moral stories in hindi
इंसान और क्रोध की कहानी
एक समय की बात है एक गांव मैं एक सिद्ध बाबा पधारे थे , जो की गांव वालो को गुस्सा यानी की क्रोध नहीं करने का उपदेश दे रहे थे. और साथ वो ये भी कह रहे थे की क्रोध आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन है, उससे आदमी की बुद्धि नष्ट हो जाती है. जिस आदमी में बुद्धि नहीं रहती, वह पशु बन जाता है. लोग बड़ी श्रद्धा से बाबा का उपदेश सुन रहे थे बाबा ने कहा क्रोध चाण्डाल होता है. उससे हमेशा बचकर रहो.
भीड़ में एक ओर एक जमादार बैठा था, जिसे बाबा प्राय: सड़क पर झाड़ू लगाते हुए देखा करते थे. अपना उपदेश समाप्त करके जब बाबा जाने लगे तो जमादार भी हाथ जोड़कर खड़ा हो गया. लोगों की भक्ति भावना से फूले हुए पण्डित भीड़ के बीच में से आगे आ रहे थे.
इतने में पीछे से भीड़ का रेला आया और बाबा गिरते गिरते बचे. धक्के में वे जमादार से छू गए. फिर क्या था. उनका पारा चढ़ गया. बोले दुष्ट, तू यहां कहां से आया, मैं भोजन करने जा रहा था. तूने छूकर मुझे गंदा कर दिया. अब मुझे स्नान करना पड़ेगा. उन्होंने जमादार को जी भरकर सुनाया.
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
असल में उनको बड़े जोर की भूख लगी थी और वे जल्दी से जल्दी यजमान के घर पहुंच जाना चाहते थे. पास ही में गंगा नदी थी लाचार होकर बाबा उस ओर तेजी से लपके. तभी देखते हैं कि जमादार उनसे आगे आगे चला जा रहा है. बाबा ने कड़ककर पूछा क्यों रे जमादार तू कहां जा रहा है. जमादार ने जवाब दिया, नदी में नहाने.
Read More-साधू और गिलहरी की कहानी
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
अभी आपने कहा था न कि क्रोध चाण्डाल होता है. मैं उसे चाण्डाल को छू गया इसलिए मुझे नहाना पड़ेगा. बाबा एकदम चुप हो गए थे, . वे आगे एक भी शब्द न कह सके और जमादार का मुंह ताकते रह गए. तभी तो ये बात सत्य है की जो लोग गुस्सा करते है वो उस दौरान किसी चांडाल से कम नहीं होते है. इसलिए हमे कभी भी गुस्सा नहीं करना चाहिए. ये इंसान का दुश्मन होता है.
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-जीवन की सीख एक कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी