8 Best story for kids in hindi | 8 सबसे अच्छी हिंदी कहानी

Author:

8 Best story for kids in hindi | 8 सबसे अच्छी हिंदी कहानी | Hindi story for children

8 Best story for kids in hindi, hindi story for children, आपके लिए 8 सबसे अच्छी  हिंदी कहानी लेकर आये है इस कहानी में घमंडी गधे की कहानी, तोते ने बताया की चोर कौन है, संदूक में सोने का अंडा कहानी और अन्य कहानियां भी दी गयी है सभी कहानी बहुत अच्छी है.

8 सबसे अच्छी हिंदी कहानी :- 8 Best story for kids in hindi

hindi kids story.jpg
Best 8 story for kids in hindi

घमंडी गधे की कहानी : story for kids in hindi

story for kids in hindi, hindi story for children, वह गधा यही सोचा करता था कि मुझसे ज्यादा होशियार यहां पर कोई नहीं है और मुझे ही घर में पाला जाता है Because हम बहुत ही मेहनत करके सामान को लाते हैं गधे को अपने आप पर बहुत घमंड था और वह अपने आप से किसी को भी कुछ नहीं समझता था वह सोचता था कि मैं बहुत ही ज्यादा अच्छा हूं जबकि सभी जानवर बाहर ही रहते हैं घमंडी गधा अपने घर के पास बंधा हुआ था तभी एक बिल्ली होती है घमंडी गधा कहता है कि तुम यहां से चले जाना चाहिए यह घर मेरा है और तुम्हें यहां पर आने की जरूरत नहीं है.

 

वह बिल्ली कहते हैं कि तुम्हें घमंड नहीं करना चाहिए तुम्हारा घर नहीं है उस आदमी का घर है और तुम्हें कभी भी निकाल सकता यह बात तुम्हें हमेशा सोचनी चाहिए गधा कहने लगा कि तुम्हें से कोई मतलब नहीं है तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए मैं यहां पर हमेशा रहूंगा Because मैं उनके बहुत काम आता हूं बिल्ली वहां से चली जाती है और एक पेड़ पर आकर कबूतर बैठ जाता है गधा कहता है कि तुम्हें इस पेड़ पर नहीं बैठना चाहिए यह पेड़ भी मेरा है Because मैं इसके नीचे बंधा हुआ हूं तुम्हें यहां से उड़कर कहीं दूर चले जाना चाहिए

बीरबल और नगर की कहानी

कबूतर कहने लगा कि तुम्हें घमंड नहीं करना चाहिए अगर तुम ज्यादा घमंड करोगे तो यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा यह सुनकर गधा कहता है कि तुम्हें यहां से जल्दी उठ कर चले जाना चाहिए घर मेरा है और मैं हमेशा यहीं पर रहूँगा तुम्हारा क्या है तुम तो आज यहां पर बैठे और कल किसी और पेड़ पर होगे तुम्हारा कोई घर नहीं है कबूतर भी वहां से चला जाता है

 

घमंडी गधा वहीं पर ही खड़ा रहता तभी आदमी आता है वह कहता है कि अब तुम्हें चलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए हमें बाजार से बहुत सारा सामान लाना है आदमी गधे के ऊपर बैठता है और गधा बड़ी शान से सड़क पर चलता हुआ चला जाता है but आज गधे को पता चल जाएगा कि आज कितना सामान वापस आना है शायद गधे को सब कुछ समझ में आने वाला है उधर से आदमी वह बहुत सारा सामान लेने लगा आदमी ने इतना सारा सामान ले लिया था कि सारा सामान गधे के ऊपर रख दिया है जिससे गधे को चलने में भी परेशानी हो रही थी और गधा सोच रहा था कि आज तो मेरे ऊपर बहुत सारा सामान रख दिया गया है.

 

जिसके बाद में चल भी नहीं पा रहा हूं उसके बाद आदमी गधे के ऊपर बैठ गए अब गधे का जलना और भी मुश्किल हो गया था but एक बात को ध्यान में रखे हुए था कि घर तो मेरा ही है और मुझे उसी घर में रहना है जबकि सभी जानवर तो हमेशा बाहर ही घूमते रहते हैं उनका कोई घर नहीं है यह सोचते सोचते वह गधा बड़ी मुश्किल से घर पहुंच गया था आज बहुत ज्यादा थक चुका था Because बहुत सारा सामान लेकर आया था और रात होते उसे बहुत नींद आने लगी सुबह हो चुकी थी और वह बिल्ली गधे के पास आई और कहने लगी कि तुम तो बहुत काम आते हो

 

तुम तो बहुत सारा सामान लेकर आए हो इतना सामान तो कोई भी नहीं ला सकता गधे ने कहा कि मेरे अलावा यह काम कोई नहीं कर सकता यह मेरी वजह से ही संभव हो सका है इसलिए मुझे बहुत पसंद करता है यही कारण है कि यह घर मेरा है और वह मालिक मुझे बहुत पसंद करते हैं बिल्ली ने कहा कि फिर तुम वही घमंड वाली बातें करने लगे घमंड तो कभी भी नहीं करना चाहिए Because आज उस व्यक्ति को तुमसे काम है इसलिए तुम्हें रख रहा है और जिस दिन तुम काम नहीं आए तो तुम्हें यहां से निकाल देगा यह सुनकर गधा बहुत गुस्सा हो गया कहने लगा कि अब तुम्हें यहां पर आने की जरूरत नहीं है Because तुम वही बातें करती हो जो मुझे पसंद नहीं है

