Krishna ki kahani in 2023
Krishna ki kahani, यह कृष्णा की एक सच्ची कहानी है जिसके बारे में आपको पता चलेगा तो आपको भी यकीन हो जाएगा कि इस जीवन में भगवान आपकी सहायता करते हैं और वह हमेशा आपके साथ रहते हैं यह कहानी जब शुरू होती है जब एक गांव का आदमी बहुत ही दुखी नजर आता है
कृष्णा की नई कहानी :- Krishna ki kahani in 2023
वह हमेशा भगवान को याद करता है और उसे लगता है कि जब तक वह भगवान को नहीं देख लेता है तब तक उसे यकीन नहीं होगा वह भगवान पर यकीन तो करता है लेकिन जब तक वह उन्हें सामने नहीं देखा है तब तक उसे पूरा यकीन नहीं हो सकता है इसलिए वह हमेशा भगवान से यही कहता है कि मैं आपके दर्शन करना चाहता हूं
लेकिन मुझे समझ में नहीं आता है कि आप मुझे दर्शन कैसे दे सकते हैं यह बात सोचकर वह हमेशा दुखी रहता है और सोचता है कि जब तक भगवान के दर्शन नहीं होंगे वह इस जीवन को अच्छा नहीं मान सकता. इसलिए मैं भगवान के दर्शन पाने के लिए हमेशा ही तत्पर रहता है मगर यह जरूरी नहीं है कि उसके अनुसार ही भगवान उसको दर्शन दे पाए लेकिन वह भगवान का भजन करता है और उन्हीं की बातें करता है
एक कहानी साधु जी
दूसरों को भी भगवान का मार्ग समझता है लेकिन कुछ लोग उसे इस बारे में सुनकर कहते हैं कि जब हमें यकीन होगा तो हम इस बात को मान लेंगे लेकिन हम तुम्हारे कहने से क्यों चले इसलिए वह सभी से कहता मगर यह जरूरी नहीं कि लोग उसकी बात को मान लें और उसी के अनुसार चलें.
यह जीवन है यहां पर सभी लोगों का आना-जाना लगा रहता है कुछ लोग इस बात को मानते हैं कि भगवान है और कुछ लोग इस बात को नहीं मानते हैं लेकिन हमें उन लोगों से इस बारे में कुछ भी नहीं कहना है क्योंकि जैसा जीवन सभी का चलता है वैसा ही चल रहा है जिसको यकीन आए वह यकीन करता है जिसको यकीन नहीं आता है वह यकीन नहीं करता है लेकिन इसमें इस बात को लेकर कभी भी बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि जब तक इंसान को पता नहीं चलता है तब तक वह अनजान ही बना रहता है. एक रात की बात है वह भोजन किए बगैर ही सो गया था
भगवान् का आशीर्वाद हिंदी कहानी
क्योंकि आज उसे भोजन नहीं मिल पाया था वह गांव में जरूर रहता था लेकिन उसके पास इतना धन नहीं था कि वह हर रोज ही धन से भोजन को खरीद पाए और इससे उसके जीवन की प्रक्रिया चलने में समस्या पैदा हुई रही थी लेकिन वह भगवान को इसका दोष नहीं देता था वह जानता था कि शायद यही मेरे कर्म है इसी अनुसार यह हो रहा है लेकिन वह हमेशा यही चाहता था कि भगवान उसे दर्शन दे और यह उस रात की बात है जो वह सो रहा था उसे सपने में भगवान दर्शन देते हैं और कहते हैं कि मुझे पता है कि तुम मेरे बारे में हमेशा सोचते हो मेरी बातें करते हो.
मैंने देखा बहुत समय से तुम मुझे पुकार रहे हो लेकिन मैं तुम्हारे सामने नहीं आया इसलिए मैं सपने में तुम्हें दर्शन देने आया हूं वह आदमी बहुत खुश हो जाता है कि भगवान उसे सपने में दर्शन देने आए हैं लेकिन वह इस बात को जानना चाहता था कि क्या यह सच में ही भगवान सपने में दर्शन देने आए हैं इसीलिए भगवान कहते हैं कि तुम्हें उसे पेड़ के पास जाना होगा जब तुम सुबह उठोगे तो तुम्हें इस बात का यकीन हो जाएगा इसलिए तुम्हें उसे पेड़ के पास जाना होगा वहां पर तुम्हें कुछ धन मिलेगा तब तुम्हें मेरी बात पर यकीन होगा. सुबह हो गई थी और वह उठ गया था और सोच रहा था यह सपना है या सच मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है
लेकिन मुझे इस बात का पता है कि मुझे उसे पेड़ के पास जाना है वहां पर मुझे धन मिलेगा यह बात सोच कर वह उसे पेड़ के पास जाता है जो कि भगवान ने उसे बताया था और उसके बाद वह देखता है कि उसे पेड़ के पास कुछ सोना रखा है शायद यह सच था भगवान ही आए थे सपने में जिसके कारण वह समझ गया था कि भगवान हमेशा उसके साथ रहते हैं यह सपना के अनुसार हुआ था
सच्चाई कितनी है एक कहानी
Krishna ki kahani in 2023, लेकिन वह सच में आप भगवान पर यकीन कर रहा था उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था कि लोगों के बारे में मुझे क्या सोचना चाहिए लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं लेकिन वह समझ गया था कि भगवान होते हैं जब हम उन्हें बुलाते हैं तो वह जरूर आते हैं. अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करेंगे और हमें भी बताएं.
भगवान कृष्णा के दर्शन हिंदी कहानी :- Krishna ki kahani in 2023
बहुत दिन बीत गए है. मुझे लगता है. आज भी मुझे कुछ भी नहीं मिलने वाला है. बहुत भूख लगी है. वह आदमी कृष्णा की पूजा करने वाला सच्चा भक्त था. मगर उसे नहीं पता था. वह बहुत ईमानदरी से अपना काम करता था. मगर एक दिन की बात है. एक सेठ ने उसे काम करने के लिए बुलाया था. वह आदमी चला जाता है. क्योकि उसे भोजन भी करना था. उसे भूख लगी थी.
एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी
तभी वह आदमी कहता है. जो भी आप मुझे काम देंगे में उसे बहुत अच्छे से कर सकता हु. मगर मुझे एक बात कहनी है. मुझे भूख लगी है. क्या आप मुझे थोड़ा भोजन दे सकते है? यह सुनकर सेठ कहता है. में तुम्हे धन दे रहा हु. मेरे पास भोजन नहीं है. पहले काम करो फिर भोजन करना. वह आदमी काम करना शुरू करता है. सेठ सोचता है. यह मुझे कुछ सीधा नज़र आता है. क्यों न इसका फ़ायद उठाया जाए. यह सोचकर सेठ उस आदमी से अपना काम करवाता है. मगर वह सेठ नहीं जानता है. जब किसी पर भगवान की कृपा होती है.
वो चाहे किसी भी समस्या में क्यों न आ जाए. भगवान उसकी मदद जरूर करते है. जब सेठ का काम हो जाता है. वह सेठ कहता है. अभी तुम्हे कुछ और भी काम मिलेगा. उसके बाद ही धन मिल सकता है. वह सेठ उससे काम करवाता है. मगर धन नहीं देता है. वह आदमी कहता है. मेने आपका काम कर दिया है. मगर आप मुझे धन नहीं दे रहे है. यह सुनकर सेठ कहता है. तुम्हे धन कल मिल जाएगा मगर कल भी आ गया था. सेठ हर रोज कल ही कहता था. अब उस आदमी को लगता है. वह सेठ उसे धन नहीं देने वाला है.
गलतफहमी की कहानी
इसलिए वह आदमी दुखी होकर जाने लगता है. वह एक पेड़ के पास बैठ जाता है. सोचने लगता है. आज के लोगो के अंदर बहुत लालच आ गया है. वह अपने लालच की वजह से दुसरो को परेशान करते है. तभी उस जगह पर एक साधु आता है. देखने वह बहुत सुन्दर लग रहा था. वह उस आदमी के पास बैठ जाता है. उससे बात करता है. उस आदमनी की बात सुनता है. उसके बाद साधु उसे भोजन देता है. जो वह अपने साथ में लाया था. अब वह आदमी उस भोजन को खाता है. उसे बहुत आनंद आता है. वह उस साधु को देखता है.
अजीब आदमी की कहानी
Krishna ki kahani in 2023, उसे भगवान कृष्णा नज़र आते है. मगर यह सब कुछ कैसे हो रहा था. वह नहीं जानता था. साधु अचानक गायब हो जाते है. वह आदमी सोचने लगता है. यह भगवान कृष्णा आये थे. जब वह देखता है. उसके पास बहुत अधिक गोल्ड रखा था. शायद भगवान जानते है. उसे धन की जरूरत है. आज उसे भगवान कृष्णा के दर्शन हो गए थे. जीवन में हमारे अच्छे कर्म भगवान के दर्शन जरूर करवा देते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
भगवान कृष्णा की कृपा की कहानी :- Krishna ki kahani in 2023
जब भगवान कृष्णा किसी पर कृपा करते है. उसके बाद कोई भी समस्या बच नहीं सकती है. क्योकि वह अपने भक्तो पर हमेशा कृपा करते है. यह कहानी भी एक ऐसे ही भक्त की है. जोकि मंदिर में हर रोज जाया करता था. उसके पास उतना धन तो नहीं था. जिससे वह अमीर कह लाये मगर जिस पर भगवान कृष्णा की कृपा होती है. वह गरीब तो हो नहीं सकता है. हर रोज की तरह वह मंदिर जा रहा था. वह कुछ प्रसाद लेकर जाता था. उसे बांट दिया करता था. उसके बाद वह काम पर चला जाता था.
बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी
वह एक सेठ के पास काम करता था. उस सेठ के पास बहुत अधिक मात्रा में खेत है. उनकी देखभाल करता था. एक दिन की बात है वह खेत पर काम को देख रहा था. तभी उसकी नज़र एक मटके पर जाती है. जोकि जमीन से कुछ ऊपर आ गया था. वह उसे देखता है. उसमे सोना रखा था. वह उस सोने को नहीं ले सकता था. क्योकि वह उसका खेत नहीं था. यह तो सेठ का खेत है. यह बात वह सेठ को बताता है. आपके यहां पर एक मटका निकला है. उसमे धन है. यह सुनकर सेठ उस जगह पर जाता है. उस धन को देखता है. उसे यकीन नहीं होता है. यहां पर धन हो सकता है. अब सेठ बहुत खुश हो जाता है. क्योकि यह उसके खेत में मिला था. अब यह धन उसका है. वह उस धन को लेकर जाता है. क्योकि अब वह उसका हो गया है.
नदिया के पार की कहानी
Krishna ki kahani in 2023, रात हो गयी थी. सेठ सो गया था. मगर उसे सपना आता है. उसमे भगवान कृष्णा नज़र आते है. वह कहते है. यह धन तुम्हारी जगह पर निकला जरूर है. मगर यह धन मेने अपने भक्त को दिया था. तुमने अपने पास रख लिया है. यह ठीक नहीं है. इसलिए यह धन तुम्हे वापिस करना होगा. मेरा भक्त दुखी और मजबूर है. यह सुनते ही सेठ की आँखे खुल जाती है. सुबह हो गयी थी. वह सेठ उस धन को ले जाता है. उसके बाद भगवान कृष्णा के भक्त को देता है. उसे सब कुछ बता देता है. जब भगवान कृष्णा कृपा करते है. वह अपने भक्त को दुखी नहीं देख सकते है. इसलिए भगवान कृष्णा का हमेशा स्मरण करते रहे.
अन्य कहानी भी पढ़े :-
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी
Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी
Read More-बाहुबली के क्रोध की कहानी
Read More-क्रोध से दूर रहे कहानी
Read More-बुद्धि की परीक्षा की कहानी
Read More-बदले की भावना की कहानी
Read More-अंधे को मिली सजा की कहानी
Read More-संत के स्वप्न की कहानी
Read More-अपने मन के राजा की कहानी
Read More-अंधे को मिली सजा की कहानी
Read More-संत के स्वप्न की कहानी
Read More-अपने मन के राजा की कहानी
Read More-अंधे को मिली सजा की कहानी
Read More-मेहनत का फल हिंदी कहानी
Read More-भिखारी और राजा की कहानी
Read More-सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-चश्में की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-साधू और गिलहरी की कहानी
Read More-दानवीर सुखदेव सिंह की कहानियां
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-व्यापारी के अहंकार की कहानी
Read More-सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
Read More-मूर्खो से बचे एक कहानी
Read More-व्यापारी के अहंकार की कहानी
Read More-सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
Read More-इंसान और क्रोध की कहानी
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-जीवन की सीख एक कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी