खाली हुआ एक गांव की कहानी, hindi ki kahaniya

Author:

hindi ki kahaniya

खाली हुआ एक गांव की कहानी, (hindi ki kahaniya) यह कहानी एक जादूगर की है जिसने पुरे गांव को ही खाली करवा दिया था क्योकि वह पुरे गांव पर अपनराज करना चाहता था,

खाली हुआ एक गांव की कहानी : hindi ki kahaniya

hindi story.jpg
hindi ki kahaniya

यह कहानी एक जादूगर की है जिसने बहुत ही लोगों को परेशान कर रखा था जब वह जादूगर पहली बार गांव में आया था तो वह सिर्फ खेल ही दिखाता था लेकिन जब उसने देखा कि गांव वाले बहुत ही भोले भाले हैं इसलिए वह उन्हें परेशान करके अपने सेवक के रूप में देखना चाहता था लेकिन लोग इस बात को नहीं जानते एक दिन जादूगर अपना खेल दिखा रहा था तभी सभी लोग वहां पर खेल देख रहे थे

 

जादूगर ने सोचा कि मैं अब इन लोगों को अपना सेवक बना देता हूं जिससे मुझे कोई भी काम नहीं करना पड़ेगा वही मेरे लिए सब कुछ करेंगे हो जादूगर ने दो लोगों को अपने सेवक के रूप में कर लिया था और मैं उन्हीं से सारा काम करवाता था जब गांव वालों ने देखा तो उन्हें बहुत ही अजीब लगा सभी गांव वाले यह सोच रहे थे कि अगर यह जादूगर इस तरह ही करता रहा तो सब लोगों को परेशान कर सकता है इसलिए जादूगर को अपने गांव से निकालना चाहते थे सभी लोगों ने जादूगर को पकड़ने के लिए बहुत से लोगों को बुलाया ओ जादूगर को पकड़ लिया गया

 

तभी सभी ने देखा कि जादूगर  उनके हाथ से छूट गया और आसमान की ओर जाने लगा सभी गांव वाले देख रहे थे कि जादूगर उड़ रहा है जादूगर ने कहा कि तुम मुझे नहीं पकड़ सकते जादूगर ऊपर से ही एक ऐसी चीज को नीचे गिराया जिससे सभी लोग उसके सेवक बन सकते थे लेकिन गांव वाले बहुत ही समझदार थे वह समझ गए थे कि यह उन्हें फंसाने के लिए कुछ फेंक रहा है इसलिए सभी लोगों ने अपनी आंखें बंद कर दी और जादूगर का फेंका हुआ है पाउडर किसी की भी आंख में नहीं गिरा और ऐसे सभी लोग सेवक बनने से बच गए

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

लेकिन जादूगर भी इस बात को लेकर परेशान था और वह दूसरी योजना बनाने लगा जादूगर ने आसमान से बारिश का पानी शुरू कर दिया उस पाउडर को बारिश में मिला दिया जिससे कि सभी गांवों भीग जाएंगे और धीरे-धीरे करके वह सभी के आंखों में गिर जाएगा लेकिन गांव वाले इस बात को जानते थे इसलिए जैसे ही जादू करने में बारिश करवानी शुरू करेगा हम भागकर अपने घर में छुप गए कोई भी गांव वाला जादूगर की बात मैं नहीं आने वाला था और वह सभी जानते थे कि अगर जादूगर ने हमें अपना सेवक बना लिया तो वह पूरे गांव पर कब्जा कर लेगा और हमें हमेशा के लिए परेशान करता रहेगा

Read More-जादू का भ्रम कहानी

लेकिन तभी आकाश से एक बिजली गिरी और जादूगर वहीं पर मर गया लेकिन जादूगर ने जाते-जाते यह कहा कि यह गांव कभी भी खुश नहीं रह पाएगा क्योंकि मैं यहां पर एक ऐसी बीमारी फैला दूंगा जैसे सभी लोग परेशान होकर इस गांव को छोड़ देंगे मैं इस गांव पर राज करना चाहता था लेकिन मेरा  यह सपना पूरा नहीं हो सका जब मेरा सपना पूरा नहीं हुआ है तो कोई भी यहां पर नहीं रहेगा इस तरह जादूगर यह बात कह कर चला गया तभी उस गांव के हर रास्ते पर एक काई जम गई इस पर इतनी फिसलन थी कि अगर कोई  चल भी जाता है तो वह फिसल कर बहुत दूर तक जा सकता था और इस पर चलना संभव नहीं था

 

गांव वालों ने यह देखकर अचंभा महसूस किया लेकिन वह कुछ नहीं कर सकते थे उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन काई को वह बिल्कुल भी दूर नहीं कर पाया फिर गांव वालों को गांव को छोड़कर जाना ही पड़ा वह बसा बसाया गांव एक दिन में ही खाली कर दिया गया और सभी गांव वाले वहां से चले गए इस बात को बहुत साल बीत गए थे तभी दो मुसाफिर उस गांव की ओर आ रहे थे वह कहीं जा रहे थे तभी उनकी नजर उस गांव पर पड़ी है वह गांव बहुत ही टूटा हुआ नजर आ रहा था वह गांव को देखने के लिए जैसे ही गांव की और बढ़े तभी रास्ते पर उन्होंने बहुत सारी काई को देखा उसका ही पर पैर रखना संभव नहीं था

Read More-पुराने दोस्त की कहानी

क्योंकि वह बहुत ही फिसलन थी तभी दोनों मुसाफिर की नजर एक झोपड़ी पर गई जो कि गांव से कुछ दूरी पर थी और वह दोनों मुसाफिर वहां पर जाने लगे तभी वहां पर एक बूढ़ा आदमी दिखाई दिया वह दोनों आदमी उस बूढ़े आदमी से मिले और पूछा कि गांव खाली क्यों है तभी बूढ़े आदमी ने बताया कि यह एक जादूगर का शाप था जिसके कारण यह गांव खाली हो गया और 1 दिन में ही यह सारा गांव खाली करके सभी लोग चले गए मैं बहुत बूढ़ा हो चुका था इसलिए मैं नहीं जा सका लेकिन मैं जानता हूं कि इस गांव में बसना आसान नहीं है क्योंकि मुझे आज भी लगता है कि वह जादूगर हमें देख रहा है इसलिए मैं नहीं चाहता कि कोई भी इस गांव में आकर बसे

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

उसके बाद उस बूढ़े आदमी ने पूछा कि तुम लोग कौन हो वह दोनों कहने लगे कि हम तो मुसाफिर हैं और दूसरे गांव में जा रहे थे तभी हमारी नजर से गांव पर पड़ी लेकिन हमें बहुत ही अजीब लगा यह गांव खाली है और इस गांव को देखने के लिए हम यहां पर आ गए और आप से मुलाकात हुई बाबा ने कहा कि अब तुम इस गांव में बिल्कुल मत जाना और अपने गांव में चले जाना क्योंकि यहां पर रूकना बहुत ही खतरनाक हो सकता है और वह जादूगर किसी को भी हानि पहुंचा सकता है

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

उस दिन के बाद इस गांव में कोई भी आकर नहीं बसा और इसका कारण यही है कि जादूगर हमें हमेशा देखता रहता है हम उसे देख नहीं पाते लेकिन उसकी नजर हमारे ऊपर हमेशा रहती है और मुझे भी यह डर रहता है कि कोई भी आदमी यहां पर आकर ना बस जाए इसलिए मैं यहां से जाता नहीं हूं यह दोनों मुसाफिर अपने गांव में चले गए और गांव में जाकर उन्होंने यह बात बताई और सभी ने ऐसा सुना और बहुत ही दुख हुआ क्योंकि एक गांव कैसे खाली रह सकता है.

Read More-घर बेचने की हिंदी कहानी

Read More-पानी की समस्या हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

अगर आपको यह खाली हुआ एक गांव की कहानी, (hindi ki kahaniya) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप पूछ सकते है,

Read More Hindi Story :-

Read More-एक राजा की हिंदी कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी

Read More-राजकुमार की कहानी

Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी

Read More-आईने की हिंदी कहानी

Read More-जादुई कटोरा की कहानी

Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

One thought on “खाली हुआ एक गांव की कहानी, hindi ki kahaniya”

  1. Kuldipsinh Zala says:

    nice story!! loved it
    Keep up the good work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.