Hindi ki kahaniya | Hindi story
गुलाब के फूल की कहानी, Hindi ki kahaniya
hindi ki kahaniya, बहुत समय पहले की बात है, सभी लोग जो उस गांव में रहते थे उन्हें पता था की गांव से कुछ दुरी पर एक पहाड़ी है, जिस पर कागज़ के गुलाब के फूल थे, वह गुलाब के फूल कोई साधारण नहीं थे बल्कि वह किसी को भी ठीक कर सकते थे अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता था तो वह उस गुलाब के फूल से ठीक हो सकता था, but यह गुलाब के फूल अब नहीं मिलते है, Because बहुत समय से उन्हें नहीं देखा गया है
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
एक लड़के के पिताजी बहुत बीमार थे उन बहुत आधी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था but वह कुछ नहीं कर सकते थे, इसलिए जब उस लड़के से एक बाबा मिले तो उन्होंने यही कहा की अगर तुम्हे वह गुलाब का फूल मिल जाये तो यह ठीक हो सकते है यह सुनकर वह लड़का खुश तो हो गया था क्योकि अब उसे एक रास्ता मिल गया था मगर वह फूल अब नहीं खिलते है Because उन्हें नहीं देखा गया था यह बता उसे परेशानी में डालती है, but अब किया जा सकता है, उसे वह खोजने ही होंगे,
वह उन फूल की तलाश में जाता है वह जानता है मगर फिर भी वह अपने पिताजी के लिए यह कर सकता है, वह उस पहाड़ी पर देखता है but उसे नज़र नहीं आते है वह गुलाब के फूल किस जगह पर है कुछ समझ नहीं आ रहा है उस पहाड़ी पर एक गुफा थी जोकि नीचे की और जाती थी, वह उसे देखता है उसके अंदर जाता है उसे गुलफ़ के फूल मिल जाते है वह उन्हें लेकर आता है उसके बाद पिताजी ठीक हो जाते है वह लड़का जानता था की वह गुलाब के फूल मिलना आसान नहीं but वह कोशिश करता है और कामयाब भी हो जाता है अगर आपको यह hindi ki kahaniya पसंद आयी है तो शेयर करे
गुलाब के फूल की दूसरी कहानी, hindi ki kahaniya
hindi ki kahaniya, ये बात राजा विक्रमादित्य के काल की है. उन्हें एक भगवान् वरदान मैं कुछ देना चाहते थे. but राजा उसे लेने से मना कर देता था. तो इस बात से भगवान् बहुत ही परेशान हो गए और तब क्या होता है जब भगवान् ही परेशान हो जाय. तो अब हम सीधे अपनी कहानी की और बढ़ते है. राजा विक्रमादित्य पर भगवान् प्रसन्न हो गये और उसके पास आये और उसे उपहार स्वरुप एक चमत्कारी तलवार दी और उसे बोले कि जाओ और दुनिया जीत लो.
इस पर राजा ने भगवान से सवाल किया कि भगवन आप भी कमाल करते है. भला मुझे किस चीज़ की कमी है, जो मैं पूरी दुनिया को जीत करूँ. इस पर भगवान् ने फिर से कुछ सोचकर मणि देते हुए राजा से कहा ये लो मणि और जितना चाहे उतना धन की प्राप्ति करो. इस पर राजा ने फिर से सवाल किया. भगवान मैं इतना धन प्राप्त कर क्या करूँगा बताओ. राजा ने वो लेने से भी मना कर दिया.
इस पर भगवान् ने उसे एक अप्सरा देते हुए कहा ये लो मैं तुम्हे तुम्हारे साथ रहने को ये खूबसूरत अप्सरा देता हूँ. इस पर राजा ने कहा भगवान मुझे ये भी नहीं चाहिए आपके पास इन सब से कुछ बेहतर हो तो बताओ. भगवान् अब सोचा में पड़ गया और कहने लगा सभी मनुष्य तो यही सब पाने के लिए संघर्ष करते है और मैं तुम्हे सहर्ष इतना सब दे रहा हूँ फिर भी तुम मना कर रहे हो तो तुम ही बताओ मैं तुम्हारे लिए किस चीज़ की व्यवस्था करूँ जो तुम्हे पसंद हो.
राजा ने भगवान् से कहा भगवान जरा सोचिये, मैं अगर तलवार को धारण करता हूँ तो भी उसकी धार भी एक न एक दिन चली जाएगी और नहीं तो मैं को इंसा युगों तक यंहा रहने वाला हूँ और अगर अप्सरा के लिए हाँ करता हूँ तो उसका सौंदर्य भी तो कोई अतुलनीय नहीं है. जबकि अगर मणि को धारण करता हूँ तो धन भी कोई मुक्ति का मार्ग नहीं है. तो मैं क्यों इन सब की इच्छा रखूं.
इस पर राजा ने जारी रखते हुए कहा प्राकृतिक सौन्दर्य से तो भगवान् भी धरती पर विचरण के लिए आते है, इसलिए आप मुझे यह गुलाब के फूल का पौधा (hindi ki kahaniya) ही दे दीजिये मैं इसे बड़ा होते और इसमें फूलो को खिलते हुए देखूंगा. तो दोस्तों आपको ये राजा विक्रमादित्य की कहानी कैसी लगी हमे जरूर बताये.
Read More hindi ki kahaniya :-
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
amazing!!! I like this website so much, it’s really awesome…keep it up