story for kids in hindi | kids hindi kahani
तीन मजेदार कहानिया, story for kids in hindi, एक बार की बात है कि गांव में कुएं खोदना के लिए एक व्यक्ति को काम दिया गया उससे कहा गया कि जल्दी ही कुआं खोद लो.
तीन मजेदार कहानिया : story for kids in hindi, Kids hindi kahani
शिक्षा :- बच्चो की कहानी (story for kids in hindi)
जिससे सभी लोगों को पानी प्राप्त मात्रा में मिल जाए आदमी ने सोचा कि यह तो काम बहुत समय का है Because कुएं खोदना के लिए जो गड्ढे चाहिए वह 40 फुट गहरा होना है, एक व्यक्ति को अगर मैं लगाता हूं तो बहुत समय लग जाएगा उसे तो, क्यों ना ऐसा करते हैं कि हम चार व्यक्ति को बुला लाते हैं और चारों तरफ 4 गड्ढे देते हैं जो कि 10 फुट के हो जाएंगे और जल्दी पानी हमें मिल जाएगा अगर एक व्यक्ति करता रहेगा तो काफी समय लग जाएगा, “story for kids in hindi”
व्यक्ति सोचा ने ऐसा ही करना चाहिए वह चार आदमी को बुलाया है और चारों ने 4 गड्ढे खोल दिए चारो गड्ढे खुद गए तब उसने सोचा कि पानी तो नहीं निकल रहा है तभी वह पर महाजन आ गया कि काम पूरा हो गया इतनी जल्दी पूरा हो गया है 1 दिन में तुमने पूरा कर लिया ऐसा कैसे हो सकता है तो उसने देखा कि यह तो और 4 गड्ढे हुए पड़े हैं जबकि एक ही जगह पर 40 फुट खोदना के बाद ही पानी निकलना था और कहने लगा कि, “story for kids in hindi”
ऐसा तुमने क्या सोचा कि चार जगह खोदने पर जल्दी पानी आ जाएगा जबकि ऐसा नहीं होता जो भी व्यक्ति एक दिशा में काम करता है तभी वह सफलता प्राप्त कर सकता है चारों दिशाओं में काम करने वाले को कभी भी कोई सफलता हासिल नहीं होती इसलिए सभी परिश्रम करने वाले एक ही दिशा में परिश्रम करें तो उन्हें सफलता निश्चित तौर पर मिलती है, “story for kids in hindi”
समय बदलाव : बच्चो की कहानी (story for kids in hindi)
एक बार राजा ने अपने सेनापति से कहा कि मुझे अपने मंत्री पद के लिए एक ऐसा आदमी चाहिए जो दयालु हो और जिसमें प्रेम भाव की पूरी सद्भावनाएं हो और वह लालची भी नहीं हो और सब का भला करने वाला हो मुझे ऐसा व्यक्ति को खोज कर ला कर दो, “story for kids in hindi”
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
सेनापति ऐसे व्यक्ति की तलाश में गया और नगर में काफी खोज करने के बाद उसे एक बहुत ही बड़ा मकान दिखाई दिया जो कि चार मंजिला मकान बना हुआ था और उसका मालिक अपने कंधे पर मछली का जाल पकड़े हुए अंदर जा रहा था सेनापति ने उसे अपने पास बुलाया और पूछा कि तुम्हारे पास जितना अच्छा मकान है, सब कुछ तुम्हारे पास है तुम यह काम क्यों कर रहे हो आदमी ने जवाब दिया कि सबसे पहले मैं यही काम करता था मछली पकड़ कर लाता था और बाजार में उन्हें भेजता था और अपना काम चला था तो धीरे में धनवान हो गया but आज भी अगर मैं अपने काम को भूल जाता हूं, “story for kids in hindi”
तो मैं आलसीपन मेरे अंदर आ जाएगा घमंड मेरे अंदर आ जाएगा चीजें मेरे अंदर उत्पन्न ना हो इसलिए मैं यह काम करता रहता हूं सेनापति ने जब उस आदमी की बात सुनी तो उसने कहा यही शायद वह आदमी है जिसकी तलाश हम कर रहे हैं राजा की सारी शर्तें पूरी करता है यह बहुत ही निर्मल है मन का इच्छा है घमंडी नहीं है हमें इसे ही मंत्री पद के लिए राजा के पास ले जाना चाहिए सेनापति राजा के पास पहुंचा तो वह आदमी के बारे में सब कुछ बताया और
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
महाराज ने देखा कि हां हमें ही से मंत्री पद के लिए नियुक्त कर देना चाहिए और राजा ने मंत्री पद के लिए नियुक्त कर दिया कुछ दिनों के बाद जब सेनापति ने देखा कि अब तो यह मछली का जाल भी अपने पास नहीं रखता है और जो कपड़े यह से पहने थे उसने छोड़ दिए हैं अभी अच्छे कपड़े पहनता है और अब से बिल्कुल ऐसे रहता है वैसे ही तुम मंत्री रहता है, “story for kids in hindi”
तब उसने पूछा कि यह बदलाव आपके अंदर कैसे आ गया जब तक तो यह नहीं था जब तक आप अपने वहां पर रहते थे, तब उस आदमी ने कहा है कि जब बड़ी मछली फंस चुकी है तो तो छोटी मछली का क्या करें हमें भी अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना चाहिए अब हम वह व्यक्ति भी नहीं रहे जो पहले थे आज हम मंत्री हो गए हैं तो हमें भी वैसे ही डाल लेना चाहिए अपने आप को जैसा कि वास्तव में है मेरे से बहुत से कितने लोग हैं जो वह अपनी पुरानी रणनीतियों पर चलते हैं बदलाव किसके अंदर नहीं आता है, “story for kids in hindi”
लालच :- बच्चो की कहानी (story for kids in hindi)
एक बार एक साधु महाराज के पास एक दुर्बल आदमी आता है और उसने महाराज से कहा कि महाराज जी मेरी मदद कीजिए मैं बहुत ही दुर्बल व्यक्ति हूं मेरे पास घर भी नहीं है खाने को अन नहीं है अगर आप मेरी मदद कर देंगे तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा, “story for kids in hindi”
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
साधु महाराज ने उसकी बात सुनी और कुछ देर तक चुप रहे फिर वह वह रोता है और कहां आज मेरी मदद करें रोने लगा साधु महाराज पर उसके ऊपर दया आ गई और अपनी झोली में से एक पारस मणि निकालकर उसके हाथ में दे दी पारस मणि को देते हुए साधु महाराज ने कहा कि जब भी तुमसे किसी लोहे पर स्पर्श कर आओगे तो वही चीज सोने में तब्दील हो जाएगी इससे तो बहुत सारा धन बना लोगे और इसका असर एक हफ्ते तक ही रहेगा, तो इसका इस्तेमाल जल्द से जल्द कर लेना महाराज की बात सुनके और पारस मणि को लेकर अपने घर चला गया, “story for kids in hindi”
और सोचने लगा कि कहां पर जाऊं कि मैं सबसे सस्ता लोहा खरीदूं और उसके बाद उसको पारस मणि से सोना बना लूंगा लोहा खरीदने के लिए बाजार में गया फिर उस बाजार में उसे भी थोड़ा लोहा महंगा मिला ऐसे करते हुए दूसरे बाजार में गया वहां पर विशेष सस्ता लोहा नहीं मिला और इस प्रकार 7 दिन बीत गए जो 7 दिन बीत गए थे उसने एक के जगह से लोहा सस्ता था जो की बहुत ही खरीदा और उसको पारस मणि से छुआ लेकिन पारस मणि ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई और वह साधु महाराज जी के पास वापस गया, “story for kids in hindi”
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
कहने लगा साधु महाराज जी यह मणि काम नहीं कर रही है और सोना नहीं बन रहा है साधु महाराज जी ने कहा क्या रे मूर्ख तूने इसका सही इस्तेमाल नहीं किया है समय निकलने के बाद अब यह किस काम की इन 7 दिनों में ही तुझे ऐसे करना था जबकि जिसकी 7 दिन बीत चुके हैं 7 दिन बाद यह मणि काम नहीं करेगी, यह तेरी लालच ही तो चाहता था कि थोड़े में ही बहुत ज्यादा ले लूंगा और इस तरह तूने 7 दिन बर्बाद करती है और यह मणि किसी काम की नहीं रही
दोस्तो समय रहते अपना काम पूरा कर लेना चाहिए, समय निकल गया तो फिर हम कुछ भी काम नहीं कर पाते हैं समय रहते अगर आपने वह काम कर लिया तो उसका फल भी आपको अच्छा ही मिलेगा तो इसलिए फल अच्छा मिले उसे समय रहते उस काम को पूरा कर लीजिए. समय बहुत बलवान है इसलिए जो लोग समय से अपना काम करते है वही जीवन में सफल हो सकते है अगर आप समय रहते कोई काम पूरा नहीं कर पाए तो आपको बाद में बहुत अफ़सोस होता है और जीवन भर उस बात के लिए परेशानी उठाने होती है इसलिए समय पर काम करना सीखे, तीन मजेदार कहानिया, story for kids in hindi, अगर आपको यह तीनो कहानी पसंद आयी है तो आप इन्हे जरूर शेयर करे और हमे भी बताये
Read More story for kids in hindi :-
Read More-बीरबल और खजाने की रक्षा कहानी
Read More- बीरबल पर हमला हिंदी कहानी
Read More-बीरबल की समझ नयी कहानी
Read More-भाषाओं का ज्ञान कहानी
Read More-अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी
Read More-बीरबल और नगर की कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी हो सकता है कहानी
Read More-मै नहीं मानता हिंदी कहानी
Read More-उस दिन की हिंदी कहानी
Read More-चलते-चलते हिंदी कहानी
Read More-लकीर का फकीर हिंदी कहानी
Read More-जब वक़्त मिले हिंदी कहानी
Read More-दादा जी की बातें हिंदी कहानी
Read More-सोने के सिक्के की कहानी
Read More-अच्छी मुलाकात की कहानी
Read More-जरूर सोचिये हिंदी कहानी
Read More-बढ़ई की नयी सीख कहानी
Read More-समय का सही उपयोग कहानी
Read More-अनोखी भाषा की हिंदी कहानी
Read More-आज का दिन हिंदी कहानी
Read More-कुछ भी नहीं है एक कहानी
Read More-ये दूरियां हिंदी कहानी
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी