True real spirit stories in hindi
रस्ते मैं हुआ भूत से सामना
real spirit stories in hindi, दोस्तों मेरा नाम मनोज कुमार है ओर मै उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला हु . आज मै आपको मेरे बड़े भाई दिनेश के साथ घटी सच्ची घटना आपको बताना चाहता हु . मेरा भाई कॉमर्स कॉलेज में पढता है ओर उसके करीब एक छोटा जंगल है ओर उनको उसी रास्ते से कॉलेज जाना पडता है ओर रात को उस जंगल से जाना खतरे से खाली नहीं होता है . कुछ दिनों पहले मेरा भाई दोस्तों के साथ बाते कर रहा था ओर बाते करते करते रात हो गयी ओर जब उसने समय देखा तो रात के 10 हो गये थे . उसी जंगल में घर तक पहुचने का एक छोटा रास्ता भी था लेकिन वहा रात को कोई नहीं गुजरता था . लेकिन मेरे भाई के दोस्तों ने उसी रास्ते से जाने की सोचा ताकि जल्दी घर पहुच जाए .
उसी रास्ते में एक शिव मंदिर पड़ता है . जब उसके बाहर से निकले तो देखा पंडित जी बाहर खड़े थे . पंडित जी ने मेरे भाई औ उसके दोस्तों को रोका ओर बोला “बेटा तुम घर जा रहे हो तो मुझे भी साथ ले चलो मै भी काफी लेट हो गया हु ओर रास्ते में अकेले में काफी डर लगता है. उन्होंने पंडित जी को भी साथ ले लिया . वो कुछ कदम चले ही थे कि अचानक उनको पीछे से के सफ़ेद रोशनी दिखाई दी ओर वो रोशनी एक बरगद के पेड़ के नीचे से आ रही थी . मेरे भाई ने पीछे मुडकर उस रोशनी की तरफ जाना शुरू किया तो उनको एक दम सफ़ेद आदमी दिखाई दिया ओर उसकी आखे भी सफ़ेद ही थी . मेरा भाई बुरी तरह डर गया, भागकर दोस्तों के पास आया ओर उनको उस आदमी के बारे में बताया . मेरे भाई के दोस्त भी उसको अब देख पा रहे थे ओर वो जोर जोर से चिल्ला रहे थे “कौन है तू , कौन है तू ” . तभी पुजारी जी ने हमे चुप रहने को कहा.
अब वो समझ चुके थे कि वो के बुरी आत्मा है . उनको पुजारी जी ने चलते रहने को कहा . वो आत्मा उनकी तरफ देख रही थी लेकिन पास नहीं आई . थोड़ी देर चलते रहने के बाद उन्होंने पीछे देखा तो पीछे कोई नहीं था . अब सभी लोगो की सांस में सांस आयी . मेरे भाई के दोस्तों ने पुजारी से कई बार उस भूत के बारे में पूछा लेकिन पुजारी कुछ नहीं बोले . वो सभी जंगल से बाहर आ चुके थे ओर पुजारी जी ने कहा “ठीक है अब मै घर जाता हु ” .
वो आगे चल रहे थे उन्होंने फिर पुजारी जी को बतलाने के लिए पीछे मुड़े तो देखा की पुजारी जी गायब हो गये . वो एक बार फिर घबरा गए . वो माजरे को समझने के लिए पुजारी जी के घर गए तो पुजारी जी खाना खा रहे थे . उन्होंने उनसे पूछा आप कहा गायब ही गये तो उन्होंने कहा “बेटा मै तो 8 बजे को रोज घर आ जाता हु ओर तुम लोग क्या बात कर रहे हो “.
वो पुजारी से बात किये बिना डर के मारे निकल पड़े ओर रस्ते में उन्हें एहसास हुआ कि शायद उनको उस विप्पति से बचाने के लिए खुद शायद पुजारी के वेश में आये थे . मेरा भाई ओर उसके सभी दोस्त शिव जी के अनन्य भक्त है .
Read More-Room no-15 true story of ghost
Read More-एक घर की डरावनी कहानी
Read More-Horror real spirit stories in hindi
Read More-Mirror bloody mary real story in hindi
Read More-Ghost story of bloody mary in hindi
Read More-Queen bloody mary story in hindi
Read More-dar ki raat very short story in hindi
Read More-दहशत की एक रात कहानी
Read More-ब्लडी मैरी शीशे के अंदर
Read More-भूत का नाटक एक घोस्ट कहानी
Read More-एक दानव कुत्ते की कहानी
Read More-क्या सच मैं भूत होते है
Read More-कब्रिस्तान मैं वो इंसान
Read More-एक भूत की फोटो जब देखी
Read More-गोविन्द की भूतिया कहानी
Read More-भूत या रहस्य एक कहानी
Read More-कब्रिस्तान का रास्ता
Read More-भूत-प्रेत की सच्ची कहानी
Read More-तालाब का भूत एक सच्ची घटना
Read More-कमरा नंबर 201 की कहानी
Read More-काला जादू की सच्ची कहानी
Read More-खेत मैं प्रेत से सामना
Read More-लड़की का प्रेत एक कहानी
Read More-मैंने देखी जब एक छाया
Read More-पत्नी की आत्मा एक कहानी
Read More-गली नंबर 18 की कहानी