एक चोर की हिंदी कहानी, stories in hindi

Author:

Stories in hindi | Hindi kahani

Stories in hindi, एक चोर की हिंदी कहानी, एक गांव में एक चोर रहता था, गांव वालो को यह पता नहीं था की वह चोरी करता है, चोर बहुत सफाई से चोरी करता था, उसे कोई भी गांव वाला नहीं पकड़ पाया था, गांव वाले यह जानते थे की चोरी तो गांव में होती है लेकिन चोर कौन है

एक चोर की हिंदी कहानी : Stories in hindi

Stories in hindi
Stories in hindi

Stories in hindi, “चोर” के घर में यह बात किसी को भी नहीं पता थी, “चोर” के घर वाले यह बात जानते थे, की वह बहार कही जाता है और काम करके अपना घर चलाता है, चोर के परिवार में उसकी पत्नी और एक छोटा बच्चा था, चोर यह सोचता था की उसकी चोरी के बारे में कभी पता नहीं चलेगा, एक दिन “चोर” चोरी करने के इरादे से रात को अपने घर से निकल पड़ा था, उसकी पत्नी को उस पर शक हो गया था, Because वह रात को क्या करने जाता है, जब “चोर” चोरी करके घर आया तो उसके हाथ में बहुत सारा धन था, जब “चोर” वापिस आ कर सो गया तो उसकी पत्नी ने सब देख लिया था वह समझ चुकी थी की वह एक “चोर” है,

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

अगली रात को भी “चोर” चोरी करने निकल गया था, जब वह चोरी करने के लिए एक घर में जा रहा था तभी उसे एक आदमी ने देख लिया था, जब “चोर” व्होरी करके वापिस आया तो वह आदमी उससे बोला की तुम यह काम क्यों करते हो, यह अच्छा नहीं है, तुम उनका धन चुरा रहे हो, जो बहुत मेहनत करके इसे कमाते है, अगर तुम भी मेहनत करते तो इतना धन कमा सकते थे, पर तुम यह काम क्यों कर रहे हो, यह अच्छा काम नहीं है, अगर तुम चाहो तो में तुम्हे काम दे सकता हु, सोचो अगर यह बात तुम्हारे घर पर जानते तो उन्हें कितना दुःख होता, but “चोर” अपनी आदत से कैसे पीछे हट सकता था, वह आदमी की बात सुने बगैर ही वहा से चला गया

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

जब वह घर आया तो देखा की उसकी पत्नी उसका इंतज़ार कर रही थी, आज “चोर” पकड़ा गया था, अब उसकी पत्नी कोम सब कुछ पता चल गया था, उसकी पत्नी ने उसका साथ उसी वक़्त छोड़ दिया और वहा से अपने बच्चे को लेकर चली गयी, “चोर” की ज़िन्दगी में अब कुछ नहीं था, वह यह काम तो अपने परिवार के लिए कर रहा था, अब परिवार ही नहीं है, तो वह इस काम का करेगा भी क्या, सुबह हो गयी और चोर अपने घर के सामने बैठा था, तभी वही आदमी वहा पर आ गया जिसने उसे समझाया था, “चोर” ने उस आदमी से माफ़ी मांगी और कहा की अगर में आपकी बात मान लेता तो मेरी पत्नी यहां से नहीं जाती, अब में अकेला हो गया हु,

छोटा जादूगर किड्स कहानी

Stories in hindi, Hindi kahani, उस आदमी ने कहा की अगर तुम चाहो तो अच्छा आदमी बन सकते हो, में तुम फिर कहता हु क्या तुम मेरे साथ काम करोगे, उस “चोर” ने उस दिन से चोरी करनी छोड़ दी, वह उस आदमी के यहां पर काम करने लग गया था, उसी आदमी के यहां पर उसकी पत्नी और बच्चे थे, वह चोर अब सुधर चुका, हम अपनी ज़िन्दगी में गलत काम करते है और उसका असर हमारे परिवार पर पड़ता इसलिए कभी कोई ऐसा काम न करे जिससे आपके परिवार में परेशानी हो, 

 

राजा और चोर की दूसरी हिंदी कहानी : Hindi kahani of king

Hindi kahani, राजा आज परेशान लग रहे थे उन्हें क्या परेशानी थी यह बात कोई नहीं जानता था कुछ देर बाद सेनापति आते हैं और राजा से बात करते हैं king ने उन्हें बुलाया था तुम सभी के होते हुए भी मेरे महल में चोरी हो गई है यह बात तुम्हें बिल्कुल भी पता नहीं होगी Because अगर तुम्हें पता होती तो तुम इस चोरी को रोक सकते थे,

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

सेनापति कहने लगे कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है राजा ने कहा मैं बता तो रहा हूं कि तुम्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है Because महल में चोरी हो गई है और तुम्हें इस बात की खबर नहीं है सेनापति सैनिकों को बुलाता है और पूछता है कि महल में चोरी कैसे हो गई है कोई भी सैनिक इस बारे में नहीं बताता है Because किसी को कुछ नहीं पता है राजा कहते हैं कि इन्हें भी कुछ मालूम नहीं है यह रात का समय था और वह “चोर” मेरे कमरे में आया उसने मेरा हीरो का हार चुरा लिया मुझे इस बात की खबर नहीं थी

जादुई नाव की कहानी

जब मेरी आंखें खुली तो मैंने देखा कि “चोर” भाग रहा है और वह खिड़की से नीचे उतर रहा है जब मैंने सभी को बुलाया तब तक चोर जा चुका था वह किसी को इस बारे में कुछ पता नहीं था सेनापति क्षमा मांगते हैं और कहते हैं कि मैं उस चोर को जल्दी पकड़ लूंगा आप चिंता ना करें राजा ने कहा कि यह तुम्हारे लिए बहुत अच्छा होगा अगर वह “चोर” नहीं पकड़ा गया मेरा हार नहीं मिला तो तुम्हें यहां से निकाल दिया जाएगा यह सुनकर सेनापति डर जाते हैं और सोचते हैं कि

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

मुझे इस समस्या का हल जरूर करना होगा नहीं तो राजा मुझे यहां से निकाल देंगे और इससे मुझे बहुत परेशानी होने वाली है सेनापति राजा से कह तो दिया था कि मैं चोर को पकड़ लिया but वह इस बात को नहीं जानते थे कि वह “चोर” कौन है और कहां पर रहता है जब तक इस बारे में कुछ पता नहीं चलेगा तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है सेनापति परेशान लग रहे थे तभी एक आदमी पास आता है और कहता है कि आप मुझे परेशान लगे सेनापति उसे देखते हैं सेनापति समझ जाते हैं कि वह उसका पुराना दोस्त है

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

सेनापति सब कुछ बता देता आदमी कहता तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है उस चोर को हम जरूर पकड़ लेंगे सेनापति ने कहा कि यह कैसे हो सकता है उस “चोर” को तो किसी ने देखा भी नहीं है और हमें तो यह भी नहीं पता कि वह कहां पर रहता है जब तक कोई जानकारी हमारे पास नहीं होगी तब तक हम “चोर” को नहीं पकड़ सकते हैं यह बात तुम्हें समझनी चाहिए सेनापति का दोस्त कहता है कि आप चिंता ना करें हम जल्दी पकड़ लेंगे Because यह बहुत समय पहले की बात है

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

अब मैं सुधर चुका हूं इससे पहले मैंने बहुत चोरियां की है मुझे मालूम है कि वह चोर कौन हो सकता है इसलिए आप चिंता ना करें मैं जल्दी “चोर” को पकड़कर आपके सामने लेकर आऊंगा यह सुनकर सेनापति खुश हो जाते हैं और राजा से कहते हैं कि कुछ समय बाद “चोर” पकड़ा जाएगा और आपका हार भी मिल जाएगा king कहते हैं कि तुम्हें कैसे पता है कि वह “चोर” कौन है सेनापति कहते हैं कि यह जल्द ही पता चल जाएगा अगले दिन वह आदमी चोर को लेकर आता है

एक शिक्षाप्रद कहानी

Because वह पकड़ा जाता है सेनापति कहते हैं कि इसी ने चोरी की थी इसलिए इसी के पास हीरो का हार है जो राजा हार को देखते हैं तो समझ जाते हैं कि यही “चोर” है but राजा को यह बात समझ में नहीं आ रही थी कि यह चोर कैसे पकड़ा गया तभी सेनापति कहते हैं कि यह सब कोई मेरे दोस्त ने किया उसी ने मुझे बताया कि वह “चोर” कहां पर हो सकता है राजा खुश हो जाते हैं कि उनका हार मिल जाता है और सेनापति को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा but राजा इस बात को भी जानते हैं कि सेनापति का दोस्त बहुत ही तेज है और वह सभी काम आसानी से कर सकता है

 

Stories in hindi, Hindi kahani, इसलिए उसे महल में रख लेते हैं Because उसके पास कोई भी काम नहीं था वह अपना काम बहुत अच्छी तरह से कर सकता था राजा इस बात को जानते थे इसलिए उन्होंने उसे महल में ही रख लिया और महल की सभी सुरक्षा उसी के हाथों दे दी जिससे कि कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, अगर आपको यह Stories in hindi, Hindi kahani दोनों कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे, 

 

चोर और एक गांव की कहानी :- Stories in hindi

यह उस “चोर” की कहानी जोकि बहुत तेज था, ऐसा कहा जाता है की कोई भी उसे पकड़ नहीं सकता है, सभी गांव वाले कहते है की वह “चोर” बहुत तेज है उसे कोई नहीं पकड़ सकता है, इसलिए यह बात हमे किसी से पूछनी चाहिए कोई तो होगा जो हमारी मदद कर सकता है, सभी लोग इस बारे में नहीं जानते थे, इसलिए उन्होंने योजना बनायी थी, आज अगर हमारे यहां पर चोरी होती है, तो उस “चोर” को पकड़ा जा सकता है, सभी लोग बारी बारी से जागते है

आठ सबसे अच्छी कहानी

क्योकि उस “चोर” का पकड़ा जाना बहुत जरुरी है, रात हो गयी थी, सभी लोग उस “चोर” का इंतज़ार कर रहे थे अगर वह नज़र आएगा तो उसे पकड़ा जा सकता है, बहुत रात हो गयी थी, तभी उन्हें वह “चोर” नज़र आता है, वह सोचते है की वही “चोर” है, उसे पकड़ना ही होगा वह चोर नहीं जानता था, की यहां पर लोग छुपे हुए है, वह “चोर” चोरी करने जाता है, उसके बाद वह सभी लोग उसके पीछे जाते है, वह “चोर” भी समझ जाता है, मेरे पीछे आज सभी लोग है, मगर वह “चोर” बहुत तेज था, वह छुप जाता है, क्योकि लोग उसे पकड़ सकते है,

राजा और रानी की अच्छी कहानी

सुबह तक सभी लोग खोजते रहे मगर कोई “चोर” नहीं मिला था, सभी लोग इस बात से परेशान रहते है क्योकि उन्हें वह “चोर” कभी मिलता नहीं है, एक दिन उस गांव में बाबा आते है, वह सभी लोग बाबा से कहते है एक “चोर” ने सभी को परेशान कर रखा है वह बाबा बहुत पहुंचे हुए थे वह सब कुछ देख सकते है, वह बाबा कहते है की वह “चोर” आज पकड़ा जायेगा लेकिन कोई भी उसे कुछ नहीं कहेगा में उससे बात करूँगा सभी लोग बाबा की बात मान जाते है, वह “चोर” चोरी करने आता है लेकिन वह बाबा उसे सामने होते है

लड़के की मेहनत नयी कहानी

Stories in hindi, Hindi kahani, वह बाबा कहते है की तुम यह सब कुछ करते हो वह “चोर” कहता है की मुझे कोई काम नहीं देता है, यह सब कुछ में अपनी मर्जी से नहीं करता हु यह मेरी मज़बूरी है, उस दिन से वह “चोर” बाबा के साथ ही रहता है, जब सभी लोग बाबा के पास आते है उस “चोर” के बारे में पूछते है, तो बाबा कहते है की अब वह “चोर” गांव में कोई चोरी नहीं करेगा क्योकि बाबा ने सब कुछ समझा दिया था, वह अब से चोरी नहीं करेगा जीवन में कुछ बातों से बहुत कुछ बदला जाता है,

Read More Hindi Kids Story :-

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

जादू की किताब पुरानी कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

सबसे अच्छी जातक कथा

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

आदमी की मूंगफली किड्स कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

बाघ और पंडित की कहानी

राजा का गुस्सा एक कहानी

बच्चों की कहानी

बोलने वाले पक्षी

अलादीन का जादुई चिराग

कौवे और मैना की बाल कहानियां

चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी

खरगोश की कहानी 

बच्चों का पार्क

अकबर बीरबल और युद्ध

बड़े हाथी की कहानी

पेटू पंडित हास्य कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.