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

बिल्ली वहां से चली गई और इस तरह वक्त बीतता चला गया धीरे-धीरे वक्त बीत रहा था और 1 दिन ऐसा गया की गधा बीमार हो गया जो गधे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई है और वह व्यक्ति के काम नहीं आ सका तो वह व्यक्ति एक दूसरे आदमी से मिला और कहने लगा कि मुझे यह गधा अब नहीं चाहिए यह बीमार बहुत ज्यादा पड़ चुका है और यह किसी काम नहीं आ रहा है इसलिए मुझे एक नए गधे की जरूरत है यह बात सुनकर वह गधा मायूस हो गए क्योंकि वह समझ गया था कि वह घर भी उसका नहीं है और वह मालिक उसे कभी भी बदल सकता है और वह दिन भी आ गया है कि आज वह मुझे घर से निकाल रहा है और यहां पर एक नया गधा लाने के लिए तैयार हैं

story for kids in hindi, hindi story for children, उस गधे को आदमी ले गया था और एक नया गधा ले आया था जब वह गधा आदमी के साथ जा रहा था तब बिल्ली भी रास्ते में मिली थी बिल्ली ने कहा था कि मैंने तुमसे पहले ही कहा था कि यहां पर कोई भी घर हमारा नहीं है हमें कभी भी निकाला जा सकता है गधा कहने लगा कि तुम ठीक कहती हो जब इंसान को हमारी जरूरत होती है तो वह हमसे काम लेता है और जब हमें इंसान की जरूरत होती है तो वह हमें निकाल देता है तुमने सही कहा था कि मुझे घमंड नहीं करना चाहिए शायद मैं बहुत ज्यादा घमंड हो गया था जिसकी वजह से आज मुझे यह दिन देखना पड़ा है गधा समझ चुका था कि life में कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए

 

तोते ने बताया की चोर कौन है कहानी :- story for kids in hindi

story for kids in hindi, hindi story for children, जब भी में  इस तोते की आवाज सुनता हूं तो मेरा मन बहुत खुश हो जाता है जब तक यह तोता हमारे पेड़ पर रहता है तब तक मुझे बहुत अच्छा लगता है इसलिए मैं यही चाहता हूं कि यह तोता हमेशा हमारे ही पेड़ पर है और कहीं भी नहीं जाए जब पत्नी ने यह बात सुनी तो वह कहने लगी कि तुम भी ठीक कहते हो यह तोता बहुत अच्छा है मेरा लड़का जब देखता है तो तोता हमेशा ही कुछ ना कुछ बोलता रहता है

 

जिसकी वजह से मेरा लड़का खुश हो जाता है मुझे लगता है कि है तोता हमारे जीवन में बहुत अच्छा साबित हो सकता है पति और पत्नी में कोई भी इस बात को नहीं जानता था कि यह तोता कहां से आया है लेकिन वह यह जानते थे कि यह तोता उनके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है यह तोता ही है जो उन्हें सुबह ही नींद से जगा देता है और सभी लोग उठ जाते हैं और उस तोते के पास देखते रहते हैं

 

तोता हमेशा उसी पेड़ पर रहता है वह कभी-कभी थोड़ी दूर जाकर घूम कर आता है लेकिन रहता है उसी पेड़ पर है इसलिए पति पत्नी को पेड़ बहुत पसंद आता है क्योंकि तोता ही उस पर आकर बैठता है तोता पेड़ पर बहुत समय से बैठा हुआ था तोता उनकी भाषा भी बोलना सीख गया था 1 दिन पति को पत्नी को किसी काम से बाहर जाना पड़ा था उनके घर पर कोई भी नहीं था तोता पेड़ पर बैठा हुआ था यह दिन का समय था तथा तोता पेड़ पर बैठा हुआ देख रहा था तभी तोता ने देखा कि एक आदमी उनके घर के पास आया हुआ है

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

चारों ओर देख रहा था तोता उस आदमी के बारे में कुछ भी नहीं जानता था वह उसे देख रहा था लेकिन वह उस दरवाजे को खोलने की कोशिश कर रहा था जो कि बंद था पति पत्नी वहां पर नहीं थे इसका मतलब है चोरी करने के इरादे से वहां पर आया था कुछ देर बाद ही तोता समझ गया कि यह कोई बाहर का आदमी है जो यहां पर आकर खड़ा हो गया वहां पर तो हमारे मालिक भी नहीं है तोते ने उसे भगाना चाहा लेकिन वह भाग नहीं रहा था तो था उसके सिर पर बैठ जाता था जिसकी वजह से वह आदमी परेशान हो रहा था

 

वह तोते को मारने के लिए उसके पीछे भाग रहा था कुछ देर बाद ही बाद में फिर से वापस आया उस दरवाजे को खोलने की कोशिश करने लगा और इस प्रकार उसने दरवाजा खोल दिया और अंदर से रखा हुआ सारा सामान भी धीरे-धीरे ले गया तोता वापस पेड़ पर बैठ गया क्योंकि वह कुछ नहीं कर पा रहा था और वह आदमी उनके यहां पर चोरी करके चला गया था अगले दिन जब पति पत्नी वापस आए तो उन्होंने देखा कि हमारा घर तो खुला हुआ है इसका मतलब यहां पर चोर आया था

 

उस चोर ने हमारे घर पर चोरी करी है और हमारा सामान लेकर भाग गया अब हम क्या करेंगे हमारे पास तो कुछ भी नहीं है तभी वह आदमी तोते के पास आता है और कहता है की तुमने चोर को देखा है तोते ने जवाब दिया कि यहां पर एक आदमी खड़ा हुआ था तोता की बात कह रहा था कि यहां पर एक आदमी खड़ा हुआ था और इससे ज्यादा तोता कुछ भी नहीं बोल पा रहा था आदमी समझ गया था कि तोते ने उस आदमी को जरूर देखा होगा आदमी ने सोचा कि मुझे इस तोते को लेकर जाना चाहिए और उन सभी आदमी को दिखाना चाहिए जो कि यहां पर आ सकते थे और वह आदमी तोते को अपने हाथ पर रखकर पूरे गांव में घूमता रहा

 

जिससे कि उस आदमी का पता चल पाया जिस ने चोरी की थी सभी आदमियों से वह आदमी कह रहा था कि इस तोते ने उस चोर को देखा है जिसने हमारे घर पर चोरी की है और मैं उसका पता लगाने के लिए इस तोते को लेकर घूम रहा हूं सभी आदमी भी उसी के साथ चलने लगे क्योंकि वह चोर को पकड़ना चाहते थे और तभी तोता उड़ कर एक आदमी के सिर पर बैठ गया और बार बार वार करने लगा उसे वार करते हुए देख आदमी समझ गया कि यहीं आदमी जिसने चोरी की है और वह आदमी भागने लगा और कहने लगा कि मुझे छोड़ दो मेरे पीछे तोता पड़ गया है तभी सभी ने उसे पकड़ लिया और पूछा कि है तोता तुम्हारे पीछे क्यों पड़ा है

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

वे आदमी कहने लगा कि मैंने चोरी की थी और इसी वजह से इस तोते नेमुझे वहां पर देख ले जिसकी वजह से मेरे पीछे पड़ा हुआ है सभी लोगों को बात समझ में आ गई थी कि यहीं चोर है जिसने चोरी की है एक तोते की वजह से चोर पकड़ा जा चुका था इसलिए उस आदमी को तोता बहुत पसंद था तोते की वजह से चोर पकड़ा गया और उस आदमी ने उनका सारा सामान वापस कर दिया था इस प्रकार तोता फिर से उसी पेड़ पर आकर बैठ गया था और उन्हीं के साथ रहता था इस कहानी से यही पता चलता है कि जीवन में एक पक्षी बहुत मदद कर सकता है तोते ने उन दोनों की बहुत मदद की थी और चोर को भी पकड़ा जा चुका था अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें बताएं

 

तोते की दूसरी कहानी :- story for kids in hindi

story for kids in hindi, hindi story for children, दो तोते एक जंगल में रहते थे वह दोनों बहुत अच्छे दोस्त है और साथ में ही अपना वक्त बिताया करते थे उन्हें अपनी दोस्ती बहुत अच्छी लगती थी लेकिन अब तोते समझ गए थे कि जंगल में अब कुछ बचा नहीं है सभी पेड़ पौधे सूख गए हैं उनके लिए कोई भी फल नहीं बचा है जिसकी वजह से वह वहां पर हो सके पहले तोते ने कहा कि हम यहां से चले जाना चाहिए अगर हम यहां पर होते हैं तो हमें खाने की समस्या बहुत ज्यादा हो जाएगी क्योंकि यहां पर अब कोई भी फल नजर नहीं आता है

 

दूसरे तोते ने कहा कि हमें कहां जाना चाहिए हमें तो कुछ भी दूर-दूर तक नजर नहीं आता है यह जंगल तो बहुत बड़ा है बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो सकता है लेकिन पहले तोते ने कहा कि हमें अभी उड़ना शुरू कर देना चाहिए और उड़ते हुए जगह की तलाश करनी चाहिए वह दोनों उड़ते हुए काफी दूर तक पहुंच गए थे वह एक अच्छी जगह की तलाश कर रहे थे लेकिन एक अच्छी जगह मिलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा था तभी उन्होंने देखा कि जंगल हमने पार कर लिया और एक गांव की तरफ हम जा रहे हैं यह गांव हमारे लिए अच्छा साबित हो सकता है यहां पर हमें खाना मिल सकता है

 

