Story in hindi | Bhoot ki kahani
गांव के भूत की दो सच्ची कहानी, story in hindi, गांव के सभी लोग भूत भूत कह कर भाग रहे थे किसी को यह भी ध्यान नहीं था कि कौन कहां पर है बस उन्हें तो यह पता था कि भूत (bhoot ki kahani) हमारे पीछे है सभी लोग भागने में इतनी तेजी दिखा रहे थे कि उन्हें यह भी ध्यान नहीं था कि कौन गिर रहा था और कौन उठ रहा था
गांव के भूत की दो सच्ची कहानी : story in hindi
story in hindi, bhoot ki kahani, शायद उन्होंने पहले कभी भूत को नहीं देखा था इसलिए जब देखा तो वह रोक नहीं पाए और भागते रहे यह बात उस समय की है जब एक गांव का आदमी अचानक की बीमारी के कारण मर गया था जब उस आदमी को जलाने के लिए ले जा रहे थे कभी मौसम कारण अचानक ही बदल गया था किसी को भी इस बात का कोई ध्यान नहीं था Because पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था
कोई भूत है :-
सभी गांव वालों एक साथ खड़े हुए थे तभी अचानक देखते हैं कि मरा हुआ आदमी खड़ा हो गया जब वह खड़ा हुआ तो सभी लोग डर गए और भागना शुरु कर दिया यह आदमी भी उन सभी आदमियों के पीछे भागने लगा किसी को भी कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था सिर्फ उन्हें तो एक ही चीज दिखाई दे रही थी कि यह कोई भूत है जो हमारे पीछे पड़ा हुआ है
जब सभी लोगों ने पीछे मुड़कर देखा तो वह आदमी गिरा हुआ नजर आया फिर सभी लोग आपस में बातें करने लगे कि शायद यह कोई भूत नहीं है हो सकता है कि इसके अंदर अभी सांस चल रही हो जिसके कारण यह उठ कर भागने लगा हो इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन जब से ऐसा हुआ तब से लोग यह जानने लगे कि हो सकता है कि दुनिया में bhoot हूं गांव वाले उन्हें उस दिन वह देखा था
यकीन नहीं होता :-
जैसा कि उन्होंने पहले कभी नहीं देखा आज भी अगर गांव वाले इस बारे में बातें करते हैं तो वह डर जाते हैं उनका डरना भी वाजिब है Because ऐसा कभी हो नहीं सकता जिसके साथ हुआ है वही जानता है हम भी यह नहीं कर सकते कि दुनिया में भूत है या नहीं but बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर भूत होने के प्रमाण मिले हैं उन के आधार पर कहा जा सकता है कि bhoot होते हैं. जो भी भूत को देख पाता है उसे यकीन हो जाता है but जो नहीं देखता है उसे कभी भी इन बातो पर यकीन नहीं होता है,
कभी जब भी ऐसी बातो का नाम आता है तो मन में बहुत से ख्याल आते है की क्या इन पर यकीन किया जाए but कुछ नहीं कह सकते है Because बहुत बार ऐसा लगता है की हमे पता नहीं होता है की यह सच है या नहीं मगर जब इतनी बाते सामने आती है तो कुछ तो है जो हमे पता नहीं है गांव के भूत की सच्ची कहानी, story in hindi, bhoot ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इस कहानी को शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है.
दीवार के पास भूत की कहानी
“भूत की कहानी” किसी को पसंद आती है किसी को नहीं यह लग बात है, लेकिन यह बात उस दिन की है, जब सभी बच्चे एक “भूत” की कहानी सुन रहे थे, उन्हें यह लग रहा था की यह कहानी सुनने में बहुत अच्छी लगती है, लेकिन यह कहानी अगर सच हो जाये तो यह बात कोई सोच नहीं सकता है, सभी बच्चो को वह कहानी बहुत पसंद आ रही थी, वह दादी माँ उन सभी को कहानी सुनकर कहती है की अब बहुत रात हो गयी है, तुम सभी अब अपने घर जाओ दूसरी कहानी कल सुनते है
रात में वह उठ जाता :-
वह आदमी कहता है की माँ तुम बच्चो को यह क्या कहानी सुनाती हो, मुझे सही नहीं लगता है क्योकि यह सच नहीं होता है, फिर दादी कहती है की में उन्हें यह कहानी इसलिए सुनाती हु जिससे वह रात में न डरे, वह आदमी कहता है की मुझे तो यह कहानी समझ नहीं आती है, उसके बाद वह सो जाता है, रात में वह उठ जाता है शायद उसे प्यास लगी थी, वह रात में अपने पास पानी रखकर नहीं सोया था, इसलिए वह नल से पानी लेकर आता है, तभी उसकी नज़र दिवार पर जाती है, दिवार पर कोई बैठा था,
