Hindi kids story | Story in hindi
hindi kids story, story in hindi, kids story in hindi, एक गांव में एक व्यापारी रहता था उसका नाम मोहन था मोहन के पास बहुत सारे गधे थे उन गधों में से एक गधा बहुत कामचोर था मोहन जब अपना समान एक गांव से दूसरे गांव बेचने जाता तो वह अपने गधों के ऊपर समान रख कर ले जाता था.
गधे की हास्य कहानी : Hindi kids story
hindi kids story, उसको बीच में से नदी पार करनी पड़ती थी तभी वह दूसरे गांव पहुंचकर अपना सामान बेचा करता था मोहन के सारे गधों में से एक गधा बहुत कामचोर था वह उसे जब भी अपना सामान बेचने के लिए ले जाता वह कुछ ना कुछ बहाने बना लेता था ताकि उसे नदी पार करके दूसरे गांव समान लादकर ना जाना पड़े,
hindi kids story, कई बार जा मोहन उसके ऊपर सामान रखकर नदी पार करता तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर नदी में ही लेट जाता और सारा सामान नदी में गिर कर ख़राब हो जाया करता था मोहन को बहुत गुस्सा आता था but फिर भी वह यह सोचकर है जाता था कि यह तो जानवर है इसे क्या पता शायद यह थक जाता होगा
hindi kids story, एक बार मोहन ने अपने गधे के ऊपर नमक की बोरियां ला दें और नदी पार करने लगा गधे को बहुत वजन लगने लगा वह नदी में ही गिर गया और सारा नमक पानी में घुल कर बेकार हो गया इससे मोहन का बहुत नुकसान हुआ और उसे बहुत गुस्सा आया दूसरी बार जब मोहन दूसरे गांव शक्कर ले कर जाने लगा तो वह फिर उसी तरह नदी में लेट गया और सारी शक्कर पानी में घुल गई थी जिससे मोहन का बहुत नुकसान हुआ और उसे एक भी रुपया नहीं बचा
hindi kids story, अब गधा इतना काम चोर हो गया था कि उसे काम ना करने की आदत पड़ गई थी मोहन भी समझ चुका था कि यह गधा जानबूझकर पानी में गिर जाता है जिससे मेरा नुकसान हो और इसे आगे ना जाना पड़े उसने इसका एक उपाय निकाला उसने इस बार गधे के ऊपर रुई की बोरियां लादे, जब गधा जब बीच नदी में पहुंचा तो वह गिर गया but इस बार रोई पाए पानी में गिरकर खराब नहीं हुई बल्कि और वजन बढ़ गया और गधा पछताने लगा कि उसने कि उसने इतनी बड़ी गलती कैसे करती
hindi kids story, story in hindi, kids story in hindi, अगर हम बार-बार एक ही काम से बचते रहेंगे तो वह काम हमारे ऊपर बार बार आएगा हमें अपनी मेहनत से जो काम दिया जाए उसे पूरा करना चाहिए और कभी भी काम से जी नहीं चुराना चाहिए.
मुझे सोने दो की कहानी
hindi kids story, सौरव बहुत नटखट वह शरारती बच्चा था वह कभी थकता ही नहीं था उसे रात में जल्दी सोना अच्छा नहीं लगता था उसके माता पिता उसे हमेशा समझाते थे हमें समय पर सोना चाहिए और रात की नींद हमारे लिए बहुत जरुरी है पर सौरभ किसी की बात नहीं मानता था
hindi kids story, वह हमेशा रात में देर से सोता था एक दिन सौरव के माता पिता उसके नाना जी के घर गए उन्होंने उन्हें सारी बात बताई सौरव के नाना ने एक बिल्ली दे दी यह बहुत मोटी वह सुस्त है तुम इस बिल्ली को ले जाओ सौरव जल्दी सोने लगेगा फिर नाना जी ने उनके कान में कुछ बोलते हुए कहा
hindi kids story, नानाजी की बात सुनकर सौरव के माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान आ गई बिल्ली को अपने साथ अपने घर ले आए उस रात भी वही हुआ जब सौरव से 10:00 बजे सोने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया तभी देखा बिल्ली धीरे से उठी और सौरव के कमरे में चली गई, सौरव के पलंग पर आराम से पढ़ कर सो गई 2 घंटे बाद सौरभ सोने के लिए अपने कमरे में आया पर क्या देखता है कि बिल्ली तो उसके बेड पर सोई है और सौरव क्या करें वह चुपचाप बिल्ली के पास ही लेट गया उस रात बिल्ली ने लाते मार-मारकर सौरभ को जमीन पर गिरा दिया
