Moral stories in hindi best- कंजूस सुनार की हिंदी कहानी | Hindi story

Author:

Moral stories in hindi best | Hindi story

moral stories in hindi best, hindi story, एक गांव में एक सुनार रहता था उसके पास बहुत सारा धन था और उसकी सोने चांदी के जेवरों की एक दुकान भी थी पर वह बहुत कंजूस था वह अपने पैसों को बहुत जरूरत पड़ने पर ही खर्च करता था.

Moral stories in hindi best : कंजूस सुनार की हिंदी कहानी

moral stories in hindi best
moral stories in hindi best

एक बार उसने सोचा कि ऐसे तो मेरे पास इतना पैसा है अगर किसी दिन किसी thief ने चोरी कर ली और वह इसे ले गया तो मैं क्या करूंगा फिर उसे एक solution आया उसने अपने सारे जेवर बेच कर एक बहुत मोटा हीरा खरीद लिया. उसने diamonds को अपने घर के बाहर garden में नीचे जमीन में दबा दिया और रोज सुबह शाम उस हीरे को देखा था और फिर उसे जमीन में दबा देता सुनार बहुत खुश था उसने सोचा अब मेरे पास सारा पैसा एक जगह है और इसे कोई भी नहीं चुरा सकता.

ढोंगी पंडित की कहानी 

बेवकूफ दोस्त की कहानी

उसका एक नौकर था जो उस पर नजर रखता था कि उसने diamonds कहां पर दबाया है एक दिन रात में जब सुनार सो रहा था तो उसका नौकर उठा और जमीन से diamonds निकाल कर वहां से ऐसा भागा जैसे गाय के सिर से सींग जब अगले दिन सुनार उठा और हीरा देखने के लिए garden में गया.

साधू की पद यात्रा

धनवान आदमी हिंदी कहानी 

तो उसने वहां की मिट्टी खोदी और देखा उसके हाथ पैर ठंडे हो गए उसने देखा तो वहां diamonds नहीं था वह जोर जोर से रोने लगा उसके रोने की आवाज सुनकर एक पड़ोसी आया वह बोला क्या हुआ. सुनार ने उसे सारी बात बताई पड़ोसी ने एक पत्थर उठाकर उसको दे दिया और बोला यह लो तुम्हारा diamonds सुनार ने कहा तुम पागल हो क्या पड़ोसी ने कहा जब तुम उसका कुछ उपयोग नहीं करते थे बस उसे देखते थे.

ढोंगी पंडित की कहानी 

बेवकूफ दोस्त की कहानी

moral stories in hindi best, hindi story, तो इस पत्थर को भी diamonds ही मान लो आप सुबह शाम किसी को देखना जो चीज हमारे किसी काम ना आ सके वह तो हमारे लिए एक पत्थर के समान ही है सुनार को अपनी गलती पर पछतावा हुआ और वह जोर जोर से रोने लग गया.

 

कंजूस सुनार की दूसरी कहानी : moral stories in hindi best

वह सुनार बहुत ही कंजूस था किसी को भी कोई पैसा नहीं देना चाहता था क्योंकि उसे लगता था कि अगर मैंने किसी को पैसा दिया तो वह मेरा पैसा कभी भी वापस नहीं करेगा यही बात सोच कर किसी की भी help नहीं करता था कंजूस सुनार के पास एक आदमी आता है वह कहता है कि मुझे money की आवश्यकता है अगर आप मुझे धन देते हैं

 

तो इससे मेरी problem दूर हो सकती हो और मैं आपका धन बहुत जल्दी ही लौटा दूंगा मगर कंजूस सुनार कहने लगा कि ऐसा नहीं है जब तक तुम मेरे पास कोई चीज नहीं रखोगे तब तक मैं तुम्हारी help नहीं कर सकता हूं वह आदमी चला जाता है और सोचता है कि मेरी problem दूर करने के लिए उसने मुझे धन भी नहीं दिया सुनार का लड़का बाहर खेल रहा होता है और एक tree अचानक से टूट कर उस पर गिरने वाला था कि उस आदमी ने उस लड़के को बचा लिया

ज्ञान का भंडार

बिना सोचे विचारे

सुनार अंदर से देखता है कि उसका लड़का tree की के नीचे आने वाला था लेकिन इस आदमी ने मेरी लड़के को बचा लिया मुझे इसकी help करनी चाहिए उस दिन के बाद कंजूस सुनार अपने आप को बदल रहा था तभी वह आदमी से कहता है कि मैं तुम्हारी help करने के लिए तैयार हूं तुमने तो मेरे लड़के को बचाया है इसलिए मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं सुनार ने उस आदमी की help कर दी थी और सुनार इस बात को भी समझ गया था कि इस दुनिया में हमेशा help के सिवाय कुछ नहीं है

moral stories in hindi | hindi story

जब तक हम help नहीं करते हैं तब तक किसी की भी problem हम दूर नहीं कर सकते हैं उस दिन के बाद सुनार बिल्कुल बदल गया था क्योंकि उसे पता चल गया था की help करने से ही हम लोगों के करीब आ सकते हैं अगर आपको moral stories in hindi best,  hindi story, कंजूस सुनार की हिंदी कहानी, पसंद है यह तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

Read More Hindi Story :-

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

सेब का फल हिंदी कहानी

राजा और लेखक

बाबा की सीख