Face ke baal khatam karna
face ke baal khatam karna, हम चेहरे के बालों को हटाने के लिए यहां पर जानकारी दे रहे है जिससे आप अपने चेहरे के बालों को घर पर ही हटा सकते है, यह नुस्खा आपके बहुत काम आएगा,
चेहरे के बाल हटाए : face ke baal khatam karna
chehre ke baal
अगर आप भी चेहरे से अनचाहे बालों को हटाना चाहते है तो आप भी यह घरेलू नुस्खे का प्रयोग कर सकते है, बहुत सी महिला चेहरे से बालों को हटाने के लिए बाजार से लायी गयी चीजों का प्रयोग करती है, लेकिन बहुत बार ऐसा देखा गया है यह हमारे चेहरे को नुक्सान पहुँचाती है, हमे यह भी ध्यान रखना चाहिए की बाजार से लायी गयी चीजे हमे कभी भी नुक्सान पहुंचा सकती है,
इसलिए जितना हो सके आप घरेलू नुस्खे का प्रयोग करना चाहिए, इससे हमारा चेहरा भी साफ़ रहेगा और हमे कोई भी परेशानी भी नहीं होगी, कई बार बहार की चीजों का इस्तमाल अच्छा नहीं होता है, बहुत सी बार हमारी स्किन भी समस्या पैदा करती है, कई बार स्किन को परेशानी होती है, इसलिए हमेशा बहार की चीजों से हमेशा बचे, और घर की चीजों का प्रयोग करे,
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप अंडे का प्रयोग कर सकते है, और यह घरेलू भी है आप इसका प्रयोग आराम से कर सकते है, आप एक अंडे का सफ़ेद भाग लीजिये उसमे मक्के का आता मिलाये और थोड़ी सी चीनी का प्रयोग करे और इसको मिलकर एक पेस्ट त्यार कर ले, जब यह पेस्ट बन जाए तो आप इसे चेहरे पर लगाए और कम-से-कम आप इसे पचीस मिनट तक ऐसे ही रहने दे इसके बाद आपको साफ़ कपडे से अपने चेहरे को साफ़ कर ले,
जब आप ऐसा करेंगे तो आपके चेहरे से बाल भी हट जाएंगे और आप इसके बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले, अब आपका चेहरा बिलकुल साफ़ हो जाएगा, और अब कोई भी बाल चेहरे पर नज़र नहीं आएगा, यह नुस्खा बहुत ही अच्छा है और आप इसका प्रयोग घर पर कर सकते है,
आप दूसरा तरीका भी अपना सकते है बहुत से लोग अंडे का प्रयोग नहीं करते है उनके लिए यह उपाए भी अच्छा होगा, आप थोड़ा सा पानी लीजिये उसमे थोड़ी मात्रा में चीनी को मिला ले और जब तक मिलाये जब तक चीनी घुल न जाए उसके बाद उसमे एक नीबू का रस मिला ले और रुई की सहायता से अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए लगाए, और जब आधा घंटा हो जाए तो चेहरे को धो ले इससे भी आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों का हटा सकते है,
अगर आपको चेहरे के बाल हटाए (face ke baal khatam karna) जानकारी पसंद आयी है तो आप आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Information :-
आँखों की रौशनी बढ़ाने के लिए योगा