Story in hindi
हिंदी कहानी बचपन की यादें, story in hindi, सामने से आते हुए अपने दोस्त को जब देखा तो देखता ही रह गया क्योंकि वह बहुत साल पहले ही गांव छोड़कर चला गया था वह मेरे पास आया और मुझे भी अपने साथ घर पर ले गया हम दोनों ने साथ में बैठकर बहुत सारी बातें की और बचपन की उन यादों को भी ताजा किया जो कि अब धुंधली तस्वीर बन कर रह गई थी
हिंदी कहानी बचपन की यादें : story in hindi
जब हम बड़े हो जाते हैं तो “बचपन की यादें” ही हमारे साथ यादें बनकर रहती हैं जब हम बड़े हो जाते हैं तो पीछे मुड़ने का भी समय नहीं होता है क्योंकि जिंदगी लगातार चल रही है और हमारी उम्र भी लगातार बढ़ रही है हम अपनी उम्र को कभी काम नहीं कर सकते हमने उसके साथ यह सब बातें की जो “बचपन” में क्या करते थे Because “बचपन” लौट कर कभी नहीं आने वाला जीवन को जीने का सबसे अच्छा तरीका है
आप जीवन में हर मोड़ पर खुश रहें और आगे बढ़े अगर हम उन बातों को याद करते हैं जिनको याद करके हमें बहुत दुख होता है तो जितना हो सके उन्हें भूल जाना ही अच्छा होता है मेरा दोस्त आया बहुत सालों के बाद था but जैसे ही हमने बातें शुरू की तो हमें ऐसा लगा कि वह कभी गया ही नहीं था
हिंदी कहानी, story in hindi, बहुत लोगों के जीवन में ऐसी बातें होती हैं but कुछ लोग होते हैं जो भूल जाते हैं कभी-कभी ऐसा लगता है कि अपना जीवन जीने के लिए आपको अपने साथ समय बिताना ही पड़ेगा जब आप अपने साथ समय बिताते हैं तो आप बहुत कुछ सीख सकते हैं हमसे मिलकर हमारा दोस्त आप वापिस चला गया था but मेरे “बचपन की यादों” को ताजा कर गया था.
बचपन की एक छोटी कहानी :- story in hindi
आज भी वह “बचपन” की कहानी हमे याद है जोकि मेरे एक दोस्त ने सुनाई थी, उस कहानी का मतलब उस समय तो समझ नहीं आया था, लेकिन आज जब बड़े हो गए है तो सब कुछ समझ आ गया है, वह “बचपन” आज भी याद है जब हम सभी दोस्त घूमने जाया करते थे, उसके बाद साथ में खेला करते थे, वह “बचपन” की बाते अब याद आती है, उस समय दोस्त भी अच्छे हुआ करते थे, वह बिना मतलब ही सब कुछ कर देते थे,
लेकिन आज समय बदल गया है, अब वह दोस्त भी नहीं है, जोकि “बचपन” में हुआ करते थे, वह कहानी हम सभी दोस्त की थी जब हम सभी खेल रहे थे तभी हमने एक बूढ़े आदमी को देखा था वह कुछ पेड़ को लगा रहा था, वह बहुत बूढ़ा हो गया था, लेकिन वह बहुत मेहनत से काम कर रहा था, जब उस बूढ़े को प्यास लगी तो वह पानी की तलाश करता है मगर कहि भी पानी नज़र नहीं आया था, हम सभी दोस्त कहते है की आप चिंता न करे हम पानी लाते है, हम सभी बूढ़े आदमी के लिए पानी लाते है,
story in hindi, वह पानी पीता है, उसके बाद वह कहता है आप सभी बहुत अच्छे है क्योकि आप सभी मेरे लिए पानी लाये है, उसकी बातो से लगता है की आज हमने कुछ अच्छा काम किया है, मगर आज क्या हम लोग किसी की सहायता कर पाते है, यह लोग सिर्फ अपने बारे में सोचते है अपना फयदा देखते है मगर यह सही नहीं है जो हम सभी “बचपन” में करते थे आज क्यों नहीं करते है, इसलिए जैसा हम सोचते है वैसा ही कर पाते है, हमे अच्छा बनाना चाहिए, सभी की मदद करना ही सबसे अच्छा होता है, अगर आपको भी यही लगता है तो हमे जरूर बताये
Read More story in hindi :-
दानवीर सुखदेव सिंह की कहानियां
सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में सिर्फ यादें ही तो साथ रहती है. Thanks for sharing this article.