hindi kids story, वह फिर उठकर पलंग पर लेटर तो बिल्ली ने जोर जोर से खर्राटे लेने शुरू कर दिए सौरव पूरी रात सो नहीं पाया अगली रात फिर वही हुआ सौरभ फिर देर से अपने कमरे में पहुंचा आज भी बिल्ली उसके बिस्तर पर पहले से सोई हुई थी, सौरव को बहुत गुस्सा आया उसने मन ही मन कुछ सोचा और बिल्ली के साथ सोने की कोशिश करने लगा अगली रात जैसे ही सौरभ से सोने को कहा वह दौड़ता हुआ अपने कमरे में जाकर पलंग पर लेट गया सोते-सोते वह बढ़ बढ़ा रहा था
hindi kids story, story in hindi, kids story in hindi, बिल्ली मुझे परेशान मत करो मुझे सोने दो सौरव को समय पर सोता देख उसके माता पिता बहुत खुश हुए बिल्ली के आने से सचमुच और अब जल्दी सोने लग गया Because आप सो जान चुका था कि अगर वह समय पर नहीं सो जा तो बिल्ली उसके बिस्तर पर सो जाएगी और उसे पूरी रात जमीन पर ही सोना पड़ेगा.
कंजूस और गधे की नयी कहानी
hindi kids story, एक कंजूस के पास गधा था वह तो यही सोचा करता था अगर मेरा काम भी यह गधा कर दे तो बहुत अच्छा होगा, but यह गधा मेरे काम कैसे आ सकता है यह बात कंजूस को समझ नहीं आ रही थी, वह तो इसी बात को सोचता था जिससे उसे बहुत कम परेशानी का सामना करना पड़े, उस कंजूस के पास एक दिन एक आदमी आता है वह कहता है मुझे थोड़े धन की बहुत जरूरत है अगर आप मेरी मदद कर दो तो बहुत अच्छा होगा, वह कंजूस कहता है की मेरे पास धन नहीं है,
hindi kids story, but कंजूस सोचता है की तुम्हे धन की जरूरत क्यों है, वह आदमी कहता है की में कुछ सामान बाजार से लाया था but मेरे पास धन समाप्त हो गया है मुझे यह सामान अपने घर पर पहुँचाना है इसलिए एक सवारी का इंतज़ाम करना होगा, यह सुनकर कंजूस ने सोचा की यह गधा मेरे काम आ सकता है, वह कंजूस आदमी से कहता है की यह गधा तुम्हारे काम आ सकता है सबसे अच्छी बात है आपको धन घर जाकर दे सकते है, वह आदमी सोचता है की कोई इंतज़ाम न होने की वजह से यह सही रहेगा बाकी सभी तो काम करने से पहले आधे धन की बात कर रहे है,
hindi kids story, वह गधे को ले जाता है गधा बहुत तेज था वह जानता था की अगर मुझे बचना है तो यही मौका बहुत अच्छा हो सकता है मुझे भागने का मौका भी मिल सकता है वह गधा कुछ दुरी तक ही चला था कुछ समय बाद वह आगे नहीं बढ़ रहा था वह आदमी सोचता है की यह गधा मेरे लिए मुसीबत बन गया है यह तो आगे बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है शायद इस पर वजन बहुत अधिक हो गया है जैसे ही वह वजन कम किया तो गधा भाग गया था यह देखकर आदमी सोचने लगता है
hindi kids story, story in hindi, kids story in hindi, यह गधा मेरे किसी भी काम नहीं आया है, बल्कि वह तो भाग गया है गधा इस बात को जानता था की अगर वह कंजूस के पास जाएगा तो उसे नुक्सान हो सकता है वह कंजूस कुछ भी खाने को नहीं देता है उधर कंजूस आज भी इंतज़ार कर रहा है की वह गधा क्यों नहीं आया है Because वह उस आदमी को भी नहीं जानता था जिसको उसने गधा दिया था,
Read More Hindi kids story :-
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-शेख चिल्ली और एक आदमी की कहानी
Read More-शेख चिल्ली बना डॉक्टर
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेख चिल्ली और तलाक की कहानी
Read More-शेख चिल्ली और उसकी पत्नी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-भोजन मोजी जब रहे भूखे
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-चश्में की हिंदी कहानी
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी