दहशत की एक रात कहानी, bhoot ki kahaniya

Author:

Bhoot ki kahaniya

Bhoot ki kahaniya, ये बात उन दिनों की है जब मैं दिल्ली से लखनऊ अपने किसी काम के लिए अपनी ही गाड़ी से जा रहा था. समय जनवरी का था. जनवरी मैं कोहरे के साथ सर्द हवाएं भी चलती है. मुझे घर से निकलते निकलते लगभग रात के 8 बज गए थे. मैं एकेला ही लखनऊ जा रहा था.

दहशत की एक रात कहानी :- Bhoot ki kahaniya

real bhoot.jpg
bhoot ki kahani

रात को जब मैं दिल्ली से लगभग 210 मील दूर पंहुचा तो कोहरा बहुत ही ज्यादा बढ़ गया था. तो मैंने केहि पर रात रुकने की सोची तो कुछ ही दूर मुझे एक कॉटेज दिखाई पड़ा और मैं वहाँ पर चला गया. मैंने उस कॉटेज मैं एक रूम बुक कराया और कुछ खाकर सोने के लिए चला गया. कॉटेज बहुत ही पुराना था मानो ऐसा लग रहा था की यहाँ पर कोई इंसान नहीं बल्कि शैतान बस्ते है. एक दम सुनसान और कोई भी इंसान नहीं. मैं रात को सो रहा था तो मुझे लगभग 12.30 बजे किसी की पायल की आवाज सुनाई दी ,

भूतिया होटल की दास्ताँ

पायल की आवाज़ :-

तो मैं तुरंत ही खड़ा हो गया और ये देखने खिड़की के पास गया की कोण आधी रात मैं घूम रहा है. क्योकि कॉटेज मैं तो मेरे और मैनेजर के अलावा और कोई भी नहीं है. तो फिर ये औरत के पायल की आवाज़ कैसे मुझे सुनाई दे रही है. मुझे कोई भी नज़र नहीं आया तो मैंने रूम से मैनेजर को कॉल की तो उसने कहाँ की सेर कोई भी नहीं है , आपको हवा से ऐसा लग रहा होगा, वैसे भी ये जंगल इलाका है सेर यहाँ पर तो हलकी आवाज़ भी तूफान की तरह लगती है.

भूतो का गांव

आप सो जय ऐसा कुछ भी नहीं है. और मैं मैनेजर की बातो पर विश्वास करके दोबारा से सोने के लिए चला गया. कुछ देर बाद मुझे फिर से पायल की आवाज़े आने लग गयी. अबकी बार तो मैंने दरवाजा खोला और बाहर गार्डन मैं देखने के लिए खुद ही चला गया. मैंने देखा की कोई औरत जंगल की और चली ही जा रही थी वो भी सफेद साड़ी पहने. मैंने उसको आवाज़ भी लगाई लेकिन वो बिना सुने ही जंगल की और चलती ही जा रही थी. और मैं आवाज लगते हुए उसके पीछे पीछे. थोड़ी ही देर मैं वहाँ पर कोहरा पूरी तरह से छा गया था.

वो आदमी एक भूत था

बहुत ही ज्यादा डर चूका था :-

मुझे अब वो औरत बिलकुल भी नज़र नहीं आ रही थी. लेकिन मुझे उसकी पायल की आवाज़ अब भी साफ़ सुनाई दे रही थी की मानो वो मेरे आगे नहीं बल्कि मेरे साथ साथ ही चल रही हो. मैं अब बहुत ही ज्यादा डर चूका था मुझे अब कॉटेज वापिस आने का रास्ता भी नज़र नहीं आ रहा था. मैं सोच रहा था की अब मैं वापिस कैसे अपने कॉटेज जाओगे क्योकि मैं जंगल मैं बहुत ही आगे आ चूका था. लेकिन वो पायल की आवाज मेरा पीछा नहीं छोड़ रही थी.

एक हवैली

bhoot ki kahaniya, वो मेरे साथ साथ ही थी. अब मैंने ज़ोर ज़ोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और उधर उधर भागने लगा. की तभी कुछ दूर बाद मुझे कॉटेज का मैनेजर मिल गया जो की मुझे अपने साथ वापिस कॉटेज ले गए और उस औरत के बारे मैंने बताने लग गया जिसकी पायल की आवाज़ मुझे सुनाई दे रही थी. इसी कॉटेज मैं उसकी आत्मा आज भी इस कॉटेज के आस पास भटकती रहती है.

