Ghost stories in hindi best | डायन की डरावनी कहानी | Bhutiya ki kahani
डायन की डरावनी कहानी, ghost stories in hindi, दोस्तों ये डायन की डरावनी कहानी है, जो की एक दम सच्ची है. क्योकि ये डायन हमारे गांव मैं ही आ गयी थी और इससे पूरा गांव ही परेशान हो गया था.
डायन की डरावनी कहानी : ghost stories in hindi best
Ghost stories in hind, जानते है कैसे गांव वालो ने इस डायन से अपनी जान बचायी. ये कहानी मुझे मेरी मम्मी ने सुनाई थी. जिस गांव से मेरी मम्मी है उस गांव में कुछ बुरी शक्तियां भी वास करती हैं. ऐसी ही एक बुरी आत्मा से सामना हुआ मेरे दादाजी का. वह चुड़ैल थी, खुले बालों और सफेद भयानक चेहरे वाली चुड़ैल. ठंड का समय था. शहर में घना कोहरा छाया हुआ था. मेरे दादा एक बड़े अधिकारी थे.रोज की तरह उस दिन जब मेरे दादा अपना काम खत्म कर दफ्तर से घर की ओर जाने लगे तो रास्ते में पड़ने वाले बाजार से वह कुछ सामान लेने के लिए रुके. उनके बाकी साथी आगे चले गए और वो पीछे छूट गए. (ghost stories in hind)
सामान लेते लेते उन्हें टाइम का पता ही नहीं चला और जब दादाजी ने अपनी घड़ी देखी तो टाइम देखकर उन्हें लगा कि आज घर पहुंचने में बहुत देर हो जाएगी. उन्होंने सोचा जंगल के रास्ते अगर जाऊं तो जल्दी पहुंच जाऊंगा इसीलिए उन्होंने जंगल की ओर गाड़ी घुमा ली. काफी अंधेरा हो गया था. दादाजी तेज गति के साथ गाड़ी चला रहे थे लेकिन उनकी गाड़ी के एक आगे एक औरत आ गई. उन्हें झटके से ब्रेक मारनी पड़ी. जो औरत गाड़ी के सामने आई थी वह तेज तेज रो रही थी. (ghost stories in hind)
दादाजी को लगा कि वह जरूर किसी मजदूर की पत्नी होगी जो रास्ता भटक गई है. रास्ता सुनसान था इसीलिए उन्होंने सोचा कि इस महिला की मदद की जाए. उन्होंने उस औरत से पूछा कि वह यहां अकेले क्या कर रही है? उसने कोई जवाब नहीं दिया और जोर जोर से रोने लगी. ऐसा लग रहा था मानो सारा जंगल उसकी आवाज से गूंज रहा हो. दादाजी ने पूछा कि उसका घर कहां है, तो भी वह कुछ ना बोली. दादाजी ने उसे बोला कि तुम मेरे साथ मेरे घर चलो सुबह तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ दूंगा.
वह दादाजी के साथ चलने के लिए तैयार हो गई और गाड़ी के पीछे वाली सीट पर बैठ गई. रीति रिवाज के कारण उसने अपने सिर पर घूंघट डाल रखा था जिसकी वजह से उसका चेहरा छिपा हुआ था. गाड़ी पर सब दादाजी का इंतजार कर रहे थे जैसे ही गाड़ी की आवाज आई सब भाग कर इकट्ठा हो गए. जब उस महिला के बारे में घर में पूछा गया तो दादाजी ने सारी कहानी बताई. दादाजी ने कहा आज खाना यही बना देगी. लेकिन मेरी मम्मी को उस महिला पर शक हो गया.
ghost stories in hindi, उन्हें लगा कि यह कोई चोर है जो घर का सामान चुराकर भाग जाएगी. मम्मी ने उसे रसोई में जाकर खाना बनाने को कहा, वह बिना कोई जवाब दिए वहां से चली गई. रसोई में से अजीब से आवाजें आ रही थीं बस. रसोई में सारा सामान रखवा कर मेरी मम्मी ने उसे कहा कि सब भूखे हैं इसीलिए जल्दी खाना बना दे. उसे रसोई में भेज तो दिया लेकिन मम्मी का मन अभी भी शांत नहीं हुआ. 15 मिनट बाद मम्मी रसोई में पहुंची तो देखा अभी वह थैले में से मछलियां निकाल ही रही थी.
