Story writing in hindi

Author:

Story writing in hindi | story writing in hindi with moral

हिंदी कहानी लेखन, story writing in hindi, आप अगर कहानी लिखना चाहते है, तो आपकी कहानी की शुरुवात बहुत अच्छी तरह होनी चाहिए, आपको कहानी में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी डालनी चाहिए, 

 

Story writing in hindi 

"<yoastmark

कहानी के सभी पात्र :- 

story writing in hindi, कहानी लिखते वक़्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए, आपको कहानी की लोकेशन पर भी ध्यान देना चाहिए,

आपकी कहानी के सभी पात्र बहुत अहमियत रखते है, उन्ही की वजह से आपकी का पता चल जाता है. आपकी कहानी के पात्र का किरदार भी बहुत अच्छा होना चाहिए,

एक लघु कथा मेरा भाई

उनके होने की वजह से आपकी कहानी अच्छी लगती है, “कहानी” का प्रभाव भी बहुत अच्छा होना चाहिए, आपकी “कहानी” की शुरुवात अच्छी होगी तो आपकी कहानी भी बहुत अच्छी होगी, कहानी को लिखते  समय पहले आप अपनी कहानी के बारे में थोड़ा ही बताये, धीरे-धीरे कहानी आगे बढ़ती है तभी आप अपनी कहानी के बारे में बताते चले जाए,

कहानी के बारे में :-

story के बारे में अगर आप कुछ बाते बाद में बताते है तो आपकी kahani का परभाव बहुत होगा, कहानी का प्रभाव जितना अधिक पढ़ने वालो पर पड़ेगा, उतनी ही अच्छी कहानी आपकी लगेगी, कहानी के बहुत से पहलु भी आपको छुपाकर रखने है, जिनको आप बाद में बता सकते है, कहानी का मध्य भाग भी बहुत अहमियत रखता है, कहानी के मध्य भाग में भी आपको अपनी कहानी  के बारे में थोड़ा बताना है, “कहानी” आपकी सभी को पसंद आनी चाहिए, kahani को लिखते हुए सभी बातो का ध्यान में होना बहुत जरुरी है, आपकी कहानी कहा से शुरू हुई, और मध्य भाग में कहानी कहा तक पहुंची,

kahani को अंत में आपको सभी बाते बतानी चाहिए, जब आप कहानी का अंत लिख रहे है, तो आपको अपनी कहानी की मुख्य बाते जो आपने अभी तक नहीं कही वो भी आपको बतानी होगी, “कहानी” के सभी किरदार बहुत ही अच्छे से कार्य करने चाहिए,

एक मजाक की लघु कहानी

आपको समझाने के लिए हमने बहुत सी कहानी नीचे दी गयी है, जिनको पढ़कर आपको कहानी कैसे लिखे उसमे सभी बाते बताई गयी है, आपको उनमे से कोई भी कहानी पढ़कर आप समझ सकते है की आपको कहानी कैसी लिखनी है,

कहानी के लिए अनेक विचार :-

“कहानी” लिखते हुए अपने दिमाग से कई तरह के आईडिया आपको निकलने होंगे, आपको कहानी में बहुत सी बाते जो कहानी के लिए जरुरी होती है वो भी लिखनी होगी, “कहानी” लिखते हुए आपको अपने दिमाग को शांत रखना चाहिए, जितना हो सके अपनी कहानी हमेशा एकांत में लिखनी चाहिए जिससे आप कहानी लिखते हुए परेशान न हो, 

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

हिंदी कहानी कैसे लिखी जाए :-

यह बात हमने आपको बता दी है but कहानी लिखते समय कुछ बाते आपको ध्यान में रखनी चाहिए “कहानी” बहुत अच्छी होनी चाहिए जिसे पढ़कर सभी को वह पसंद आये, जब आपकी कहानी पसंद आने लगेगी तो आपको भी लिखना बहुत अच्छा लगेगा यह बात सभी जानते है

शिक्षात्मक की यह मोरल कहानी

जो कहानी बहुत अच्छी होती है उसे ही अधिक पढ़ा जाता है. हिंदी कहानी लेखन, story writing in hindi, आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताये, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है, जिससे सभी लोगो को इस जानकारी से फायदा हो सके,

 

एक आदमी की हिंदी कहानी 

बाबा ने सुनाई कहानी :- 

आपने कहानी बहुत सुनी होगी, लेकिन यह कहानी एक बाबा की है, जोकि बहुत बूढ़े हो गए है, वह हमेशा अच्छी अच्छी “कहानी” सुनाते है, उनकी कहानी सुनकर बहुत अच्छा लगता है, क्योकि उनकी “कहानी” में एक नयी सीख मिलती है, शायद वह अपनी “कहानी” से यह बताना चाहते है, हमे सभी बातो को ध्यान में रखना चाहिए, एक दिन वह बूढ़े बाबा एक “कहानी” सुनाते है, उस कहानी में एक आदमी अपने घर जा रहा था, उसे रास्ते में एक आदमी मिलता है,

