बुद्धिमान राजा की कहानी

Author:

Raja rani story | Raja ki kahani

बुद्धिमान राजा की कहानी, raja rani story, raja ki kahani, एक नगर में एक राजा (raja ki kahani) राज्य करता था राजा बहुत ही बुद्धिमान और होशियार था वह किसी भी बात को बिना सोचे समझे नहीं कहता था और किसी को भी सजा देने से पहले उसकी सारी बात सुनता था तभी उसको सजा देता था. दूसरे देश की राजकुमारी उसकी बुद्धिमानी पर हमेशा शक करती थी और उसकी नये नये तरीके से परीक्षा लेती रहती थी लेकिन “राजा” हर परीक्षा में पास होता था और अपने दरबारियों को यह साबित कर देता था कि वह एक योग्य “राजा” है.

बुद्धिमान राजा की कहानी : raja rani story

एक दिन राजकुमारी “राजा” की बुद्धिमानी की परीक्षा लेने के लिए आई उसने तो अपने दोनों हाथों में फूल फूलों की माला ली एक फूल की माला असली थी और दूसरी कागज के फूलों की थी पर दोनों देखने में एक असली लगती थी उन्हें कोई भी देख कर यह नहीं बता सकता था.

raja rani.jpg
raja rani story

(सबसे अच्छी चार मोरल कहानी) कि यह नकली फूलों की माला है और यह असली राजकुमारी “राजा” के पास आई और बोली बताओ “राजा” इसमें से असली फूलों की माला कौन सी है “राजा” के दरबार में बैठे सारे दरबारी देखकर हैरान थे उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कौन सी फूलों की माला असली है

कक्षा 10 की नयी मोरल कहानी

“राजा” भी जब अपनी आंखों से देख देख कर परेशान हो गया तो उसने अपने सेवक को आदेश दिया कि वह बगीचे वाली खिड़की खोल दे जब सेवक ने बगीचे की खिड़की खोल दी तो बगीचे में से मधुमक्खियां असली फूलों की माला की तरफ आने लगी और राजा ने बता दिया कि यह असली फूलों की माला है राजकुमार यह देख कर हैरान हो गई और बोले सच में “राजा” आप बुद्धिमान और होशियार है आपने बता दिया कि मधुमक्खी असली फूल के पास आएंगे वही असली है क्योंकि मधुमक्खी नकली फूलों पर कभी नहीं बैठती.

“राजा” के दरबार में बैठे सारे दरबारी “राजा” की बुद्धिमानी की प्रशंसा करने लगे और सब कहने लगे हमें भी “राजा” की तरह चतुर और बुद्धिमान होना चाहिए अभी हम संकट से बाहर निकल सकते हैं और अपने राज्य के सेवकों की सुरक्षा कर सकते हैं,  अगर “राजा” बुद्धिमान है तो वह नगर की अच्छी तरह से देखभाल कर सकता है अपनी परेशानी को भी दूर कर सकता है “राजा” ने यह काम बहुत अच्छी तरह से किया था जिसके बड़ा सभी लोग “राजा” की तारीफ करने लग गए थे

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

हमे भी “राजा” की तरह ही बुद्धिमान होना चाहिए तभी हम सब कुछ अच्छे से कर सकते है, बुद्धिमान राजा की कहानी, raja rani story, raja ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे  अगर आपके पास भी ऐसी ही कहानी है तो आप हमे भेज सकते है हम आपकी कहानी बहुत जल्द यहां पर प्रकाशित करेंगे, 

राजा और रानी के बेटे की हिंदी कहानी

“राजा”(Raja Rani Story) ने रानी से कहा की हमे अपने बेटे पर ध्यान देना होगा, वह किसी की भी बात नहीं सुनता है, वह अपने मन की बात करता है, उसका यह सीधापन उसके लिए समस्या बन सकता है, यह सुनकर “रानी” कहती है की ठीक है, में उससे बात करती हु, “रानी” अपने बेटे के पास जाती है, वह कहती है की तुम्हे कुछ समझना चाहिए, तुम बहुत ही सीधे हो किसी को कुछ नहीं कहते हो सभी से बहुत नर्म तरह से बात करते हो तुम्हे ही आगे यह राज्य चलाना होगा,

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

तुम तो किसी को कुछ भी नहीं कहते हो, इस तरह तो कुछ नहीं होगा, लोग तुम्हारी बाते भी कभी नहीं मानेगे अपने पिताजी को देखो वह सभी से कैसे बात करते है वह सभी को क्या समझाते है, तुम्हे भी उनके जैसा ही बनना है, लेकिन बेटा कहता है की माता मुझे नहीं लगता है की मुझे कठोर बात करनी चाहिए क्योकि जितनी हम नम्रता से बात करते है उसका बहुत ही प्रभाव पड़ता है, माता को लग रहा था की उसका बेटा सही कह रहा है, क्योकि वह अपनी जगह पर सही है, उसके बाद “रानी” राजा के पास जाती है उन्हें सब कुछ बता देती है,

सबसे अच्छी 5 मोरल हिंदी कहानी

जब यह बात “राजा” सुनते है, वह कहते है की हमारा बेटा सुनने वाला नहीं है, “राजा” ने देखा की साधू जी आये है वह सैनिक से कहते है उन्हें बिठाये हम अभी आ रहे है, साधु जी से “राजा” बात करते है क्योकि उनका लड़का उनकी बात नहीं मान रहा है, साधु जी कहते है अपने बेटे को बुलाये “राजा का बेटा” आता है उसे पता चलता है की साधु जी आये है, वह उनके पाँव को पानी से धोता है उन्हें अपने कपड़े से साफ़ करता है, उसके बाद साधु जी से कहता है की आप मुझे कोई भी आज्ञा दे सकते है.

