एक बुढ़िया की लघु कहानी, short stories in hindi

Author:

short stories in hindi | very short story in hindi

एक बुढ़िया की लघु कहानी, short stories in hindi, बाजार की लगातार कीमतों को बढ़ते हुए देखकर श्रीमती ने सोचा कि आज क्या लिया जाए क्योंकि बाजार की कीमत बहुत बढ़ रही है (very short story in hindi) जब श्रीमती घर से निकली थी तो यह सोच कर निकली थी कि आज बहुत सारा सामान खरीद कर लाएंगे लेकिन जैसे ही वह बाजार पहुंची तो कीमतें बहुत ज्यादा दिख रही थी.

short stories in hindi : एक बुढ़िया की लघु कहानी 

hindi story.jpg
short stories in hindi

short stories in hindi, श्रीमती ने सोचा कि चलो आज थोड़ा ही सामान ले लिया जाए हो सकता है कि अगले महीने कीमत है कुछ कम हो जाएंगी तो हम कुछ ज्यादा ले पाएंगे कुछ सामान खरीद कर श्रीमती चली थी कि अचानक उसकी नजर एक सड़क पर बैठी हुई बुढ़िया पर गई बुढ़िया के पास कुछ सामान रखा था जिसे वह बेच रही थी उसकी उम्र को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसकी उम्र बहुत ज्यादा थी उसके सामान में कुछ मिट्टियों की मूर्तियां बनी हुई रखी थी जिन्हें वह बेच रही थी, (short stories in hindi)

अधूरी बात की कहानी

बड़े लोगो की कहानी

श्रीमती उनके पास गई है और पूछने लगी कि आप क्या बेच रही है तभी बुढ़िया ने उन्हें मिट्टी की मूर्तियां दिखाइए और उनके दामों को बताया श्रीमती ने दाम सुने तो वह सोचने लगी कि बाजार की कीमत बहुत ज्यादा बढ़ गई है but इनकी कीमत इतनी कम क्यों है बुढ़िया ने बताया कि यह सारा सामान वह अपने घर पर ही बनाती है और रंगों से सजाती है

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

शायद श्रीमती का मन भा गया था उन मूर्तियों में, इसलिए उन्होंने एक दो मूर्तियां लेने की सोची इससे एक तो बुढ़िया का थोड़ा फायदा हो जाएगा Because वह बहुत ही मुसीबत में यहां पर काम कर रही है दूसरा फायदा यह था कि बुढ़िया ने उन्हें अपने हाथों से बनाया था तो उनकी कीमत तो कुछ नहीं थी but बनाने वाले की कीमत बहुत ज्यादा थी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

गली नंबर तीन की कहानी

शुरुआत तो हुई थी सिर्फ एक मूर्ति लेने से but फिर धीरे-धीरे श्रीमती उस बुढ़िया की मदद करने लग गई बुढ़िया के घर में सिर्फ बुढ़िया ही अकेली थी और कोई भी नहीं था ऐसा सोचकर श्रीमती ने उसकी मदद की थी अगर हम भी थोड़ा-थोड़ा यह सोचे कि हमें हमेशा थोड़ी थोड़ी मदद कर देनी चाहिए तो कितना अच्छा होता है जीवन में किसी की मदद करने से कुछ नहीं होता है but जिसकी मदद होती है उसे बहुत अच्छा लगता है Because हो सकता है कि आपको भी कभी ना कभी मदद की जरूरत पड़ जाए.

ज़िन्दगी में महक की कहानी

चिट्ठी एक नयी कहानी

हम सभी यह बात जानते है की अगर हम किसी की मदद करते है तो यह बहुत अच्छा होता है but कोई भी आगे नहीं आता है यही कारन है की बहुत से लोगो को मदद नहीं मिल पाती है जिन्हे जरूरत तो है but कोई कुछ नहीं सोचता है इसलिए सभी की मदद करते हुए आगे जाना चाहिए,क बुढ़िया की लघु कहानी, short stories in hindi, very short story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है 

