जीवन में कामयाबी की कहानी, hindi story

Author:

Hindi story

जीवन में कामयाबी की कहानी, (hindi story) यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में हमे कभी भी घबराना नहीं चाहिए अगर आप जीवन में कुछ भी करना चाहते है तो आप आप उसे आसानी से कर सकते है हमे जीवन में अच्छे कार्य करने चाहिए, जिससे जीवन में हम कामयाब हो सकते है, कामयाबी पाने के लिए हमेशा संघर्ष करना ही चाहिए,

जीवन में कामयाबी की कहानी : Hindi story

hindi story.jpg
hindi story

Hindi story, Stories in hindi, वह दोनों दोस्त बहुत ही गरीब थे उनके पास रहने की कोई जगह नहीं थी वह एक झोपड़ी में रहते थे जो शहर से ही काफी दूर पड़ती थी वे दोनों दोस्त हमेशा ही अच्छे कार्य करते थे और अपने खाने की व्यवस्था के लिए वह एक दुकान पर काम करते थे दुकान वाला उन्हें हर रोज अपने कार्य के अनुसार ही पैसे देता था उसके बाद वह दोनों दो स्त उस पैसे को लेकर खाना खाया करते थे और अपना जीवन बहुत मुश्किल में बिता रहे थे (Hindi story)

 

उनके सामने बहुत बड़ी समस्या आती है लेकिन वह फिर भी अच्छे ही कार्य करते थे बुरे कार्य करने से वह हमेशा ही डरते थे 1 दिन दोनों बहुत ही बातें कर रहे थे कि अगर हमारे जीवन ऐसे ही चलता रहा तो हम जीवन में कुछ भी नहीं कर पाएंगे सभी लोग पढ़ कर बहुत अच्छे इंसान बन गए हैं but हम तो अपने जीवन में पढ़ने के लिए भी बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है तभी दोनों दोस्त एक स्कूल के सामने खड़े हुए थे, (hindi story)

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

बच्चों को स्कूल से निकलते हुए देख रहे थे वह सोच रहे थे कि सभी लोग स्कूल जाते हैं और हम यहीं पर ही रहते हैं हमारा मन भी पढ़ाई में बहुत लगता है लेकिन हम पढ़ नहीं पा रहे हैं तभी स्कूल में से एक शिक्षक बाहर आया हूं उन दोनों को खड़ा हुआ देखकर मुझे लगा कि तुम दोनों बच्चे यहां पर क्या कर रहे हो तभी दोनों कहने लगे कि हम पढ़ना चाहते हैं but हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं जो हम एडमिशन ले पाए शिक्षक ने पूछा कि तुम क्या करते हो दोनों कहने लगे कि हम सुबह से शाम तक दुकान पर काम करते हैं और एक झोपड़ी में रहते हैं

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

हमारा मन भी पढ़ाई के लिए करता है but हमारे पास पैसे नहीं हैं शिक्षक ने दोनों बच्चों से कहा कि कल मुझसे आकर मिलना मैं तुम्हारे लिए शायद कुछ कर सकता हूं अगले दिन सुबह दोनों बच्चे स्कूल में गए और शिक्षकों स्कूल के बाहर मिल गए वह दोनों को अंदर ले गए जब दोनों बच्चे अंदर गए तो उन्होंने प्रिंसिपल से उन बच्चों को मिलवाया और कहा कि मुझे लगता है कि यह दोनों बच्चे बहुत ही मेहनती हैं और जीवन में कुछ कर सकते हैं

 

अगर आप इनके लिए कुछ कर सकते हैं तो आप हमें बता सकते हैं प्रिंसिपल ने उन्हें एक काम दिया उन्हें स्कूल के अंदर साफ सफाई करनी थी और वह दोनों बच्चे अपने काम में लग गए तभी शिक्षक ने कहा कि यहां पर पढ़ाने के लिए लाया था आपने उन्हें काम दे दिया प्रिंसिपल ने कहा कि मैं यह देखना चाहता हूं कि यह बच्चे कितने मेहनती हैं और कितनी सफाई से कार्य कर सकते हैं.

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

जब बच्चों ने काम कर लिया तो प्रिंसिपल उनके काम को देखने के लिए गए थे प्रिंसिपल ने देखा कि उन दोनों ने बहुत ही मेहनत से काम किया है और बहुत ही साफ सफाई से काम किया है तो उन्हें वह बच्चे पसंद आने लगे उसके बाद प्रिंसिपल ने पूछा कि तुम दोनों कहां पर रहते हो दोनों पर बच्चों ने कहा कि हम एक झोपड़ी में रहते हैं और हम दोनों दोस्त हैं जो कि बहुत साल से एक साथ ही रहते हैं और हम एक दुकान पर काम करते हैं जिससे हमें कुछ आमदनी हो जाती है और अपना खर्च चलाते हैं प्रिंसिपल ने कहा कि मैं जानता हूं तुम बहुत मेहनती हो और आज के बाद से तुम्हारी झोपड़ी में रहने की जरूरत नहीं है

 

तुम यहीं पर ही एक कमरे में रह सकते हो और यहां पर साफ-सफाई का काम कर सकते हो जैसे तुम्हारी आमदनी भी होगी तो मैं स्कूल में पढ़ भी पाओगे अगले दिन से ही दोनों बच्चे उसी स्कूल में रहते थे और पढ़ने लगे धीरे-धीरे समय बीतता चला गया और वह दोनों बच्चे पढ़ने में बहुत ही होशियार हो गए थे यह दोनों बच्चे सुबह से दोपहर तक पढ़ते थे वह दोपहर होने के बाद स्कूल के साफ सफाई करते थे और इस तरह उनका जीवन अच्छे से चल रहा था धीरे-धीरे उनका जीवन अच्छाई की ओर बढ़ने लगा और आगे चलकर वह एक महान शिक्षक कहलाये, वह दोनों जब शिक्षक बन गए थे तो उसी स्कूल में पढ़ाते थे प्रिंसिपल आज नहीं रहे थे but वह दोनों अपना कार्य बहुत ही होशियारी से करते थे और उनके जीवन में खुशियां लाने वाले शिक्षक से उन्हें प्रेरणा मिली कि जीवन में तो सब कुछ कर सकते हो

Read More-खाली हुआ एक गांव की कहानी

Hindi story, Stories in hindi, अगर आप जीवन में कुछ भी करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं लेकिन अगर कोई यह सोचता है कि मुसीबत उसका रास्ता रोक सकती हैं तो ऐसा नहीं है मुसीबते सबके सामने आती है but वह जीवन में जो पाना चाहता है वह आसानी से पा सकता है हम सभी यह जानते हैं कि मुश्किल सभी को परेशान करती हैं और उन से बाहर निकल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है but अगर आप जीवन में कुछ भी पाना चाहते हैं मुश्किलों से तुम्हें बाहर जाना पड़ेगा जो लोग मुश्किलों से नहीं घबराते हैं वह जीवन में कामयाब हो जाते हैं कामयाबी पाने के लिए तुम्हें जीवन में हमेशा ही अच्छाई का साथ देना होता है.

घर बेचने की हिंदी कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी, (hindi story) इस कहानी से हमे यही पता चलता है की जीवन में बहुत परेशानी है यह हम सब जानते है, मगर इससे हमे कभी   भी घबराना नहीं चाहिए हमे मुश्किल का सामना करना चाहिए तभी हम जीवन में कुछ भी पा सकते है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

जीवन में मेहनत का महत्व हिंदी कहानी, Hindi story

hindi story, Stories in hindi, साधु जी ने देखा की एक लड़का उनके पास आ रहा है, वह साधु जी से कहता है की मुझे यह बात समझ नहीं आ रही है, की जीवन में कामयाबी कैसे मिल सकती है साधु जी कहते है की जीवन में कामयाबी के लिए तुम्हे मेहनत करनी चाहिए, उसी के बाद सफलता मिल सकती है but साधु जी की बात उसे अभी भी समझ नहीं आयी थी, क्योकि अब यह सवाल था, की मेहनत कितनी करनी चाहिए, Because मेहनत तो हम कर लेते है मगर सफलता नहीं मिलती है, (hindi story)

पानी की समस्या हिंदी कहानी

साधु जी कहते है, तुम्हे मेरे साथ चलना चाहिए शायद तुम्हारे सवाल का जवाब मुझे आगे चलकर देना होगा वह लड़का साधु जी के साथ चलता है कुछ दुरी पर चलकर एक नदी आती है, साधु जी कहते है, तुम्हे मेरे साथ उस नदी में चलना चाहिए, दोनों नदी के अंदर जाते है, उसके बाद जब दोनों नदी के बीच पहुंच जाते है तो उनकी गर्दन तक पानी आ गया था, उसके बाद साधु जी उसे पानी के अंदर तक डूबा देते है, वह लड़का बहुत कोशिश करता है, जिससे की वह बाहर निकल पाए but वह बहार नहीं आता है, उसके कुछ देर बाद साधु उस लड़के को ऊपर खींच लेते है,

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

वह लड़का कहता है की आपने यह क्या किया है, तभबी साधु कहते है तुम्हारे सवाल का जवाब मिल गया है, अब तुम समझ सकते हो, जब तुम पानी के अंदर थे तुम्हे सबसे पहले क्या चाहिए था वह लड़का कहता है, की मुझे सांस लेते में दिक्क्त आ रही थी, मुझे हवा चाहिए थी, साधु जी कहते है जो तुम संघर्ष पानी के अंदर कर रहे थे, वह तुम्हारी कोशिश थी, Because तुम बाहर नहीं आ पा रहे थे उसके बाद तुम्हे सांस लेने में जो भी परेशानी थी वह तुम्हारी मेहनत का समय था,

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

hindi story, Stories in hindi, तुम्हे मेहनत जब तक करनी चाहिए जब तक तुम्हे मंजिल नहीं मिल जाती है, अपनी मंजिल की और ध्यान दो, जब तक तुम्हे अपनी मंजिल नहीं मिलती है, तब तक रुकने का कोई मतलब नहीं है, उसके बाद तुम्हे कामयाबी मिल जाएगी, अगर आपको यह hindi story पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Story :-

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-सेनापति की हिंदी कहानी

Read More-जादू का भ्रम कहानी

Read More-पुराने दोस्त की कहानी

Read More-एक राजा की हिंदी कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी

Read More-राजकुमार की कहानी

Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.