Meena kumari biography in hindi, मीना कुमारी के जीवन में मुश्किल पल

Author:

Meena kumari biography in hindi

Meena kumari, मीना कुमारी के माता पिता बहुत गरीबी में जीवन को जी रहे थे. उनके पिता का नाम अली बक्श और माता का नाम इकबाल बेगम था. ऐसा बताया जाता है. उनके घर के हालात ठीक नहीं थे. क्योकि उनके पास डॉक्टर को देने के लिए पैसे भी नहीं थे. उनका जीवन बहुत गरीबी में चल रहा था. यहां तक नौबत आ गयी थी. वह मीना कुमारी जिसका जन्म 1 अगस्त, 1932 को हुआ था. वह उसे मुस्लिम यतीमखाने के बाहर छोड़ने का फैसला कर लिया था.

मीना कुमारी के जीवन में मुश्किल पल :- Meena kumari biography in hindi

Meena kumari
Meena kumari

वह मीना कुमारी को यतीमखाने के बाहर छोड़ भी आये थे. मगर पिता का मन नहीं मान रहा था. इसलिए वह मीना कुमारी को वापिस लेकर आ गए थे.वह जानते थे. उनके हालात अच्छे नहीं थे. मगर फिर भी वह मीना कुमारी की परवरिश कर रहे थे. ऐसा कहा जाता है. की मीना कुमारी ने बहुत छोटी उम्र में घर की जिम्मेदारी उठानी शुरू कर दी थी. जब मीना कुमारी सात साल की थी. वह फिल्मो में काम करना शुरू कर दिया था. मीना कुमारी की पहली फिल्म “फरज़द-ए-हिन्द” थी. उसके बाद लाल हवेली, तमाशा,सनम, आदि फिल्मो में कमा किया था.

बैजू बावरा फिल्म की शुरुआत :-

लेकिन मीना कुमारी को जिस फिल्म ने स्टार बनाया था. वह फिल्म “बैजू बावरा” थी. उसके बाद मीना कुमारी के कदमो में शोहरत आनी शुरू हो गयी थी. एक दिन “मीना कुमारी” के पिता ने बताया था की अमरोही उन्हें अपनी अगली मूवी में लेना चाहते है. लेकिन मीना कुमारी ने उस मूवी को करने से मना कर दिया था. लेकिन जब यह बात अमरोही को पता चल गयी थी. वह मीना कुमारी को फिल्म करने के लिए मना लेते है.

 

ऐसा कहा जाता है की जिस फिल्म के लिए अमरोही ने उन्हें मनाया था. वह फिल्म कभी नहीं बन पाई थी. लेकिन यहां से दोने के बीच प्यार शुरू हो जाता है. लेकिन अमरोही पहले से ही शादीशुदा थे, कुछ दिन बाद जब यह बात अमरोही के दोस्त को पता चल गयी थी. वह कहते है की तुम्हे मीना कुमारी से प्यार हो गया है. इसके बाद तुम शादी क्यों नहीं कर लेते हो. यह बात सुनकर अमरोही कहते है. मीना कुमारी शादी के लिए मान जाएगी. उसके बाद यह अमरोही के दोस्त मीना कुमारी से बात करने जाते है.

मीना कुमारी का विवाह :-

जब बात मीना कुमारी के सामने आती है. वह प्यार होने से इंकार नहीं करती है.

लेकिन वह शादी के लिए मना कर देती है.

मीना कुमारी ने कहा की अब्बा की मंजूरी के बिना वह कुछ नहीं कर सकती है.

अमरोही के दोस्त ने अब्बा को शादी के लिए मना लिया था.

उसके बाद 14 फरवरी 1952 को दोनों का निकाह हो गया था.

लेकिन जब यह विवाह हो गया था. यह बात मीना कुमारी के पिता नहीं जानते थे.

क्योकि यह विवाह बहुत कम लोगो की मौजूदगी में हुआ था.

लेकिन उसके बाद जब यह बात मीना कुमारी ने बताई तो अली बख्स को बहुत गुस्सा आता है.

 

वह मीना कुमारी को तलाक लेने के लिए कहते है.

सके बाद पिता ने मीना कुमारी के पति से मिलना बंद करवा दिया था.

जब भी किसी फिल्म की शूटिंग होती थी. वह मीना कुमारी के साथ ही जाया करते है.

जिससे की वह दोनों कभी बात न कर पाए. इस तरह विवाह करना उन्हें पसंद नहीं था.

जैसा की आप जानते है. की अमरोही का विवाह पहले ही हो चूका था.

अमरोही की पहली बेगम :-

जब यह बात अमरोही की बेगम को पता चली की उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है.

उसके बाद अमरोही की बेगम अपने गांव में जाती है. उन्हें सब कुछ बता देती है.

उसके बाद अमरोही को रिश्तेदार तलाक के लिए है.

अब अमरोही पर बहुत बड़ी समस्या आ गयी थी.

क्योकि उनकी पहली बेगम तलाक के लिए कह रही है.

उधर मीना कुमारी से बात नहीं हो पा रही है. वह बहुत तंग होने लगते है.

क्योकि समस्या बढ़ती जा रही है. उसके बाद अमरोही मीना कुमारी को एक पैगाम भेजते है.

उसमे लिखा था की हमारी शादी एक भूल है. इसलिए तुम इसे भुला सकती हो.

 

जब यह खत मीना कुमारी को मिलता है. वह इसका जवाब देती है. वह भी खत लिखती है. तुम मुझे कभी समझ नहीं सकते हो. इसलिए यही अच्छा होगा की तुम मुझे तलाक दे सकते हो. उसके बाद वह दोनों अपने काम में व्यस्त हो जाते है. एक दिन की बात है “मीना कुमारी” अपने पिता से कहती है. की अमरोही एक फिल्म बना रहे है. उस फिल्म में मुझे लेना चाहते है. यह सुनकर पिता बहुत गुस्सा हो जाते है. वह उस फिल्म में काम करने से मना कर देते है. लेकिन कुछ दिन बाद वह अमरोही के साथ फिल्म में काम करने चली जाती है.

निजी जिंदगी में समस्या :-

जब यह बात मीना कुमारी के पिता को पता चलती है. वह बहुत गुस्सा हो जाते है. उसके बाद वह मीना कुमारी को घर में आने नहीं देते है. क्योकि उसने उनकी बात नहीं मानी थी. मीना कुमारी उसके बाद वापिस चली जाती है. मीना कुमारी जिस फिल्म की शूटिंग कर रही थी. वह फिल्म “डेरा” थी. लेकिन उस दिन के बाद मीना कुमारी की जिंदगी में समस्या के सिवाय कुछ नहीं था. वह फिल्मो में तरक्की कर रही थी. मगर उनकी निजी जिंदगी में समस्या आती जा रही थी. अब उनके रिश्ते भी सही नहीं चल रहे थे.

 

मीना कुमारी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवार्ड “बैजू बावरा” के लिए मिला था. यह अवार्ड पाने वाली पहली महिला एक्ट्रेस बन गयी थी. मीना कुमारी 1960 में बड़ी स्टार के रूप में सामने आयी थी. उनकी जिंदगी में कुछ कड़वाहट आने लगी थी. क्योकि अमरोही को लगता था. मीना कुमारी को सफलता मिलती जा रही है. जिसके बाद उन्होंने मीना कुमारी को फिल्म छोड़ने के लिए कहा था. मगर मीना कुमारी ने मना कर दिया था. उसके बाद उनके सम्बन्ध अच्छे नहीं हो पाए थे.     

पाकीजा फिल्म :-

जब कमाल अमरोही “पाकीजा” बना रहे थे, उस वक़्त वह बहुत बड़े आर्थिक संकंट में आ गए थे. लेकिन यहां पर मीना कुमारी ने अपनी सारी कमाई अपने पति को दी थी. लेकिन फिर भी मीना कुमारी के रिश्ते अच्छे नहीं हो पाए थे. वह लगातार खराब होते जा रहे है, अब नौबत तलाक तक आ गयी थी. यहां से मीना कुमारी की समस्या कम नहीं बल्कि बहुत बढ़ गयी थी. अब मीना कुमारी के पैसे और पति कोई भी नहीं था. मीना कुमारी बीमार हो गयी थी.

भगत सिंह का जीवन परिचय

Meena kumari biography in hindi, मीना कुमारी ने अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किलों का सामना किया था. जन्म से ही मीना कुमारी ने समस्या को देखा था. उनके जीवन में सुख की घड़ी कभी नहीं आयी थी. जब कोई ख़ुशी आती थी. वह कुछ ही पल में गायब हो जाती थी. कुछ समय बाद उनकी बिमारी बढ़ी जा रही थी.  उसके बाद 31 march 1972 को मीना कुमारी उन सभी मुश्किल से दूर हो गयी थी. जिनसे वह हमेशा दूर करने की कोशिश करती थी. यही वह दिन था जब उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया था.   

Read More Biography Hindi:-

बेयर ग्रिल्स का जीवन परिचय

जवाहर लाल नेहरू जी का जीवन परिचय

तुलसीदास का जीवन परिचय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.