डेंगू के लक्षण, dengu ke lakshan

Author:

dengu ke lakshan

dengu.jpg
dengu ke lakshan

डेंगू के लक्षण 

dengu ke lakshan, dengu ke upchar, dengu ke lakshan in hindi, dengue in hindi, डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो लगातार बढ़ रही है और इस बीमारी से काफी लोगों की जान भी जा रही है अगर हम इस बात पर ध्यान नहीं देंगे तो यह सभी के लिए समस्या बन जाएगी डेंगू पनपने के बहुत से कारण होते हैं और इसमें सबसे ज्यादा कारण यह है कि जब भी मौसम बदलता है तो डेंगू का भयानक रूप सामने आता है और बरसात के दिनों में भी यह काफी खतरनाक होता जाता है.

 

डेंगू की बीमारी मच्छर के काटने से होती है अगर हम लोग अपने घर को साफ-सुथरा रखेंगे तो मच्छर कहीं भी नहीं पनप पाएंगे डेंगू से बचने के लिए आपको कहीं भी ऐसी जगह पर पानी नहीं जमा करना चाहिए जिस पर डेंगू का मच्छर पनप रहा  है

 

डेंगू की बीमारी में सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह है कि आप कहीं पर भी अपना पानी जमा ना करें कूलर आदि का भी पानी आप समय समय पर बदलते रहें उसमे बिल्कुल भी पुरानी समय का पानी नहीं होना चाहिए अगर हम डॉक्टरों की बात माने तो डेंगू के कुछ लक्षण आपको हफ्ते भर में सामने नजर आ जाते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हफ्ते से ज्यादा समय लग जाता है.

Read More-बालतोड़ का इलाज

जिनके शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता कम होती है उनको सबसे ज्यादा बीमारियां घेर लेती हैं इसलिए आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता हमेशा ज्यादा होनी चाहिए जोकि रोगों से लड़ने में हमारी मदद करती है.

Read More-फटी एड़िया

डेंगू के हम यहां पर कुछ ऐसे लक्षण बता रहे हैं जिनको आप पहचान कर यह जान सकते हैं कि डेंगू की बीमारी हुई है या नहीं हुई है जब किसी व्यक्ति को डेंगू होता है तो उस व्यक्ति के सर में बहुत तेज दर्द होता है कमर दर्द बदन बहुत ज्यादा दुखता है बुखार बहुत तेज आता है चक्कर आदि आते हैं और उल्टियां भी होती हैं और कभी-कभी शरीर पर लाल चकत्ते भी बन जाते हैं

 

इस बीमारी को होने से हमारे शरीर की प्लेटें भी गिरती जाती है जिससे हमारे शरीर में कमजोरी आनी शुरू हो जाती है मरीज का पता करने के लिए कि उसको डेंगू मच्छर ने काटा है या नहीं तो उस बीमारी में पेट बहुत ज्यादा खराब हो जाता है त्वचा का सूखापन आ जाता है रोगी को बहुत ज्यादा ठंड लगती है और हमें उसकी नाड़ी नस से भी काफी धीमी अवस्था में चलने लगती हैं अगर इस बीमारी का समय पर इलाज नहीं कराया जाता है तो यह एक भयंकर बीमारी के रुप में सामने आ जाता है और जो कि सभी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है

Read More-मानसिक बीमारी

अगर किसी व्यक्ति को 2 से 3 दिन तक लगातार बुखार आ रहा है और बुखार कम नहीं हो रहा है तो उस व्यक्ति को तुरंत जांच करानी चाहिए हो सकता है कि उसको डेंगू की बीमारी हो

 

हम यहां पर कुछ डेंगू से बचने की जानकारी दे रहे हैं जिनको अपनाकर आप डेंगू से बच सकते हैं

 

जिस व्यक्ति को डेंगू हो गया है उसे व्यक्ति को विटामिन सी भरपूर मात्रा में दिया जाना चाहिए जैसे कि आंवला मौसमी संतरा प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए डेंगू के मरीज को हल्दी का भी उपयोग करना चाहिए अगर वह हल्दी का उपयोग करता है तो इससे भी उसकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है आप हल्दी को दूध में डालकर भी ले सकते हैं या पानी के साथ भी ले सकते हैं इसका सेवन जरूर करना चाहिए

Read More-शरीर की कमजोरी

जिस व्यक्ति को डेंगू हो गया है वह व्यक्ति तुलसी के पत्तों को उबालकर और उसे शहद के साथ लेने से भी काफी आराम मिलता है इससे उसके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और रोगों से लड़ने में मदद मिलती है जिस व्यक्ति को डेंगू हो गया है उसे गेहूं घास का रस, सेब का रस, पपीते के पत्तों का रस, गिलोय का रस या अनार का जूस भी दे सकते हैं

 

जब किसी व्यक्ति को डेंगू हो जाता है तो उसको ज्यादातर भारी खाना नहीं खाना चाहिए जितना हो सके वह तरल वस्तु का ही प्रयोग करें क्योंकि तरल वस्तु को खाने से व्यक्ति उसे आराम से पचा सकता है और भारी खाने को वह नहीं पचा  सकता

Read More-दमा का इलाज करे

डेंगू वाले व्यक्ति को नारियल पानी भी देना चाहिए नारियल पानी में काफी ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो रोगों से लड़ने में मदद करते हैं जिस व्यक्ति को डेंगू हो गया है उस व्यक्ति को अगर उल्टियां हो रही हैं तो आप थोड़ा सा उसमें सेब के रस में थोड़ा सा नींबू डाल कर दें जिससे उल्टी आना बंद हो जाएंगे

 

जिस व्यक्ति को डेंगू हो जाता है उस व्यक्ति को आप पपीते के पत्तों का रस निकालकर भी पिला सकते हैं इस से भी उसको रोगों से लड़ने में मदद मिलेगी और रोगी पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा और आप उसको पपीता भी खिला सकते हैं

Read More-खांसी का इलाज

जिस व्यक्ति को डेंगू हो जाता है तो डेंगू के इलाज में सबसे महत्वपूर्ण गिलोय है, गिलोय एक बहुत ही अच्छी औषधि है जिसका प्रयोग करके आप अपनी बीमारियों को बहुत तरह से हटा सकते हैं गिलोय के  बेल की डंडी ले लीजिए और उस दंडी को आप छोटे छोटे भागों में काट लीजिए और कुछ तुलसी के पत्ते भी डाल कर आप इसे उबाल लीजिए और है छानने के बाद पीजिये,

 

dengu ke lakshan, dengu ke upchar, dengu ke lakshan in hindi, dengue in hindi, यह रोगी के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है अगर किसी व्यक्ति को डेंगू की बीमारी हो गई है तो आप उस को ज्यादा से ज्यादा नींबू का सेवन कराइए नींबू के सेवन से उसके अंदर के जो वायरस होते हैं वह पेशाब के द्वारा बाहर निकल जाते हैं नींबू भी बहुत अच्छी तरह से इस बीमारी में काम करता है. अगर आप ऊपर बताए गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे आगे शेयर कीजिए और कमेंट करके हमें भी बताइए.

Read More-नवजात शिशु का ध्यान

Read More-बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

Read More-बॉडी बनाने के तरीके

Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

Read More-गंजेपन की समस्या

Read More-वजन कम करने के उपाय

Read More-घंटो काम करने का नतीजा

Read more-मानसून में बीमारी का इलाज

Read More-बालों को लंबा करे

Read More-सफ़ेद बालों का इलाज

Read More-दिमाग को तेज करे

Read More-पैर की मोच का इलाज

Read More-हाइट बढ़ाने के तरीके

Read More-हैजा बीमारी का इलाज

Read More-घेंघा रोग के उपचार

Read More-मिर्गी का दौरा

Read More-मांसपेशियों का दर्द

Read More-डेंगू के लक्षण

Read More-स्वाइन फ्लू का इलाज

Read More-दमा का इलाज करे

Read More-खांसी का इलाज

Read More-पीलिया का इलाज

Read More-सर्दी झुकाम का इलाज

Read More-पथरी का इलाज कैसे करे

Read More-शरीर की कमजोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.