तुलसी के लाभ, benefits of tulsi in hindi

Author:

Benefits of tulsi in hindi

benefits of tulsi in hindi, तुलसी के फायदे, tulsi ke fayde, तुलसी का पौधा लगभग हर घर में जरूर होता है पर इसके फायदे क्या क्या होते सबको इनकी जानकारी जानकारी नहीं होती है. तुलसी के पौधे के बहुत से फायदे है. इनके फायदे हमारे शरीर पर कैसे होते है. जानिए…..

“तुलसी के फायदे” : benefits of tulsi in hindi

tulsi.jpg

तुलसी के लाभ

१-तुलसी के पत्तों को अदरक के साथ चबाने से खाँसी और जुखाम में काफी आराम मिलता है.

 

२- तुलसी और नीबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाने से फुंसिया ठीक हो जाती है.

 

३- सर दर्द में भी काफी लाभदायक है. तुलसी के पत्तों के रस में शहद मिलाकर सुबह शाम ले. कुछ ही दिनों में काफी आराम मिलता है.

४-तुलसी के पत्तों में इलायची, अदरक का रस मिलाकर लेने से उलटी और दस्त में काफी लाभ होता है.

 

५-तनाव और परेशानी को दूर करने में लाभकारी है तुलसी के पत्तों को रोज- रोज खाने से तनाव और मानसिक शक्ति में काफी फायदा होता है.

इन्हें भी पढ़े:- काजू के फायदे

६-आँखों में जलन से छुटकारा पाया जा सकता है, स्याम तुलसी का रस हर शाम को डालने से आँखों को बहुत फायदा होता. {इसके लिए आप को डॉक्टर की सलाह जरूर ले }

 

७-तुलसी के पत्तों के साथ सरसो का तेल मिलाकर अपने दांतो को साफ़ करने से साँसों में दुर्गन्ध नहीं आती है.

८-तुलसी को उपयोग करने से किडनी को मजबूत बनाया जा सकता है. 

इन्हें भी पढ़े:-बेल फ्रूट बेनिफिट्स

९- पेट दर्द होने पर तुलसी के पत्तों को रस निकालकर गाढ़ा पेस्ट बना ले फिर उसे पेट पर लगा ले दर्द में आराम मिलता है.

 

१०- बुखार आने पर तुलसी के पत्तों का पाउडर और इलाची पाउडर बनाकर उबाल ले फिर काढ़ा बना ले दिन में दो बार पिए.

तुलसी के फायदे

११- गुर्दे की पथरी निकालने में सहायक है. तुलसी के पत्तों के शहद मिलाकर अर्क तैयार कर ले और नियमित समय पर ले कुछ ही दिनी में फर्क पड़ना शुरू हो जायेगा.

इन्हें भी पढ़े:-लहसुन का फायदा

१२- ह्रदय में काफी लाभदायक होती है तुलसी के पत्ते. 

इन्हें भी पढ़े:-किशमिश बेनिफिट्स

benefits of tulsi, tulsi ke fayde,तुलसी हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी होती है अगर आप इसका प्रयोग जानते है तो यह आपको हमेशा स्व्स्थ रखेगी अगर आपको तुलसी की जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये, अगर आपको इससे जुडी जानकारी चाहिए तो आप हमे लिख सकते है हम आपकी हर समस्या का जल्द समाधान करेंगे 

इन्हे भी जरूर जानें:-

लू के लक्षण और उपाय

हर्निया बीमारी के लक्षण

खून की कमी कैसे दूर करे

 नींद ना आना

रेबीज बीमारी का इलाज

त्वचा का रूखापन दूर करे 

लगातार छींक आने पर क्या करे

गैस की समस्या

हीमोग्लोबिन जरुरी क्यों है

ज़िंक हमारे लिए क्यों जरुरी होता है 

लीवर की देखभाल 

वायरल बुखार

सर दर्द का इलाज कैसे करे

मुलेठी से कम करे वजन 

दिमाग को तेज करे

बासी रोटी के फायदे

रीढ़ की हड्डी का इलाज कैसे करे

मुँह के छालों को कैसे दूर करे 

टाइफाइड के लक्षण और इलाज 

गठिया का इलाज 

कैंसर के लक्षण

उल्टी दस्त का इलाज

बवासीर के लक्षण

हाइट बढ़ाने के तरीके

ब्लड ग्रुप के अनुसार खाना

घंटो काम करने का नतीजा

मानसून में बीमारी का इलाज

नींद ना आना

गंजेपन की समस्या

खूबसूरती का रहस्य

नवजात शिशु का ध्यान

बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

बॉडी बनाने के तरीके

क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.