अच्छे काम की तलाश कहानी, hindi kahaniya

Author:

Hindi kahaniya

अच्छे काम की तलाश कहानी, (Hindi kahaniya) मुझे तो ऐसा ही लगता था कि मेरे बेटे मेरे साथ काम करके मेरा काम आगे बढ़ाएंगे लेकिन मेरी सोच बिल्कुल ही गलत हो गई थी.

अच्छे काम की तलाश कहानी :- Hindi kahaniya

hindi kahaniya 2019.jpg
hindi kahaniya 

वह दोनों इस काम को करना ही नहीं चाहते थे जबकि मैं यह सोचा करता था कि अगर वह मेरा साथ दे तो यह काम बहुत ज्यादा बढ़ सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वह मेरे खेती में मेरा हाथ बढ़ाने के लिए तैयार हो सकते हैं वह तो कुछ अलग ही सोच रहे हैं जबकि उन्हें यह सोचना चाहिए कि जो हमारा काम है उसे ही आगे बढ़ाना होगा

अधूरी कल्पना की कहानी

मगर शायद काम करना नहीं चाहते इसी वजह से वह इस काम से दूर ही रहते हैं उनके पास दूसरा कोई काम भी नहीं है और जब कोई काम होता है तब तो दूरी बन जाती है लेकिन जब कोई काम नहीं होता है तो अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए यह बात उन्हें कौन समझा सकता है दोनों बेटे आते हैं और कहते हैं कि हमें यह काम पसंद नहीं

तुम काम पर ध्यान नहीं दोगे :- 

आप बार-बार हमें यही काम कराना चाहते हैं जबकि यह काम हम दोनों में से कोई भी करना नहीं चाहता आप को यह सोचना चाहिए लेकिन आप बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं पिता कहता है कि मैं धीरे-धीरे बूढ़ा हो रहा हूं तुम्हें काम पर ध्यान देना चाहिए लेकिन अगर तुम काम पर ध्यान नहीं दोगे तो हमारा घर कैसे चलेगा तुम कुछ और काम भी नहीं करते हो अगर तुम कुछ और करना चाहते हो तो वह कर सकते हो अगर तुम उस में कामयाब हो सकते हैं तो बहुत अच्छी बात है

काम की सफतला हिंदी कहानी

लेकिन तुम कुछ भी नहीं करना चाहते हैं यह गलत बात है तुम्हें सोचना चाहिए कि जीवन में काम होना बहुत ही जरूरी बात है जिसके सहारे हम अपना जीवन आगे बढ़ा सकते हैं लेकिन दोनों सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थे वह दोनों कहते हैं कि हम इस काम को करना नहीं चाहते हैं इसलिए बार-बार आप हमें इस काम के बारे में न बताएं तभी पिता कहते हैं कि अगर तुम ऐसा सोचते हो तो तुम्हे 2 दिन का वक्त देता हूं तुम 2 दिन में इतना धन कमा सकोगे जिसे कि तुम्हें खाने को मिल जाए तो तुम यह बात आकर मुझसे कह सकते हो कि मुझे यह काम पसंद नहीं है

यह छोटा रास्ता है कहानी

यह काम अच्छा नहीं :-

वह दोनों यह बात सुनकर घर से चले जाते हैं और काम की तलाश करते हैं जो उन्हें पसंद आए लेकिन उन्हें सभी काम पसंद नहीं आ रहे थे उन्हें यही लग रहा था कि यह काम अच्छा नहीं है और दूसरा कहता है कि यह भी काम अच्छा नहीं है इसलिए हम यह भी नहीं करेंगे

जीवन में बदलाव नयी कहानी

वह दोनों उस काम की तलाश में जाते हैं जो उन्हें अच्छा लगे लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें वह काम नहीं मिल पाया था जब शाम हुई तब वह घर वापस आ गए थे जब वह घर आए तो पिताजी ने पूछा कि तुम्हें कोई काम मिला तो दोनों ने कहा कि हमें काम बहुत मिले, मगर हमें वह काम बिल्कुल भी पसंद नहीं आए इसलिए हम वह नहीं करना चाहते पिताजी ने कहा कि यहां पर पसंद आने पर ही कोई काम नहीं किया जाता,

सच्चाई कितनी है एक कहानी

काबिलियत नहीं दिखाते :-

जब तक कि तुम किसी काम में अपनी काबिलियत नहीं दिखाते हो तब तक वह काम बिल्कुल भी नहीं होगा उन्हें 2 दिन का वक़्त मिला था दूसरा दिन भी आ गया था वह दूसरे दिन भी काम की तलाश में घर से बाहर निकल गए थे उन्हें अपनी पसंद का काम नहीं मिल रहा है तभी उन्होंने देखा कि एक बढ़ई काम कर रहा है वह उसके पास जाते हैं और कहते हैं कि हमें काम चाहिए तो वह कहता कि क्या तुमने कभी काम किया है

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

वह दोनों मना कर देते हैं बढ़ई कहता है कि इस तरह तो तुमसे यह काम नहीं होगा मगर वह दोनों कहने लगे कि हमारे पास कोई भी काम नहीं है हम पूरा दिन काम की तलाश में थक गए हैं अगर तुम यह काम दे देते हो तो हमारे लिए अच्छा होगा तो बढ़ई ने कहा कि ठीक है वैसे तुम्हें यह काम आता नहीं है इसलिए मैं तुम्हें एक आसान सा काम देता हूं कि वहां पर रखी लकड़ियों को तुम काट सकते हो

पत्नी की चिंता नयी कहानी

बढ़ई कहता है :-

वह दोनों लकड़ी काटने जाते हैं तो उनसे लकड़ी बिल्कुल भी नहीं कटती है, क्योंकि उन्होंने कभी काम किया ही नहीं था वह बहुत ताकत लगाते हैं तो उसके बाद उन्हें कुछ देर बाद ही थकावट हो जाती है और वह बैठ जाते हैं बढ़ई कहता है कि तुमने तो कुछ भी काम नहीं किया और तुम बैठ गए हो

लड़के का सपना हिंदी कहानी

वे दोनों कहने लगे कि यह तो बहुत कठिन काम है तभी बढ़ई ने कहा कि मैंने तो तुम्हें सबसे आसान काम दिया था इससे ज्यादा कठिन काम तो यह है कि सभी काम बहुत ही मुश्किल है उन्हीं करने के लिए तुम्हें उनका ज्ञान होना बहुत जरूरी है वह दोनों कहने लगे कि हमसे यह काम नहीं होगा और यह कह कर घर की ओर चले गए

कबीले के सरदार की कहानी

जब दोनों घर आ गए :-

शाम हो चुकी थी उन्हें उस समझ में आ गया था कि इस दुनिया में कोई भी आसान काम नहीं होता है सभी काम कठिन होते हैं जब तक तुम उस काम को नहीं करते हो तब तक वह काम कठिन ही लगता है जब दोनों घर आ गए तो उन्होंने अपने पिताजी से कहा कि हम आपके साथ ही काम करना चाहिए

समय बदल सकता है कहानी

क्योंकि हमें बाहर का कोई भी काम समझ में नहीं आता सभी लोग कहते हैं कि क्या तुमने पहले से कोई काम किया है तो हमें मना करना पड़ता है क्योंकि हमने कभी काम नहीं किया है, पिताजी कहते हैं कि मैं तो तुम्हें बहुत पहले से यही कहता आ रहा हूं कि अगर तुम अभी से काम करना शुरू करोगे तब तुम्हें वह काम कुछ समय बाद अच्छी तरह से आने लगेगा

आसान काम की तलाश :-

इसलिए आसान काम की तलाश बंद कर देनी चाहिए और तुम्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए जीवन में कोई भी काम आसान नहीं होता जब तक तुम उसे करते नहीं हो तब तक वह कठिन ही लगता हैं अच्छे काम की तलाश कहानी, (hindi kahaniya) जब तुम करने लगते हो तो वह आसान लगने लगता है.

Read More Hindi Story :-

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.