यह देखकर मम्मी को गुस्सा आ गया. उन्होंने उसे बोला कि अभी तक तुमने खाना बनाना शुरू नहीं किया, कब बनेगा और कब हम खाएंगे. उस महिला का चेहरा अभी भी ढका हुआ था इसीलिए किसी ने उसका चेहरा नहीं देखा था. मम्मी उसका चेहरा देखने की कोशिश करती रही लेकिन उन्हें उसकी झलक भी दिखाई नहीं दी. मम्मी ने कहा कोई जरूरत हो तो बुला लेना लेकिन फिर भी वह कुछ नहीं बोली. उन्हें लगा कि शायद अंजान लोगों से डर रही होगी. मम्मी रसोई से चली गई लेकिन जब 15 मिनट बाद वह फिर वापस आई तो रसोई का दृश्य देखकर मम्मी डर गई. उनके पैर जैसे वहीं जम गए. उनके गले की आवाज नहीं निकल रही थी. (ghost stories in hindi)
उन्होंने देखा वह औरत रसोई के स्लेप पर बैठकर कच्ची मछलियां खा रही है. उसके सिर का घूंघट भी उतरा हुआ था, उसका चेहरा बेहद खौफनाक था. बाल बहुत बड़े और नाखून एक दम काले. वह मछलियां खाने में मगन थी इसीलिए उसका ध्यान मम्मी पर नहीं गया. मम्मी भी चिल्लाई नहीं कि कहीं वह और ज्यादा खतरनाक न हो जाए. मम्मी ने एक थाल उठाया और वह चूल्हे में से जलता हुआ कोयला उठाकर उसकी तरफ दौड़ी. कोयला उस चुड़ैल पर फेंक दिया, (ghost stories in hindi)
आग की जलन की वजह से वह डायन तेज तेज आवाजें निकालने लगी. उसकी आवाज सुनकर सारा घर इकट्ठा हो गया. उसे आग दिखाकर घर से बाहर निकाला गया. उसकी आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों का भी बाहर जमावड़ा लग गया. वह डायन लोगों की भीड़ को हटाते हुए जंगल की तरफ दौड़ी,
ghost stories in hindi, bhutiya ki kahani, सभी लोग डर के मारे कांप रहे थे और मेरी मम्मी की हिम्मत की दाद भी दे रहे थे कि अगर उन्होंने सही समय पर कोयले से उस डायन को भगाया नहीं होता तो ना जाने क्या हो जाता. डायन की डरावनी कहानी, ghost stories in hindi, अगर आपको यह bhutiya ki kahani पसंद आयी है तो इस कहानी को आगे भी शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताए जिससे हम इसी तरह की कहानी आपके सामने लेकर आये.
उस रात का डर भूत कहानी, ghost stories in hindi
ghost stories in hindi, bhutiya ki kahani, मुझे वह रात आज भी डरा देती है, Because मुझे पता है की उस रात को क्या हुआ था वह डर आज भी कम नहीं था, उस वक़्त में अपने घर जा रहा था मुझे रात का सफर अच्छा नहीं लगता है but उस दिन काम की वजह से रात हो गयी थी, जब में घर जा रहा था तभी मेने देखा की कोई मेरा पीछा कर रहा है वह कौन हो सकता है, मुझे नहीं पता था, but जब भी पीछे मुड़कर देखता था तो कोई नज़र नहीं आता था (ghost stories in hindi)
but वह आवाज मुझे आज भी याद है जैसे कोई मेरे पीछे चल रहा था, उसकी आवाज से बहुत डर लग रहा था कभी कभी ऐसा भी लगता था की कोई साथ में चल रहा है उसकी वह आवाज आज भी याद है उस वक़्त रात के लगभग एक बजे होंगे शायद यह वक़्त अच्छा नहीं था but क्या किया जा सकता था, कुछ समझ नहीं आ रहा था जैसे तेज चलने की कोशिश की तो अचानक ही गिर गया था but यह कोई डर की वजह नहीं थी, किसी ने मेरे पैर में कुछ किया था जिसकी वजह से यह सब हो गया था
ghost stories in hindi, bhutiya ki kahani, उसके बाद जल्दी ही घर पहुंच गया था मुझे नहीं पता था की वह कौन हो सकता है Because मेने देखा नहीं था मगर मुझे आज भी याद है वह कोई भी हो सकता है जो मुझे नुकसान पहुंचा सकता था but ऐसा नहीं हुआ था शायद उसने मुझे अपने होने का अहसास जताया था but आज भी उस बात को याद करके बहुत डर लगता है कुछ बाते जीवन में ऐसी भी हो सकती है जिसका हमे पता नहीं है but कुछ भी हो सकता है यह बात कही जा नहीं सकती है, (ghost stories in hindi)
Read More Ghost stories :-
Room no-15 true story of ghost
Horror real spirit stories in hindi
Mirror bloody mary real story in hindi
Ghost story of bloody mary in hindi