वह कौन हो सकता है जो दीवार पर बैठा है, वह आदमी उससे कहता है की तुम कोई चोर हो यहां पर चोरी करने आये अभी सब को बुलाता हु, यह सुनकर वह जो दिवार पर बैठा था उड़ने लगता है, यह इंसान जैसा क्या है उसे कुछ समझ नहीं आता है, वह आँखों से गायब हो गया था, यह देखकर वह आदमी बहुत डर गया था उसे अब लग रहा था की यह “भूत” सच में होते है वह अपनी माँ को जगा देता है, माँ जाग जाती है, वह अपनी माँ से कहता है की मुझे सच में “भूत” नज़र आया था,
शायद दुनिया में “भूत” होते :-
वह दिवार पर बैठा था उसके बाद उड़ने लगता हैं, मुझे तुम्हारी बातो पर यकीन है “भूत” सच में होते है यह सुनकर माँ कहती है की मुझे आज तक कोई भी “भूत” नज़र नहीं आया था, तुम्हे कैसे नज़र आ गया है, तुम्हे इन बातो पर यकीन नहीं करना चाहिए, वह आदमी कहता है की में आपको कोई कहानी नहीं सूना रहा हु मगर माँ उसकी बात पर यकीन नहीं करती है लेकिन उस दिन के बाद उस आदमी को यकीन हो गया था की शायद दुनिया में “भूत” होते है,
भूत की कहानी : bhoot ki kahani
यह भूत की कहानी (bhoot ki kahani) एक गांव की है भूत को पहली बार देखा गया था उन्हें लगता था कि भूत नहीं होता है but जब उन्होंने देखा तो नहीं यकीन हो गया कि यहां पर भी भूत है कुछ दूरी पर एक छोटा सा जंगल था वहीं पर एक आदमी ने भूत को देखा था वह भूत गांव में कभी नहीं आता था,
पहली बार भूत को देखा :-
but उन्हें इस बात का डर था कि वह जंगल में कुछ ही दूरी पर है और यह भी हो सकता है कि किसी भी समय भूत गांव में आ जाए और हमारे ऊपर मुसीबत बन जाए but आज तक इस बात के बारे में किसी को नहीं पता था कि वह भूत कभी गांव में आया होगा Because कोई भी इस बारे में नहीं बता सकता था जब वह भूत गांव में आया ही नहीं तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है but उन्हें इस बात का डर था कि मैं गांव में आ सकता है एक दिन छोटे से जंगल की ओर एक आदमी जा रहा था जिसने पहली बार भूत को देखा था उससे पहले उसने कभी भी भूत नहीं देखा था
किले का मुख्य द्वार डरावनी कहानी
वह देखने लगा कि कुछ आवाज आ रही है जिसकी वजह से वह जंगल की ओर जाता है जब जंगल में पहुंच गया तो उसने देखा कि एक भूत बहुत तेजी से उसी की ओर आ रहा है वह समझ गया कि है कोई इंसान नहीं है Because उसकी रफ्तार बहुत तेज थी वह इंसान डर गया वहां से भागकर गांव की ओर आ गया जब वह पीछे मुड़कर देखता है तो वह भूत नहीं था इसका मतलब समझ गया कि वह जंगल में रहता है वह गांव में नहीं आता जब वह घर पहुंचा तो उसने सभी को इस बारे में बताया but किसी ने भी उसकी बात पर विश्वास नहीं किया
उसकी रफ्तार बहुत अधिक है :-
Because सभी जानते हैं कि भूत नहीं होते हैं but फिर भी वह आदमी कहता है कि मैंने उसे जंगल में देखा था अगर आपको यकीन नहीं है तो आप मेरे साथ उस छोटे से जंगल में चलिए तो शायद आपको भी भूत नजर आ सकता है कुछ लोग इस बारे में पता लगाने के लिए उसके साथ जाते हैं और उन्हें भी यकीन हो जाता है Because उसकी रफ्तार बहुत अधिक है वह कुछ ही सेकंड में पेड़ पर चढ़ जाता है और आसानी से उतर जाता है इस बात को बहुत समय बीत गया है but अब भूत नजर नहीं आता कोई इस बात के बारे में नहीं जानता
ऐसी बहुत सारी घटनाएं होती :-
उन्हें पहले यकीन नहीं था धीरे-धीरे सभी को यकीन हो गया कि अब जो मन में कोई भूत नहीं है यह बात बहुत साल पहले की है भूत नजर आया था but अब वहां पर कुछ नहीं है वह जंगल पूरी तरह से हटा दिया गया है और खेती के रूप में प्रयोग किया जा रहा है जीवन में ऐसी बहुत सारी घटनाएं होती हैं जिन पर विश्वास नहीं होता but जब विश्वास हो जाता तो हमे यकीन भी होता है, भूत की सच्ची कहानी, story in hindi, bhoot ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इस कहानी को शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है.
Read More Hindi story :-
Comment Text bhutiya storis hindi
भूत प्रेत की यह कहानी भी आपको पसंद आएगी, अगर आप यह कहानी पढ़ते है तो आपको पता चलता है की भूत – प्रेत होते है,
Read More-https://www.duniahub.com/bhoot-pret-ki-kahani/
Me visvas nahi karta hoon
Interesting story
thanks prashant ji
सिर आपकी कहानिया पड़ने मे सबसे ज्यादा मजा आता है मे आपकी सारी कहानिया लगभग पद चुका हूँ। हमे प्रेडना मिलती है ताकि हमे इन चीजों के बारे मे सीख मिल सके।