तभी वह उस गांव की ओर जा रहे थे और जाते जाते काफी थक चुके थे क्योंकि उड़ते हुए काफी समय हो गया था वह एक पेड़ पर जाकर बैठ गए और वहीं पर आराम करने लगे उन्हें वहां पर आराम करते हुए काफी समय हो गया था उन्हें भूख लग रही थी लेकिन अभी कुछ खाना उन्हें दिखाई नहीं दे रहा था तभी पेड़ के नीचे एक बुढ़िया सोई हुई थी वह उठ गई हो और अपने कमरे के अंदर चली गई दोनों तोते उस बुढ़िया को देख रहे थे और कुछ देर बाद में बुढ़िया अंदर से आई कुछ खाने के लिए लेकर आई है खाने लगी थी कि तभी उसे कुछ याद आया है फिर से अंदर चली गई इसी बीच दोनों तोते नीचे उतरे और उसके खाने को खाने लगे दोनों तोते को खाना बहुत अच्छा लग रहा था वह ऐसा खाना उन्होंने कभी नहीं खाया था जंगल में फल खाया करते थे लेकिन इस बार उन्हें खाना मिल गया था वह बहुत पसंद आ रहा था

 

बुढ़िया कमरे से बाहर आए और उन्होंने देखा कि दोनों खाना खा रहे हैं जल्दी से भाग कर उनके पास गई और वह दोनों उड़कर उसी पेड़ पर बैठ गए बुढ़िया कहने लगी कि तुम दोनों तोते पता नहीं कहां से आ गए और मेरे खाने को खा रहे हो यह अच्छी बात नहीं है दोनों तोते यही सोच रहे थे कि पता नहीं यह क्या कह रही है लेकिन इतना मुझे समझ में आता है कि यह हमें यहां से भगाने की कोशिश कर रही है जबकि हम तो बड़ी मुसीबत से वहां से भागकर यहां पर आए हैं और अब यहां से भाग कर कहां जाएंगे

उड़ती हुई रेत की कहानी

इसलिए हम पेड़ को छोड़कर नहीं जाएंगे बुढ़िया ने उन दोनों तोतो को भगाने की कोशिश की लेकिन उनमें से कोई भी तोता उड़ने को तैयार नहीं था वह कुछ देर तक उठते थे और वापस पेड़ पर बैठ जाया करते थे शाम हो चुकी थी और बढ़िया अपने लिए खाना बना रही थी उसे पता था कि वह अकेली है इसलिए समय से भूख लग जाती है और बुढ़िया खाना बनाना लगती है इसलिए खाने बनाने की तैयारी में लगी हुई थी तोते उसी पेड़ पर बैठे हुए उसे देख रहे थे क्योकि लग रहा था कि जब बुढ़िया खाना बना लेगी तब हम उस खाना को खा सकते हैं बुढ़िया खाना बनाते हुए ही अंदर चली गई उसे कुछ काम याद आ गया था और वह काफी देर तक कमरे के अंदर ही रही थी और बाहर नहीं आ सकी थी

 

तभी तोते ने देखा की बुढ़िया का खाना जलने वाला है इसलिए उनमें से एक तोता कमरे के अंदर चला गया और बुढ़िया को परेशान करने लगा जिसकी वजह से बुढ़िया बाहर आ गई बुढ़िया ने खाने की ओर ध्यान दिया तो उसे नजर आया कि खाना जलने वाला है और वह जल्दी से ही आग बुझाने के लिए चली गई उसके बाद बुढ़िया समझ गई थी कि यह सब तोते की वजह से हुआ है अगर तोता मुझे परेशान करके बाहर ना लाता तो मैं अपना खाना नहीं बचा सकती थी वह उन दोनों तोते को भगाने को तैयार नहीं थी जब खाना बन चुका था तो बुढ़िया ने उनके लिए अलग से खाना निकाल दिया था

story for kids in hindi, hindi story for children, बुढ़िया ने उन दोनों को खाना दे दिया था और तोते भी समझ गए थे कि आप बुढ़िया बहुत अच्छी है और इस तरह दोनों वहीं पर रहते थे बुढ़िया को भी तोते बहुत पसंद आ गए थे उनके लिए हर रोज खाना निकाल दी थी और जब भी बुढ़िया नहीं होती थी तोते पहरा देते थे बुढ़िया उनकी भाषा तो नहीं समझती थी लेकिन यह कहकर जाती थी कि मैं बाहर जा रही हूं तुम्हें घर का ध्यान रखना होगा उसके बाद दोनों तोते घर का ध्यान रखते थे और इस तरह बुढ़िया और दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी

 

बंदर की नयी कहानी :- Story for kids in hindi

story for kids in hindi, hindi story for children, पता नहीं इतने सारे बंदर कहां से आ गए हैं जब से यह बंदर आए हैं तो उसे हमारी समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है बंदर सभी को परेशान करते हैं वह चारों तरफ फैल गए हैं उन सभी बंदर से पूरा गांव परेशान हो चुका था क्योंकि वह संख्या बहुत ज्यादा है और सभी को परेशान करते थे इसी वजह से सभी लोगों बहुत परेशान हो गए थे वैसे भी बंदर सब के कपड़े भी ले जाया करते थे और अगर खाना उन्हें दिखाई देता था तो वह खाना भी लेकर चले जाते थे

