Hatim tai ki kahani and hatim tai kahani
हातिम ताई की कहानी, hatim tai ki kahani, हातिम ताई एक ऐसा इंसान था जो की बहुत ही सच्चा था और उसे अपने अल्लाह पर पूरा विस्वास था. हातिम ताई (hatim tai kahani) ने उन सवालो को पूरा करके उस सहजादी को बचाया था जो पत्थर की बन गयी थी,
हातिम ताई की कहानी :- hatim tai ki kahani
1- हातिम ने सात सवालो के बाद क्या किया
Hatim ही एक ऐसा आदमी था जो उन सात सवालो का जवाब दे सकता था, वो सात सवाल थे
1-एक बार देखने पर भी दुबारा देखने की छह होना,
2-अच्छा काम करो और दरिया में दाल दो,
3-जो बुरा करेगा उसका बुरा ही होगा,
4-सच बोलने वाले लोगो को हमेशा खुसिया ही प्राप्त होती है,
5-कोहनिदा के बारे में जानना
6-एक मोती जिसका आकार मुर्गे के बराबर हो,
7-हम्माम बाग़ की सुचना लाना,
तेनालीराम और सैनिक की कहानी
जब ये सात सवाल पुरे हुए तब Hatim एक दिन एक जंगल से गुज़र रहा था तभी उसे किसी के रोने की आवाज सुनाई दी और आवाज सुनकर hatim tai उसी और चल पड़ा जहाँ से रोने की आवाज आ रही थी, तभी वह पर एक आदमी बैठा रो रहा था, उसे रोता देखकर hatim tai ने उससे पूछा की क्यों रो रहे आप मुझे पूरी बात बताओ, शायद में आपकी मदद कर पाउ.
तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी
तब उसने अपनी कहानी बताई की में अपने गाव से रोजगार की तलाश में निकला था और एक जगह पूछने पर में रस्ते को भूल गया और भटक गया, फिर एक गाव मुझे दिखाई दिया , गाव में जाने पर पता चला की इस गाव में तो जादूगर रहता है और उसी का राज यह पर चलता है, ये सुनकर में वहाँ से जाने लगा तो मुझे एक लड़की अपने सात एक घर में लेकर गयी और उस घर में जाते ही मुझे बताया गया की यह पर एक लड़की है जो आप से शादी करना चाहती है उसे देखते ही मेरा मन भी उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया और बाद में पता चला की ये लड़की तो जादूगर की बेटी है,
तेनाली रमन और झरने का राज कहानी
थोड़ी देर बाद वहाँ पर जादूगर आ गया और उसने कहा की तुम तो बड़े बहादुर दीखते हो और में तुमारी शादी अपनी लड़की के सात करूँगा, क्या तुम तैयार हो, मेने हां कर दी और जादूगर की लड़की ने भी हां कर दी, पर शादी से पहले तुम्हे मेरे तीन सवालो के जवाब देने होंगे तभी शादी होगी, तीन सवाल थे, मुझे जलपरी का जोड़ा व् लाल साँप की मणि लेकर दो और खोलती कड़ाही में से होकर गुजरना होगा और वो भी सही सलामत, ये तीनो सवाल का जवाब लेकर दो तभी शादी होगी,
और अब में क्या करू मुझे इनके जवाब नहीं पता इसलिए सोच रहा हु की क्या करू, हातिम ने कहा की में तुम्हारी इसमे मदद करुगा, जब hatim tai आगे चलने लगा तो रस्ते में दो साँपो की लड़ाई हो रहे थी पर वो दो साँप नहीं थे बल्कि दो जिन्न थे, जो की किसी बात पर लड़ाई कर रहे थे hatim tai ने उनकी लड़ाई रुकवाई और आपस में सुलह भी करा दी इससे खुस होकर जिन्न ने उसे लाल मणि दे दी,
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
फिर hatim tai मणि को लेकर आगे बढ़ने लगा आगे जाने पर एक दरिया सामने आया और हातिम वही पर आराम करने के लिए बैठ गया, तभी उसका ध्यान दो जलपरी पर गया, दोनों जल पारी आपस में बाते कर रही थी की आज हातिम आने वाला है और वो हमसे मिलेगा, और फिर दोनों hatim tai के नज़दीक आये और हातिम ने अपनी दया को दिखाई, फिर जलपरी ने खुश होकर बछो का एक जोड़ा दिया हातिम ने वो जोड़ा लिया और आगे बढ़ने लगा,
अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी
अब दो शर्ते पूरी हो चुकी थी बस तीसरी शर्त ही बची थी, कढ़ाई में तैल गर्म किया गया और फिर उस आदमी को बुलाया गया जब वो आदमी तैल में जाने लगा तभी हातिम ने एक ताबीज उस आदमी को दिया और फिर ताबीज को लेकर उस तैल में गया और ज़िंदा ही बाहर आ गया, जादूगर उस आदमी से खुस होकर अपनी सारी संपत्ति उस आदमी के नाम कर दी और अपनी बेटी की शादी भी कर दी अब हातिम अगले सफर की चल दिया. हातिम ताई की कहानी, hatim tai ki kahani, hatim tai kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर कर सकते है
Read More Kids story in Hindi :-
महात्मा बुद्ध की सीख हिंदी कहानी
भिखारी और राजा की कहानी
भोलेपन की मिसाल की हिंदी कहानी
दानवीर सुखदेव सिंह की कहानियां
सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
एक छोटी सी मदद की कहानी
सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
जीवन की सच्ची कहानी
तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी
good
Nicy story
Thanks
good story