टी.बी के लक्षण और इलाज की जानकारी, tb ke lakshan

Author:

Tb ke lakshan

Tb ke lakshan, Tb ka ilaj, टी.बी का रोग किसी को भी हो सकता है, और यह धीरे धीरे पुरे शरीर को अपने चपेट में ले लेता है, और कई बार तो इस बीमारी का पता बहुत देरी से लगता है, पहले समय में इसका इलाज़ होना संभव नहीं था पर आज इसका इलाज़ आराम से मिल जाता है,

टी.बी के लक्षण और इलाज की जानकारी :- Tb ke lakshan

Tb ke lakshan
Tb ke lakshan

बस समय से इस बीमारी का पता चलने पर तुरन्त इसका इलाज़ होना जरुरी है, यह बीमारी धीरे धीरे पूरे शरीर में फैलने लगती है, इसका असर मस्तिक्ष, मूत्र, और हड्डियों तक फेल जाता है, यह एक प्रकार का संक्रमण रोग है अगर ये बीमारी किसी भी व्यक्ति को है तो उसके खाँसने और छेंक आदि आने पर दूसरे व्यक्ति को लग सकता है, 

 

जब कोई व्यक्ति खाँसता है तो उसके शरीर से खाँसने पर जीवाणु बाहर वातावरण में फेल जाते है और उनके संपर्क में आने वाला व्यक्ति इस बीमारी का शिकार हो जाता है,

 टी.बी के लक्षण

रस्सी कूदने के फायदे

1-अगर आपका वजन बिना किसी कारण के कम होता जा रहा है,

2-जब भी आपको खांसी आती है तो उसी समय खून भी साथ में आता है तो ये भी एक लक्षण है टी.बी की बीमारी को पहचाने का.

 3-खाँसी अगर लगातार तीन हफ़्तों तक है तो जाँच जरूर करनी चाहिए.

4-खाने में भूख कम लगती है और कमजोरी बढ़ती ही जा रही है,

5-रात को सोने पर पसीना बहुत ज्यादा आता है,

टी.बी के फलने के कारण

आँखों की केयर कैसे करे

ठीक भोजन न करना, और बहुत ही कम जगह में काफी लोगो का एक साथ रहना, और साथ ही कच्चा दूध पीना. जो लोग कपडे की मिल में काम करते है उन लोगो को ज्यादा खतरा होता है इस बीमारी का, क्योकि उनका संपर्क कपडे के रेसो में अधिकतर होता है. मदिरा पान , धूम्रपान, और मांस के सेवन करना, और किसी व्यक्ति को अगर ये बीमारी है तो उससे उचित दूरी बनाये रखना, किसी दूसरे व्यक्ति के खून देना अगर वो इस बीमारी से घृस्त है,

 
टी.बी का इलाज

माइंड को तेज करने के उपाय

अगर ज्यादा हफ्ते तक लगातार खाँसी है तो अपनी जाच जरूर करए और जैसी दवाई की मात्रा बताई गयी है उसी के अनुसार ही ले, और जिसे भी यह बीमारी है उससे दूरी और अगर खुद को ही यह बीमारी है तो आप खासते वक़्त रुमाल का जरूर ध्यान रखे और इसका प्रयोग करे. 

प्याज़ का उपयोग हमारे जीवन में

1-अपने खाने में लहसुन का प्रयोग करे, लहसुन में सल्फ्यूरिक एसिड होता है जिससे टी.बी के कीटाणु को मारने में बहुत ही अच्छा होता है, और इस बीमारी के खतरे को भी कम करता है,

2-केले के प्रयोग से भी आप इस बीमारी से लड़ने में काफी मदद मिलती है और यह बूख और खाँसी में लाभदायक होता है,

3-टी.बी होने के दौरान आप काली मिर्च का प्रयोग करे इससे आपको साइन में होने वाले दर्द में काफी राहत मिलती है, और इस बीमारी के कीटाणु मारने में भी सहायक होती है,

4-अखरोट का इस्तमाल करने पर आप को बहुत फायदा होता है और जिन लोगो को टी.बी है उनको इस बीमारी में लड़ने में काफी मदद करता है, 

5-tb ke lakshan, tb ka ilaj, पुदीना का भी आप बहुत अच्छी तरह प्रयोग कर सकते है और यह टी.बी की बीमारी में काफी अच्छा होता है, और इसमे ऐसे गुण पाए जाते है जो टी.बी की बीमारी में असर दार होता है.

Read More Health Tips :-

डायबिटीज डाइट

नवजात शिशु का ध्यान

बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे

बॉडी बनाने के तरीके

क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे

गंजेपन की समस्या

वजन कम करने के उपाय

घंटो काम करने का नतीजा

मानसून में बीमारी का इलाज

बालों को लंबा करे

सफ़ेद बालों का इलाज

दिमाग को तेज करे

पैर की मोच का इलाज

हाइट बढ़ाने के तरीके

हैजा बीमारी का इलाज

घेंघा रोग के उपचार

मिर्गी का दौरा

मांसपेशियों का दर्द

डेंगू के लक्षण

स्वाइन फ्लू का इलाज

दमा का इलाज करे

खांसी का इलाज

पीलिया का इलाज

सर्दी झुकाम का इलाज

पथरी का इलाज कैसे करे