Laila majnu story in hindi, लैला-मजनू के प्रेम की सच्ची हिंदी कहानी

Author:

Laila majnu story in hindi

Laila majnu story in hindi, लैला-मजनू की कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते है. आज हम यहां पर कुछ लैला-मजनू के बारे में बताने जा रहे है. जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. लैला-मजनू की प्रेम कहानी बहुत फेमस है. जब भी लैला-मजनू का नाम मन में आता है. उनकी प्रेम कहानी याद आने लगती है. उनकी प्रेम कहानी के पीछे की कहानी हम बताने जा रहे है.

लैला-मजनू के प्रेम की सच्ची हिंदी कहानी :- Laila majnu story in hindi 

Laila majnu story in hindi
Laila majnu story in hindi

आपने लैला-मजनू की फिल्म देखी होगी. लेकिन इनकी सच्ची कहानी के बारे में शायद ही लोग जानते है. आज भी लैला-मजनू की कब्र आज भी मौजूद है. यह कब्र श्रीगंगानगर में है. यह श्रीगंगानगर राजस्थान में है. हर साल 15 जून को लैला-मजनूं की याद में यहां पर मेला लगता है. यहां पर बहुत से लोग मन्नत मांगने आते है.

समय का इंतज़ार हिंदी कहानी   

उनकी कब्र पर चादर भी चढ़ाते है. बहुत से प्रेमी जोड़े यहां पर आते है. लैला-मजनूं की कहानी के बारे में बहुत कम लोग जानते है. अधिकतर लोगो का कहना है. जब लैला-मजनूं पाकिस्तान से भागते हुए यहां पर आये थे. यहां पर उन्हें पानी की तलाश थी. मगर उन्हें पानी नहीं मिल पाया था. उसके बाद वह दोनों का अंतिम समय यही पर था.

जिंदगी में बदलाव कहानी

जब लैला-मजनू यहां पर भागते हुए आये थे. ऐसा माना जाता है. लैला के भाई उन्हें मरने के लिए आये थे. वह दोनों लैला-मजनू यहां पर छुप गए थे. क्योकि उन्हें पता था. की उन्हें मारने के लिए लैला के भाई आये है. लेकिन वह उनसे छुप तो गए थे. मगर उन्हें पानी नहीं मिल पाया था. जिकसी वजह से वह मर गए थे. उसके बाद लोगो ने उनकी यहां पर कब्र बनाई है. आजादी के बाद यानी 1960 के बाद से यहां पर मेला लगता है. जोकि आज भी लगता है,

लैला-मजनू का जन्म :-

मजनू का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. ऐसा माना जाता था.

जन्म के समय बताया गया था. मजनू को प्रेम रोग हो जायेगा.

उसके बाद वह भटकता रहेगा. लैला-मजनूं का जन्म11 वी शताब्दी में हुआ था.

उनका प्रेम पढ़ाई करते वक़्त ही हो गया था. उसके बाद मजनू लैला के लिए कविता लिखा करता था.

मजनू ने लैला के परिवार में शादी के लिए बात की थी मगर उन्होंने मना कर दिया था.

लैला-मजनू की शादी :-

लैला के परिवार वाले चाहते थे. उसकी शादी किसी अमीर घर में होनी चाहिए.

इसलिए उन्होंने एक अमीर व्यापारी से लैला की शादी कर दी थी.

उसके बाद जब उसके लैला ने अपने पति को मजनू के बारे में सब कुछ बता दिया था.

वह नाराज हो जाता है. उसके बाद वह उसे तलाक दे देता है.

उसके बाद लैला को घर छोड़ देता है. जब यह बात मजनू को पता चलती है.

वह दोनों घर से भाग जाते है.     

प्रेरक हिंदी कथा

जब लैला-मजनू दोनों भागते है. इस बात का पता लैला के भाई को लगता है. वह बहुत गुस्सा हो जाता है, इसलिए वह दोनों को मरने के लिए उनके पीछे जाते है. लैला-मजनू को अब बहुत डर लग रहा था. क्योकि उन्हें मरने के लिए उनका पीछा किया जाता है. वह दोनों भागते हुए श्रीगंगानगर में चले जाते है. वह दोनों रेगिस्तानी जगह पर होते है. जिसके बाद उन्हें पानी नहीं मिलता है.

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

वही पर दोनों मर जाते है. उसके बाद उनकी कब्र वही पर बन जाती है. लैला-मजनूं को दोनों धर्म के लोग बहुत मानते है. दोनों धर्मो के लोग यहां पर आते है. अपनी मन्नत मांगते है. धागा बांधते है. यहां पर पांच दिन का मेला लगता है. यहां दूर दूर से लोग आते है. हमे उम्मीद है आपको यह Laila majnu story in hindi पसंद आयी होगी. आप इसे शेयर भी कर सकते है.   

Read More Hindi Story :-

अलग हुए दो गांव की कहानी

एक मूर्ति की हिंदी कहानी

एक सुनहरा पल कहानी

कुछ बातों का जीवन कहानी

रौशनी कहा से आ रही है कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.