Foolish men story in hindi
महामूर्ख की हिंदी कहानी :- foolish men story in hindi
Foolish men story in hindi, आज हम आपको “मुर्ख” की उपाधि की एक कहानी सुनाने जा रहे है. ये बात देवराज राय के नगर की है क्योकि यहाँ पर होली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. नगर के राजा देवराज राय होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते थे. इस अवसर पर हास्य मनोरंजन के कई कार्यक्रम होते थे.
हर कार्यक्रम के सफल कलाकार को पुरस्कार भी दिया जाता था. सबसे बड़ा पुरस्कार “मूर्ख” की उपाधि पाने वाले को दिया जाता था. देवराज राय के दरबार में मोटूदेव सबका मनोरंजन करते थे. वे बहुत तेज दिमाग के थे. उन्हें हर साल का हास्य कलाकर का पुरस्कार तो मिलता ही था. मूर्ख का खिताब भी हर साल वही जीत ले जाते.
दरबारी इस कारण से उनसे जलते थे. उन्होंने एक बार मिलकर मोटूदेव को हराने की युक्ति निकाली. इस बार होली के दिन उन्होंने मोटूदेव को नींद की दवाई दे दी थी जिससे वो सोते रहे दी. होली के दिन मोटूदेव देर तक सोते रहे. उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा दोपहर हो रही थी.
वे भागते हुए दरबार पहुंचे. आधे कार्यक्रम खत्म हो चुके थे. देवराज राय उन्हें देखते ही डपटकर पूछ बैठे, अरे “मूर्ख” मोटूदेव, आज के दिन भी सो गए. राजा ने मोटूदेव को मूर्ख कहा, यह सुनकर सारे दरबारी खुश हो गए. उन्होंने भी राजा की हां में हां मिलाई और कहा, आपने बिलकुल ठीक कहा, मोटूदेव मूर्ख ही नहीं महामूर्ख हैं.
शेख चिल्ली और एक आदमी की कहानी
जब मोटूदेव ने सबके मुंह से यह बात सुनी तो वे मुस्कराते हुए राजा से बोले, धन्यवाद राज, आपने अपने मुंह से मुझे “मूर्ख” घोषित कर आज के दिन का सबसे बड़ा पुरस्कार दे दिया. मोटूदेव की यह बात सुनकर दरबारियों को अपनी भूल का पता चल गया, पर अब वे कर भी क्या सकते थे. क्योंकि वे खुद ही अपने मुंह से मोटूदेव को मूर्ख ठहरा चुके थे. हर साल की तरह इस साल भी मोटूदेव मूर्ख का पुरस्कार जीत ले गए. तो दोस्तों आपको कैसे लगी ये मजेदार कहानी. हमे जरूर बताये.
राजा और मुर्ख व्यक्ति की हिंदी कहानी :- foolish men story in hindi
राजा नगर की सैर पर निकले हुए थे वह देखना चाहते थे कि हमारे नगर में कितनी समस्याएं हैं अगर वह सभी समस्याओं का पता लगाने के बाद उनका समाधान कर पाते हैं तो राजा को बहुत बड़ी खुशी होगी इसलिए राजा अपने एक सैनिक के साथ नगर में भ्रमण कर रहे थे और समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे थे
वह अपनी वेशभूषा बदल कर गए थे जिससे कि कोई आदमी उन्हें पहचान नहीं पाएगा राजा और सैनिक नगर में भ्रमण कर रहे थे तभी उन्होंने एक आदमी को देखा और वह सैनिकों देखते ही समझ गया यह तो “मूर्ख व्यक्ति” है इसलिए वह राजा के पास जाता है और कहता है कि यहां पर एक “मूर्ख व्यक्ति” घूम रहा है आपको उससे बचकर चलना चाहिए राजा ने कहा कि हमें “मूर्ख व्यक्ति” से बचकर क्यों चलना चाहिए हमें उसकी हालत का पता लगाना चाहिए और उसकी समस्याओं को दूर करना चाहिए
इसलिए राजा उसके पास जाते हैं “मूर्ख व्यक्ति” राजा को देखता है और कहता है कि तुम कौन हो जो मेरे रास्ते के सामने आ गए हो अगर तुम मेरे रास्ते से नहीं हटे तो मैं तुम्हें मार सकता हूं यह सुनकर सैनिक को हंसी आ गई राजा ने सैनिक को देखा और कहने लगे कि तुम हंस क्यों रहे हो सैनिक ने जब राजा की बात सुनी तो वह चुप हो गया क्योंकि वह राजा को कोई जवाब नहीं दे सकता था राजा ने उस “मूर्ख व्यक्ति” से कहा कि तुम्हें क्या चाहिए तुम कह सकते हो ““मूर्ख व्यक्ति” कहने लगा कि मुझे कोई परेशानी नहीं
अगर तुम मेरे सामने से नहीं हटे तो मैं तुम पर हमला कर दूंगा यह सुनकर राजा ने कहा कि तुम मुझ पर हमला क्यों करना चाहते हो “मूर्ख व्यक्ति” कहने लगा कि है मेरे स्वभाव में है मुझे ऐसा लगता है कि जो भी मेरे सामने आता है मैं उस पर हमला कर सकता हूं वो राजा ने उसकी ओर ध्यान से देखा और वह समझ गए कि यह मानसिक स्थिति से बहुत ही कमजोर है जिसकी वजह से यह ऐसी बातें कर रहा है जबकि एक सही इंसान ऐसी बातें नहीं कर सकता इसलिए राजा ने उस “मूर्ख व्यक्ति” को अपने महल में ले जाने के लिए सैनिक से कहा
सैनिक ने मना किया कि आप इसे अपने महल में ले जा रहे हैं लेकिन यह किसी काम नहीं आएगा और यह हमारे लिए समस्या ही पैदा करेगा राजा ने कहा कि कोई भी समस्या हो उसे दूर करने के लिए ही मैं नगर में आये है अगर मेरे सामने इस व्यक्ति को ठीक करना है तो में इसकी समस्याओं को समझने के बाद उनको दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा सैनिक उस व्यक्ति को लेकर महल की ओर चला जाता है व्यक्ति महल में पहुंचता है तो वह सभी सामानों को गिराने लगता है
क्योंकि उसने महल कभी नहीं देखा था वह ऐसी हरकत कर रहा था कि सभी को नियंत्रण करने के लिए राजा ने बुलाया था सभी सैनिक उस “मूर्ख व्यक्ति” को पकड़ चुके थे और फिर वैद्य जी को बुलाया गया, वैद्य जी ने कुछ दवाइयां बनाई जिसकी वजह से वह कुछ हद तक ठीक हो सकता था और उसका इलाज किया गया धीरे-धीरे वह व्यक्ति कुछ हद तक ठीक हो गया था वह अब उन बातों को समझने लगा था जो कि उन बातों से वह दूर भागता था वह समझ रहा था कि राजा ने उसका इलाज कराया भले ही वह पूरी तरह ठीक नहीं होता
लेकिन कुछ हद तक तो ठीक हो गया था राजा की कोशिश कामयाब हो रही थी राजा को लग रहा था कि अगर मैं इसकी मदद करके इसे ठीक कर पाया तो इससे अच्छी खुशी मुझे नहीं हो सकती शायद राजा को ऐसा लग रहा था कि धीरे धीरे ठीक हो रहा है समय बीत गया और वह व्यक्ति धीरे-धीरे ठीक हो गया वह व्यक्ति समझ चुका था कि यह राजा है जिन्होंने उसका इलाज कराया और वह ऐसी हरकत भी किया करता था जो कि उसे याद भी नहीं है
तभी वह राजा से उन सभी हरकतों के लिए माफी मांगता है राजा कहते हैं कि ऐसा नहीं है तुम्हें उस बारे में कोई ज्ञान नहीं तुम्हारी स्थिति ठीक नहीं थी जिसकी वजह से तुम ऐसा कर रहे थे मैं तो तुम्हारी मदद करने के लिए तुम्हें यहां पर लाया था जिसकी वजह से तुम ठीक हो चुके हो और मेरी योजना जो कि मैंने अपने बारे में सोची थी वह सफल हो चुकी मैंने किसी की मदद की अगर हम किसी की सच्चे मन से मदद करते हैं तो हो सकता है उसका जीवन हमारी मदद से बहुत अच्छा बन सकता है
उस दिन के बाद वह व्यक्ति भी दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार था जो कि एक समय वह “मूर्ख व्यक्ति” था इसलिए मूर्ख कोई नहीं होता है हमें उसकी स्थिति को समझना होता है और उसको दूर करने के लिए शायद हमारी कोशिश ही बेहतर होगी अगर आपको यह foolish men story in hindi पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके
Read More Story in Hindi :-
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-भोजन मोजी जब रहे भूखे
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-चश्में की हिंदी कहानी
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी