Fairy story in hindi

Author:

Fairy story in hindi

एक नटखट परी की कहानी, fairy story in hindi, नटखट परी बहुत ही शरारत करती थी इस नटखट परी का नाम छोटी परी था हमेशा छोटी परी के माता-पिता परेशान रहते थे छोटी परी को जब भी उसके माता-पिता कही पर भी खेलने के लिए छोड़ देते थे तो छोटी परी हमेशा उस जगह पर से दूर चली जाती थी इसलिए छोटी परी से दोनों परेशान रहते थे

एक नटखट परी की कहानी :- Fairy story in hindi

fairy story.jpg
fairy story in hindi

fairy tales in hindi story, एक दिन छोटी परी को पढ़ने के लिए एक बाबा आये और छोटी परी को पढ़ने के लिए जब किताबे खोली तो छोटी परी ने अपने जादू से उन किताबो को उड़ाना शुरू कर दिया बाबा भी बहुत समझते थे की ऐसा नहीं करना चाहिए अगर तुम सही से नहीं सिखोगी तो परेशानी होगी, एक दिन बात है की छोटी परी इस बार-बार की टोक से परेशान होकर एक पार्क में चली गयी और बैठ गयी और सोचने लगी की सब मुझे हमेशा डाटते रहते है मेरा हमेशा मन शरारत में लगा रहता है और कोई भी मुझे सही से खेलने नहीं देता है.

किसान का बेटा हिंदी कहानी

तभी वहा पर एक जादूगर आ गया और उसने देखा की एक छोटी परी बैठी है अगर में इसको पकड़ लू तो राजा से कुछ भी मांग सकता हु जादूगर ने छोटी परी को पकड़ लिया था और अपने महल में ले गया अगले दिन जादूगर राजा के पास गया और बोला की छोटी परी मेरे पास है अगर तुम उसे पाना चाहते हो तो अपना आधा राज्य मुझे दे दो,

रानी परी की कहानी   

इस काम को करने के लिए तुम्हे दो दिन का वक़्त दिया जाता है यह कहकर जादूगर वहा से चला गया पर जादूगर को क्या पता था की छोटी परी बहुत ही शरारत करती है और उसने जादूगर के महल में पूरी तरह से सारे चीजों को उधर-इधर कर दिया था छोटी परी ने सारे में हर चीजों को हटा कर अपना रास्ता बनाकर छोटी परी वहा से चली गयी जब जादूगर आया तो देखा की छोटी परी नहीं थी अब जादूगर को बहुत परेशानी हो गयी है Because दो दिन बाद राजा का रज्य मिल जाता पर अब तो छोटी परी भी वहा नहीं थी,

चालाक किसान किड्स कहानी

छोटी परी को जादूगर ने बहुत ढूढ़ा पर वह नहीं मिली थक हार कर जादूगर वहा से अपने महल को वापिस चला गया अब उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की क्या जाए उधर छोटी परी के माता-पिता भी बहुत परेशान थे Because वह कोई भी फैसला नहीं ले रहा था

छोटा जादूगर किड्स कहानी

 तभी राजा की नज़र छोटी परी पर पड़ी और देखा की छोटी परी उड़ती हुई आ रही है राजा को बहुत ख़ुशी हुई और रानी को भी छोटी परी दिखाई दी और अपनी छोटी परी को उसने अपने हाथो पर लिया और छोटी परी को सब लोग देखने लगे जिस जादूगर से बचाना बहुत मुश्किल था छोटी परी अब बड़ी आसानी से आ गयी थी,

पेड़ के भूत की जातक कथा

परी की कहानी आपने बचपन में जरूर सुनी होगी क्योकि हम सभी इन्ही कहानी को सुनते हुए बड़े हुए है यह कहानी हमे बहुत अच्छी लगती है आपको भी परी कहानी बहुत अच्छी लगी होगी, अगर आप और भी ऐसी ही कहानी पढ़ना चाहते है तो हमे बता सकते है, एक नटखट परी की कहानी, fairy story in hindi, अगर आप सब को यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और  हमे भी बताये. 

 

नटखट परी और जादुई गुफा की कहानी 

fairy tales in hindi, वह नटखट परी इस बात को नहीं जानती थी, वह जादुई गुफा उसके लिए ठीक नहीं है नटखट परी हमेशा ही अपने दोस्तों के यह बात नहीं कहती थी, वह इंसान की दुनिया में जाती है, जिससे उन्हें कभी भी पता नहीं चल पाता है, एक दिन की बात है, वह नटखट परी एक गुफा को देखती है, वह गुफा उसने पहले कभी नहीं देखी थी, यह गुफा जंगल में थी, वह नटखट परी उस गुफा में जाने लगती है, जब वह गुफा के पास जाती है,

महात्मा बुद्ध की सीख हिंदी कहानी

वह गुफा बंद हो जाती है, वह नटखट परी डर जाती है, Because वह गुफा में बंद हो गयी थी, अब क्या होगा वह बहार जाने की कोशिश भी करती है, but कोई भी फायदा नहीं होता है, वह गुफा नहीं खुलती है, आज वह नटखट परी समझ गयी थी, उसे यहां पर नहीं आना चाहिए था Because यह गुफा उसके लिए समस्या बन गयी है, वह गुफा के दूसरे रस्ते पर जाती है, मगर कोई भी फायदा नहीं था, वह भी बंद था वह नटखट परी अपने जादू का प्रयोग करती है, but वह काम नहीं कर रहा था क्योकि यह कोई साधारण गुफा नहीं थी,

