Real life story in hindi | Hindi kahani
जीवन की सच्ची कहानी, real life story in hindi, इंसान को हमेश अच्छे काम करने चाहिए अच्छे काम करने वालो का साथ कोई भी देगा, लेकिन बुरे कार्यो को करने से वह हमेशा ही अकेला रहता है, यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है, आपको पसंद आएगी, एक बार एक आदमी नदी के किनारे चला जा रहा था उसे यह भी ध्यान नहीं था कि सामने बहुत सारा कीचड़ पड़ा हुआ है जैसे ही उस आदमी का पैर कीचड़ पर गया अचानक वह नदी में जा गिरा वह नदी बहुत ही गहरी थी इसलिए वह उस नदी से निकल नहीं पाता था और वह लगातार चिल्ला रहा था कि मुझे बचा लो मैं पानी में डूब रहा हूं
जीवन की सच्ची कहानी : Real life story in hindi
real life story in hindiकुछ देर बाद वहां पर बहुत से लोग आ गए but कोई भी उसे बचाने के लिए नदी में नहीं उतर रहा था because सभी आदमी उसे अच्छा नहीं मानते थे उसी और एक साधु महाराज जी गुजर रहे थे उसने उस आदमी को देखा और बचाने के लिए नदी में कूद पड़े और उस आदमी को बचा कर बाहर ले आए
भविष्य की चिंता की कहानी
उसके बाद साधु महाराज जी ने सभी लोगों से पूछा कि आप लोगों में से कोई भी से बचाने के लिए नहीं गया गया डूब जाता तो क्या होता सभी लोग कहने लगे कि हम इसकी कोई सहायता नहीं कर सकते because यह बहुत ही बुरा आदमी है यह गलत को करता है इसलिए हम इसे बचाने की कोई कोशिश नहीं करेगा जब यह बातें उस आदमी ने सुनी तो वह अपनी गलती के लिए क्षमा मांगने लगा
साधु महाराज जी ने कहा कि जीवन में अगर तुम अच्छे काम करोगे तो तुम्हारे सहायता कोई भी कर देगा लेकिन बुरे काम करने वालों का साथ कोई भी नहीं देता इस बात का प्रभाव पर बहुत ज्यादा पड़ा और तभी से वह बुरे काम छोड़ कर एक अच्छा इंसान बना इंसान को भी बुरे कार्य छोड़ देना चाहिए क्योंकि बुरे कार्य हमेशा बुरा नतीजा लाते हैं. अगर आपको यह जीवन की सच्ची कहानी, real life story in hindi, पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
दूसरी कहानी जीवन में नयी सीख :- Hindi kahani
एक बार साधु जी भिक्षा मांगते हुए सभी के घर के सामने से जाते है कुछ लोग उन्हें भिक्षा देते है but कुछ लोग अपना दरवाजा भी नहीं खोलते है but इससे उन्हें कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है because वह जानते है life में जो भी जैसा कर्म करेगा उन्हें वैसा ही फल मिलेगा वह आगे की और बढ़ जाते है तभी एक आदमी काम कर रहा था वह अपने घर के बाहर बैठा था तभी बाबा उसके पास जाते है और भिक्षा मांगते है
फैसले की लघु हिंदी कहानी
वह आदमी कहता है की आप हमे परेशान करने क्यों आ जाते है आपको कोई और काम नहीं है हमे जीवन में पहले से परेशानी है और आप हमे और अधिक परेशान करने आ गये है, बाबा कहते है की life परेशान कौन नहीं है सभी को परेशानी है किसी को धन नहीं मिल रहा है किसी को सुख नहीं मिल रहा है यह हमारे ही कर्म है जो हमे परेशानी की और ले जा रहे है हम जो सोचते है अगर वह life में हो जाए तो बहुत अच्छा होता है अगर वह नहीं होता है तो life बहुत बुरा है
बुढापे का जीवन हिंदी कहानी
Real life story in hindi | Hindi kahani, but क्या हम इस बारे में सोचते है की हम क्या कर रहे है हम life में ऐसा क्या करते है जिससे हमारे life में खुशिया आये तुम भी यह सोच सकते हो की जब में तुम्हारे यहां पर भिक्षा मांग रहा हु तो तुम अगर अच्छे से जवाब देते तो कितना अच्छा होता है तुम्हारा मन खुश हो जाता है but तुम अंदर से ही परेशान लग रहे हो जबकि यह नहीं होना चाहिए तुम्हे खुश रहना चाहिए साधू की बात सुनकर वह आदमी सोचता है की यह सही कह रहे है हम life में अपने आप से खुश नहीं है इसलिए हम खुश नहीं रह सकते है हमे बदलना होगा अगर आपको यह real life story in hindi, Hindi kahani, पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Story in Hindi :-
बाबा का भविष्य हिंदी मोरल कहानी
हमारा भविष्य पता नहीं कैसा होगा कहानी
गुफा का सच एक रोचक हिंदी कहानी
हीरे की सच्ची परख की हिंदी कहानी
मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी
जीवन की सही बात की हिंदी कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Chandan arya saidabad