Story in hindi
Story in hindi, पाटलिपुत्र नगर के राजा नरेश सुल्तान राजपूत ने एक अंधे को उसके किये हुए अपराध की सजा के एवज मैं उम्र भर के लिए कैद दे दी थी. उसे बन्द कर दिया गया. एक दिन राजमंत्री कारागार का मुआयना करने आये. तो उन्हें अन्धे कैदी पर दया आई और अधिकारियों को आदेश दिया कि यदि यह अन्धा कारागार के फाटक से बाहर निकल रहा हो तो उसे रोका न जाय. अन्धे को इस सूचना से बड़ी प्रसन्नता हुई. वह कारागार का फाटक बाहर निकलने के लिए तलाश करने लगा.
अंधे को मिली सजा की कहानी : Story in hindi
story in hindi, इस के लिए उसने उपाय सोचा कि कारागार की दीवार पकड़ ली जाय और घूमते घूमते जब भी फाटक आये तभी बाहर निकल जाय. अन्धे के सिर में खुजली थी. ठंड लगते ही वह बढ़ जाती थी. कारागार के फाटक पर फव्वारे लगे थे. उन्हें छूकर ठंडी हवा आती थी. फाटक पर आते ही ठंडी हवा से खुजली बढ़ जाती. अन्धा दीवार छोड़कर दोनों हाथों से सिर खुजाने लगता साथ ही चलता भी रहता.
इसी बीच फाटक निकल जाता और उसे फिर कारागार का पूरा चक्कर लगाना पड़ता. इस प्रकार उसे कितने ही चक्कर काटने पड़े पर कभी सौभाग्य न आया कि वह फाटक से बाहर निकल सके. इसी भाँति मनुष्य शरीर भी जीवात्मा की जेल है. जीव अन्धा कैदी है, अध्यात्मिक उत्कर्ष ही उसकी मुक्ति का फाटक है. जब जीवन मुक्ति का सुयोग आता है तब मनुष्य लोभ, मोह की वासना, तृष्णा की खुजली खुजाने लगता है. और उसी भव बंधन में चक्कर काटता रहता है. ये ही थी एक अंधे इंसान की छोटी सी कहानी , जो शायद आपको बहुत पसंद आयी होगी.
अंधा आदमी और सैनिक की हिंदी कहानी :- story in hindi
सैनिक ने देखा की एक “अंधा आदमी” महल की और आ रहा है सैनिक उसे रोक देता है, वह कहता है, की तुम अंदर क्यों जा रहे हो, वह “अंधा आदमी” कहता है, मुझे राजा से मिलना है, वह मेरी समस्या दूर कर सकते है, वह सैनिक सोचता है, यह “अंधा आदमी” देख नहीं सकता है, उससे कुछ धन लेना चाहिए, वह सैनिक “अंधा आदमी” से कहता है अगर राजा से मिलना है, तो तुम्हे धन देना होगा, वह “अंधा आदमी” कहता है, मेरे पास धन नहीं है, लेकिन वह सैनिक बहुत लालच कर रहा था,
वह कहता है, जो भी राजा से तुम्हे धन मिलेगा उसमे से मुझे धन दे सकते हो तो तुम राजा से मिल सकते हो, वह “अंधा आदमी” कहता है, ठीक है, वह “अंधा आदमी” राजा के पास जाता है, वह राजा को सब कुछ बता देता है, राजा उसकी बात सुनते वह कहते है तुम्हे धन की जरूरत है, तुम्हे धन मिलेगा उसके बाद उस “अंधा आदमी” को धन मिल जाता है वह “अंधा आदमी” जानता है वह सैनिक भी धन मांग रहा था, वह “अंधा आदमी” यह नहीं जानता था की वह सैनिक किस जगह पर है, वह वही पर कहता है,
आपको धन की जरूरत है आप मुझसे यह ले सकते हो, राजा देखते है, की वह “अंधा आदमी” किस्से बात कर रहा है, राजा उसे अपने पास बुलाते है, वह कहते है, तुम यहां पर किस्से बात करते हो तुम्हे धन किसे देना है, वह “अंधा आदमी” कहता है, में जब यहां पर आ रहा था तभी मुझे एक सैनिक ने कहा था, अगर महल के अंदर जाना है तो मुझे धन देना होगा, वही धन में दे रहा हु, राजा को बहुत गुस्सा आता है वह उस सैनिक को बाहर से बुलाते है, जोकि धन मांग रहा था,
वह सैनिक माफ़ी मांगता है लेकिन राजा कहते है की यह “अंधा आदमी” देख नहीं सकता है, मगर तुम उससे भी धन मनाग रहे हो तुम्हारा लालच बढ़ गया है, यह ठीक नहीं है, तुम्हे इसकी सजा मिलेगी, क्योकि तुम वह कर रहे हो जोकि तुम्हे नहीं करना चाहिए, वह “अंधा आदमी” राजा से कहता है, जब तक आप हमारे राजा है तब तक कोई समस्या नहीं आ सकती है, राजा का ईमानदार और दयालु होना बहुत जरुरी होता है, अगर आपको यह दोनों कहानी , story in hindi पसंद आयी है, तो आप शेयर जरूर करे,
Read More story in hindi :-
Read More-मेहनत का फल हिंदी कहानी
Read More-भिखारी और राजा की कहानी
Read More-सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-चश्में की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-साधू और गिलहरी की कहानी
Read More-दानवीर सुखदेव सिंह की कहानियां
Read More-गुलाब के फूल की कहानी
Read More-व्यापारी के अहंकार की कहानी
Read More-सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
Read More-एक छोटी सी मदद की कहानी
Read More-मूर्खो से बचे एक कहानी
Read More-व्यापारी के अहंकार की कहानी
Read More-सच्चे मन की प्रार्थना की कहानी
Read More-इंसान और क्रोध की कहानी
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-जीवन की सीख एक कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी