समय का अभाव हिंदी कहानी, Samay ka abhav hindi kahani

Author:

Samay ka abhav hindi kahani | Hindi stories

समय का अभाव हिंदी कहानी : Samay ka abhav hindi kahani, मेरे पास समय का बहुत अभाव है में कितन भी समय पर अपने काम को पूरा कर लू मगर यह होता ही नहीं है, बहुत ज्यादा समय लग जाता है घर पर भी समय  नहीं दे पाता हु,

समय का अभाव हिंदी कहानी : Samay ka abhav hindi kahani

hindi kahani.jpg
hindi kahani

समय का अभाव :-

मुझे तो ऐसा ही लगता है की मेरे पास समय नहीं है काम की अधिकता बहुत ज्यादा हो गयी है लगभग पूरा दिन निकल जाता है अपने लिए समय ही नहीं बचता है पता नहीं यह समय मुझे कब मिलेगा हर बार यही सोचता हु की कुछ समय अपने लिए निकाला जाए मगर ऐसा होता हुआ कुछ नज़र नहीं आ रहा है, कल भी इसी बात को सोचकर घर से निकला था की आज मेरे पास बच जाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ था कुछ भी नहीं हो रहा है मुझे तो लगता है की यह जीवन तो बस काम में ही चला जाएगा कोई आराम नज़र नहीं आ रहा है काम बहुत ज्यादा बढ़ गया है सभी को मैनेज करना बहुत मुश्किल नज़र आ रहा है

जिंदगी का सबक कहानी

वह बहुत दुखी है :- 

मगर क्या कर सकते है कुछ तो निकालना होगा जब तक समय नहीं निकलेगा तब तक यह परेशानी चलती रहेगी, तभी नरेश मेरे पास आता है वह मेरे साथ में काम करता है, शायद उसे किसी काम से गांव जाना था इसलिए वह मेरे पास आया था उसने यही बात कही थी मुझे काम से गांव में जाना है और मेरा काम आप देख लीजिये, अगर आप यह मदद करते है तो आपकी मेहरबानी होगी उसकी बाते से ऐसा लगता था की शायद वह बहुत दुखी है मगर कुछ बताना नहीं चाहता था लेकिन पूछने पर उसने बता दिया था, की गांव में हमारी जमीन है अब वह बिकने वाली है ऐसा इसलिए हो रहा था

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

कर्जा हो गया है :-

क्योकि मेरी पढ़ायी के लिए पिताजी ने कुछ कर्जा लिया था मगर वह कर्जा अभी चुका नहीं पा रहे है जिसकी वजह से हमे वह जमीन अब बेचनी होगी क्योकि वह जमीन अब हम अपने पास नहीं रख सकते है इस बात को बहुत साल बीत गए है अब हमारे पास इतना धन नहीं है जिससे हम अपनी जमीन को छुड़ा सके, हमारे पास परेशानी बहुत ज्यादा आ गयी है यहां काम करते हुए कुछ महीने हुए है मगर यहां की कमाई से कुछ नहीं होगा अब हमारे पास समय नहीं है हमे अपनी जमीन बेचनी होगी,

एक मजाक की लघु कहानी

धन की कमी :-

उसकी बाते सुनकर बहुत दुःख हो रहा था मगर क्या किया जा सकता था, इतना अधिक धन तो हमारे पास भी नहीं है जिससे उसकी मदद की जाए अगर उसकी मदद कर भी दे तो वह इतना अधिक धन कभी भी नहीं दे पायेगा कुछ बाद वह चला जाता है वह अपने गांव में पहुँचता है और जमीन की बात करता है जिससे वह अपना कर्जा चूका सके इस तरह कुछ समय बाद वह जमीन बिक जाती है यह समय है जोकि कभी भी बदल सकता है आज हमारे साथ में है कल किसी और के साथ होगा यह बुरा भी हो सकता है और अच्छा भी हो सकता है       

बड़े लोगो की कहानी

गांव की जमीन :-

कुछ समय बाद ही नरेश आता है वह अब ठीक लग रहा था उसका सवभाव बिलकुल बदला गया था वह पास आया और कहने लगा की कुछ समय और मिल जाता तो बहुत अच्छा होता मगर वह समय भी नहीं मिल पाया था इसलिए गांव की जमीन बेचनी पड़ी थी अब गांव में हमारे घर ही बचा है अब कुछ भी नहीं हो सकता है सभी लोग घर पर ही आ गए है अब गांव में कुछ नहीं है एक समय ऐसा भी था जब गांव में बहुत कुछ था हम लोग जाया करते थे मगर अब कुछ नहीं है

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

समय का उपयोग :-

उसकी बात सुनकर अच्छा नहीं लग रहा था मगर एक बात सच थी की किसी के पास भी नहीं है जो इसका उपयोग बहुत अच्छे से कर सकता है वह कुछ कर सकता है क्योकि यह बहुत तेजी से जा सकता है यह कुछ भी कर सकता है इसलिए यह बहुत अधिक बलवान होता है हमे समय रहते हुए सभी काम करने चाहिए क्योकि अगर एक बारे समय निकल गया तो कुछ नहीं होगा जबकि समय का अभाव सभी के पास है, समय का अभाव हिंदी कहानी, Samay ka abhav hindi kahani, hindi stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

 

समय का उपयोग करे हिंदी कहानी :- Samay ki hindi kahani

समय वापिस नहीं आता :-

बहुत कम लोग समझते है की जब समय निकल जाता है तो कुछ भी नहीं रहता है, फिर उसके बाद हम कितना भी चाहे वह समय लौटकर नहीं आता है, उसके बाद हमे लगता है, हमारे पास समय नहीं है, क्योकि फिर हम उसका प्रयोग नहीं कर पाते है, यह कहानी भी कुछ इस तरह की है, जब समय होता है हम ध्यान नहीं देते है, जब समय नहीं होता है, तब हमारा ध्यान देना भी कोई मायने नहीं रखता है, इसलिए समय का सही तरिके से प्रयोग करना ही समय का उपयोग कहलाता है,

एक कामयाब की हिंदी कहानी

समय का बर्बाद होना :-

रजत को लगता था, जब उसके पास समय होगा तब वह सब कुछ कर सकता है, इसलिए वह अपना समय बर्बाद कर रहा था जिस समय में उसे सब कुछ सीखना चाहिए था वह समय घूमने में बर्बाद कर रहा था, वह सुबह ही घर से निकल जाता था, जब उसे भूख लगती थी वह घर आता था, उसके बाद फिर से घर से बाहर जाता था, उसकी माता भी परेशान हो गयी थी, क्योकि रजत बड़ा हो गया था, मगर उसे जिम्मेदारी की कोई खबर नहीं थी, उसे सिर्फ घूमने का शौक लगा रहता था

 

माता घर में आती है, मगर रजत घर में नहीं था, माता कपड़ो की सिलाई करके घर का खर्च चला रही थी, मगर रजत को कोई मतलब नहीं था, यह क्या हो रहा था, उसे कब समझ आएगा उसे यह जल्दी ही समझना होगा, मगर रजत को अभी भी लगता था, समय बहुत है, मगर समय किसी के लिए भी नहीं रुकता है, एक दिन माता की तबियत खराब हो जाती है, वह अब घर में आराम करती है, सभी काम बंद हो जाते है, कमाई का जरिया भी बंद हो जाता है, अब रजत को लगता है,

कहानी का मोरल :-

सब गलत हो रहा है, उसे भी कोई काम करना चाहिए क्योकि अब घर में खाने को भी नहीं मिलेगा, उस दिन रजत को पहली बार समय का ज्ञान होता है वह कोई भी काम नहीं जानता था, क्योकि उसने कुछ भी नहीं सीखा था, आज उसे पता चल रहा था समय से काम का आना भी बहुत जरुरी होता है, अगर उसे आज काम आता तो उसे समस्या नहीं होती इसलिए कहते है की समय बहुत बड़ा है समय का सही उपयोग करे, Samay ka abhav hindi kahani, hindi stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

एक लघु कथा मेरा भाई

दो छोटी मगर अच्छी कहानी

सही फैसले की हिंदी कहानी

मन की बात एक कहानी

उलझती दुनिया की कहानी

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

लड़की का विवाह हिंदी कहानी

सोने का गहना हिंदी कहानी

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

गली नंबर तीन की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.