 

short stories in hindi : बुढ़िया की दूसरी लघु कहानी

short stories in hindi
short stories in hindi

short stories in hindi, एक बुढ़िया का जीवन बहुत मुश्किल था उसे लगता था की कोई भी उसके पास नहीं है, जब उसके पास कोई नहीं रहता है, तो उसे बहुत बुरा लगता है, वह बहुत समय से यहां पर अकेली रहती है, कोई भी यहां नहीं आता है बुढ़िया इंतज़ार करती है की कोई उसके पास भी आये but कोई नहीं आता है वह बुढ़िया जंगल में जाती है, वह देखती है की एक बकरी का बच्चा अकेला घूम रहा है, उसे कोई भी खतरा हो सकता है, (short stories in hindi)

दुःखो का अंत नहीं कहानी

वह उसे अपने घर ले आती है Because वह खतरे में पड़ सकता था, बुढ़िया उसका ध्यान रखती है Because वह बहुत छोटा है रात हो चुकी थी, बुढ़िया सो रही थी उसे लगता था, की कोई बाहर है but रात के समय में कौन आया है यहां पर तो कोई भी दिन में नहीं आता है, तो रात के समय में यहां पर क्या कर रहा है, बुढ़िया दरवाजा खोलती है, उसे बकरी की माँ नज़र आती है, बकरी माँ अपने बच्चे को लेने आयी है but वह बुढ़िया नहीं चाहती है की वह बच्चा ले जाए, बल्कि वह तो यही चाहती है की वह बकरी भी साथ में रहे,

 

short stories in hindi, very short story in hindi, बुढ़िया बकरी को भी अपने यह पर रख लेती है उसे यही लगता है की दोनों साथ में रहते है तो बहुत अच्छा होगा, अब बुढ़िया अकेली नहीं थी, उसके साथ में दोनों थे आज बुढ़िया को लग रहा था की अब मुझे यह पर अकेलापन नहीं रहेगा, अब उसे यही लग रहा था की अकेला रहना बहुत मुश्किल है इस तरह बुढ़िया को सब कुछ अच्छा लगता है जबकि उसे अब तक ऐसा नहीं लगता था अगर आपको यह short stories in hindi, very short story in hindi, पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है

 

बुढ़िया और बकरी की कहानी : short stories in hindi

short stories in hindi, उस बुढ़िया के पास एक बकरी थी उसका पालन किया करती थी बकरी बुढ़िया की बहुत अधिक बातें मानती थी जिस बुढ़िया बात करती थी वह बकरी समझ जाया करती थी बुढ़िया को इस बात का पता नहीं था कि उस दिन उसके घर के पास एक भेड़िया घूम रहा था जो कि बकरी की तलाश में था, (short stories in hindi)

क्षमादान की नयी कहानी

बुढ़िया को अगर जानकारी होती तो वह बकरी को घर के अंदर बांध सकती थी but उसे बिल्कुल भी पता नहीं था कि भेड़िया घर के बाहर घूम रहा है बुढ़िया को इस बारे में कोई ज्ञान नहीं था कि वह भेड़िया उस जगह पर आ चुका है इस बात को सोच रहा था कि जब भी बुढ़िया बाहर जाएगी तो वह बकरी पर हमला कर देगा और उसके बाद उसे ले जाएगा यही सोचकर भेड़िया छुपा हुआ था वह घर के बाहर नहीं आ रहा था बुढ़िया बाहर घूम रही थी इसलिए वह भेड़िया हमला नहीं कर सकता था

एक मजाक की लघु कहानी

बुढ़िया चली गई थी वह देख चुकी थी कि भेड़िया यहीं पर ही घूम रहा है वह बुढ़िया को बताना चाहती थी कि खतरा हमारे आसपास घूम रहा है बकरी बार-बार उछल रही थी और बुढ़िया को इस बारे में बताना चाह रही थी but बुढ़िया उसकी बात को नहीं समझ पा रही थी but बढ़िया को लग रहा था कि शायद बकरी आज परेशान है इसलिए वह बार-बार उछल रही है but बुढ़िया इस बात को नहीं जानती थी कि वह भेड़िया पास में आ चुका है बुढ़िया कुछ देर के लिए घर से दूर जाती है और तभी बकरी बहुत तेज आवाज करती है बढ़िया पीछे मुड़कर देखती है तो भेड़िया सामने खड़ा होता है

 

short stories in hindi | very short story in hindi, बुढ़िया को पता चल चुका है कि वह भेड़िया है जिससे बकरी डर रही है बुढ़िया उस भेड़िया को भगाने के लिए कोशिश करती है और उस पर हमला करती है भेड़िया डर कर भाग जाता है वह समझ जाती है कि बकरी उसे क्या कहना चाहती थी बुढ़िया बकरी से कहती है कि मैं तुम्हारी भाषा तो नहीं समझ पाती but मैं इतना समझ रही थी कि तुम आज परेशान हो और मुझे नहीं पता भेड़िया बाहर घूमने घूम रहा है इस तरह बुढ़िया ने अपनी बकरी को भेड़िया से बचा लिया था, short stories in hindi, very short story in hindi, पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है

 

एक बुढ़िया का जीवन शार्ट स्टोरी हिंदी, very short story in hindi

very short story in hindi, उस बुढ़िया का जीवन बहुत मुश्किल से बीत रहा था Because उसके पास कोई भी बात करने को नहीं था वह अकेली रहती थी but उसे लगता था की जीवन में बहुत से लोग ऐसे भी होते है जोकि अकेले रहते है, इसलिए वह इस बारे में बहुत कम सोचती थी, एक दिन वह अपनी झोपडी के पास बैठी थी, तभी बुढ़िया को याद आया था, की उसे खाना भी बनाना है but खाना बनाने के लिए उसके पास एक भी लकड़ी नहीं है, (short stories in hindi)

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

वह कुछ लकड़ी लेने के लिए जंगल की और जाती है, वह जंगल में कुछ लकड़ी को जमा कर लेती है, Because उसे अभी खाना भी बनाना था वह अधिक लकड़ी नहीं चाहती थी, कुछ लकड़ी के चलने लगती है तभी उसकी नज़र एक लड़के पर जाती है वह एक पेड़ के नीचे बैठा था वह बुढ़िया उसके पास जाती है वह उससे पूछती है की तुम यहां पर क्यों बैठे हो. वह लड़का कहता है की आज में अपने घर से आ गया हु, मुझे अब उस जगह पर रहना अच्छा नहीं लगता है Because घर में सभी लोग मुझे हमेशा सुनाते रहते है

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

यह सुनकर वह बुढिया कहती है की मुझे लगता है तुम शैतानी करते हो तभी वह तुम्हे समझाते है but तुम उनके समझने का बुरा मान जाते हो, वह बुढ़िया कहती है की यह जीवन बहुत बड़ा है यहां पर अकेले रहना बहुत मुश्किल है तुम्हे परेशानी भी हो सकती है, तुम नहीं जानते हो की में भी अकेली रहती हु, तुम इस बात को समझ नहीं सकते हो, Because तुमने यह अनुभव अभी तक नहीं किया है, अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम्हे पता चल जायेगा की अकेले जीवन में बहुत समस्या आती है,

जीवन में बदलाव नयी कहानी

वह लड़का बुढ़िया की बात को समझ रहा था भले ही वह इसका प्रयोग नहीं कर सकता था but वह समझ गया था की वह बुढ़िया ठीक कह रही है वह लड़का कहता है की अगर आपको लगता है की मेरा यह फैसला ठीक नहीं है Because आपको मुझसे अधिक पता है तो में घर वापिस चला जाता हु, यह सुनकर वह बुढ़िया कहती है की तुम्हे अपने माता पिता का बुरा नहीं मानना चाहिए, Because वह तुम्हारे भले के लिए सब कुछ करते है तुम उनकी बातो को ध्यान से सुनते हो तो शायद तुम्हे वह सभी पसंद आएगी, उसके बाद वह घर चला जाता है

 गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

short stories in hindi, very short story in hindi, वह बुढ़िया भी कुछ लकड़ी लेकर घर आती है, आज उस बुढ़िया ने यह समझा दिया था की जीवन में अकेले रहना बहुत मुश्किल है कभी कभी आप अकेले में उन बताओ को भी सोच लेते हो जिनके बारे में आप बात करना पसंद करते है, यह जीवन है इसलिए सभी को मिलकर रहना चाहिए, Because आज हम साथ है, कल पता नहीं क्या होगा, यह समय है जोकि लगातार चल रहा है, कोई नहीं जानता है की आगे क्या हो सकता है,

Read More Hindi Story :-

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.