दो मेहमान की नयी कहानी

वह आदमी बहुत बीमार था, उसके पास कुछ भी खाने को नहीं था, वह उस आदमी से कहता है की मुझे बहुत भूख लगी है, तुम मुझे कुछ खाने को दे सकते हो वह आदमी कहता है की मेरे पास कुछ नहीं है, तुम हमेशा सभी से खाना मांगते हो तुम्हे कुछ काम करना चाहिए

जिंदगी का सबक कहानी

जिससे तुम्हे खाना भी मिल सकता है, वह बीमार आदमी कहता है की में बहुत गरीब हु और मेरी तबियत ठीक नहीं है, में एक जगह पर काम करता था लेकिन तबीयत खराब की वजह से उस जगह से निकाल दिया गया है, मेरे पास अभी कोई काम नहीं है,

आदमी का बहाना :- 

यह सुनकर वह आदमी कहता है यह भी एक बहाना है, में तुम्हारी कोई मदद नहीं कर सकता हु, वह आगे जाने लगता है, तभी दूसरी और से एक साधू बाबा आते है वह सब कुछ दूर से देख रहे थे वह बीमार आदमी के पास जाते है उसे खाने को देते है, Because वह भिक्षा मांग कर आ रहे थे, वह साधु बाबा कहते है की तुम्हे अपना ख्याल रखना चाहिए तुम बहुत बीमार हो मेरे साथ में आश्रम की और चलिए उसके बाद वह साधु बाबा उसे अपने साथ लेकर जाते है वह साधु बाबा उसकी सेवा करते है, वह कुछ दिन बाद ठीक हो जाता है, जब वह बीमार आदमी ठीक हो जाता है

बाबा जी का ज्ञान दो मोरल कहानी

वह साधु बाबा से कहता है की आपने मेरी सेवा की है, मुझे ठीक कर दिया है जबकि कोई भी इंसान मेरी मदद नहीं कर रहा था साधु बाबा कहते है की अब तुम ठीक हो गए हो, अगर तुम यहां पर रहना चाहते हो तो रह सकते हो वह आदमी कहता है 

साधु का उपकार :-

आप तो मुझ पर उपकार करते जा रहे हो, जबकि मुझे नहीं लगता था, कोई भी मेरी मदद कर सकता है, but आप तो बहुत कुछ कर रहे है, साधु बाबा कहते है की अब तुम्हे एक बात ध्यान में रखनी है जो भी तुम्हे रास्ते में मिलता जाएगा उसकी सेवा करना तुम्हारा काम होगा, अब से तुम सभी की सेवा में हमेशा रहोगे, वह आदमी कहता है की आप जो भी कह रहे है वैसा ही में जरूर करूँगा,

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

उस दिन के बाद वह आदमी भी सभी की सेवा करता था सभी की help करना उसका काम बन गया था, एक दिन था, Because वह मदद मांग रहा था आज का दिन है, वह सभी की मदद कर रहा था हमे भी जीवन में मदद ही करनी चाहिए अगर आपको यह story writing in hindi पसंद आयी है तो शेयर करे

दो साधू की हिंदी कहानी 

साधु की भिक्षा :-

वह दो साधू सभी के घर भिक्षा मांगने जाते है पहला साधू धन को दे सकता है, but दुसरा साधू कामयाबी दे सकता है, वह एक घर के सामने रुक जाते है, वह भिक्षा मांगते है, उस घर में एक महिला काम कर रही थी, वह दोनों साधू से कहती है, आपको भूख लगी होगी, में आपके लिए भोजन लगा देती हु, आप घर के अंदर आ जाये, दोनों साधू कहते है, हम जिस घर में भोजन करते है, उसमे आने से पहले सभी को एक बात कहते है,

में कमजोर नहीं हू कहानी

लालची इंसान :- 

हम दोनों साथ में भोजन नहीं कर सकते है, पहला साधू कहता है में धन दे सकता हु, दुसरा साधू कहता है में कामयाबी दे सकता हु इसलिए आपको यह सोचना होगा, पहले आप किसे भोजन का कराना चाहते है, वह महिला सोचती है, हमे कामयाबी को पहले बुलाना चाहिए, Because अगर वह आ जाये तो हमे किसी भी काम में कामयाबी मिल सकती है, वह महिला सोच रही थी, तभी उसका पति आता है Because बहुत लालची इंसान है उसे लगता है की अगर वह बिना काम करे धन को ला सकता है तो बहुत अच्छा होगा वह महिला उसे सब कुछ बता देती है,

अधूरी कल्पना की कहानी

अब उसका पति कहता है की तुम्हे सोचने से कोई लाभ नहीं होगा Because हम धन के साधू को बुलाना चाहते है Because अगर वह एते है तो सब कुछ आ जाएगा, but पत्नी बहुत समझाती है but उसका पति बाहर जाता है वह धन के साधू को अंदर बुलाना चाहता है, यह सुनकर दोनों साधू घर से दूर जाने लगते है,

जीवन की सच्ची कहानी

story writing in hindi, यह देखकर वह आदमी कहता है की आप क्यों जा रहे है, वह साधू कहते है जो पहले कामयाबी को बुलाना चाहता है उसके घर में हम दोनों ही आ जाते है, Because जो इंसान मेहनत करना चाहता है वही जीवन में सब कुछ प्राप्त कर सकता है, इसके बाद उस आदमी को यह सीख मिल गयी थी.

 

दो आदमी की अलग कहानी

दो भाई का परिवार :- 

story writing in hindi, दो भाई एक परिवार में रहते थे, but दोनों भाई के विचार बिलकुल अलग थे बड़ा भाई बहुत ही कंजूस था but छोटा भाई बहुत ख़र्च करता था पिताजी उन्हें हमेशा समझाया करते थे. यह आदत अच्छी नहीं है मुझे ऐसा लगता है की तुम्हे यह आदत बदलनी चाहिए Because अगर तुम जीवन भर बचाते रहे तो कोई फायदा नहीं होगा दूसरे लड़के से कहते है की अगर तुम ख़र्च करते हो तो भी कोई फायदा नहीं होगा,

but वह दोनों भाई बात नहीं सुनते थे वह अपनी मर्जी करते थे, उसके बाद उनके पिताजी के पास एक आदमी आता है वह उनका पड़ोसी है उसे वह अपने बात कहता है वह आदमी कहता है की कल हमारे गांव में एक बहुत विद्वान साधू जी आने वाले है वह आपकी समस्या को दूर कर सकते है,

दौलतमंद भिखारी की दो हिंदी कहानी

अगला दिन आ गया था वह साधु जी आते है उनके पास वह अपने दोनों लड़को को लेकर जाता है पिताजी कहते है की यह दोनों लड़के अपने विचार नहीं बदल रहे है Because यह बात सही नहीं है, साधु जी दोनों की बातें सुनते है, उसके बाद कहते है, ठीक है, में तुम दोनों से एक सवाल करता हु, तुम्हे ध्यान से जवाब देना है

जादुई कटोरा की कहानी

साधु जी अपने हाथ ऊपर उठा देते है, फिर पूछते है की अगर यह हाथ हमेशा ऊपर रहे तो वह दोनों कहते है की यह ठीक नहीं है उसके बाद साधु जी कहते है की अगर मेरे हाथ दोनों हमेशा नीचे रहे और काम न करे तो कैसा होगा वह दोनों कहते है

एक चोर की हिंदी कहानी

यह भी ठीक नहीं है उसके बाद साधु जी कहते है हमारा जीवन भी ऐसा ही है अगर इस जीवन में हाथ चलते है तो हम काम कर सकते है अगर रुक जाये तो कुछ नहीं होता है, इसलिए अगर जीवन में तुम कभी हाथ को रोकते हो कभी हाथ से काम लेते हो तो जीवन अच्छा हो जाता है,

कहानी का मोरल :-

story writing in hindi, इसलिए तुम्हे यह बात याद रखनी है की जीवन स्थर नहीं होना चाहिए बल्कि जीवन में चलन होना चाहिए अब वह बात समझ गए थे हमे जीवन में आगे बढ़ने के लिए यह काम करना चाहिए     

Read More Hindi Story :-

उन दोनों की मदद मोरल कहानी

सोने का गहना हिंदी कहानी

सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी

उस पल की कहानी

छोटा सा गांव हिंदी कहानी

दोस्त की सच्ची कहानी

आईने की हिंदी कहानी

छज्जू की प्रतियोगिता

जब उस पार्क में गए

असली दोस्ती क्या है

एक अच्छी छोटी कहानी

गुफा का सच

बाबा का शाप हिंदी कहानी

यादगार सफर

सब की खातिर एक कहानी

एक मोरल हिंदी कहानी आदर

मेरे जीवन की कहानी

आखिर क्यों एक कहानी

मेरा बेटा हिंदी कहानी

दूल्हा बिकता है एक कहानी

जादूगर की हिंदी कहानी

छोटी सी मुलाकात कहानी

हीरे का व्यापारी

पंडित के सपने की कहानी

बिना सोचे विचारे

जादू की अंगूठी

गमले वाली बूढ़ी औरत

छोटी सी बात हिंदी कहानी

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

हिंदी कहानी एक सच

दोस्त की सच्ची कहानी

हिंदी कहानी विवाह

गांव में बदलाव

चश्में की हिंदी कहानी

परीक्षा का परिणाम

सफल किसान एक कहानी

एक दूरबीन का राज

4 thoughts on “Story writing in hindi”

  1. Rekha Rathore says:

    I want to write a story .. kindly tell how to upload it

    1. आप कमेंट बॉक्स में भेज सकते है, धन्यवाद

  2. How can i write story in hindi i need a platform pls provide information regarding this

Comments are closed.