जनाब हसिए तो सही हिंदी कहानियां, majedar kahaniya

Author:

Majedar kahaniya

majedar kahaniya, जनाब हसिए तो सही हिंदी कहानियां, ये कहानी दो भाइयो पर आधारित है, जो की बड़े ही शैतान थे. उनमे से एक का नाम सोहन और दूसरे का नाम रोहन थे. कहानी इस प्रकार है. दो भाई थे. एक की उम्र 9 साल दूसरे की 11 साल. दोनों बड़े ही शरारती थे.

जनाब हसिए तो सही हिंदी कहानियां : majedar kahaniya

majedar kahaniya.jpg
majedar kahaniya

majedar kahaniya, उनकी शैतानियों से पूरा मोहल्ला तंग आया हुआ था. माता-पिता रात दिन इसी चिन्ता में डूबे रहते कि आज पता नहीं वे दोनों क्या करें. एक दिन गांव में एक बाबा आया. लोगों का कहना था कि बड़े ही पहुंचे हुये महात्मा है. जिसको आशीर्वाद दे दें उसका कल्याण हो जाये.

 

पड़ोसन ने बच्चों की मां को सलाह दी कि तुम अपने बच्चों को इन बाबा के पास ले जाओ. शायद उनके आशीर्वाद से उनकी बुध्दि कुछ ठीक हो जाये. मां को पड़ोसन की बात ठीक लगी. पड़ोसन ने यह भी कहा कि दोनों को एक साथ मत ले जाना नहीं तो क्या पता दोनों मिलकर वहीं कुछ शरारत कर दें और बाबा नाराज हो जाये.अगले ही दिन मां छोटे बच्चे को लेकर बाबा के पास पहुंची.

 

बाबा ने बच्चे को अपने सामने बैठा लिया और मां से बाहर जाकर इंतजार करने को कहा . बाबा ने बच्चे से पूछा – बेटे, तुम भगवान को जानते हो न ? बताओ, भगवान कहां है . बच्चा कुछ नहीं बोला बस मुंह बाए बाबा की ओर देखता रहा. बाबा ने फिर अपना प्रश्न दोहराया . पर बच्चा फिर भी कुछ नहीं बोला. अब बाबा को कुछ चिढ़ सी आई. उसने थोड़ी नाराजगी प्रकट करते हुये कहा – मैं क्या पूछ रहा हूं तुम्हें सुनाई नहीं देता . जवाब दो, भगवान कहां है . बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया बस मुंह बाए बाबा की ओर हैरानी भरी नजरों से देखता रहा.

 

majedar kahaniya, अचानक जैसे बच्चे की चेतना लौटी. वह उठा और तेजी से बाहर की ओर भागा. बाबा ने आवाज दी पर वह रूका नहीं सीधा घर जाकर अपने कमरे में पलंग के नीचे छुप गया. बड़ा भाई, जो घर पर ही था, ने उसे छुपते हुये देखा तो पूछा – क्या हुआ ? छुप क्यों रहे हो . भैया, तुम भी जल्दी से कहीं छुप जाओ. बच्चे ने घबराये हुये स्वर में कहा. पर हुआ क्या ? बड़े भाई ने भी पलंग के नीचे घुसने की कोशिश करते हुये पूछा. अबकी बार हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं. भगवान कहीं गुम हो गया है और लोग समझ रहे हैं कि इसमें हमारा हाथ है. आप लोगो को कहानी कैसी लगी, हमे जरूर बताये. 

 

काम की अहमियत हिंदी कहानियां, majedar kahaniya

majedar kahaniya, सूरज को यही लगता था, की अगर वह कुछ भी न करे, तो कोई बात नहीं है, इसलिए वह कोई भी काम नहीं करता था, but उसे नहीं पता था की यह समस्या कम नहीं होगी, एक दिन वह घूम रहा था तभी एक आदमी कहता है की मेरा सामान तुम उठवा दो, तो बहुत अच्छा होगा, Because वह मेरी गाड़ी से नीचे गिर गया है, सूरज कहता है की मुझे कोई काम नहीं करना है मुझे काम करना पसंद नहीं है

 

वह आदमी कहता है की यह कोई काम नहीं है बल्कि मदद है, अगर तुम मेरी मदद करते हो तो में तुम्हे धन दूंगा, but सूरज को यह बात भी अच्छी नहीं लग रही थी वह आगे चला जाता है वह आदमी सोचता है की यह तो बहुत अजीब लड़का है किसी की भी मदद नहीं कर रहा है मदद के बदले धन भी नहीं ले रहा है मौसम अचानक ही खराब हो जाता है सूरज को लगता है की बारिश बहुत तेज आने वाली है, इसलिए वह घर की और नहीं जाता है Because इससे वह भीग सकता है बारिश शरू हो जाती है

 

बहुत देर तक भी बारिश नहीं रूकती है, सूरज को लगता है की यह बारिश तो लगातार हो रही है मुझे यह पर रुकने में बहुत समस्या हो सकती है, वह घर की और जाता है but सूरज का पैर फिसल जाता है उसे पैर में चोट आ जाती है वह चल भी नहीं पाता है, वह किसी को देखता है सामने से कोई आ रहा था सूरज उससे मदद मांगता है वह देखता है की यह तो वही आदमी है, जिसकी उसने मदद नहीं की थी, वह आदमी कहता है की तुम्हे मेरी जरूरत कैसे पड़ गयी है, सूरज कहता है की मेरे पैर में चोट आयी है,

 

majedar kahaniya, वह आदमी कहता है की में इसमें कुछ नहीं कर सकता हु, मेने अपना सामान बहुत मुश्किल से उठाया था तुमने मेरी मदद नहीं की थी, अगर तुम मेरी मदद करते तो आज में तुम्हारी मदद जरूर करता सूरज को लग रहा था की उसने बहुत बड़ी गलती की है, आगे से वह ऐसा नहीं करेगा वह आदमी उसकी मदद करता है वह आदमी कहता है की जीवन में काम की बहुत अहमियत होती है अगर तुम काम नहीं करते हो, तो तुम्हे परेशानी हो सकती है, सूरज को अब पता चल गया था की काम बहुत जरुरी होता है

Read More Majedar kahaniya :-

Read More-शेखचिल्ली का मजाक

Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती

Read More-शेखचिल्ली की तबीयत

Read More-शेख चिल्ली बना डॉक्टर

Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी

Read More-शेखचिल्ली की दुकान

Read More-शेखचिल्ली का डंडा

Read More-शेखचिल्ली का कुआं

Read More Funny Story

Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी

Read More-यादगार सफर

Read More-सब की खातिर एक कहानी

Read More-जादू का किला    

Read More-मेरे जीवन की कहानी

Read More-आखिर क्यों एक कहानी

Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी

Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी

Read More-जादूगर की हिंदी कहानी

Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी

Read More-हीरे का व्यापारी

Read More-पंडित के सपने की कहानी

Read More-बिना सोचे विचारे

Read More-जादू की अंगूठी

Read More-गमले वाली बूढ़ी औरत

Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी

Read More-समय जरूर बदलेगा

Read More-सोच का फल कहानी

Read More-निराली पोशाक

Read More-पेड़ और झाड़ी

Read More-राजा और चोर की कहानी

Read More-पत्नी का कहना

Read More-एक किसान

Read More-रेल का डिब्बा

Read More-छोटी सी मदद

Read More-दिल को छूने वाली कहानी

Read More-गुस्सा क्यों

Read More-राजा की सोच कहानी

Read More-हिंदी कहानी एक सच

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-हिंदी कहानी विवाह

Read more-गांव में बदलाव

Read More-चश्में की हिंदी कहानी

Read More-परीक्षा का परिणाम

Read More-सफल किसान एक कहानी

Read More-एक दूरबीन का राज

Read More-मोटू और ठण्ड