Story Hindi | Hindi kahani
story hindi, hindi kahani, story of hindi, सबसे लोकप्रिय 50 हिंदी कहानी का संग्रह, जो की सबसे ज्यादा पढ़ी गयी कहानियो में से एक है, जो आप की सोच बदलने को प्रेरित कर सकती है
सबसे लोकप्रिय 50 हिंदी कहानी का संग्रह : story hindi
सवभाव की हिंदी कहानी :- story hindi
story hindi, hindi kahani, एक आदमी गांव में बहुत गरीब था वह सोचता था की अगर मेने अपना जीवन यहां पर बीता दिया तो मुझे कुछ भी हासिल नहीं हो सकता है, इसलिए वह अपने गुरु से मिलता है वह कहता है की मेरा आजीवन अच्छा नहीं चल रहा है में यह सोचता हु की अगर में यहां पर रहता हु तो मेरा जीवन अच्छा नहीं हो सकता है इसलिए काम करने के लिए में शहर जाना चाहता हु गुरूजी कहते है की जैसी तुम्हारी मर्जी अगर तुम्हे यह सही लगता है तो तुम यह कर सकते हो,
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
वह आदमी शहर जाता है बहुत मेहनत करता है उसके बाद उसे बहुत धन मिलता है वह अमीर बन जाता है अब वह अपने गांव वापिस आता है वह गुरूजी से मिलता है वह कहता है की में यह सोच रहा था, की अगर में एक मंदिर अपने घर के पास बनवा देता हु तो इससे लोगो को बहुत अच्छा लगेगा उन्हें तकलीफ नहीं होगी, गुरूजी ने कहा की जैसी तुम्हारी मर्जी है, वह अपने घर के पास मंदिर बनवा देता है but कुछ दिन बाद देखता है की कुछ लोग फिर भी उस मंदिर में न जाकर गांव के मंदिर में जाते है, यह क्यों हो रहा था, Because मेने तो यहां के लोगो की सुविधा को ध्यान में रखकर यह काम किया था
वह गुरूजी के पास जाता है वह कहता है बात कुछ समझ नहीं आ रही है, अब भी लोग फिर से गांव के मंदिर में जाते है यह बात मुझे सही नहीं लगती है Because मेने उनके लिए यहां पर मंदिर बनवाया था गुरूजी को सब कुछ समझ आ गया था वह कहते है की तुम ऐसा करो की गांव के मंदिर का पुजारी को तुम यहां के मंदिर में बुलवा सकते हो,. उसने ऐसा ही किया था अगले दिन वह गांव का पुजारी आता है, उसके बाद गांव के लोग शहर के मंदिर में आने लगते है यह देखकर वह आदमी फिर से गुरूजी के पास आता है
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
story hindi, hindi kahani, गुरूजी कहते है की यह सभी के प्रति सम्मान रखने वाला पुजारी है यह पुजारी सभी की देखभाल करता है सभी को लगता है की वह उनके हमेशा करीब है, इसलिए सभी लोग उसी के पास जाते है जब तक वह शहर के मंदिर में रहेगा वह लोग यहां पर आते रहेंगे जब यह गांव के मंदिर में होगा तो लोग गांव आते रहेंगे यह सवभाव ही सभी लोगो को अपनी और खींच रहा है अब वह आदमी बात समझ जाता है जीवन में हमारा सवभाव ही बहुत जरुरी होता है,
भरोसा की एक नयी हिंदी कहानी :- story hindi
story hindi, hindi kahani, जीवन में भरोसा बहुत मुश्किल से होता है अगर यह टूट जाये तो बहुत दुःख होता है फिर ऐसा लगता है की किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए, यह बात एक गांव की है उस गांव में एक परिवार था वह परिवार बहुत मुश्किल से अपना ख़र्च चला आपा रहा था परिवार का मुखिया गवा में एक स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करता था उसके बाद भी उसका परिवार बहुत मुश्किल से चल रहा था, क्योकि गांव में उसे धन अच्छा नहीं मिलता था, उसके पास एक कुछ दूर पर एक जमीन थी,
जिस पर एक छोटा स्कूल बनाया हुआ था, उसी में वह शिक्षा दिया करता था, एक दिन उसका दोस्त आता है वह कहता है की उसे कुछ धन की जरूरत है, अगर वह मदद कर दे तो बहुत अच्छा होगा मगर वह आदमी कहता है की मेरे पास कुछ भी नहीं है, उसका दोस्त कहता है की तुम मेरी मदद कर सकते हो उसके बाद में तुम्हारे लिए एक अच्छी नौकरी की तलाश भी कर सकता हु, उसके बाद तुम्हे धन की कमी नहीं होगी, लेकिन वह आदमी कहता है मेरे पास धन नहीं है, उसका दोस्त कहता है की अगर तुम यह स्कूल की जमीन गिरवी रख दो तो तुम्हे धन मिल सकता है
वह आदमी सोचता है तुम सही कह रहे हो मगर मेरा स्कूल यहां पर है उसका दोस्त कहता है की यह स्कूल जोकि किसी भी काम का नहीं है इससे तुम्हे कुछ नहीं मिलता है, अपने दोस्त की वह बात मान जाता है, वह स्कूल की जमीन को गिरवी रख देता है उसके बाद वह उसे धन देता है धन लेकर वह चला जाता है बहुत समय बीत गया था मगर वह नहीं आया था जोकि स्कूल वह चलाया करता था वह भी बंद होगया था अब उसके पास धन अधिक नहीं था वह उसका इंतज़ार कर रहा था
एक दिन उसने सोचा की उसे अपने दोस्त के घर जाकर देखना चाहिए वह अभी तक क्यों नहीं है वह उसके घर चला जाता है मगर उसे जो पता चलता है अब उसके बाद वह किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकता था उसका दोस्त सब कुछ बेचकर चला गया था, अब वह उस जगह पर नहीं रहता है बहुत समय बीत गया था वह वापिस नहीं आया था उसके सामने समस्या बहुत अधिक आ गयी थी, वह कुछ नहीं कर सकता था, क्योकि उसका दोस्त अब वापिस नहीं आएगा, वह अब से किसी पर भी भरोसा नहीं करेगा
story hindi, hindi kahani, यह कहानी हमे कहती है, जीवन में ऐसा काम न करे जिसके बाद किसी को बहुत समस्या हो जाये उसके बाद जीवन भी अच्छा न रहे हमे हमेशा भरोसा को बनाये रखना चाहिए क्योकि यह बहुत आसानी से हो जाता है, मगर इसे बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है, अगर आपको यह भरोसा की हिंदी कहानी पसंद आयी है, तो आप शेयर कर सकते है,
28-गोपाल की हास्य, हिंदी कहानी
30-महात्मा बुद्ध की सीख हिंदी कहानी
33-कठपुतली बना लड़का हिंदी कहानी
39-कहां है भूत बच्चों की हिंदी कहानी
40-हीरे की सच्ची परख हिंदी कहानी
Read More-Moral Stories Read More-Kids Stories
story hindi, hindi story, hindi kahani, story of hindi, आपको अगर यह कहानी पसंद आयी हो तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बातये,
Read More Hindi Story :-
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी