Stories in hindi in 2024
Stories in hindi, ये बात बहुत साल पुरानी है. एक जिले के आस पास के जंगलो में एक शेर का इतना आतंक छाया हुआ था. उस शेर वाले रस्ते पर कोई भी चलने का साहस बिलकुल भी नहीं करता था. वह अनेक लोगो और जानवरों को मार चुका था. आखिर मैं एक महात्मा ने उस भयानक जानवर का सामना करने की ठानी. वे शहर के से बाहर निकले तो उनके पीछे स्त्री और पुरुषों की बहुत भीड़ थी.
महात्मा और शेर की कहानी :- stories in hindi in 2024
जैसे ही महात्मा जंगल के समीप पहुंचे वैसे ही शेर ने उनकी तरफ रुख किया और उनकी और लपका . तभी महात्मा ने उसकी और एक शांति पूर्वक ऐसा संकेत किया कि शेर ठंडा होकर महात्मा के पैरो के पास ऐसे लोट गया जैसे कोई भेड़ का बच्चा हो .
तभी महात्मा ने उसे संबोधित किया कि देख भाई तूने इस शहर को बहुत हानि पहुंचाई है और बहुत उत्पात किया है इस वजह से तू बाकी अपराधियों की तरह दंड का अधिकारी है और इस शहर के लोग तुमसे बहुत घृणा करते है . परन्तु यदि तेरे और इस शहर में रहने वाले मेरे मित्रो के बीच मैत्री स्थापित हो जाये तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी .
शेर ने अपना सिर झुका लिया और पूँछ हिलाने लगा . इस पर महात्मा ने फिर से कहा देख भाई मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि अगर तू इन लोगो के साथ शांति पूर्वक रहना स्वीकार करता है तो ये लोग भी तेरे साथ बेहद अच्छा बर्ताव करेंगे और साथ ही तेरे लिए खाने की भी व्यवस्था कर देंगे . इस पर शेर ने अपना सिर पूरी तरह झुका लिया और महात्मा के हाथ पर अपना पंजा रख दिया .
महात्मा उसे शहर के बीचो-बीच ले गये और सबके सामने एक बार फिर शेर से ये बात कही तो शेर ने पहले की तरह महात्मा के हाथ पर हाथ रख दिया और उसके बाद वो शेर तीन चार साल तक उस शहर में रहा और उसने किसी को कोई हानी नहीं पहुंचाई. इस पर उसके मरने पर भी लोगों को बहुत दुःख हुआ लेकिन फिर भी वो लोग हेरान थे कि ऐसा खूंखार जानवर ने अपनी प्रवृति किस तरह बदल ली .
stories in hindi, उसे जिसने बदल दिया उसके अंदर एक चीज़ थी ये किसी ने नहीं जाना .ये महात्मा प्रेम था, जिसने उसे बदल दिया ये कहानी हमे यही बतलाती है की किस तरह से हम अपने अच्छे स्वाभाव से दूसरे के बुरे स्वाभाव को भी कितनी आसानी से बदल सकते है. हमे सदा ही हर संभव प्रयास करना चाहिए , की हम दुसरो को अच्छा ज्ञान दे सके, चाहे वो कितनी भी बुरी परवर्ती का क्यों न हो. इससे उसके जीवन में बदलाव आ सकता है. शायद आपकी वजह से वह जीवन में कुछ अच्छा कर सकता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे
Read More stories in hindi :-
Read More-पशु की भाषा हिंदी कहानी
Read More-वो सोता और खाता था हिंदी कहानी
Read More-मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
Read More-छोटा सा गांव हिंदी कहानी
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-बाबा का शाप हिंदी कहानी
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी