Pipal ka bhoot ghost stories in hindi, पीपल का भूत

Author:

Pipal ka bhoot ghost stories in hindi

Pipal ka bhoot ghost stories in hindi, ये कहानी पीपल वाले भूत की है. जो की आज हम आपको बताने जा रहे है. बात उन दिनों की है जब हर गाँव, बाग बगीचों में भूत प्रेतों का साम्राज्य था. गाँवों के अगल बगल में पेड़ पौधों की बहुलता हुआ करती थी . एक गाँव से दूसरे गाँव में जाने के लिए पग डंडियों से होकर जाना पड़ता था. कमजोर लोग खरखर दुपहरिया या दिन डूबने के बाद भूत प्रेत के डर से गाँव के बाहर जाने में घबराते थे या जाते भी थे तो हिम्मती आदमी दल का नेतृत्व करता था और बार बार अपने सहगमन साथियों को चेताया करता था कि मुड़कर पीछे मत देखो.

पीपल का भूत, Pipal ka bhoot ghost stories in hindi

haunted stories.jpg
haunted stories in hindi

Pipal ka bhoot ghost stories in hindi, हमारे गाँव के एक शर्मा पेट का दर्द से परेशान थे . उनकी पेट का दर्द इतनी बड़ गई कि उनके जान की बन गई. बहुत सारी दवाई कराई गई, मन्नतें माँगी गई पर पेट का दर्द टस से मस नहीं हुई. उसी समय हमारे गाँव में कोई महात्मा पधारे थे और उन्होनें सलाह दी कि अगर शर्मा को सौ साल पुराना सिरका पिला दिया जाए तो पेट का दर्द छू मंतर हो जाएगी. अब क्या था, शर्मा के घरवाले सब लोग सौ साल पुराने सिरके की तलाश में जुट गए. तभी कहीं से पता चला कि पास के गाँव सिधावें में किसी के वहाँ 100 साल पुराना सिरका है. (Pipal ka bhoot ghost stories in hindi)

भयानक भूत

अनहोनी एक कहानी

अब सिरका लाने का बीड़ा शर्मा के ही एक लँगोटिया यार वर्मा ने उठा लिया . साम के समय वर्मा सिरका लाने के लिए सिधावें गाँव में गए. वर्मा सिरका लेकर जिस रास्ते से चले उसी रास्ते में एक बहुत पुराना पीपल का पेड़ था और उस पर एक नामी भूत रहता था. उसका खौफ इतना था कि वहाँ बराबर लोग चढ़ावा चढ़ाया करते थे ताकि वह उनका अहित न कर दे. अरे यहाँ तक कि वहाँ से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति यदि अंजाने में कुछ भी गलत कर देता था तो वह भूत ताली की आवाज को ललकार समझ बैठता था और आकर उस व्यक्ति को पटक देता था.

वो भूतिया रास्ता

डरावनी रात एक कहानी

अभी वर्मा उस पीपल के पेड़ से थोड़ी दूर ही थे तब तक सिरके की गंध सेवह भूत बेचैन हो गया और सिरके को पाने के लिए वर्मा के पीछे पड़ गया. वर्मा भी बहुत ही निडर और बहादुर आदमी थे, उन्होंने भूत को सिरका देने की अपेक्षा पंगा लेना ही उचित समझा. दोनों में धरा धरउअल, पटका पटकी शुरु हो गई. भूत कहता था कि थोड़ा सा ही दो but दो. पर वर्मा कहते थे कि एक बूँद नहीं दूँगा, तूझे जो करना है कर ले. अब भूत अपने असली रूप में आ गया और लगा उठा उठाकर वर्मा को पटकने पर वर्मा ने भी ठान ली थी कि सिरका नहीं देना है तो नहीं देना है. पटका पटकी करते हुए वर्मा गाँव के पास आ गए पर भूत ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और वहीं एक छोटे से गढ़हे में ले जाकर गिराना चाहता था, अब उस भूत का साथ देने के लिए एक बुढ़ुआ जो वहीं पास की पोखरी में रहता था आ गया था.

एक हवैली

भूत ही भूत

अब तो वर्मा कमजोर पड़ने लगे. तभी क्या हुआ कि गाँव के कुछ लोग वर्मा की तलाश में उधर ही आ गए तब जाकर वर्मा की जान बची. 2-3 बार सिरका पीने से शर्मा की पेट का दर्द तो एक दो दिन में छू मंतर हो गई पर वर्मा को वह पीपल का भूत बकसा नहीं उस भूत को यह भी वचन दिया कि साल में दो बार चढ़ावा भी चढ़ाएँगे पर तुम मेरे लँगोटिया यार वर्मा को बकस दो.

Bhangarh ka kila

भूतो का संसार

भूत का रहस्य

Pipal ka bhoot ghost stories in hindi, पीपल वाले भूत ने वर्मा को तो बकस दिया पर जब तक शर्मा थे तब तक वे साल में दो बार उस पीपल के पेड़ के नीचे चढ़ावा जरूर चढ़ाया करते थे. उस पीपल के पेड़ को गिरे लगभग 25-30 साल हो गए हैं और वहीं से होकर एक पक्की सड़क भी जाती है पर अब वह भूत और वह पीपल केवल उन लोगों के जेहन में है जिनका पाला उस भूत से पड़ा. सिरका चाहें आम का हो या कटहल का या किसी अन्य फल का पर यह वास्तव में पेट के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है और जितना पुराना होगा उतना ही बढ़िया . आपको ये पीपल वाले भूत की कहानी किसी लगी , हमे ये जरूर बताये.

 

पीपल का भूत एक कहानी, Pipal ka bhoot ghost stories in hindi

Pipal ka bhoot ghost stories in hindi, पीपल के भूत के बारे में लोगो ने सुना था, उनका यही कहना था की उस पीपल के पेड़ के पास कोई नहीं जाता है Because उस जगह पर एक भूत रहता है, यह सुनकर सभी को लगता था की वह भूत किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए कोई भी उस जगह पर नहीं जाता था एक दिन की बात है दूसरे गांव का एक लड़का अपनी बहन को मिलने आ रहा था Because उसकी बहन की शादी उस गांव में हुई थी, (Pipal ka bhoot ghost stories in hindi)

रात का डरावना सफर

उसे नहीं पता था की इस गांव में यह बात चल रही है, की पीपल का भूत है उस पीपल के पेड़ के पास पानी का नल था उसे बहुत प्यास लग रही थी इसलिए वह उस नल से पानी लेने गया था, जब वह पानी निकल रहा था तभी उसे आवाज आती है, की तुम कौन हो जो यहां पर आये हो, वह देखता है की कोई नज़र नहीं आ रहा है but यह आवाज किसकी है, वह लड़का कहता है की आप कौन हो जो मुझे बुला रहे हो, वह कहता है की में यही पर रहता हु but सामने नहीं आता हु, Because में इस पीपल पर रहता हु,

एक घर की डरावनी कहानी

Pipal ka bhoot ghost stories in hindi, वह लड़का सोच रहा था की कही यह पीपल का कोई भूत तो नहीं है वह लड़का डर जाता है उस जगह से भाग जाता है वह अपनी बहन के पास जाता है कहता है की मेने उस भूत की आवाज सुनी थी, तभी उसकी बहन कहती है की यह बात पुरे गांव में है की पीपल का भूत वही पर रहता है उस दिन कोई भी उस पीपल के पास नहीं जा सकता था, उन्होंने उस पीपल के पेड़ के पास का रास्ता भी बंद कर दिया था कुछ कहानी ऐसी भी होती है जिन पर विश्वाश नहीं होता है,

Read More Ghost stories in hindi :-

Read More-Room no-15 true story of ghost

Read More-पुराना महल

Read More-दहशत की एक रात कहानी

Read More-एक पुराना किला

Read More-वो सुनसान रास्ता

Read More-राजस्थान का किला

Read More-भूत की कुर्सी

Read More-ब्लडी मैरी शीशे के अंदर

Read More-भूतो का डर

Read More-भूत के पीछे भूत

Read More-भूत-प्रेत की कहानी

Read More-मेरी सच्ची कहानी

Read More-भूत देखना है

Read More-भूत का नाटक एक घोस्ट कहानी

Read More-भूत का साया

Read More-एक दानव कुत्ते की कहानी

Read More-क्या सच मैं भूत होते है

Read More-कब्रिस्तान मैं वो इंसान

Read More-एक भूत की फोटो जब देखी

Read More-उस रात का डर

Real More-जब हुआ रूह से सामना

Read More-क्या भूत होते है

Read More-गोविन्द की भूतिया कहानी

Read More-भूत या रहस्य एक कहानी

Read More-परिवार का भूत

Read More-मेरी कहानी

Read More-कब्रिस्तान का रास्ता

Read More-भूत-प्रेत की सच्ची कहानी 

Read More-तालाब का भूत एक सच्ची घटना

Read More-कोहरे की रात

Read More-किले का रहस्य

Read More-कमरे में कौन था

Read More-पेड़ का भूत एक कहानी

Read More-हवेली का प्रेत

Read More-कमरा नंबर 201 की कहानी

Read More-कमरा नंबर 303

Read More-एक भटकती आत्मा

Read More-काला जादू की सच्ची कहानी

Read More-केंटीन का भूत कहानी

Read More-मेरी अपनी कहानी

Read More-खेत मैं प्रेत से सामना

Read More-लड़की का प्रेत एक कहानी

Read More-मैंने देखी जब एक छाया

Read More-चलती गुड़िया

Read More-भूतो का गांव

Read More-पत्नी की आत्मा एक कहानी 

Read More-गली नंबर 18 की कहानी

Read More-आत्मा की कहानी

Read More-असली भूत की कहानी

Read More-उस रात की खौफनाक कहानी

Read More-जब उस चुड़ैल ने देखा

Read More-Horror real spirit stories in hindi

Read More-Mirror bloody mary real story in hindi

Read More-Ghost story of bloody mary in hindi

Read More-Queen bloody mary story in hindi

Read More-dar ki raat very short story in hindi

One thought on “Pipal ka bhoot ghost stories in hindi, पीपल का भूत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.