एक साधू की हिंदी कहानी

raja rani story, raja ki kahani, यह सुनकर साधु जी कहते है की तुम बहुत अच्छे लड़के हो, साधु जी “राजा” से कहते है की इसे बदलने की जरूरत नहीं है, इससे तो सभी को सीखना चाहिए यह सुनकर “राजा” को पता चल गया था, की उनका लड़का अपनी जगह पर सही है, फिर “रानी” आती है, वह कहती है की मुझे पता था की हमारा बेटा सही कर रहा है राजा कहता है की तुम्हे तो सब कुछ पता होता है, हमारा व्यवहार ही सब कुछ कर सकता है,

बुद्धिमान राजा की योजना हिंदी कहानी

यह बहुत बुद्धिमान राजा है. जोकि अपने फैसले बहुत अच्छे से लेता है. वह किसी पर भी जल्दी यकीन नहीं करता है. क्योकि उसे पता है. जब हम किसी पर बिना सोचे ही यकीन करते है. उसके बाद समस्या का सामना करना पड़ सकता है. एक दिन की बात है. वह बुद्धिमान राजा शिकार पर गया था. मगर किसी कारन वहा पर कुछ लुटेरे आते है. उस समय बुद्धिमान राजा के पास दो सैनिक थे.

राजकुमारी का विवाह हिंदी कहानी

वह लुटरे अधिक संख्या में थे. इसलिए सैनिक कुछ नहीं कर पाते है. मगर बुद्धिमान राजा घबरा नहीं पाते है. वह उन लुटेरों से कहते है. तुम्हे क्या चाहिए. वह लुटेरे कहते है आज तो हमारे हाथ में राजा आ गया है. अब इससे बहुत अधिक धन ले सकते है. वह कहते है हमे बहुत अधिक सोना चाहिए. वह बुद्धिमान राजा कहता है तुम्हे सोना मिल सकता है. इसलिए मुझे जाने दो. लुटेरे कहते है अगर तुम चले जाते हो तो हमे सोना कौन दे सकता है. यह सुनकर बुद्धिमान राजा कहता है तुम मुझे समझदार लगते हो. लुटेरे कहते है अब बात करने से कोई फायदा नहीं है.

 

हमे धन चाहिए. राजा कहते है जब तक में महल नहीं जाता हु. तब तक तुम्हे धन कैसे मिल सकता है. अब लुटेरे कहते है. ठीक है. तुम हमारे साथ में चल सकते हो. जब वह बुद्धिमान राजा को लेकर जाते है. उन्हें नहीं पता था वह बुद्धिमान राजा अपनी योजना बना चुका था. जैसे ही वह सभी महल के पास पहुंच जाते है. उन्हें घेर लिया जाता है. लुटेरे नहीं जानते थे पीछे से सैनिक कहा से आ गए है.

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

अब बुद्धिमान राजा कहता है. तुम्हे लगता है. सब कुछ आसान होगा. मगर मेरी योजना पहले ही बन जाती है. क्योकि हम नहीं जानते है समस्या कब आ सकती है. मगर हमे पहले से ही तैयार होना चाहिए. आज पता चल गया था. वह बुद्धिमान राजा अपनी बुद्धि का प्रयोग करना अच्छे से जानता है. अगर आपको भी सभी समस्या का हल चाहिए आप पहले से ही योजना तैयार कर सकते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Kids Story :-

अध्यापिका की सीख हिंदी कहानी

मीना कुमारी के जीवन में मुश्किल पल

150 हिंदी कहानियो का संग्रह

किसी को परखने के लिए चाणक्य की नीतियां

प्यार का जब अहसास होता है एक कहानी

लैला-मजनू के प्रेम की सच्ची हिंदी कहानी

राजा या एक मुसाफिर प्रेरणा कथा इन हिंदी

साधू की बात दो बातें हिंदी में कहानी

जीवन में मेहनत की कहानी

तीन प्रेरणादायक लघु हिंदी कहानी

समय की कीमत हिंदी मोरल कहानी

10 मजेदार हिंदी कहानिया

8 नई हिंदी कहानी

एक हवैली की कहानी

दौलतमंद भिखारी की दो हिंदी कहानी

दो नयी हिंदी मोरल कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

दिन कब बदलेंगे हिंदी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

राजा की मनमानी की मोरल हिंदी कहानी

एक खेल की मोरल हिंदी कहानी

दोस्ती की चार हिंदी मोरल कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

मोटू और सरपंच की कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

एक मोरल हिंदी कहानी आदर

सोने के सिक्के की मोरल कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

भोला का गांव हिंदी कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

राजा की बात हिंदी कहानी

दोस्त की सच्ची कहानी

बाबा जी का ज्ञान दो मोरल कहानी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

गिलहरी की अदभुत कहानी

रानी का लड़का हिंदी मोरल कहानी

छोटी सी मदद

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

दिल को छूने वाली कहानी

राजा की सोच कहानी

बच्चों की नैतिक कहानियाँ

दोस्त की सच्ची कहानी

परीक्षा का परिणाम

अच्छे हिंदी मैसेज

बीरबल और गरीब आदमी की कहानी, birbal ki kahani

3 thoughts on “बुद्धिमान राजा की कहानी”

  1. Ranvir kumar says:

    Very nice story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.