 

जिससे लोग बहुत परेशान हो गए थे वह कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे कि यहां से कैसे भगाया जाए उसी गांव में एक आदमी आया हुआ था उनके हालात देखकर कह रहा था कि तुम्हें बंदरों को यहां से जल्दी भगा देना चाहिए अगर यह यहां पर ज्यादा समय रुक गए तो बहुत ज्यादा नुकसान कर सकते हैं सभी लोगों ने कहा कि हमने यहां से भगाना चाहते हैं लेकिन हमें कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है इनको यहां से कैसे भगाया जाए क्योंकि इनकी संख्या भी बहुत ज्यादा है अगर हम एक एक करके पकड़ते हैं तो भी हमें काफी समय लग जाएगा

 

आदमी कहने लगा कि तुम्हारी बात ठीक है लेकिन अगर इन्हें यहां से जल्दी ही भगाया नहीं गया तो यह और ज्यादा नुकसान कर देंगे बंदरों को भगाने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था तभी एक आदमी ने कहा कि हम ऐसा कर सकते हैं हमें यहां पर एक लंगूर लेकर आना चाहिए वह लंगूर सभी बंदरों को भगा सकता है लंगूर की बात सुनकर वह आदमी कहने लगा कि ठीक है हमें ऐसा ही करना चाहिए अगर लंगूर आ जाता है तो सभी बंदर डर कर भाग सकते हैं हमें ऐसा ही करना होगा उन्हें अब समझ में आ गया था कि उन्हें अब क्या करना है

बीरबल की समझ नयी कहानी

story for kids in hindi, hindi story for children, अब उन्हें कल लंगूर की तलाश करनी है उन्होंने कुछ समय बाद एक लंगूर की तलाश कर ली थी और उस लंगूर को चारों तरफ घुमाया गया जिसकी वजह से सभी बंदर भागने लगे इस तरह सभी लोगों ने लंगूर की मदद से सभी बंदरों को भगा दिया था और अब लंगूर वहां पर बस चुका था लंगूर अब हमसे हर रोज खाना लिया करता था और वहीं पर रहता था लंगूर की एक बात सबसे अच्छी थी कि वह किसी को परेशान नहीं करता था सभी उसके लिए खाना बारी-बारी से लेकर आया करते थे जिससे कि अगर कोई बंदर वहां पर आ जाता है तो वह उसे भगा सकता है इस तरह वह गांव बंदरों की परेशानी से दूर हो गया था

 

मिठाई वाले की कहानी :- Story for kids in hindi

story for kids in hindi, hindi story for children, वह मिठाई वाला बहुत चालाक था और वह सभी लोगों को हमेशा लूटता था इस बात की खबर किसी को भी नहीं थी कि वह मिठाई वाला बहुत चालाकी करता है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो सकती थी जब भी कोई मिठाई लेने आता था तो वह मिठाई वाला उसकी मिठाई हमेशा ही कम तोल के रखता था जिससे कि उसे काफी धन बचाया जा सके लोगों को यह लगता था कि हमेशा ही सही तोलता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं था

 

मिठाई वाला बहुत चालाक था वह अपना धन बचाना चाहता था जिससे कि सभी लोगों से उसे काफी फायदा हो सके 1 दिन रामू की माता ने कहा है कि तुम्हें उस दुकान से जाकर मिठाई लानी चाहिए हमें मिठाई की जरूरत है रामू ने जब यह सुना तो रामू कहने लगा कि ठीक है मैं आपके लिए मिठाई लेकर आता हूं रामु बहुत ही तेज लड़का था वह सभी का ध्यान रखता था वह बहुत अच्छे काम किया करता था रामू का दिमाग बहुत तेज था वह बहुत अच्छी तरह से पढ़ाई भी करता था रामू मिठाई लेने के लिए उस दुकान पर जाता है रामू कहता है कि मुझे 1 किलो मिठाई चाहिए

 

तभी मिठाई वाला उसकी मिठाई तोलना शुरू करता है लेकिन रामू की नजर उसके कांटे पर रहती है रामू देखता है कि उसका कांटा कुछ अजीब लग रहा है जबकि मिठाई उतनी नहीं चढ़ी हुई जितनी करनी चाहिए लेकिन मिठाई वाले ने दिखाया है कि आपकी 1 किलो मिठाई हो चुकी है रामू को कुछ समझ में नहीं आ रहा था रामू को लगा कि जरूर कुछ तराजू के नीचे कुछ लगा हुआ है जिसकी वजह से वह एक तरफ को झुकी हुई नजर आती है रामू ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि 1 किलो मिठाई है तब मिठाई वाला कहने लगा कि तुम्हें दिखाई नहीं देता कि मैंने तुम्हारे सामने ही तोला है

 

इस बार तो रामू मिठाई लेकर आ गया था उसे लग रहा था कि शायद अब वह गलत हो सकता है लेकिन अगली बार वह बड़े ध्यान से उसकी ओर ध्यान देगा रामू ने यही सोचा वह मिठाई लेकर चला है मिठाई वाला भी मिठाई बेचने के लिए हमेशा बातों में लगाए रखता था जिससे कि किसी भी आदमी का ध्यान उसकी तरह न जाने जाए और वह आसानी से उसमें गड़बड़ कर सके कुछ दिन बाद रामू को फिर से मिठाई लेने के लिए जाना पड़ा था लेकिन रामू इस बार अपने दिमाग से काम देगा वह समझ चुका था वहां पर कुछ लोग पहले से ही मिठाई ले रहे थे रामू भी उसी जगह मिठाई लेने के लिए पहुंच गया था

राजकुमारी और तितली की कहानी

बहुत से लोग मिठाई ले रहा है रामू भी वहीं पर खड़ा हुआ था वह जानता था कि इनमें से कोई भी व्यक्ति उसकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है कि वह गड़बड़ कर रहा है इसलिए रामू ने कहा कि मुझे भी 1 किलो मिठाई चाहिए मिठाई वाले ने रामू की 1 किलो मिठाई को तोल के रख दिया था उसके बाद रामू ने वह मिठाई ली और अपने थैले में से एक तराजू निकाली और 1 किलो का बात रखकर तोलने लगा अब उसमें से वह 200 ग्राम कम दिखा रहा था राम ने कहा कि मेरी मिठाई 1 किलो नहीं है तुमने गलत बोला है इसमें 200 ग्राम मिठाई कम है तभी मिठाई वाले ने नीचे देखा तो रामू के पास तराजू थी जिसकी वजह से वह बता रहा था

 

story for kids in hindi, hindi story for children, सभी लोग उसी रामू की ओर ध्यान दे रहे थे जब सभी लोगों ने रामू की ओर ध्यान दिया तो सभी अपनी मिठाई भी उसी तराजू पर तोल कर देखने लगे और सभी की मिठाइयों में 200 ग्राम कम रहा था सभी लोगों ने मिठाई वाले का तराजू उठा लिया उसे देखने लगे तभी उन्होंने पाया कि तराजू में कुछ लगा हुआ है जिसकी वजह से मिठाई 200 ग्राम कम मिलती है इस तरह मिठाई वाला पकड़ा जा चुका था और उसकी चालाकी भी अब नहीं चल पाई थी रामु की वजह से मिठाई वाले को पता चल गया था कि उसे कभी भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे सभी लोगों का नुकसान हो सके इस तरह रामू की वजह से ही उस मिठाई वाले की सभी गड़बड़ी पाई गई और मिठाई वाले ने सभी का नुकसान पूरा कर दिया

 

संदूक में सोने का अंडा कहानी :- Story for kids in hindi

story for kids in hindi, hindi story for children, वह आदमी खेत में काम करता था लेकिन बहुत ही लालची था उसे ऐसा लगता था कि अगर उसे बिना मेहनत किए ही सब कुछ मिल जाए तो बहुत अच्छा होता है उसके खेत का काम भी बहुत अच्छा नहीं चल रहा था उसे उतनी अच्छी फसल नहीं हो रही थी जिससे कि उसकी कमाई बहुत अच्छी बहुत अच्छी हो पाए 1 दिन खेत में काम कर रहा था तभी खेत में काम करते हुए उसे कुछ मिला वह अपने खेत में खुदाई करने लगा और खुदाई करके उसने कुछ पाया जब उस आदमी ने खेत में खुदाई की तो उसे एक छोटा सा संदूक मिला

 

उस संदूक में कुछ लिखा हुआ रखा था जिसको वह आदमी पढ़ने लगा उस पर लिखा हुआ था कि अगर तुम लालची नहीं हो तो तुम्हें हर रोज धन मिल सकता है और अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम मुझे भी खो दोगे वह आदमी कुछ भी समझ नहीं पा रहा था आदमी उस संदूक को अपने घर पर ले आया था उसमें कुछ भी नहीं था सिर्फ एक कागज पर लिखा हुआ था जो उसने पढ़ लिया था लेकिन उसके अंदर कुछ भी नजर नहीं आ रहा था अगली सुबह हो गई थी और आदमी ने संदूक को देखा तो उसमें सोने का अंडा रखा हुआ था

 

सोने का अंडा देखकर आदमी बहुत खुश हो गया उस आदमी ने अंडा अपनी पत्नी को दिखाया पत्नी बहुत खुश हो गई थी और उसे लग रहा था कि यह संदूक सोने के अंडे दे सकती है और इसमें हर रोज सोने का अंडा मिलेगा तो हम बहुत जल्दी ही अमीर बन जाएंगे सुनकर भी आदमी बहुत खुश हो गया था जब अगली सुबह हुई तो संदूक में से फिर से एक अंडा निकला और इस तरह पत्नी ने सोचा कि मुझे कुछ ऐसा करना होगा जिससे कि मुझे बहुत सारे अंडे एक ही समय में मिल जाए क्योंकि यह सोने का अंडा कर हर रोज मिलेगा तो इससे हमें अमीर होने में बहुत समय लग जाएगा

