bhoot pret ki kahani
प्रेत की कहानी, (bhoot pret ki kahani), पहले तो मुझे भी यकीन नहीं हुआ था, मगर जब देखा तो यकीन हो गया था, की इस दुनिया में कुछ भी हो सकता है,
प्रेत की कहानी
यह बात उस समय की है, जब में अपने गांव वापिस आ रहा था, उसे देखने के बाद तो मुझे भी यकीन नहीं हुआ था, लेकिन जब देखा तो यकीन हो गया था, इस दुनिया में प्रेत होते है, यह रात का समय था, बस थोड़ी सी लेट हो गयी थी, क्योकि उसमे कुछ खराबी आ गयी थी, सभी गांव वाले सो चुके थे,
अँधेरा भी हो रहा था, तभी मेने कुछ दुरी पर किसी को खड़े देखा था. वह साफ़ दिखाई नहीं दे रहा था, उसे मेने आवाज लगाई थी, उसके बाद वह कुछ भी नहीं बोला था, वही पर खड़ा था, जब वह कुछ भी नहीं बोल रहा था, तभी सोचा की उसके पास जाकर ही देखा जाए, यह कौन है, जब उसके पास गया तो वह दूर हो गया, जितना में उसके पास जाता वह दूर होता जाता, ऐसा कैसे हो सकता है,
न जाने उसे देखकर अब डर लग रहा था, क्योकि वह हर बार दूर ही जाता जा रहा था. अब कुछ भी समझ नहीं आया, तो भागने के अलावा कुछ नज़र नहीं आया था, जब में तेजी से भागा तो वह नज़र नहीं आ रहा था, पीछे देखने पर भी वह कही नज़र नहीं आ रहा था, जब अचानक ही सामने देखा, तो वह मेरे सामने खड़ा था, उसे देखते ही एकदम से नीचे गिरा, और जब आँखे खुली तो सुबह हो गयी थी, ऐसा पहले कभी भी नहीं देखा था,
मगर इससे यही बात नज़र आती है, की इस दुनिया में प्रेत होते है, जो लोग विश्वास नहीं करते है, यह तब तक ही होता है, जब तक वह देख न ले, जब वह देख लेते है, तो उन्हें भी यकीन आ जाता है, उस दिन बहुत मुश्किल से उससे पीछा छूटा था, मगर यह बात सोचकर बहुत ज्यादा डर लगता है,
प्रेत की कहानी, (bhoot pret ki kahani), यह कहानी आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे, आप हमे कमेंट करके बता सकते है.
Read More Hindi Ghost Story :-
Read More-एक भूतिया हवेली की कहानी-1
Read More-एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-2
Read More-=एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-3
Read More-एक बॉस की हिंदी कहानी
Read More-दहशत की एक रात कहानी
Read More-खंडर पड़ा मकान कहानी भाग एक
Read More-खंडहर पड़ा मकान की कहानी भाग दो
Read More-वह कौन थी हिंदी कहानी
Read More-राजकुमार की खोज हिंदी कहानी
Read More- राजा और भूत की कहानी
Read More-डायन की डरावनी कहानी
Read More-एक डायन का साया भूत की कहानी
Read More-खौफनाक जंगल की दास्तां