हमारा भविष्य पता नहीं कैसा होगा कहानी, Aane wala kal ki hindi kahani

Author:

Aane wala kal ki hindi kahani

Aane wala kal ki hindi kahani, यह कहानी आपको पसंद आएगी, क्योकि बहुत से लोग हमेशा भविष्य की चिंता करते है, इसी वजह से वह अपना आज खो देते है, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए, 

हमारा भविष्य पता नहीं कैसा होगा कहानी :- Aane wala kal ki hindi kahani

hindi kahani.jpg

                                                                Aane wala kal ki hindi kahani

हर वक्त वह अपने आने वाले कल के बारे में सोचा करता था हर रोज एक ही बात सोच कर परेशान हुआ करता था कि अगर मेरे भविष्य में बहुत सारी परेशानियां हुई तो मुझे कुछ भी हासिल नहीं होगा तभी उसकी पत्नी आई और कहने लगी कि हमें आने वाले भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए हमें अपने वर्तमान पर ही ध्यान देना चाहिए अगर हम वर्तमान पर ध्यान देंगे तो हमारा भविष्य जरूर अच्छा होगा लेकिन वह आदमी यही कहता था कि मुझे इस बात की चिंता हमेशा रहती है कि हमारा भविष्य पता नहीं कैसा होगा

बैलगाड़ी का सफर हिंदी कहानी

अगर हम आज के बारे में सोचते रहे तो हम कल को कैसे सुधार पाएंगे शायद वह अपनी पत्नी की बात बिल्कुल भी नहीं मान रहा था और इसी चिंता में हमेशा लगा रहता था वह आदमी लकड़ी के बनाने का कार्य करता था और लकड़ी के समान ही बनाया करता था वह अपने काम को बहुत अच्छी तरह से करता था क्योंकि वह मेहनती था लेकिन उसे हमेशा यही बात सताती रहती थी कि वह भविष्य में अपने लिए कितना धन जोड़ पाएगा क्योंकि उसकी आमदनी इतनी ज्यादा नहीं थी.

 

तभी उस आदमी का मालिक आया और कहने लगा कि

तुम काम तो बहुत अच्छी तरह करते हो

लेकिन मैं कुछ दिनों से देख रहा हूं कि तुम बहुत ज्यादा परेशान हो

तुम अपनी परेशानी मुझे बता सकते हो

उस आदमी ने कहा कि मुझे कोई परेशानी नहीं है

मैं थोड़ा सा बस सोचता रहता हूं

तो उसका मालिक कहने लगा कि हमें सोचने पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए

अपने काम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए

अगर हम बहुत ज्यादा वक्त सोचने में ही लगा देंगे

तो इससे हमारे कार्य पर बहुत बुरा असर पड़ सकता है

मालिक बात कहकर वापस चले गए लेकिन वह आदमी फिर

अपनी सोच में डूब गया और उस सोचते-सोचते अपना कार्य करता रहा

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

तभी वह आदमी कुछ चीटियों को देखने लगा हुआ है चीटियां अपने लिए खाना ले जा रही थी और उन्हें इकट्ठा कर रही थी तभी आदमी सोचने लगा कि जब चीटियां अपने भविष्य के लिए इकट्ठा कर रही है तो मुझे भी ऐसा ही कुछ करना चाहिए लेकिन मेरे आमदनी इतनी नहीं है कि मैं अपने लिए धन बचा सकूं वह आदमी अपने मालिक के पास गया और कहने लगा कि

मुझे अपने भविष्य के लिए धन बचाना है लेकिन मुझे ऐसा कोई भी कार्य नहीं मिल रहा है जिससे मैं धन को बचा सकूं उसके मालिक ने कहा कि मैं तुम्हारे लिए जल्दी ही एक नया काम लेकर आऊंगा जिससे तुम्हें काफी धन प्राप्त होगा और उस दिन से तुम आने वाले भविष्य को सुधार सकते हो उस आदमी की परेशानी थोड़ी कम हो गई थी क्योंकि मालिक ने उसके लिए धन की व्यवस्था करने के लिए एक बात कही थी जिससे कि उसे धन प्राप्त होगा

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

कुछ दिन बीत गए तभी मालिक उस आदमी के पास आया और कहने लगा कि हमें एक काम मिला है

अगर तुम उसे करना चाहो तो कर सकते हो उसमें काफी धन प्राप्त होगा तभी आदमी कहने लगा कि

मुझे वह कार्य करना है जिसे मैं भविष्य के लिए धन को जोड़ सकूं

तभी मालिक कहने लगा कि हमें वह काम मिला है

जिसमें बहुत सारा फर्नीचर बनाना है और तुम्हें उसमें एक महीने तक काम करना होगा

जब काम पूरा हो जाएगा तो तुम्हें काफी धन प्राप्त होगा

जिसे तुम अपना भविष्य सुधार सकते हो क्या तुम खुश हो और आदमी कहने लगा कि

मैं कल से ही उस काम पर चला जाऊंगा उसके बाद वह आदमी उस काम पर चला गया और

1 महीने तक लगातार काम करता रहा

जीवन में बदलाव लाये कहानी

उस आदमी ने बहुत मेहनत से फर्नीचर को तैयार किया था और वह इस काम को बहुत लगन से कर रहा था क्योंकि वह जानता था कि भविष्य के लिए उसे बहुत अधिक धन की आवश्यकता होगी वह आदमी 1 महीने तक काम को करके घर आया था उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी

उसकी तबीयत अब ठीक नहीं लग रही थी उसका मालिक कहने लगा कि मैंने तुमसे पहले ही कहा था कि वह 1 महीने का काम है अगर तुम कर सकते हो तभी हां कर देना, लेकिन तुमने अपनी सेहत का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा तुम्हारी तबीयत खराब हो चुकी है उसके बाद मैं आदमी घर पर ही रहा और कुछ दिन तक आराम करता रहा और उसने बहुत सी दवाइयां मिली जिससे कि उसकी तबीयत धीरे-धीरे ठीक होने लगी

पुराने दोस्त की कहानी

तभी उस आदमी की पत्नी बोलेगी तुम्हें इतना काम नहीं करना चाहिए था

जिससे कि तुम्हें परेशानी हो सके तुम बहुत ज्यादा बीमार पड़ चुके हो तुमने काम तो किया

लेकिन जितने महीने तुमने काम किया उससे आधे महीने तुम बीमारी की हालत में ही रहे

ऐसा काम करने से कोई फायदा नहीं होता जैसे कि तुम्हारी तबीयत खराब हो जाए

तभी वह आदमी कहने लगा कि मैंने 1 महीने का काम करके बहुत अच्छा धन कमाया है

तो उसकी पत्नी ने कहा कि तुमने धन तो कमा लिया

लेकिन जब तुम बीमार पड़े तो उसमें से आधा धन तुम्हारी बीमारी में ही चला गया

तुम्हे धन कमाने की कोई आवश्यकता नहीं थी

मेरी नयी हिंदी कहानी

क्योंकि जिस धन के लिए तुम काम करने के लिए गए थे वहीं धन तुम्हारी तबीयत खराब कर चुका है वह आदमी समझ चुका था कि अगर हम धन के पीछे बहुत ज्यादा भागेंगे तो यह हमारे लिए परेशानियां लेकर आएगा यह सभी परेशानियां ही धन की वजह से मिली है और वह हमेशा भविष्य की चिंता करता था जबकि उसे वर्तमान की चिंता करनी चाहिए थी वह बहुत अच्छी तरह से समझ गया था कि अगर हम अपना वर्तमान अच्छा रखेंगे तो भविष्य अपने आप ही अच्छा होगा हमें भविष्य की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए उस दिन के बाद से यह आदमी हमेशा खुश रहो और अपने काम पर ध्यान दिया.

मन की जीत एक कहानी

आने वाला कल की कहानी, (Aane wala kal ki hindi kahani ), आपको भी अपने वर्तमान की चिंता करनी चाहिए क्योकि इससे ही हमारा कल अच्छा होता है, यह कहानी आपको पसंद आयी है तो अगर भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, 

भविष्य के बारे में आज ही सोचना है हिंदी कहानी

आज हम अपना आने वाला कल बदल सकते है. यह बात सही हो सकती है. क्योकि जब जीवन में हम आज जो भी काम करते है. उसका फल हमे कल ही मिलता है. मगर कुछ लोग यह सोचते है की हमे इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. क्योकि जीवन है चलता ही रहता है. यह बात सोचकर की कल क्या होगा हमे परेशान नहीं होना है. लेकिन इस पार बात पर भी ध्यान देना चाहिए आज जो हम करते है. उसका असर हमे आने वाल में नज़र आता है.

बरसात के दिन आये कहानी

यह कहानी एक आदमी की है. वह अपने आने वाले कल पर ध्यान नहीं देता है. वह जो भी करता है. वह आज के लिए करता है. मगर उसका ध्यान भविष्य पर नहीं होता है. भविष्य में क्या हो सकता है. यह बता कोई नहीं जानता है. लेकिन हमे कुछ सोचना जरूर चाहिए. क्योकि यह हमारे आने वाले कल पर असर जरूर पड़ता है. वह आदमी काम करता था. जो भी कमाता था. वह आज ही समाप्त कर देता था. क्योकि उसे लगता था. आज का जीवन उसे बहुत अच्छे से जीना है. वह हर रोज की कमाई पर निर्भर करता था.

 

एक दिन वह बीमार हो जाता है. उसके पास धन नहीं था.

क्योकि वह धन बचा नहीं सकता था. क्योकि शायद उसे इसकी जरूरत नहीं थी.

मगर आज उसे पता चल गया था. अगर वह धन की बचत कर सकता था.

तो उसे आज यह दिन नहीं देखना पड़ता था. उसे आज यह बात समझ आती है.

मगर उसे इस बात का भी अंदाज़ा हो गया था. उसे अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए था.

उस वक़्त उसके दोस्त ने उसकी मदद कर दी थी.

इसलिए उसे भी समझ आ गया था. जीवन में भविष्य का भी ध्यान रखना चाहिए,

यह बात सही है. की भविष्य कोई नहीं जानता है.

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

लेकिन हमे भविष्य के बारे में जरूर सोचना चाहिए. क्योकि कोई नहीं जानता है. की आने वाले समय में क्या हो सकता है. जैसा उस आदमी के साथ हुआ था. वह भी समझ गया था. इसलिए सभी को आज ही यह बात समझनी होगी. हमे अपना भविष्य अच्छा करना है. उसके लिए आज ही सोचना होगा. अगर आपको यह Aane wala kal ki hindi kahani पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.