किसका चुनाव किया जाए, moral stories in hindi

Author:

Moral stories in hindi | Hindi kahani

किसका चुनाव किया जाए, moral stories in hindi, एक नगर में यह बात चल रही थी कि हमें राजा चुनना चाहिए या एक सेवक एक आदमी बोला कि अगर हमने राजा का चुनाव किया तो वह बहुत अच्छा होगा Because राजा ही हमारी सारी समस्याओं का समाधान करेगा दूसरा आदमी बोला कि हम एक सेवक चुनना चाहिए वह भी सभी की सहायता करेगा और हमारे अनुसार ही काम करेगा

किसका चुनाव किया जाए : moral stories in hindi

moral stories.jpg
moral stories in hindi

एक आदमी बोला कि अगर हमने राजा का चुनाव किया तो यह बहुत जरूरी होगा Because राजा ही सबकी परेशानियों को दूर करेगा और दूसरे राज्य के होने वाले हमलों से भी हमें बचाएगा but अगर हम एक सेवक का चुनाव करते हैं तो वह सिर्फ सेवा के अलावा कुछ नहीं कर पाएगा वह युद्ध भी नहीं कर पाएगा और वह हमें और मुसीबतों से भी नहीं बचा पाएगा, किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि हमें क्या करना चाहिए हमें एक राजा चुनना है या एक सेवक, हम कुछ भी तय नहीं कर पा रहे थे तभी कुछ देर में वहां पर एक साधु आये, सभी लोगों ने साधु जी को बैठाया और पूछा कि हमें क्या करना चाहिए सबसे पहले तो साधु महाराज ने सभी को देखा और कहा कि तुम्हें चुनाव करने की कोई आवश्यकता नहीं है

जैसा करोगे वैसा पाओगे

एक जोकर की कहानी

अगर तुम किसी को चुनते हो तो तुम सभी लोग उसी के अधीन रह जाओगे और वह जो बोलेगा वह तुम सब को करना होगा जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए अगर तुम एक साथ मिलकर काम करते हो तो तुम्हें किसी का भी चुनाव करने की जरूरत नहीं है अगर तुम चाहते हो कि तुम्हारे सभी काम हो जाएं तो तुम्हें एक साथ मिलकर काम करना होगा

Moral stories in hindi  | Hindi kahani

एक मोरल कहानी, अगर एक साथ तुम काम करते हो तो किसी भी मुसीबत को दूर कर सकते हो जो आदमी साथ में मिलकर काम करते हैं मैं किसी भी मुसीबत को दूर कर सकते हैं साधु महाराज जी की बात सुनकर सभी लोग यह सोचने लगे कि यही सही होगा हमें किसी भी का भी चुनाव करने की कोई जरूरत नहीं है इस तरह दोस्तों यह भी कहा जाता है कि एकता में ही शक्ति अगर हम सब एक हो जाएं तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं.

Read More hindi kahani :-

साईकिल की कहानी

शायद वो सही था एक कहानी

चमत्कार की कहानी

परेशानियों से बचे एक कहानी

एक पत्रकार की कहानी

भाग्य की कहानी

निस्चन ऋषि की कहानी

सब कुछ बह जायेगा हिंदी कहानी

क्रोध से दूर रहे कहानी

दो मूर्खों की कहानी

बुद्धि की परीक्षा की कहानी

माँ के दिल की कहानी 

आज और कल की कहानी

बाहुबली के क्रोध की कहानी

बदले की भावना की कहानी

अंधे को मिली सजा की कहानी

परीक्षा का परिणाम

एक आत्मकथा की कहानी

एक पिता की कहानी

आखिरी काम की कहानी

संत के स्वप्न की कहानी

अपने मन के राजा की कहानी

अंधे को मिली सजा की कहानी

परीक्षा का परिणाम

एक आत्मकथा की कहानी

एक पिता की कहानी

आखिरी काम की कहानी

संत के स्वप्न की कहानी

अपने मन के राजा की कहानी

अंधे को मिली सजा की कहानी

परीक्षा का परिणाम

एक आत्मकथा की कहानी

एक पिता की कहानी

मेहनत का फल हिंदी कहानी

भिखारी और राजा की कहानी

हिंदी कहानी विवाह

सच्चे दोस्त की कहानी

गांव में बदलाव

सफल किसान एक कहानी

एक दूरबीन का राज

चश्में की हिंदी कहानी

हिंदी कहानी एक सच

दोस्त की सच्ची कहानी

साधू और गिलहरी की कहानी

दानवीर सुखदेव सिंह की कहानियां

गुलाब के फूल की कहानी

व्यापारी के अहंकार की कहानी

सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी

राजा और मंत्री की कहानी 

एक छोटी सी मदद की कहानी

मूर्खो से बचे एक कहानी

व्यापारी के अहंकार की कहानी

सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी

इंसान और क्रोध की कहानी

एक नाटक से सीख

जादुई बक्सा हिंदी कथा

समय का महत्व

एक किसान की कहानी

पशु की भाषा हिंदी कहानी

जीवन की सीख एक कहानी

उस पल की कहानी

एक महाराजा की कहानी

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी

सोच की कहानी

एक शादी की कहानी

छोटा सा गांव हिंदी कहानी

एक बोतल दूध की कहानी

सुबह की हिंदी कहानी

जादुई लड़के की हिंदी कहानी

दोस्त की सच्ची कहानी

आईने की हिंदी कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

जीवन की सच्ची कहानी

छज्जू की प्रतियोगिता

जब उस पार्क में गए

असली दोस्ती क्या है

एक अच्छी छोटी कहानी

गुफा का सच

बाबा का शाप हिंदी कहानी

यादगार सफर

सब की खातिर एक कहानी

जादू का किला

मेरे जीवन की कहानी

आखिर क्यों एक कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी

दूल्हा बिकता है एक कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

छोटी सी मुलाकात कहानी

हीरे का व्यापारी

पंडित के सपने की कहानी

बिना सोचे विचारे

जादू की अंगूठी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

दाढ़ी में आग की कहानी