 

मकान के अंदर भूत की आवाज कहानी

वह मकान भले ही बंद था, मगर लोगो का कहना था, यहां पर उस भूत की दहशत बहुत अधिक है, जो दिखाई भी नहीं देता है, हमे तो उस जगह के पास जाने से भी डर लगता है, जब यह बात सभी लोग करते है, वह लड़का जोकि आज अपने गांव में आया था, वह हंसने लगता है, क्योकि वह शहर से आया था, वह इस बात पर यकीन नहीं करता है, वह लोग कहते है, तुम्हे हंसी आ रही है, जबकि भूत होते है,

पत्नी की आत्मा एक कहानी 

तुम्हे भी डर का सामना करना :-

वह लड़का कहता है, मुझे इन सभी बताओ से दूर रखो मुझे यकीन नहीं है,

जो नज़र ही नहीं आता है, उससे डरने की जरूरत नहीं है, क्योकि वह कोई नहीं है,

यह सुनकर वह सभी कहते है की अगर तुम्हे भी डर का सामना करना है,

तो तुम्हे रत के समय में उस मकान में जाना चाहिए वह बहुत समय से बंद पड़ा है,

उस जगह पर जाने से लोग डरने लगते है, वह लड़का कहता है, ठीक है, अगर तुम कहते हो,

चलती गुड़िया

में उस जगह पर आज ही जाता हु कुछ लोग उस लड़के को उस जगह पर ले जाते है,

दूर से दिखा देते है, वह कहते है अब तुम्हे अपने आप ही उस जगह पर जाना होगा,

हम यहां पर बैठकर इंतज़ार करते है, वह लड़का चला जाता है, वह देखता है,

यह छोटा सा मकान जोकि गांव से कुछ दुरी पर यहां पर बना है,

बहुत बुरी हालत में लगता है, यह पर कोई भूत भी हो सकता है,

मुझे यकीन नहीं है,

एक साया जब दिखा

यहां पर ठंड हो सकती :-

वह उस घर के पास गया और कुछ कुछ महसूस हुआ था,

जबकि गर्मी का मौसम था, लेकिन घर के पास ठंड का अनुभव होना कुछ समझ नहीं आया है,

वह सोचता है, यहां पर ठंड हो सकती है, इस बात पर यकीन नहीं किया जा सकता है,

लेकिन फिर भी वह डरता नहीं है, वह उस घर के अंदर जाता है, लेकिन उसमे कुछ आवाजे आती है,

जैसे कोई बात कर रहा है, मगर यह आवाज बाहर नहीं आती है,

 

घर के अंदर कोई नहीं है, क्योकि कोई भी नज़र नहीं आता है, मगर यह आवाज क्यों आती है, वह सभी जगह पर घूमता उन आवाज को समझने की कोशिश करता है, मगर समझ नहीं आता है, कोई यहां पर नहीं है, मगर बात ऐसे होती है, जैसे कोई है, वह लोग सही कहते है यहां पर भूत है, वह बाहर आ जाता है, वह डरता नहीं है, लेकिन उसे कुछ अहसास हो गया था, यह पर कुछ है,

वह आवाज क्यों आती :-

जब वह लोगो के पास आया तो वह कहता है, तुम सही कह रहे हो, मगर वह आवाज किसकी है, कोई नहीं जानता है, डर सभी को लगता है, मगर कोई जान नहीं पाया है, वह आवाज क्यों आती है, उस जगह पर कौन है, कुछ बातें यकीन के लायक नहीं है, मगर कुछ तो है, जो हमारी समझ से दूर है, bhoot ki kahaniya क्योकि जब हमे कुछ नज़र नहीं आता है, हम यकीन नहीं करते है,

भूतिया जंगल

आसमान से गिरती है अजीब वस्तुए

रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी

जब उस चुड़ैल ने देखा

किले का रहस्य

पेड़ का भूत एक कहानी

हवेली का प्रेत

कमरा नंबर 201 की कहानी

कमरा नंबर 303

एक भटकती आत्मा

काला जादू की सच्ची कहानी

एक दानव कुत्ते की कहानी

वो सुनसान रास्ता

एक पुराना किला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.