pari katha
राजकुमारी की परी कथा

pari katha
pari katha, जब राजकुमारी को सपना आया उसमे राजकुमारी को परइ से मिलने का मौका मिला था, जब राजकुमारी उठी तो वह अपने सपने को सच में देखा चाहती थी, उसने अपने सपने को रानी माँ से कहा रानी माँ ने अपने सलाहकार को बुलाया और कहा की मेरी राजकुमारी का सपना सच होना चाहिए, जल्दी ही तुम्हे ऐसा कोई रास्ता खोजन चाहिए जिससे राजकुमारी अपना सपना सच में देख पाए, सलाहकार अपने राज्य में घुमा पर कोई भी ऐसा नहीं मिला जो राजकुमारी के सपने को सच में कर सके,
एक आदमी दूर कही से चला आ रहा था, सलाहकार ने उसे रोका और उससे पूछा की क्या ऐसा कोई आदमी है जो सपने को सच कर सकता है, उस आदमी ने कहा की उस पहाड़ी पर एक बाबा है, जो सबकुछ कर सकता है, अगर वह बाबा खुश हो जाए तो वह कुछ भी कर सकते है, अगर नाराज हो जाए, तो कुछ भी नहीं हो सकता है,
सलाहकार बहुत ही सोच में पद गया की बाबा पता नहीं सपने के बारे में कुछ बताएंगे या नहीं, मगर रानी माँ ने कहा था इसलिए सलाहकार उस बाबा के पास गए, बाबा अपने ध्यान में थे, सलाहकार थोड़ी देर तक वही पर इंतज़ार करने लगे सुबह से शाम हो गयी पर बाबा ने अपना ध्यान नहीं छोड़ा, सलाहकार बाबा को ese ही जगाना नहीं चाहते थे, वो अगले दिन भी वही पर खड़े रहे,
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
जब दो दिन हो गए थे, बाबा ने अपना ध्यान थोड़ा, और अपने सामने सलाहकार को पाया बाबा ने उनसे पूछा की आप कौन है, उन्होंने बताया की में दूसरे राज्य से रानी माँ के आदेश से यहां पर आया हु, बाबा ने पूछा की तुम कब आये थे, सलाहकार ने कहा की कुछ दिन हो गए है, बाबा समझ गए की यह बहुत ही अच्छे है, और मेरा इंतज़ार कर रहे है, मुझे उन्होंने जगाया भी नहीं है,
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
वह बाबा से बोले की आप मेरे साथ चलिए, रानी माँ ने आपको बुलाया है, बाबा उनके साथ चले गए, और रानी की राजकुमारी का सपना सच कर दिया था, राजकुमारी ने पहली बार अपने तलाब में जलपरी को देखा जिससे खुश होकर राजकुमारी अपने महल में घूमती रही,
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
क्योकि उसका सपना पूरा हो गया था, यह सब हो स्का उस सलाहकार की वजह से जिनके कारण बाबा इस महल में आये थे, अगर हमारे साथ अच्छा आदमी है, तो हम कुछ भी कर सकते है क्योकि वह हमे अच्छी सलाह दे सकता है, और हमारे काम को भी अच्छा बना सकता है, उसमे धर्य था तभी वो काम हो स्का था, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
Read More-शरारती बंदर की कहानी
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और नगर में चोर