Ghost stories in hindi

Author:

Ghost stories in hindi

एक हवैली की कहानी :- Ghost stories in hindi | Horror story in hindi |  दुनिया में  बहुत सी ऐसी जगह है जहा किसी का होना महसूस होता है, पर ये एक एहसास ही है, जिसमे में हम किसी की मौजूदगी होने का पता चलता है,

एक हवैली की कहानी :- Ghost stories in hindi

“Ghost stories in hindi” कुछ ऐसी ही जगह मैं एक ऐसी जगह है उत्तर प्रदेश मैं डासना नामक एक क़स्बा, बावन डोडी नाम से प्रमुख है, यह एक हवेली की तरह बनी है जिसमे बावन कमरे है, इन कमरो का भी अपना एक रहस्य है,  बहुत साल पहले इसमे एक बनिए का परिवार रहता था, इस परिवार मैं उसकी पत्नी और बेटे और उनकी पत्नी निवास करती थी, पैसे की कोई कमी नहीं थी, “Horror story in hindi”

ghost.jpg

जंगल की भयानक रात कहानी 

बनिए का एक ही पुत्र था , एक दिन उसकी बहु को एक सुन्दर बालक हुआ. और उसने अपने ससुर से कुआ पूजने की बात कही और खा की में कुआ तभी पूजने जाउंगी जब घर से कुआ तक आप नोटों को जमीन पर बिछा देंगे. बनिए की पत्नी को ये बात अच्छी नहीं लगी और उसने मना कर दिया, उसने कहा की हम लक्ष्मी को पूजते है. इस पर पैर रखना अच्छी बात नहीं है. पर जब बहू ने कहा की अगर आप ऐसा करते  है तो आपको बहुत सी दौलत और सोने क्र भंडार मिलेंगे, ससुर को ये बात बहुत अच्छी लगी और उसने ऐसा ही कर दिया, एक किलोमीटर की दूरी जो की घर से मंदिर तक थी वह तक नोटों को बिछा दिया,

चलती गुड़िया

होटल गायब हो गया डरावनी कहानी

बनिए की पुत्र वधु इन नोटों के ढेर पर चल पड़ी.परन्तु जब वह वापिस लोटी तो सारे नोट कोयले बन गए. बनिए की समझ में कुछ नहीं आ रहा था की ये सब क्या हो रहा है, शायद ये सब लक्ष्मी के अपमान से हुआ था, धीरे धीरे उसका परिवार पूरी तरह से बीमार पद चूका था, घर पर भरी संकट आ चुका था, सभी वेध और डॉक्टरों को दिखाया पर कोई फायदा नहीं हुआ, व्यपार भी लगभग समाप्त ही हो गया था, धीरे धीरे समय के बीतते उसका बेटा और पत्नी भी नहीं रहे, अब जो भी कुछ बचा था जावर और सोना उसने एक कमरे मैं बंद करके रख दिए,   

जब उस चुड़ैल ने देखा

अब सिर्फ उसकी पत्नी ही बची थी , एक दिन रात को बनिए को आवाज आयी की , मुझे एक जीवित बालक चाहिए , उसकी पत्नी ने आटे का एक बालक बना कर अपने दरवाजे के बहार रख दिया, और कहा की ले जाओ और यह से चली जाओ.  रात के बारह बजे एक दरवाजा खुला , एक तेज रौशनी हुई सब कुछ धुंदला सा हो गया, जब थोड़ी रौशनी हुई तो आटे के बालक की जगह एक नाग ने ले थी, उसकी पत्नी को डस कर चला गया , और उसके बाद कोई नहीं जनता की दरवाजा कब खुला होगा, आज भी ये जगह बंद है और रात को वह पर अजीबो गरीब आवाज आती है, कहा जाता है आज भी वह अद्रश्य माया चलती है, और कुछ अजीबो गरीब आवाज आती है, 

राजमहल की हिंदी कहानी

Ghost stories in hindi, horror hindi story, real bhoot, कुछ जगह ऐसी होती है जिनके बारे में हमे पता नहीं चलता है जब उनके बारे में कुछ भी ऐसा होता है जोकि नहीं होना चाहिए तभी हम उस बात पर यकीन करते है, यह बात कोई भी नहीं जानता है की किस जगह पर क्या हो सकता है कभी हम अनजाने में उस जगह पर चले जाते है या कोई भी लालच हमे उस जगह पर ले जाता है बात कोई भी हो मगर कुछ जगह के सच के बारे में कोई नहीं जानता है , इस हवेली की कहानी (horror story in hindi) आपको कैसी लगी हमे जरूर बताये इस दुनिया में बहुत अजीब बाते होती है जिनका पता हमे जल्दी नहीं चल पाता है, butजब पता चलता है तो बहुत देर भी हो जाती है.

 

एक हेवली की सच्ची हिंदी कहानी :- Horror story in hindi

एक ऐसी “हवेली” की कहानी जिसमे कोई भी जाने से बहुत डरता है, इस “हवेली” की एक कहानी है, जिसमे बारे में लोग जानते है, तभी कोई नहीं जाता है, लेकिन इन सभी कहानी से अनजान रमेश अपने दोस्त के साथ उस जगह पर आया था, क्योकि उसे नहीं लगता था की जो भी बाते बताई गयी है, वह पूरी तरह से सच हो सकती है, इसलिए रमेश अपने दोस्त के साथ उस “हवेली” में गया था. रमेश ने की मुझे नहीं लगता है की यहां पर कुछ है लोग ऐसी ही बाते कहते रहते है,

 

रमेश का दोस्त कहता है की कुछ बातो में ऐसा भी तो हो सकता है वह सच हो, क्योकि कोई इन सभी बातो को बनाकर क्या साबित करना चाहता है, रमेश कहता है की मुझे यह बात पता नहीं है, लेकिन हम यहां पर आ गए है तो हम देख सकते है, रमेश का दोस्त कहता है की मुझे इस “हवेली” के बाहर एक बूढ़े आदमी मिले थे, उन्होंने मुझे कुछ बताया था जोकि में तुम्हे भी बताना चाहता हु रमेश कहता है की ठीक है, पहले तुम ही बता दो, रमेश का दोस्त कहता है की वह बाबा कहते है की यह “हवेली” ठीक नहीं है,

वो जंगल का रास्ता भूत की कहानी

इस “हवेली” में उन्होंने कभी किसी भी भूत को नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने इस “हवेली” के पास गुब्बारे को उड़ता हुआ देखा है, वह गुब्बारा सिर्फ उड़ता है “हवेली” के चारो और रहता है कोई भी उसे पकड़ नहीं पाता है, लेकिन उन्होंने फिर बताया की वह कहा से आता है यह बात भी कभी समझ नहीं आती है, इसलिए सभी को लगता है की उस “हवेली” में भूत रहता है, यह भूत क्या कर सकता है यह बात भी कोई नहीं जानता है बहुत साल से यह “हवेली” बंद पड़ी है, कोई भी यहां पर नहीं आता है,

 

रमेश को उस “हवेली” की पूरी कहानी समझ आ गयी थी, लें उस गुब्बारे की कहानी समझ नहीं आती है, यह कहा से आता है, क्यों आता है, यह “हवेली” के चारो और ही क्यों घूमता है, कुछ भी समझ नहीं आ रहा था, रमेश का दोस्त कहता है की अब भी हमे “हवेली” के अंदर जाना चाहिए या फिर जाने का विचार रहने देते है, रमेश कहता है की अब हम यहां पर आ गए है तो हमे देखना चाहिए की ऐसा क्यों होता है, रमेश ने “हवेली” के पीछे जाकर देखा था,

भूत की बात हिंदी कहानी

उन्हें एक कुआँ नज़र आता है, उस कुए के अंदर देखने पर भी कुछ नज़र नहीं आता है, क्योकि रात भी हो रही थी, हमे यहां पर रात में ही आना था जब दोनों कुए के पास खड़े थे उन्हें आवाज आती है, जैसे कोई कह रहा हो यहां से चले जाओ उन्हें यह भी लग रहा था की शायद यह आवाज कुए के अंदर से आती है लेकिन यकीन नहीं हो रहा था की कुए के अंदर कोई हो सकता है, वह फिर कुए में आवाज लगा देते है कोई अंदर है मगर कोई जवाब नहीं आता है,

 

वह कुए के पास से चले जाते है, अब उन्हें उस “हवेली” के अंदर जाना था, वह उस “हवेली” के अंदर जाते है सब कुछ बदल चूका था अब यह “हवेली” पहले जैसे नहीं थी, सब दीवार पर से रंग उड़ चुका था यहां पर कोई नहीं आ सकता है क्योकि यह तो अंदर से भी भूत की “हवेली” लगती है, वह दोनों उस “हवेली” के अंदर घूम रहे थे उस गुब्बारे की तलाश में थे जोकि उन्हें पता चला था, की यहां पर नज़र आता है, उन्हें बहुत देर हो गयी थी, कुछ भी नज़र नहीं आया था, वह ऊपर के कमरे में पहुंच गए थे,

होटल गायब हो गया डरावनी कहानी

रमेश का दोस्त कहता है की मुझे नहीं लग रहा है की वह गुब्बारा नज़र आने वाला है, रमेश कहता है की हम यहां पर आये है तो कुछ वक़्त के बाद चलते है, तभी उन दोनों की नज़र उस कुए पर जाती है, उस कुए से जो भी आवाज आ रही थी, उससे लगता था, की कोई उसमे रहता है मगर उस कुए से एक गुब्बारा निकलता हुआ नज़र आता है, यह देखकर वह दोनों अब थोड़ा डर जाते है आज उन्होंने देख लिया था की वह गुब्बारा किस जगह से निकल रहा था,

 

वह दोनों इस बात को समझ रहे थे की उस कुए में जरूर कोई है जोकि गुब्बारा बाहर छोड़ देता है जिसे देखकर सभी लोग डर जाते है, वह दोनों अब इतना समझ गए थे की इस “हवेली” में कुछ नहीं है बल्कि इस कुए में ही कुछ है, जिससे सभी लोग डरे हुए है, वह उस गुब्बारे को देख रहे थे वह उनकी और आ रहा था, रमेश कहता है की हमे जाने की जरूरत नहीं है जब तक हमे पता नहीं चलता है की यह गुब्बारा क्यों हमारे पास आ रहा है, लेकिन रमेश का दोस्त कहता है की यह जरुरी नहीं की हमे यह सब पता करना चाहिए

वो आदमी एक भूत था

वह गुब्बारा आ जाता है, उसके बाद एक परछायी बनती है जिसके हाथ में वह गुब्बारा है, वह एक छोटा बच्चा है, अब यह डरने की बात थी, क्योकि उन्हें समझ आ गया था, की यहां पर भूत है, यह सभी को डरा भी रहा था, वह दोनों उसकी कोई मदद नहीं कर सकते थे क्योकि रमेश कहता है की अब यहां से चलना चाहिए वह उस “हवेली” की कुछ हद तक बात को समझ गए थे, वह दोनों उस “हवेली” से बाहर आ गए थे वह गुब्बारा उड़ता हुआ “हवेली” के ऊपर तक चला गया था,

 

रमेश जिस बात का पता लगाना चाहते थे उसमे से कुछ बताए ही पता चल पायी थी, लेकिन अब वह इस बात को जानते थे की वह गुब्बारा किस जगह से आया था उसे कौन ले रहा था, अब वह यह बात किसी को भी कहना नहीं चाहते थे क्योकि उन्हें लगता था की कुछ बातो को पता होना जरुरी भी नहीं है, इसके पीछे क्या सच्चाई थी, उन्हें नहीं पता था, मगर वह अब उदास लग रहे थे सोच रहे थे की ऐसा क्या हुआ होगा, जोकि उन्हें नहीं पता था, वह घर तो आ गए थे मगर वह बात उनके दिमाग में घूम रही थी,

एक भूतिया हवेली की कहानी-1

उस “हवेली” की पूरी कहानी कोई नहीं जानता था, जितना लोग जानते थे उन्हें बता दिया गया था मगर शायद वह भी और कुछ जानना चाहते थे मगर उन्हें कुछ पता नहीं चल पाया था, रमेश ने सोचा की हमे उस जगह पर फिर से जाना चाहिए लेकिन वह सिर्फ सोचते ही रह गए थे उस जगह पर दुबारा नहीं जा पाए थे, जीवन में कुछ बातो का रहस्य कभी भी पता नहीं चलता है वह तो सिर्फ कहानी, Ghost stories in hindi, horror hindi story, बनकर ही रह जाती है,,   

हवेली के भूत की परछाई की कहानी :- Horror hindi story

Ghost stories in hindi, वह आदमी एक दिन उस “हवेली” में चला गया था जोकि बहुत समय से बंद पड़ी थी, but  वह नहीं जानता था की उसमे जाकर उसे पछताना पड़ सकता है सबसे पहले हम उस बात को जानते है की वह उस “हवेली” में क्यों गया था वह उस गांव में पहली बार गया था but वह नहीं जानता था की उसके पीछे कुछ चोर पड़ जायँगे वह अकेला था शायद यही वजह थी की चोर उसका पीछा कर रहे थे,

 

वह उस गांव में अपने दोस्त के लड़के की शादी में गया था

Because वह उसका बहुत अच्छा दोस्त था इसलिए वह लड़के की शादी में जा रहा था

वह जिस बस से जा रहा था वही से दो आदमी उसका पीछा कर रहे थे

वह कुछ देर बाद समझ गया था की वह दोनों चोर है,

इसलिए उनसे बचने के लिए वह उस हवेली में चला गया था

but वह अंदर से देख रहा था की वह दोनों चोर उस “हवेली” में नहीं जा रहे थे

यह कैसे हो रहा था उसे समझ नहीं आया था वह तो सोच रहा था की

यह दोनों बाहर क्या बात कर रहे है, 

भ्रमराक्षस की कहानी

उस आदमी को थोड़ा अजीब लग रहा था but उसे लगता था की शायद

वह इस “हवेली” में अंदर नहीं आना चाहते है but ऐसा क्यों था

Because वह अंदर आकर मुझसे सामान को चुरा सकते है वह अंदर क्यों नहीं आ रहे है

वह आदमी यह सब कुछ सोच ही रहा था की उस “हवेली” की बिजली जल गयी थी,

यह देखकर वह आदमी थोड़ा डर गया था Because यह सब कुछ कैसे हो गया है,

यहां पर कोई रहता है जबकि यह तो सुनसान पड़ी है, वह आदमी आवाज लगाता है

मगर कोई जवाब नहीं था,

 

उस “हवेली” में जाले लगे हुए थे, उस हवेली की हालत ठीक नहीं थी,

but फिर भी यह पर कोई रहता है कुछ समझ नहीं आ रहा था

वह आदमी बैठकर देखता है but कोई नज़र नहीं आता है यह क्या हो रहा है

उसे कुछ भी समझ नहीं आता है उस “हवेली” की बिजली कभी बंद हो रही है

कभी जल रही हैं, वह आदमी भी इस जगह पर रुकना नहीं चाहता था

वह बाहर जाना चाहता था

but बाहर वह दोनों चोर इंतज़ार कर रहे होंगे वह एक कुर्सी के पीछे छुप जाता है

भूत की तस्वीर नहीं आयी

Because यह सही तरीका हो सकता है, कुछ समय बाद वह देखता है की

एक परछाई उसकी और आ रही थी वह नहीं जानता था की ऐसा कुछ भी हो सकता है

वह उसे देख रहा था उसके माथे का पसीना सब कुछ कह रहा था की

आज उसका डर बहुत बढ़ गया है वह परछाई घूम रही थी ऐसा लग रहा था की

शायद उसे वह नज़र नहीं आ रहा है वह बहुत डर रहा था

जब वह परछाई दूसरी और गयी तो वह आदमी भाग गया था वह अपना सामान भी वह पर छोड़ गया था

 

जब वह बाहर आया तो कोई बाहर नहीं था वह दोनों चोर उस जगह पर नहीं थे वह भागता हु जा रहा था तभी उसे रास्ते में एक बूढ़ा मिलता है वह उसे रोकता है उससे पूछता है की तुम डरे हुए क्यों लग रहे हो वह आदमी कहता है की में गलती से उस “हवेली” में गया था but मुझे नहीं पता था की उस जगह पर कोई परछाई है वह बूढ़ा समझ गया था की वह आदमी किसकी बात कर रहा है वह बूढ़ा आदमी पूछता है की आप कहा जा रहे है वह आदमी सब कुछ बता देता है

एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-2

but वह आदमी उस हवेली के बारे में भी पूछता है वह बूढ़ा बताता है की यह बहुत समय पहले की बात है उस हवेली में एक परिवार रहता था उस दिन की बात है उस परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, परिवार वाले उस आदमी को छोड़कर चले गए थे कुछ दिन तक वह अकेला ही रहता था but कुछ दिन बाद ही वह भी मर गया था यह कैसे हुआ था कोई नहीं जानता था but तभी से वह “हवेली” खाली हो गयी थी, but कुछ लोगो को लगता है की उस आदमी की परछाई उस हवेली में घूमती है

एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-3

Ghost stories in hindi, horror hindi story, real bhoot, वह आदमी सब कुछ समझ गया था मगर वह अब यह भी जानता था की उस हवेली में कौन है मगर आज उसे यकीन हो गया था की भूत भी दुनिया में हो सकता है इस बात पर वही लग यकीन करते है जो उन्हें देख सकते है अगर आपको भी लगता है की ऐसी बातें सच होती है तो हमे भी कुछ बातो के बारे बताये,

 

हवेली के पास कुए की भूत कहानी :- Horror hindi story

यह भूत की हवेली के बारे में बहुत कम जानते थे क्योकि उस जगह पर कोई नहीं गया था. वह आदमी उस हवेली को देखता है. बहुत पुरानी हवेली लग रही थी. वह उस हवेली के अंदर जाना नहीं चाहता था. लेकिन उसे जाना पड़ रहा था. क्योकि उस हवेली से वह आवाज आ रही थी. वह देखता है यह आवाज किसकी है.

राजकुमार की खोज हिंदी कहानी

लेकिन उसे कोई भी नज़र नहीं आता है. वह सोचता है. जो भी आवाज कर रहा था.

वह किस जगह पर चला गया है. वह सभी जगह पर देखता है.

मगर कोई नज़र नहीं आ रहा था. उसके बाद वह सोचता है.

यह हवेली बहुत पुरानी है.

क्योकि यह देखने में बहुत टूटी लग रही थी. मगर यहां पर कोई रुक सकता है.

यह बात समझ नहीं आती है. वह हवेली के पास एक कुआ नज़र आता है.

वह उस कुए में देखता है. उसे लगता है. कोई कुए में है. वह कहता है तुम कौन है.

 

मगर उस कुए से आवाज नहीं आती है. वह उसे देखता है लेकिन वह कुछ नहीं कहता है. अब उस आदमी को कुछ समझ नहीं आता है. वह कौन है. जवाब कोई नहीं दे रहा है. लेकिन अब वह कुए में भी नहीं था. यह हवेली के पास क्या हो रहा है. अब उस आदमी को बहुत डर लगता है. क्योकि उसे अब लगता है. यह पर कुछ गलत हो सकता है. वह उस हवेली के पास से दूर चला जाता है. वह समझ गया था. यहां पर भूत हो सकते है. अगर ऐसा नहीं होता. उसके बाद वह कुए में कौन था.

वह कौन थी हिंदी कहानी

वह अपने घर जाकर बहुत सोच रहा था. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था. उसे लगता है. अब उसे कभी भी उस हवेली के पास नहीं जाना चाहिए था. उस दिन के बाद वह उस कुए के पास नहीं गया था. क्योकि उसे अब डर लगने लगा था. हमे बहुत भूत की बातें पता होती है. लेकिन हम यकीन नहीं करते है. क्योकि शायद हमे लगता है. जब हम देख लेंगे उसके बाद ही यकीन कर सकते है.

 

हवेली की दूसरी कहानी : Horror hindi story

Ghost stories in hindi, गांव के पास में ही एक “हवेली” थी

जो कि बहुत दिनों से बंद पड़ी हुई थी उसमें अब कोई नहीं रहता था

कुछ लड़के जो वहां पर खेलने गए तो उन्हें किसी चीज का एहसास हुआ

जिसके बाद उन्हें लगा कि इस “हवेली” में हमें नहीं आना चाहिए

उन्होंने सभी को यह बात भी बताई कि उस “हवेली” में कुछ ऐसा है

जिससे हमें बहुत डर लग रहा है शायद वह हवेली ठीक नहीं है

जंगल की भयानक रात कहानी

हमें उसके आसपास भी नहीं जाना चाहिए लोगों को भी लग रहा था कि शायद कुछ हो सकता है

जो उन्होंने देखा था वह उसके बारे में पता लगाना चाहते थे कि

तुमने ऐसा किया देखा जिसकी वजह से उस “हवेली” के पास हमें नहीं जाना चाहिए

वह लड़के कहते हैं कि जब हम खेल रहे थे तभी हमारी एक बोल उस “हवेली” के अंदर चले गए

हमारा एक साथी उस बोल को लेने चला गया

but जैसे ही हवेली के अंदर गया तो वहां का माहौल बिल्कुल बदल चुका था ऐसा लग रहा था कि

यहां बहुत अधिक ठंड है जबकि उस हवेली में ठंड होने की वजह कोई नहीं थी

पानी का बढ़ता साया कहानियां

बाहर बहुत गर्मी पड़ रही थी उस “हवेली” के अंदर जाते ही ठंड का एहसास होना

कुछ अजीब लग रहा था जिसकी वजह से हमें ऐसा लगता था कि

उस “हवेली” में हमें नहीं जाना चाहिए वहां पर ठंड क्यों थी कोई भी इस बात को नहीं जानता था

जब उस बोल को ढूंढ रहा था तभी वह बोल हवा में उड़ रही थी

जबकि ऐसा नहीं हो सकता इसका मतलब कोई तो है जिसने बोल उठाई थी और

इस बात का एहसास दिलाया कि मैं वहां पर हूं इसलिए हमें नहीं लगता है कि

उस हवेली में जाना ठीक हो सकता है वह लड़का वापस आ चुका था और उसने बोल नहीं ली थी

डरावना पुतला एक कहानी

Ghost stories in hindi, horror hindi story, real bhoot, उसने कहा कि बोल हवा में उड़ रही थी जिसकी वजह से उसे परेशानी हो रही थी और वह वहां से भाग कर आ गया यह बात सुनकर सभी लोगों को भी हैरानी हुई Because उन्हें नहीं लगता था कि उस हवेली में कुछ ऐसा है but जब उन्होंने ऐसा देखा है तो हो सकता है कि वहां पर कोई है जो हमें नजर नहीं आता है इसलिए उस हवेली के पास कोई नहीं जाता है आज भी लोगों को इस बारे में पता है कि इस “हवेली” में कोई रहता है but किसी की भी हिम्मत उसके अंदर जाने की नहीं होती है, अगर आपको यह Ghost stories in hindi, horror hindi story पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More horror story in hindi :-

कोई मिल गया हॉरर कहानी

राजा और भूत की कहानी

वो भूतिया रास्ता

डायन की डरावनी कहानी

डर की रियल कहानी

भूतिया अस्पताल

पीपल का भूत

खौफनाक जंगल की दास्तां

भयानक भूत

13 thoughts on “Ghost stories in hindi”

  1. padhkar bahut dar laga.isi tarah aur bhi likhte rahe. Agar aap isi tarah ki darawani aur rongte khade kar dene wali bhoot ki kahaniyaan padhna chahte hain to darawani kahani par aaye . dhanyawad

  2. nice post keep posting. bharat ke paanch haunted raste ke bare me padhiye Bhartiyaweb par.

  3. Ashudhee Agarwal says:

    kuch khaash nhi h…. mujhe achhi lgi bt darr nhi lga……

    1. अपने आप चलने वाली गुड़िया की कहानी पढ़े,

  4. mr mysterious says:

    schi ye kafi dravni thi

  5. Shreya sharma says:

    This is the real horror story i ever read

  6. Gauri durbude says:

    Bhaut ache stories hai

  7. Sachin chaoudhary says:

    Need a great haunted stories

  8. Mujhe bhut ke bare m thonnhi PTA ki hote h ya nhi hote lakin me is bat par hamesh se research karne ki koshish kar rha hu or mr internet par ASI place jagho ke bare m search karta rhta hu lakin lakin m Chunga asi ki agar asi koy cezz Hamri duniya m mojud h tho m use ek bar jarur dekhna chunga

  9. Hindisoch says:

    Maine jitni bhi horror story padhi hai ye unme se best hai

  10. Mohit Pallav says:

    Ye kahani achhi to hai hi
    Sath me unique bhi hai

    1. thanks Mohit Pallav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.