good moral stories in hindi
कड़वी मिठाई हिंदी कहानी
good moral stories in hindi, story in hindi, एक नगर में राजा वीर सिंह नाम का राजा राज्य करता था राजा वीर सिंह को एक पुत्र था वह होशियार तो था पर बहुत आलसी भी था वह चाहता था कि उसे कुछ भी काम ना करना पड़े ना ही स्कूल जाना पड़े और ना ही सुबह सुबह उठकर स्कूल के लिए तैयार होना पड़े.
राजा वीर सिंह को अपने पुत्र की बड़ी चिंता थी कि कहीं यह बड़ा होकर अगर आलसी ही बना रहेगा तो उसका राज्य कैसे संभालेगा राजा वीर सिंह के पुत्र का नाम चेतन था चेतन को किसी ने यह बात बता दी थी कि स्वर्ग में बड़े मजे होते हैं और जब इंसान मर जाता है तो स्वर्ग में जाता है
वहां ना तो स्कूल जाना पड़ता ना कुछ काम करना पड़ता ना सुबह उठना पड़ता सब काम राजदूत ही करते हैं और बस आराम से अच्छा अच्छा खाना खाने के लिए मिलता है और खेलने के लिए मिलता है चेतन के मन में यह बात आ गए कि अगर वह मर जाएगा तो स्वर्ग में जाएगा और वहां उसे सब आराम मिलेंगे
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
इसलिए वह बिस्तर पर लेट गया और सबसे कहने लगा कि मैं तो मर चुका हूं चेतन ने खाना पीना सब छोड़ दिया था राजा वीर सिंह और उनकी पत्नी को उसके बड़ी चिंता होने लगी थी उनकी पत्नी उसे बहलाकर कुछ ना कुछ खिलाती थी पर वह चुपचाप बेड पर लेटा रहता था
जो भी उसे उठाने आता उससे बोल देता था कि मैं तो मर चुका हूं राजा वीर सिंह ने बहुत सारे वेद को बुलाया पर चेतन किसी की दवाई नहीं खाता था और ना ही किसी की बात सुनता था आखिर राजा एक जाने मने वैद के पास गए और सारी बात बताई वैद ने कहा मैं चेतन का इलाज करूंगा पर मैं जैसा कहता हूं तुम वैसा ही करना
राजा वीर सिंह ने कहा आप जैसा कहोगे हम वैसा ही करेंगे बस हमें हमारा बेटा ठीक हो जाए वैद ने कहा कि महल में एक कमरे साफ करवाओ उसे सुंदर सा सज भाव जो तुम्हारे पहरेदार हैं उनके पर लगवाओ और कमरे की दीवार पर स्वर्ग लिख दो सब काम इसी तरह कराए गए जब वैद चेतन के पास गया तो कहने लगा यह तो मर गया चेतन यह सुनकर बड़ा खुश हुआ बोला चलो ठीक है अब मैं मर गया वैद चेतन को बेहोशी की दवाई दी गई
ताकि उसे उस कमरे में ले जाया जाए चेतन जब आंखें खोली तो उसने देखा वह एक सुंदर से कमरे में है और उस पर स्वर्ग लोक लिखा है उसके एक इशारे पर सारे नौकर जो देवदूत बने थे और नौकरानी परियां बनी थी आई.
Read More-बाबा की सीख
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
उसके लिए बदाम का शरबत उसे शरबत के साथ वह कड़वी दवाई दी गई जो उसे अब मिठाई की तरह लग रही थी और चेतन उसे आराम से खा गया इससे चेतन उनका शरीर में कुछ जान आई उसने खाना खाया और जूस पिया सारे नौकर नौकरानी उसकी सेवा में लग गए
good moral stories in hindi, story in hindi, उसे लगा कि यह तो स्वर्ग है और वह धीरे धीरे ठीक होने लग गया कुछ दिनों बाद जब उसका मन हो गया तो वह अपने आप ही कहने लगा मुझे तो अब अपने माता पिता के पास जाना है मुझे यहां से ले चलो कुछ दिन बाद उसे सिर्फ बेहोश करके उसे अपने राज महल में वापस लाया गया इससे चेतन को समझ आ गया कि जो चीजें हैं बाहर से अच्छी लगती हैं वह अच्छी नहीं होती हैं.
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी