फूलों का बगीचा हिंदी कहानी, Flower garden good stories in hindi

Author:

Flower garden good stories in hindi | new hindi story

फूलों का बगीचा हिंदी कहानी : Flower garden good stories in hindi, यह फूलों का बगीचा तुमने बनाया है इसे देखकर ऐसा लगता है कि यहां पर हमेशा के लिए ठहर जाऊं तुम्हारी बातों से ऐसा लग रहा है कि यह बगीचा (garden) तुम्हें बहुत पसंद आया होगा इस बगीचे (garden) को बनाने में मुझे लगभग 6 महीने का वक्त लगा था काफी समय पहले हम शहर में रहते थे but जब काम पूरा हो गया तो अब ऐसा लगता है कि अपने लिए कुछ ऐसा किया जाए जिसकी वजह से हमें जीने का एक नया मकसद मिल सके.

फूलों का बगीचा हिंदी कहानी :- Flower garden good stories in hindi 

Flower garden good stories in hindi.jpg
Flower garden good stories in hindi

जब से मैं यहां पर आया हूं तभी से मैं इस काम में लगा हुआ हूं कि यह बगीचा जल्दी से जल्दी तैयार हो जाए और मैंने अपनी पूरी मेहनत करके इस बगीचे को तैयार कर लिया है इसमें बहुत तरह तरह के फूल (Flower) भी लगाए हैं जिन्हें देखकर मुझे बहुत अच्छा (good) लगता है तुम सच कह रहे हो यह बगीचा (garden) बहुत ही सुंदर है मैंने जब से इसे देखा है तो ऐसा लग रहा है कि यह ठहरने के लिए बहुत अच्छी जगह है चारों तरफ हरियाली नजर आ रही है

जिंदगी का सबक कहानी

पेड़ पौधे लगे हुए हैं फूल (Flower) भी बहुत अच्छे खिल रहे हैं जब अपनी जिंदगी में पूरी तरह से बिजी हो जाते हैं तो हमें बिल्कुल भी यह खयाल नहीं रहता है कि हमारे लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत होती है उन्हें भी हम पूरा नहीं कर पाते तुम्हारी जगह को देख कर तो ऐसा लगता है कि यहीं पर ही ठहर जाऊं यहां से जाने का मेरा मन बिल्कुल भी नहीं कर रहा है तभी आदमी कहने लगा कि मैं तुम्हें मना नहीं कर रहा हूं तुम यहां पर आ कर रह सकते हो मुझे पता है कि तुम्हें यह सब कुछ बहुत पसंद आया होगा

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

सच में हम अपने जीवन (life) में बहुत ही बिजी हो जाते हैं हम अपने लिए भी वक्त (time) नहीं निकाल पाते अगर हम अपने लिए थोड़ा सा समय निकाल सकते हैं तो यह हमारे लिए बहुत अच्छा होगा but हम उस समय को नहीं निकाल पाते जिसकी वजह से हम परेशान हो जाते हैं और परेशानियों का सामना करते हुए जीवन (life) में आगे बढ़ते रहते हैं वह परेशानियां कम नहीं होती है बढ़ती रहती है but हम यही सोचते हैं कि अगर जीवन में परेशानियां कम हो जाए तो कितना अच्छा होगा

एक मजाक की लघु कहानी

but ऐसा कुछ नहीं होता है इंसान सभी उलझनों में फंसा रहता है उससे यह आगे नहीं निकल सकता वह बाहर निकलने की बहुत कोशिश करता है but कुछ परेशानियां ऐसी होती है जीवन में जो वह कभी भी दूर नहीं कर सकता उसे उनके साथ जीना ही होता है उसका दोस्त (friends) कहने लगा कि मुझे तुम्हारी बातों से ऐसा लग रहा है कि तुमने जीवन (life) में बहुत सारी परेशानियों से अपने आप को दूर रखने की बहुत कोशिश की है but ऐसा नहीं हुआ है

सच्चाई कितनी है एक कहानी

तुमने सही कहा है हम जीवन (life) में बहुत कुछ ऐसा सोचते हैं कि वह पूरा हो जाए but हमारे जीवन में ऐसा कभी नहीं होता जो हम सोचते हैं वह बहुत ही मुश्किल से पूरा होता है यही कारण होता है कि हम जीवन में हमेशा कुछ भी अच्छा (good) करने के लिए सोचते हैं but वह हमेशा ही अच्छा नहीं होता हम दूसरी जगह पर तलाश करते हैं but फिर भी हमारी तलाश अधूरी ही रहती है बहुत बार हम अपने मन को समझा देते हैं कि जो हो रहा है वह ठीक ही हो रहा है but हम जानते हैं कि जीवन में बदलाव इतनी आसानी से नहीं आते हैं

गली नंबर तीन की कहानी

उन्हें बहुत समय लगता है उसी के बाद बदलाव आता है और

यही कारण है कि हम जीवन से बहुत परेशान हो जाते हैं और

फिर एक नई जगह (new place) की तलाश करते हैं जिससे कि हमें खुशियां प्राप्त हो सके

इस तरह की सोच से ही मैंने यह फूलों का बगीचा (Flower garden) तैयार किया है

जिसे देख कर मुझे खुशी होती है शायद जीवन में इस तरह की खुशियां मिलना बहुत ही मुश्किल होता है

but मैंने यहां पर आकर बहुत मेहनत किया

फूलों का बगीचा तैयार किया अपने दोस्त (friends) की बातें सुनकर समझ गया था कि

सभी की मुश्किल नहीं अलग-अलग होती हैं.

सुनना जरुरी है कहानी

but परेशानियां सभी के सामने होती है उन्हें दूर करने के लिए हमें कोशिश करनी चाहिए तभी हम जीवन (life) में आगे बढ़ सकते हैं, फूलों का बगीचा हिंदी कहानी : Flower garden good stories in hindi, अगर आपको यह कहानी (new hindi story) पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

 

राजा के फूलों का बगीचा हिंदी कहानी :- new hindi story

जब भी राजा फूलों का बगीचा देखता था. उसे बहुत अच्छा लगता था. क्योकि शायद राजा को फूल बहुत पसंद थे. वह राजा यही चाहता था. फूलों का बगीचा हमेशा सुंदर बना रहे. लेकिन एक दिन की बात है. राजा के फूलों का बगीचा में एक आदमी आ गया था. उसने सभी फूल तोड़ दिए थे. सैनिक ने उसे देख लिया था. उसके बाद उस आदमी को पकड़ लिया गया था. अब राजा उस आदमी को सजा देना चाहते थे.

मेरी अलग भाषा स्टोरी इन हिंदी

राजा उस आदमी की बात नहीं सुनते है. क्योकि उसने राजा का “फूलों का बगीचा” तोड़ दिया था. राजा ने बहुत मेहनत से यह सब किया था. जब राजा को लगता है. यही आदमी दोषी है. तो उसे सजा देने वाले थे. वह आदमी बहुत दुखी हो गया था. क्योकि उसने वह अनजाने में नहीं किया था. मगर राजा कुछ भी नहीं सुनते है. उन्हें तो अपना फूलों का बगीचा याद आ रहा था. उस वक़्त दरबार में एक साधु जी आते है. राजा उन्हें बहुत मानते है. जब साधु जी को सब कुछ पता चल गया था. वह कहते है. पहले हमे इस आदमी की बात को सुनना होगा.

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

Flower garden good stories in hindi, क्योकि अगर आप बिना सच जाने उसे सजा देते है. तो यह करना अच्छा नहीं होगा. अब राजा को भी लगता है. साधु जी सही कहते है. वह उस आदमी की बात सुनते है. वह आदमी कहता है. में शेर से बच रहा था. क्योकि वह शेर मुझ पर हमला करने वाला था. इसलिए में “फूलों के बगीचा” में आ गया था. मुझे बहुत डर लग रहा था. इसलिए मुझसे वह सभी फूल टूट गए थे. अगर आप चाहे तो में यह सभी फूल फिर से ठीक कर सकता हु. पहले जैसा आपका फूलों का बगीचा बना सकता हु. उसकी बात सुनकर राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया था. बिना सोचे कोई भी काम न करे.

Read More Hindi Story :-

गांव अलग हुए हिंदी कहानियां

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

एक कामयाब की हिंदी कहानी

एक लघु कथा मेरा भाई

दो छोटी मगर अच्छी कहानी

सही फैसले की हिंदी कहानी

मन की बात एक कहानी

उलझती दुनिया की कहानी

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

लड़की का विवाह हिंदी कहानी

सोने का गहना हिंदी कहानी

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.