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

यह एक जादुई गुफा थी, वह नटखट परी सोचती है, अब वह कैसे बाहर जा सकती है, गुफा के बाहर कुछ आवाज आती है, गुफा खुलने लगती है, वह नटखट परी छुप जाती है, Because वह नहीं जानती है, की यह गुफा किसकी है, गुफा के अंदर एक आदमी आता है उसे भी जादू आता है वह उस गुफा का प्रयोग करता है वह आदमी अपने जादू से यह सब कुछ करता है गुफा खुलते ही वह नटखट परी बाहर चली जाती है, वह आदमी देखता है, वह कौन था जो अचानक ही बाहर आ गया है, वह नटखट परी बहुत अधिक डरी हुई थी,

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

वह आज उस गुफा से नहीं निकल पाती मगर वह बाहर आ गयी थी, आज उसे लग रहा था, की उसकी बहुत बड़ी गलती थी, वह बिना बताये ही यहां पर आ गयी थी, आज के बाद वह नटखट परी कभी भी यहां पर नहीं आएगी, यह नटखट परी की कहानी हमे यह बात कहती है, हमे बिना बताये कही भी जाना नहीं चाहिए Because इससे हमे समस्या हो सकती है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे

छोटी परी की कहानी

Fairy story in hindi, छोटी परी आज कुछ कहना चाहती थी but उस परी की बात कोई नहीं मान रहा था Because परी सभी से यही बात कहती है की मुझे इस जगह से अच्छी जगह देखनी है but कोई भी परी इस जगह से बाहर नहीं जा सकती थी Because यह उनकी जगह हो सकती है दूसरी जगह किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं हो सकती है यही कारण था की वह छोटी परी नहीं जा सकती थी,

सबसे अच्छी जातक कथा

but छोटी परी के मन में बहुत ख्याल आते थे की वह जगह कैसी होगी जिस जगह के बारे में वह सोचा करती थी तभी उसके पास एक दूसरी परी आती है वह बताती है की बाहर जाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए Because एक बार ऐसा हुआ था की वह परी बाहर गयी थी but किसी कारणवश वह मुसीबत में पड़ गयी थी but उसकी मदद के लिए कोई भी नहीं था मुझे ऐसा लगता है की वह जगह अच्छी नहीं है

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

इस तरह की बाते करती हुई छोटी परी सो जाती है, उसे सपने आते है की वह एक अच्छी जगह पर जाती है और उसकी दुनिया बदल जाती है but जब सुबह होती है तो वह जाग जाती है उसे पता चलता है की वह अपनी जगह पर है अगर आपको यह छोटी परी की कहानी (fairy story in hindi), (fairy tales in hindi story), पसंद आयी है तो जरूर शेयर करे.

 

एक नटखट परी की दूसरी कहानी

वह नटखट परी सभी से अलग हो गयी थी, उसे यही लगता था की वह सभी से दूर होकर कही अलग दुनिया में सभी को देखना चाहती थी वह उड़ती हुई एक घर की खिड़की के पास जाती है वह पर एक लड़का अपनी माता से जिद्द कर रहा था की वह परी को देखना चाहता है but माता कहती है की fairy आसानी से नज़र नहीं आती है, तुम्हे इंतज़ार करना होगा, but वह जिद्द कर रहा था अभी रात हो गयी थी, अब वह सोने जाता है, but नींद नहीं आती है,

एक धनवान आदमी की मोरल हिंदी कहानी

वह खिड़की के पास देखता है तो उसे नटखट परी नज़र आती है वह परी उस लड़के को देखती है वह लड़का उसे अंदर लेकर आता है लड़का देखता है की वह बहुत ही छोटी और नटखट परी है, वह fairy को पहले कभी भी देख नहीं पाया था but वह अब परी के साथ खेलता है Because वह परी के साथ बहुत समय बिताना चाहता था, रात हो गयी है, but माता को कुछ आवाज आती है जिससे उन्हें लगता है की उनका लड़का अभी सोया नहीं था वह उसे देखने आती है,

10 मजेदार हिंदी कहानिया

उधर लड़का छोटी नटखट परी के सतह खेल रहा था वह परी अपना जादू दिखा रही थी लड़का बहुत हंस रहा था वह लड़का अपनी माता की आवाज सुनता है Because उसे लगता है की शायद माता उसके कमरे में आ रही थी, वह लड़का उस नटखट परी से कहता है की तुम्हे जाना होगा

राजा और रानी की अच्छी कहानी

Fairy story in hindi, Fairy tales in hindi story, Because माता आ रही है वह परी उड़ जाती है, जब माता कमरे में आती है तो उन्हें कुछ भी पता नहीं चलता है Because जब तक नटखट परी उड़ चुकी थी लड़का भी सो जाता है Because वह उस परी को देख चूका था अगर आपको यह नटखट परी की दूसरी कहानी (Fairy story in hind) पसंद आयी है तो शेयर करे,

Read More Hindi Kids Story :-

ढोलक बेचने वाले की दो हिंदी कहानी

राजा और नगर में दावत कहानी

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

जादू की किताब पुरानी कहानी

तेनाली रमन और झरने का राज कहानी 

तेनालीराम और गांव की समस्या कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

शूरवीर की लघु कहानी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

बीरबल और नगर की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी

अच्छी मुलाकात की कहानी

जरूर सोचिये हिंदी कहानी

बढ़ई की नयी सीख कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

4 thoughts on “Fairy story in hindi”

  1. Wow the story is awesome, thank you, keep working.

  2. very nyc

  3. Arti Tripathi says:

    Bahut Hi Achhi Kahani

  4. Elizabeth Hudson says:

    I liked the stories. Thank you !!! 😁🥰

Comments are closed.