सब-कुछ संभव है कहानी

आदमी यह सोच रहा था कि मुझे संदूक तो मिल गया था और इसमें एक बात यह भी कही गई थी कि मुझे लालच नहीं करना है लेकिन लालच से बात समझ में बिल्कुल भी नहीं आ रही थी आदमी में खेत पर काम कर रहा था लेकिन उसके दिमाग में यही विचार चल रहा था कि उसमें एक चीज यह भी लिखी हुई थी कि मुझे लालच नहीं करना है लेकिन वह लालच किस प्रकार का है इस संदूक से लालच का क्या मतलब है उसके दिमाग में बातें चल रही थी मगर कोई हल नहीं मिल रहा था उधर पत्नी सोच रही थी कि एक अंडे की वजह से मुझे हर रोज इंतजार करना पड़ता है यह संदूक बहुत छोटा है इसमें एक ही अंडा आता है

 

अगर में संदूक को तोड़कर बड़ा कर दू हो सकता है कि एक समय में मुझे बहुत ज्यादा अंडे मिल जाए और मैं बहुत जल्दी ही अमीर बन जाऊं क्योंकि संदूक बहुत छोटा था और उसमें जब भी एक अंडा आता था तो उसके बाद उसमें कोई भी जगह बचती नहीं थी यही कारण था कि वह पत्नी यह सोचते थे कि अगर मैं संदूक को बड़ा कर दूं तो मुझे बहुत सारे अंडे एक साथ मिल सकते हैं और उसने ऐसा ही कर दिया शाम हो चुकी थी और वह आदमी घर आ चुका था उसने अपनी पत्नी से कहा कि मुझे एक बात बिल्कुल समझ में नहीं आती कि जब इसमें मैंने पढ़ा था कि हमें लालच नहीं करना है

 

story for kids in hindi, hindi story for children, तो उस संदूक से लालच क्या मतलब है यह बात सुनकर पत्नी ने कहा कि लगता है मुझसे गलती हो गई मेने अपने लालच की वजह से संदूक को तोड़ दिया है जिसे मैं यह चाहती थी कि संदूक बड़ा हो जाए और जब हर रोज अंडा मिले तो बहुत सारे सोने के अंडे एक साथ मिले यह बात सुनकर पति बहुत गुस्सा हो गया था और कहने लगा कि तुम्हें लालच नहीं करना चाहिए पता नहीं वह अंडा भी हमें मिलेगा या नहीं क्योंकि हर रोज इसमें 1 अंडा मिलता था अब मुझे लगता भी नहीं है कि उसमें कोई अंडा होगा अगली सुबह हो गई थी और संदूक में कुछ भी नहीं था अब आदमी समझ गया था कि हमें लालच नहीं करना चाहिए तुम्हारे लालच करने की वजह से अब हम वह भी खो चुके हैं जो हमें मिल रहा था इसलिए जीवन में जो लालच करता है उसे कुछ भी नहीं मिलता और वह वह चीज भी खो देता है जिसके पास है

 

राजकुमार की कहानी :- Story for kids in hindi

story for kids in hindi, hindi story for children, राजकुमार को राजकुमारी की तलाश थी लेकिन उसे वह अभी राजकुमारी नहीं मिल रही थी जिससे विवाह कर पाए लेकिन अपनी ही लगातार कोशिश कर रहा था 1 दिन राजकुमार शिकार के लिए गया हुआ था वह अकेला ही था उसके साथ कोई भी नहीं था और वह ऐसे जंगल में पहुंच गया था जो कि बहुत ही घना  दिखाई देता था राजकुमार को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि वह किस ओर से जाए जिससे कि महल पहुंच सके

 

उधर राजकुमारी भी शिकार के लिए गई थी लेकिन किसी कारणवश में जंगल में फस गई थी जैसे कि वह भी रास्ता नहीं खोज पा रही थी वह ढूंढती ढूंढती हुई राजकुमारी राजकुमार के पास आ गए राजकुमार ने जब राजकुमारी को देखा और पूछा कि तुम कौन हो और यहां पर क्या कर रही हो तभी राजकुमारी ने कहा कि मैं शिकार पर आई थी लेकिन यहां जंगल में फस गई हूं मुझे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है राजकुमार ने भी कहा कि मेरे साथ ऐसा ही हुआ था में शिकार खेलने आया था लेकिन इस जंगल में आकर फस गया हूं अब मुझे भी रास्ता नजर नहीं आ रहा है

 

दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और पता चला कि वह राजकुमारी दूसरे राज्य से आई है इस प्रकार दोनों के बीच दोस्ती हो गई और अगले दिन जब सुबह हुई तो राजकुमार ने राजकुमारी को जंगल से बाहर निकाल दिया और वह अपने राज्य लौट गई उधर राजकुमार भी अपने महल की ओर चल दिए जब राजकुमार महल पहुंचे तो राजा से इस बारे में बात की और राजकुमारी से विवाह करने के लिए उन्होंने कहा था राजा ने कहा कि ठीक है हम इस बारे में बात करते हैं और कुछ दिन बाद ही राजा ने राजकुमार का विवाह राजकुमारी से कर दिया और इस प्रकार दोनों का विवाह हो चुका था

दो शेर की नयी कहानी

एक जंगल में साथ रहकर उन्होंने जो दोस्ती की थी उसका फल उन्हें मिल गया था उनका विवाह हो चुका था राजकुमार को जिस राजकुमारी की तलाश थी वह उन्हें मिल गई थी राजकुमार की तलाश पूरी हो चुकी थी उन्हें लगता था कि राजकुमारी नहीं मिल पाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ उन्हें समय पर ही राजकुमारी मिल गई थी जिससे उनका विवाह हो गया था अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

 

जलपरी की कहानी :- Story for kids in hindi

story for kids in hindi, hindi story for children, वह आदमी सोचा करता था कि अगर मुझे जलपरी मिल जाए तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि वह जीवन में जल परी को देखना चाहता था इसलिए समुद्र के किनारे आकर बैठ जाया करता था जिससे कि वह जलपरी को देख सके लेकिन जलपरी को देखना इतना आसान नहीं तो हर रोज उसका इंतजार करता था मगर जल परी उसे कहीं भी नजर नहीं आई थी वह जलपरी को जीवन में देखना चाहता था मगर उसका यह सपना पूरा होता है या नहीं यह बात वह नहीं जानता था

 

लेकिन वह इसी आस पर हर रोज आएगा तथा कि आज शायद उसे जलपरी नजर आ सकती है मगर जल परी को देखना इतना आसान नहीं लग रहा था वह इस बात को समझ चुका था क्योंकि वह काफी समय से इंतजार कर रहा था मगर जलपरी कहीं भी नजर नहीं आ रही थी वह गांव में सभी को यही कहता था कि मैं जलपरी जरूर देख लूंगा लेकिन उसकी बात सुनकर सभी लोग हंसते थे क्योंकि ऐसा कभी नहीं हो सकता किसी ने भी जलपरी के बारे में कुछ भी नहीं सुना था इसलिए उसकी बात पर यकीन करना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा था

 

लेकिन उसे तो यही लगता था कि जलपरी अगर उसे दिख जाए तो बहुत अच्छा होगा वह इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं चाहता था वह तो सिर्फ जलपरी को देखना चाहता था 1 दिन में समुद्र किनारे बैठा हुआ था और सोच रहा था तभी उसने समुद्र के बीचो-बीच कुछ हलचल दिखाई दी है कुछ समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है समुद्र के किनारे में बहुत ज्यादा पानी ऊपर नीचे हो रहा था वह देखने के लिए खड़ा हो गया कि वहां पर क्या हो रहा है तभी उसे कुछ नजर आया वहां पर एक जाल था जिसमें कोई फस चुका था वह जाल से बाहर नहीं निकल पा रहा था इसलिए उसे समुद्र के अंदर गया और उस जाल को खींचकर बाहर बाहर लेकर आ गया था और उसने जब जाल को देखा

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

तो उसमें जलपरी फसी हुई थी वह देखकर यकीन नहीं हो रहा था लेकिन जैसे ही जलपरी बाहर निकले तो वह समझ चुका था कि यह मेरा सपना पूरा हो गया जल परी ने देखा की उसने उसकी जान बचाई है इसलिए जलपरी उससे कहने लगी कि तुम जो चाहो वह मांग सकते हो मैं तुम्हारी एक इच्छा जरूर पूरी कर सकती हूं वह आदमी कहने लगा कि मेरी तो यही इच्छा थी कि मैं जलपरी को देखता हूं मैंने जलपरी को देख लिया इससे ज्यादा मुझे किसी चीज की जरूरत नहीं है जलपरी को समझ में आ गया था कि इंसान बहुत अच्छा है

 

8 Best story for kids in hindi, hindi story for children, इसलिए जलपरी ने उसे अंगूठी दी जिसको वह अपने पास हमेशा रखेगा जलपरी ने बताया कि जब भी तुम इस अंगूठी पर अपनी उंगली रखते हो तो इससे मुझे यह पता चल जाएगा कि तुम मुझे बुला रहे हो मैं तुमसे मिलने आ जाऊंगी इसके बाद वह आदमी अंगूठी को लेकर अपने घर आ गया था और उसे आज विश्वास हो गया था कि जलपरी होती है, आठ अच्छी कहानी, Best story for kids in hindi, hindi story for children,  अगर आपको यह कहानी पसंद आया तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

Read More Hindi Story :-

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

कक्षा पांच की कहानी

एक परिंदे की कहानी

भेड़िये की नयी हिंदी कहानी

4 thoughts on “8 Best story for kids in hindi | 8 सबसे अच्छी हिंदी कहानी”

  1. मुझे मिठाई वाले की कहानी बहुत पसंद आयी है, क्योकि वह बहुत तेज था, अगर उसे कोई नहीं देखता तो वह हर रोज ऐसा ही करता रहता, लेकिन वह मिठाई वाला अधिक दिन तक ऐसा नहीं कर सकता था, सभी कहानी बहुत अच्छी है, लेकिन मुझे मिठाई वाले की कहानी अधिक पसंद आयी है,

  2. मुझे जलपरी की कहानी बहुत अच्छी लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.