थे इसलिए तेजी से भागते हुए हवेली से बाहर चले जाते हैं
new story in hindi of ghost, जब वह बहुत दूर पहुंच गए तो उन्हें याद आता है कि वह हवेली उसमें कोई भूत रहता है but हम ऐसे ही अनजान जगह पर रुकने के लिए कैसे तैयार हो गए जिसके बारे में हमें ज्ञान भी नहीं है बाद दोनों दोस्तों यह समझ आयी थी कि आज के बाद ऐसी किसी अनजान जगह पर नहीं रुकेंगे जिसके बारे में हमें ज्ञान नहीं है इसलिए यह कहानी हमें इस बात को भी बताती है कि किसी भी अनजान जगह पर रुकने के लिए आपको सोचना चाहिए
New story in hindi of ghost :-
Read More-खौफनाक जंगल की दास्तां
Read More-Room no-15 true story of ghost
Read More-एक घर की डरावनी कहानी
Read More-दहशत की एक रात कहानी
Read More-दहशत की एक रात कहानी
Read More-ब्लडी मैरी शीशे के अंदर
Read More-भूत का नाटक एक घोस्ट कहानी
Read More-एक दानव कुत्ते की कहानी
Read More-क्या सच मैं भूत होते है
Read More-कब्रिस्तान मैं वो इंसान
Read More-एक भूत की फोटो जब देखी
Read More-गोविन्द की भूतिया कहानी
Read More-भूत या रहस्य एक कहानी
Read More-कब्रिस्तान का रास्ता
Read More-भूत-प्रेत की सच्ची कहानी
Read More-तालाब का भूत एक सच्ची घटना
Read More-कमरा नंबर 201 की कहानी
Read More-काला जादू की सच्ची कहानी
Read More-खेत मैं प्रेत से सामना
Read More-लड़की का प्रेत एक कहानी
Read More-मैंने देखी जब एक छाया
Read More-पत्नी की आत्मा एक कहानी
Read More-गली नंबर 18 की कहानी
Read More-उस रात की खौफनाक कहानी
Read More-Horror real spirit stories in hindi
Read More-Mirror bloody mary real story in hindi
Read More-Ghost story of bloody mary in hindi