Bhagat singh biography in hindi with quotes, भगत सिंह का जीवन परिचय

Author:

Bhagat singh biography in hindi with quotes

Bhagat singh biography in hindi with quotes, भगत सिंह के जीवन से जुडी सभी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी, भगत सिंह का जन्म 27 सितम्बर, 1970 को लायलपुर जिले में हुआ था, जोकि अब पाकिस्तान में है, “भगत सिंह” के पिता का नाम किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती था, “भगत सिंह” का परिवार सिख परिवार था, भगत सिंह का गांव खटकड़ कलां है, जोकि पंजाब में है, भगत सिंह के मन में बहुत गहरा प्रभाव उस समय पड़ा था जब वह बालक थे उनके सामने जलियावाला बाग़ हत्याकांड हुआ था, उस दिन से भगत सिंह के मन में देश को स्तवंत्र करने के विचार आने लगे थे,

Bhagat singh biography in hindi with quotes :- भगत सिंह का जीवन परिचय

Bhagat singh biography in hindi with quotes
Bhagat singh biography in hindi with quotes

“भगत सिंह” इस बात को जानते थे, की उन्हें देश पर कुर्बान होना पड़ेगा मगर फिर भी वह बहुत खुश थे, जब वह जेल में थे उन्हें इस बात की बहुत ख़ुशी थी, की वह देश के लिए कुर्बान हो रहे है, जब फांसी का समय नजदीक आ रहा था, तो अंग्रेज इस बात को समझ गए थे, की अगर तय दिन पर उन्हें फांसी दी गयी तो अनेक प्रदर्शन होंगे सभी जगह पर बहुत भीड़ हो सकती है, उन्हें संभालने के लिए अधिक सेना भी लगाई थी, देश में बहुत बवाल हो सकता है,

 

इसलिए “भगत सिंह” को उनके दो साथी सहित तय दिन से पहले ही फांसी दे दी गयी थी, फांसी का दिन 24 मर्च को तय किया था, लेकिन फांसी 23 मार्च को दे दी गयी थी, “भगत सिंह” को किताबे पढ़ने का बहुत शौक था, ऐसा कहा जाता है, जब वह जेल में थे वह किताबे पढ़ते थे, वह कुछ किताबो से कुछ लिखकर नोट्स भी बना रहे थे, जब उन्हें फांसी दी जाने वाली थी, वह लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे, उनके पास पुलिस वाले थे वह उन्हें बताते है, आपकी फांसी का समय हो गया है,

 

“भगत सिंह” ने जब यह सुना तो उन्होंने कहा की पहले एक क्रांतिकारी दूसरे क्रांतिकारी से मिल तो ले, उसके बाद किताब बंद की उनके साथ चल दिए, उसके बाद भगत सिंह को 23 मार्च, 1931″ की शाम को 7 बजे सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी गयी थी, तीनो ने हँसते हुए देश के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया था,

“Bhagat singh quotes in hindi”

1- इंसानो को तो मारा जा सकता है, पर उनके विचारों को नहीं, “भगत सिंह”

2- देशभक्त को अक्सर सभी लोग पागल ही समझते है, “भगत सिंह”

3- में एक इंसान हु, वो हर बात मुझे प्रभावित करती है, जो इंसानियत को प्रभावित करे, “भगत सिंह”

4- मुझे कभी भी अपनी रक्षा करने की इच्छा नहीं होती है, कभी भी मेने इस बारे में नहीं गंभीरता से नहीं सोचा है, “भगत सिंह”

5- मेरे सीने में जो जख्म है, वो जख्म नहीं फूलो के गुच्छे है, हमे तो पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे है, “भगत सिंह”

6- बुराई इसलिए नहीं बढ़ रही है, की बुरे लोग बढ़ रहे है, बल्कि बुराई इसलिए बढ़ रही है क्योकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ रहे है, “भगत सिंह”

7- मेरा एक ही धर्म है, वो देश की सेवा करना है, “भगत सिंह”

8- क्रान्ति की तलवारें तो सिर्फ विचारों की शान से तेज की जाती है, “भगत सिंह”

Bhagat singh biography in hindi with quotes, अगर आपको भगत सिंह के जीवन से जुडी जानकारी पसंद आयी है, तो आप शेयर जरूर करे अगर आप और भी अधिक जानकारी चाहते है तो आप हमे बता सकते है, 

Read More Biography Hindi:-

बेयर ग्रिल्स का जीवन परिचय

जवाहर लाल नेहरू जी का जीवन परिचय

तुलसीदास का जीवन परिचय

Arjun tendulkar biography in hindi, अर्जुन तेंदुलकर की बायोग्राफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.