Real Bhoot ka kila
Bhoot ka kila, आप लोगो ने आज तक भूतिया घर य भूतिया बांग्ला तो सुना ही होगा . लेकिन आज मैं आपको भूत का किला के बारे मैं बताने जा रहा हु. जहा पर “भूत” बस्ते है. जी है ये जंगह है, मेरी इस कहानी मैं आपको बहुत कुछ नया मिलेगा.
भूत का किला हिंदी कहानी :- Real bhoot ka kila
“भूत का किला” यानी की एक ऐसी जंगह जहाँ पर बरसो पहले बहुत से लोग किसी बीमारी से ग्रसित होकर मर गए हो. ये एक ऐसे ही “किले की कहानी” है. “किला” सुनते ही आपके मन मैं राजा महाराजाओ के किले का दृश्य बन जाता होगा. जी हां ये भी उनमे से ही एक “किला” है . आज हम उसे के बारे मैं एक कहानी सुनेगे.
भूत का नाम सुनते ही लोगो के रोंगटे खड़े हो जाते है या फिर बहुत सी बाते भूतो के बारे मैं दिमाग मैं घूमने लग जाती है. बात उन दिनों की है जब मेरे कॉलेज से एक टूर गया था उस किले मैं घूमने के लिए. किला का नाम हम यहाँ पर इसलिए नहीं बतायेगे, क्योकि आप कभी भी उस “किले” मैं घूमने के मन से नहीं जा पाएंगे. हां तो जब हमारा कॉलेज टूर उस “किले” मैं गया तो तब तक सब ठीक ठाक था. लेकिन रात होते ही वहा पर अजीब से हल चल होनी शुरू हो गयी थी. यानी की कुछ अजीब सी हलचल. जैसे पत्थरो के गिरने की आवाजे आना, या फिर किसी के रोने बिलखने की आवाजे आना.
कभी कभी तो ऐसा लग रहा था मनो कोई है जो हमे देख रहा हो , लेकिन कुछ कह नहीं रहा हो. पूरा का पूरा कॉलेज ग्रुप अब डर की दहशत मैं जी रहा था. सब रात मैं ही वापिस जाना चाहते थे. लेकिन बस भी अचानक से ख़राब हो चुकी थी और किसी का मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था. वैसे भी हम सब जंगल के उस किले मैं फसे थे जो की शहर से लगभग 35 मील दूर था. हम पैदल भी घर वापिस नहीं जा सकते थे. तो हम सबने अब यही पर रुकने का फैसला किया. लेकिन पूरी रात जाग कर ना की सो कर. मेरे दोस्त को बहुत ही तेज़ टॉयलेट आ रह था, तो मैं उसके साथ चल दिया, ताकि वो डरे ना और न ही अकेला ही रहे पुरे “किले” मैं.
जब हम एक रूम मैं पहुंचे तो वो कुछ संडास की तरह ही दिख रहा था. तो वो टॉयलेट करने लग गया , लेकिन तभी मुझे किसी के चलने की आवाज आयी कमरे से बाहर. तो मैं जाकर देखा की कौन है. तो मैं क्या देखता हु की एक औरत उस कमरे की और ही बढ़ रही थी. और उसके हाथ मैं था ये सब देख मैं अपने उस दोस्त को वहा से लिए बगैर ही भाग गया. जैसे ही मुझे याद आया की मेरा दोस्त तो वही रह गया टॉयलेट रूम मैं तो मैं भाग कर वापिस गया
Real bhoot ka kila, मैंने वापिस जाकर ये सब बात सबको बताई और अब हमने यहाँ पर न रुकने का फैसला लिया और पैदल ही चल दिए शहर की और. लेकिन जैसे ही हम चलने लगे तो हमारे सामने अचानक से वही औरत आकर खड़ी हो गयी , जो की मैंने देखि थी कटे सिर वाली. वो हमे “किले” से बाहर नहीं जाने देना चाहती थी. वो हम सब को जान से मार डालना चाहती थी. हम सब मंत्रो का जाप करने लग गए. और उस भूत से बचने का प्रयास करने लग गए और हुआ भी ऐसा ही उन मंत्रो ने काम किया और वो हमारे पास भी नहीं भटक स्की. जिस कारन से हम सबने अपनी अपनी जान बचायी और “भूत” से. सुबहे हुई और हम सब वापिस लोट आये अपने घर पर. इसलिए वो “किला” आज भी जाना जाता है “भूत का किला” के नाम से.
एक छोटे किले की हिंदी कहानी :- Real bhoot ka kila
यह छोटा सा “किला” रास्ते में पड़ता है, दोनों दोस्त बहुत थक चुके थे, उन्हें यही लगता था, की अब आगे जाने से उन्हें समस्या हो सकती है, इसलिए वह कुछ देर उस “किले” में रुक सकते थे, वह दोनों पहली बार उस “किले” में गए थे वह उस जगह के लिए बिलकुल नये थे, वह उस “किले” में जाते है, वह बहुत बड़ा नहीं था, उस “किले” में ऊपर तक सीढ़ी जाती है, वह दोनों उस “किले” में कैसे रुक सकते है, उन्हें समझ नहीं आ रहा था, क्योकि उस जगह पर रुकने के लिए कोई साधन नहीं था,
वह उस “किले” की छत पर जाते है, वही से देखने की कोशिश करते है, मगर उन्हें कुछ भी समझ नहीं आता है, यह रात का समय था, उन्हें कुछ भी नज़र नहीं आता है, वह देखते है, इस “किले” में कुछ आवाज आ रही है, यह आवाज किसकी है, वह देखने जाते है, मगर उन्हें कोई नज़र भी नहीं आता है, उस “किले” में रौशनी तो बिलकुल भी नहीं थी, वह दोनों बहुत परेशान हो जाते है, क्योकि वह आवाज बहुत डरावनी लग रही थी, जबकि उन्हें कोई नज़र भी नहीं आता है, यह कैसे हो सकता है,
वह दोनों दोस्त आज किसी मुसीबत में तो नहीं पड़ने वाले है, वह तो यही बात सोच रहे थे, उन्हें अब यही समझ आता है, की यहां से कही दूर जाकर ही सोना चाहिए, वह दोनों बाहर जाने की कोशिश करते है, तभी उन्हें एक आवाज आती है, यह “किला” मेरा है, तुम यहां नहीं आ सकते हो, यह सुनकर वह दोनों बहुत डर जाते है, आज उन्हें बहुत अजीब लग रहा था, क्योकि वह अनजान किले में रुक गए थे, वह भागते हुए बाहर आ जाते है, अब उन्हें लग रहा था, यहां पर कोई “भूत” है,
क्योकि उन्हें कोई भी नज़र नहीं आया था, अब उन्हें बहुत डर लग रहा था, वह अपनी बाइक के पास आ गए थे, क्योकि यह बाइक खराब हो गयी थी, जिसकी वजह से उन्हें बहुत डर लग रहा था, वह उस “किले” में गए थे जिस जगह पर उन्हें नहीं जाना चाहिए था, वह अब “किले” से बहुत दूर थे, उन्हें यही लग रहा था, यहां पर भी रुकना ठीक नहीं है, वह किले से बहुत दूर आ गए थे, मगर आज भी उस “किले” के बारे में सोचकर उन्हें बहुत डर लगता है, उस जगह पर भूत हो सकते है,
क्योकि जब वह उस “किले” में गए थे कोई भी नहीं था, कुछ समय बाद ही उन्हें आवाज आती है, अब उन्हें यकीन हो गया था, उस “किले” में भूत हो सकते है, वह उस जगह पर कभी नहीं गए थे, आज भी उन्हें लगता है, की इस दुनिया में “भूत” हो सकते है, जोकि किसी को भी परेशान कर सकते है, बहुत लोग इन बातो पर यकीन नहीं करते है, शायद यह इसलिए है क्योकि उन्होंने कभी इसका अहसास नहीं किया है, अगर आपको यह Real bhoot ka kila पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे,
Real Bhoot ki kahani in hindi :-
Read More-Mirror bloody mary real story in hindi
Read More-Ghost story of bloody mary in hindi
Read More-Queen bloody mary story in hindi
Read More-भूत का नाटक एक घोस्ट कहानी
Read More-एक दानव कुत्ते की कहानी
Read More-क्या सच मैं भूत होते है
Read More-कब्रिस्तान मैं वो इंसान
Read More-एक भूत की फोटो जब देखी
Read More-गोविन्द की भूतिया कहानी
Read More-भूत या रहस्य एक कहानी
Read More-कब्रिस्तान का रास्ता
Read More-भूत-प्रेत की सच्ची कहानी
Read More-तालाब का भूत एक सच्ची घटना
Read More-कमरा नंबर 201 की कहानी
Read More-काला जादू की सच्ची कहानी
Read More-खेत मैं प्रेत से सामना
Read More-लड़की का प्रेत एक कहानी
Read More-मैंने देखी जब एक छाया
Read More-पत्नी की आत्मा एक कहानी
Read More-गली नंबर 18 की कहानी