Hindi Katha | Story in Hindi
Hindi katha, यह कहानी है एक बूढी दादी की, जो घर में अकेली रहती थी, उसका घर कुछ घास की पट्टिय से बना हुआ था, पहले के घर एक झोपडी की तरह के बने होते थे, बूढी दादी की उम्र भी बहुत थी, इसलिए सभी उन्हें बूढी दादी के नाम से बोला करते थे, बूढ़ी दादी हर रोज सुबह अपनी बकरी का दूध निकालती थी, और उसके बाद अपना खाना बनांने के लिए जंगल से लकडिया लेकर आती थी,
पुरानी दो हिंदी कथा :- Hindi katha
जब “बूढी दादी” कुछ लकडिया लेने के लिए जंगल में गयी तो उस समय बहुत तेज हवाएं चल पड़ी थी, देखने में ऐसा लग रहा था की कुछ समय बाद बहुत तेज बारिश होने वाली थी, “बूढी दादी” ने जल्दी-जल्दी कुछ लकडिया ली, और अपने घर की और चलने लगी थी, तभी जंगल से एक लड़का भागता हुआ आया, वह बूढ़ी दादी से कहने लगा की क्या मुझे कोई काम मिल सकता है, बुस्दि दादी ने कहा की में तो तुम्हे नहीं जानती हु, वह लड़का बोला की में दूसरे गांव से आया हु,
में अकेला हु और रहने को भी जगह नहीं है, अगर आप मुझे कोई काम दे तो मेरा खाने का भी कुछ इंतज़ाम हो जाए, बूढ़ी दादी को उसकी बात बहुत अच्छी लगी थी, बूढी दादी भी अकेली रहती थी, उसके साथ भी कोई रहने लगेगा तो और भी अच्छा होगा, वह लड़का बूढ़ी दादी के साथ घर चला गया था, अब बारिश की कुछ बुँदे भी आने लगी थी, लड़के ने देखा की छत अभी ज्यादा अच्छी नहीं थी, बारिश भी अंदर आ सकती थी, उसने बहुत सी घास छत पर डाल दी, जिससे बारिश अंदर न आ सके, बारिश अब पूरी तेजी से हो रही थी, बूढी दादी ने खाना बनाया और लड़के को भी खिलाया,
Hindi katha, जब बारिश रुक गयी तो उसने बकरी का दूध भी निकाला, उसे काम करते देख बूढ़ी दादी को अपना पोता नज़र आ रहा था, उस लड़के में वह अपना पोता देख रही थी, लड़के ने भी बूढ़ी दादी की बहुत सेवा की थी, शायद अकेले होने का दर्द दोनों समझ चुके थे, इसलिए दोस्तों हमे अपने जीवन में रिश्तो को बनाये रखना होगा, नहीं तो एक दिन हम भी अकेले ही नज़र आएंगे,
जीवन में दुःख की समस्या हिंदी कथा :- Hindi katha
यह बहुत “पुरानी कथा” है वह आदमी अपने काम से बाहर गया हुआ था गांव में उसे कुछ काम था जिसकी वजह से वह कुछ समय के लिए दूसरे गांव में गया हुआ था दूसरे गांव जा रहा था तभी रास्ते में से एक साधु महाराज जी मिलते हैं वह साधु महाराज जी को प्रणाम करता है और कहता है कि मेरे जीवन में बहुत “दुख” हैं उनकी समस्याएं इतनी बढ़ चुकी है कि मैं उन्हें दूर नहीं कर पा रहा हूं
मैं बहुत सोचता हूं उसके बाद में परेशान हो जाता हूं और मुझे कोई भी उपाय नहीं मिल रहा है अगर आप मेरा रास्ता मुझे दिखला दे तो आपकी बहुत बड़ी कृपा होगी साधु महाराज जी ने कहा कि मैं यह नहीं जानता कि तुम किस समस्या से घिरे हुए हो अगर तुम मुझे अपनी समस्या को बताओ तो शायद मैं तुम्हें एक अच्छा रास्ता दिखा सकता हूं वह आदमी कहता है कि मेरे जीवन में सबसे बड़ी समस्या तो धन को लेकर है मेरे पास इतना धन नहीं है जिससे मैं अपने परिवार को अच्छी तरह से चला पाऊ
महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी
उनकी सभी सुविधाओं को मैं उनके अनुसार दे पाऊं मेरे पास एक छोटा सा खेत है जिसमें मैं काम करता हूं और उसी से हमारा गुजारा चल रहा है मैं “धन की उत्पत्ति” नहीं कर पा रहा हूं जिसकी वजह से मेरे सामने समस्याएं आ रही है महाराज जी ने उसकी बातें सुनी और कहा कि तुम तुम धन के लालच में पड़े हो अगर तुम धन का लालच करते रहोगे तो जीवन में कभी भी खुश नहीं रह पाओगे जो व्यक्ति धन के लालच में लगा रहता है वह जीवन भर कभी भी खुश नहीं रहता और हमेशा परेशान होता है
अगर तुम्हें धन की परेशानी है तो उस धन के बारे में अधिक सोचना भी सबसे बड़ी समस्या है अगर तुम धन का लालच छोड़ सकते हो तो समस्या का निवारण हो सकता है लेकिन तुम्हें किसी भी चीज का लालच नहीं करना है जिस जगह पर लालच होता है वहां पर खुशियां कभी टिक नहीं सकती अगर तुम खुशियों को पाना चाहते हो तो थोड़े से अपना गुजारा करना सीखो
जीवन में खुश रहने के लिए तुम्हें सबसे पहले अपने लालच को खत्म करना होगा जो व्यक्ति अपने लालच को पूरी तरह खत्म कर चुका है वह जीवन में हमेशा खुश रहता है धन का अधिक होना खुशियां लाना नहीं होता है जब तक तुम्हारा मन शांत नहीं होगा तब तक तुम्हें खुशियां प्राप्त नहीं होगी तुम्हारे अंदर का लालच बढ़ता जाएगा और तुम उसे पाने के लिए और अधिक लालच करने लगोगे जिससे जीवन में कभी भी खुशियां नहीं आ सकती वह साधु महाराज जी की बातों को समझ चुका था
वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
वह समझ चुका था कि जीवन में कभी भी लालच नहीं करना चाहिए हमारे पास जितना है हमें उसी में ही खुश रहना चाहिए अगर हम ऐसा कर पाए तो जीवन में हमेशा खुश रह सकते हैं उस दिन के बाद वह आदमी अपने जीवन में बदलाव कर चुका था जिसकी वजह से वह अपने जीवन में खुशियों को प्राप्त कर रहा था अगर आपको यह कथा, hindi katha पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi katha :-
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
Read More-महात्मा और शेर की कहानी
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी