जलपरी की सच्ची कहानी, kids kahani | Bara pariyon ki kahani

Author:

kids kahani | Bara pariyon ki kahani

जलपरी की सच्ची कहानी, kids kahani, bara pariyon ki kahani, kids story hindi, new story in hindi, hindistory, जलपरी की सच्ची कहानी, एक समय की बात है एक समुंद्र में एक बहुत सुंदर “जलपरी” रहती थी

जलपरी की सच्ची कहानी : kids kahani

kids kahani.jpg
kids kahani

वह आधी राजकुमारी थी और आधा उसका शरीर मछली का था वह बहुत सुंदर थी और हमेशा सोचती थी कि मेरी शादी एक सुंदर राजकुमार के साथ हो और मैं भी एक सुंदर महल में रहूं. वह समुंदर से बाहर निकल कर जीना चाहती थी but समुंद्र से बाहर वह जी नहीं सकती थी Because मछली अगर जल्द से बाहर जाएगी तो वह मर जाएगी एक दिन एक सुंदर राजकुमार अपने जहाज में समुंद्र की सैर करने आया सैर करते करते उसका जहाज समुंद्र की लहरों में फस गया और समुंद्र में गिर गया राजकुमार समुंद्र में गिरा और वह राजकुमार जलपरी के पास पहुंच गया

तेनाली रमन और झरने का राज कहानी 

वहां एक बड़ा मगरमच्छ था वह राजकुमार को खाना चाहता था पर “जलपरी” ने कहा तुम इसको छोड़ दो मत खाओ और इसे जीवित करके वापस इसके देश भेज दो मगरमच्छ नहीं माना और कहने लगा मैं इसको नहीं छोडूंगा “जलपरी” अपने राजा के पास गई और उससे विनती करने लगी कि इस राजकुमार को जीवित कर के इसके देश भेज दो राजा बोला मैं इसके बदले कुछ लूंगा जलपरी ने कहा बताओ आप क्या लोगे जलपरी थोड़े दिन बाद इंसान बनने वाली थी और इंसानों के बीच रहने वाली थी राजा ने कहा अगर तुम इस राजकुमार को जिंदा करना चाहती हो तो तुम्हें अपना पूरा जीवन ही बिताना होगा जलपरी राजकुमार से प्यार करने लगी थी

तेनालीराम और सैनिक की कहानी

उसके लिए वह अपना जीवन भी दे देना चाहती थी उसने राजा की बात मान ली और वह विष पी लिया जिससे वह पूरी इस जीवन में यही पर मछली बन कर रहती समुंद्र के राजा ने राजकुमार को जीवित कर दिया और वह उसे समुंद्र के किनारे छोड़ आयाजब राजकुमार के सैनिक उसे ढूंढने आए तो उन्हें राजकुमार मिल गया और वह उसे अपने देश वापस ले गए जब राजकुमार को होश आया तब वह फिर उसे समुंद्र के किनारे आया और कहा मेरा जीवन जिसने बचाया है मैं उससे एक बार मिलना चाहता हूं समुंद्र के पास ही जंगल में दो खरगोश रहते थे

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

उनको खरगोश का और “जलपरी” की आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी जलपरी तुंहें सब कुछ बताती थी जब राजकुमार वापस आया तो खरगोश होने उसे पूरी बात बताइए कि कैसे जलपरी में अपना सारा जीवन समुंद्र को देकर तुम्हे जीवन दान दिया है राजकुमार जलपरी से मिलना चाहता था उसमें उसको आवाज दी और जलपरी समुंद्र के ऊपर आ गई अब रोज राजकुमार “जलपरी” से मिलने आता और उससे बहुत देर तक बात करता और फिर वापस चला रहा था इस तरह जलपरी के प्यार की कहानी (kids kahani, kids story hindi, new story in hindi, hindistory) शुरू भी हुई और खत्म भी कभी नहीं हुई.

 

जलपरी और नाव की हिंदी कहानी :- kids kahani

वह “जलपरी” हमेशा किनारे पर आ जाती थी, उसे सभी लोगो को देखना बहुत अच्छा लगता था, उसे लगता था, वह उन लोगो के सतह में तो नहीं रहती है, मगर शायद उसे यह लोग बहुत अच्छे लगते थे उस “जलपरी” ने बहुत सुन रखा था यह लोग “जलपरी” के लिए समस्या बन सकते है, लेकिन वह “जलपरी” ऐसा नहीं मानती थी, उसे तो सभी बहुत अच्छे लगते थे, एक दिन की बात है समुद्र में तूफ़ान आया हुआ था वह “जलपरी” देख रही थी, सामने से एक नाव आ रही है,

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

उस नाव में एक बूढ़ा आदमी और एक बूढी महिला बैठी थी, वह उस नाव को नहीं चला पा रहे थे, तूफ़ान के कारण पानी बहुत अधिक रफ़्तार से बह रहा था, इतना तेज पानी बहने के कारण नाव का चलना मुश्किल था, वह “जलपरी” उनकी मदद के लिए जाती है, क्योकि नाव कुछ समय बाद पलटने वाली थी, वह “जलपरी” नाव को पलटने नहीं देती है, बल्कि वह नाव को किनारे पर ले जाने की कोशिश करती है, वह दोनों लोग कुछ समझ नहीं पाए थे वह नाव अपने आप किनारे की और जा रही थी, यह सब कुछ वह “जलपरी” करती है,

तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

तूफ़ान रुकने का नाम नहीं ले रहा था, वह लगातार बढ़ रहा था, नाव किनारे पर आ गयी थी, वह दोनों नाव से उतर जाते है, उसके बाद उनकी नज़र उस “जलपरी” पर जाती है, वह “जलपरी” जा रही थी, अब उन्हें पता चल गया था, यह सब कुछ “जलपरी” ने किया था, वह उनकी मदद करने आयी थी, वह दोनों आज “जलपरी” की मदद से बच पाए थे अगर वह ना होती तो शायद उनकी नाव आज पानी के अंदर होती, वह “जलपरी” को शायद यह काम करके बहुत अच्छा लग रहा था, उसने लोगो की मदद की थी, हमारे जीवन में कुछ भी ऐसा हो सकता है, जिसके बारे में आपको पता भी नहीं होता है,

Bara pariyon ki kahani : जलपरी की कहानी 

Bara pariyon ki kahani
Bara pariyon ki kahani

बारा pari अभी बहुत छोटी थी उसे कुछ भी ज्ञान नहीं था, बारा pari को लगता था की अगर वह जल से बाहर जायेगी तो उसे बहुत अच्छा लगेगा मगर बारा परी बाहर की दुनिया से अनजान थी जबकि बारा परी जल के नीचे बहुत खुश थी उसे लगती था की जैसी दुनिया हमारी है वैसी ही दुनिया जल से बाहर भी होगी, एक दिन बारा परी जल से बाहर आती है उसे बहुत अच्छा लगता है

जल परी की कहानी

जलपरियों की कहानी

वह एक पत्थर के पास बैठ जाती है जल बहुत ही ठंडा था उसे धुप बहुत अच्छी लग रही थी वह धुप में बैठी थी but बारा pari को यह नहीं पता था की कोई आदमी वह पर मछली भी पकड़ रहा था बारा परी को ध्यान नहीं था तभी उस आदमी की नज़र बारा pari पर जाती है वह उसे पकड़ना चाहता था Because इसके बहुत अच्छे दाम मिल सकते है वह अपना जाल बारा परी की और फेंक देता है बारा परी उस जाल में फंस जाती है वह निकल नहीं पाती है उसे अब पता चल गया था की बाहर की दुनिया अच्छी नहीं है

Bara pariyon ki kahani | kids kahani | kids story hindi

तभी बारा परी को दूसरी परी छुड़ा देती है क्योकि उन्हें पता चल जाता है की बारा pari आज जल से बाहर आयी है वह आदमी देखता है की उसक जाल कटा हुआ है और वह जलपरी पता नहीं कहा चली गयी है वह परेशान हो जाता है क्योकि वह उसे पकड़ना चाहता है but कुछ नहीं होता है वह इस बता को जानता था की आज उसके जाल में जलपरी आ गयी थी मगर अब उसके पास कुछ नहीं था बारा परी समझ गयी थी की बाहर की दुनिया अच्छी नहीं है अगर आपको यह Bara pariyon ki kahani पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे    

Read More kahani :-

बीरबल की समझ नयी कहानी

बीरबल की कहानी

अकबर के कौन नजदीक है कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

बीरबल और सैनिक की कहानी

पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

आम के पेड़ की हिंदी कहानी

एक विजेता की कहानी

राजकुमारी और कछुवे की कहानी

उपकार की सच्ची कहानी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

सदा ही बड़ो की बातें माने

चार सच्चे दोस्तों की कहानी

सेवा का भाव एक कहानी

गिलहरी की अदभुत कहानी

स्वार्थ की हिंदी कहानी

छोटा भीम और जादूगरनी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

छोटा भीम और जादूगरनी

राजा के खजाने की कहानी

सबसे गरीब कौन एक कहानी

ऊंट और सियार की कहानी

भगत बत्तख की कहानी

मंद बुद्धि की कहानी

मोटू पतलू और चिराग

सोनू के हाथी की कहानी

गुरु और चेले की कहानी

राजा और सेवक की कहानी 

दरबारियों की परीक्षा

मोटू पतलू और नगर की सफाई

अकबर और बीरबल की कहानी

लालच बुरी बला है

बाघ और पंडित की कहानी

राजा का गुस्सा एक कहानी

बच्चों की कहानी

बोलने वाले पक्षी

अलादीन का जादुई चिराग

कौवे और मैना की बाल कहानियां

चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी

खरगोश की कहानी 

बच्चों का पार्क

अकबर बीरबल और युद्ध

बड़े हाथी की कहानी

एक शिक्षाप्रद कहानी

शेर और खरगोश

मोटू पतलू और साधू बाबा

मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग

मोटू पतलू और जादुई फूल

मोटू पतलू और जादुई टापू

मोटू पतलू और मिलावटी दूध

छोटा भीम और जादूगरनी

छोटा भीम और क्रिकेट मैच

मोटू-पतलू का सपना

चाचा चौधरी और साबू

पेटू पंडित हास्य कहानी

शेखचिल्ली की कुश्ती

शेखचिल्ली का मजाक

मोटू और पतलू का जहाज

अकल की दवाई

कौवे का पेड़

छोटू का पार्क कहानी 

ऊंट और सियार की कहानी

One thought on “जलपरी की सच्ची कहानी, kids kahani | Bara pariyon ki kahani”

  1. kajal jambhule says:

    Muze y kahani bahot pasand aai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.