Inspirational short stories in hindi
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी, Inspirational short stories in hindi, तुम्हें बहुत समय हो गया है पर हमें नहीं लगता कि तुम जीवन में कुछ कर पाओगे तुम लगातार मेहनत करते हुए नजर ही नहीं आ रहे तो मुझे नहीं लगता कि तुम कामयाब हो पाओगे.
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी : Inspirational short stories in hindi
पिताजी यह बातें अपने लड़के को बता रहे थे और कह रहे थे जीवन में अगर मेहनत करते हो तभी तुम सफल हो सकते हो अगर तुम सफलता का सपना देखते हो और उसके प्रति कुछ नहीं करते हो तो जीवन में कभी कुछ नहीं कर पाओगे लड़के ने जब यह सुना तो उसका मन दुखी हो रहा था Because वह मेहनत तो करता था मगर उसकी मेहनत का फल उसे नहीं मिल रहा था शायद मेहनत में कोई ऐसी कमी रह गई थी जो उसे पता नहीं चल रही थी 1 दिन लड़का बैठा हुआ यही सोच रहा था कि जीवन में मुझे कामयाब होना है तो बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी बगैर मेहनत के तो मैं कामयाब नहीं हो सकता
but मुझे तो अपनी कमी समझ में नहीं आ रही वह यह सब कुछ बैठा हुआ सोच रहा था Because उसे पता था कि जब तक उसे अपनी कमी नजर नहीं आती है तब तक वह उसे कैसे दूर कर सकता है वह 1 दिन यही बात सोच रहा था उसके मन में काफी विचार चल रहे थे उसके मन के विचार काफी देरी तक अंदर और बाहर जा रहे थे वह बहुत सोच चुका था लेकिन उसे अपनी कमी नजर नहीं आ रही थी तभी वह सोचते सोचते सो गया और उसे एक सपना आया सपने में उसने देखा कि वह कामयाब हो गया है
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
but सपने में उसने वह चीज भी देखी कि उसे बहुत सफलता पाने के लिए काफी मेहनत का सामना करना पड़ा था उसने सपने में देखा था कि उसने बहुत मेहनत की थी और उसके बाद उसे सफलता मिली थी जब उसकी आंखें खुली तो वह समझ चुका था कि उसे पहले अपनी कमियां दूर करनी होगी धीरे-धीरे अपनी मेहनत का समय बढ़ाना होगा और उसने ऐसा ही किया उसने अपने अंदर की सभी कमियों को दूर किया और धीरे-धीरे उन चीजों पर ध्यान दिया जो उसे बिल्कुल भी नहीं आती थी
उन्हें भी उसने समझना शुरू किया और समझते समझते वह समझ चुका था कि जीवन में हर कुछ पाना आसान नहीं है उसने उन कामयाब लोगों को देखा था और उनके बारे में पढ़ा था but वह अब तक यही समझता था कि वह कामयाब लोग सिर्फ कुछ ही दिनों में कामयाब हो गए but जब उसने मेहनत की तब उसे पता चला कि कोई भी कामयाबी 1 दिन में नहीं मिलती जो लोग यह सोचते हैं कि कामयाबी बहुत जल्दी मिल जाती है उनकी सोच गलत है
जबकि यह सोच पर निर्भर था उसने अपनी सोच का दायरा बढ़ा दिया था जिससे कि कामयाबी पाने के लिए उसे बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और उसने लगभग अपने 2 साल के अंदर ही कामयाबी को पा लिया था जिसके बारे में सोच भी नहीं सकता था but उसे 2 साल का वक्त लगा था यह बात जानता था जैसी चीजें हमें दिखाई देती है वैसे ही वह होती नहीं है कामयाबी पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और कामयाबी 1 दिन में नहीं मिलती है उसके प्रति काफी समय देना पड़ता है
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
उस लड़के को मेहनत करते देख पिता जी समझ गए थे कि यह लड़का अब सब कुछ समझ गया है यह समझ गया है कि उसे किस रास्ते पर जाना है उसके लिए उसे कितनी मेहनत की जरूरत है अब वह जानते थे कि यह जरूर कामयाब हो जाएगा और कुछ समय बाद में कामयाब हो भी गया अगर आप भी कामयाबी के बारे में समझना चाहते हैं तो आपको अपना दायरा बढ़ाना पड़ेगा आपको अपनी सोच भी बढ़ानी होगी Inspirational short stories in hindi , जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी, आप को समझने की क्षमता पर भी ध्यान देना होगा तभी शायद आप जीवन में कामयाब हो सकते हैं
Read More Hindi Story :-
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी