वास्तु की हिंदी जानकारी, vastu tips for home in hindi

Author:

Vastu tips for home in hindi

vastu tips for home in hindi, अगर आप वास्तु को जानते है तो आप कुछ हद तक अपने घर में खुशहाली ला सकते है अगर आप नहीं जानते है तो हम यह कुछ टिप्स दे रहे है जिको आप आसानी से प्रयोग में ला कर अपने जीवन में खुशिया ला सकते है, हम अपने घर में कुछ ऐसे कार्य करते है

वास्तु की हिंदी जानकारी :- vastu tips for home in hindi

vastu tips for home in hindi
vastu tips for home in hindi

जिनसे नेगटिव ऊर्जा उत्पन हो जाती है और हमारे बहुत से काम नहीं बन पाते है और हमे सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है, तो आप भी यह जानिए और जान्ने के बाद उसे अप्प अप्लाई करके अपने जीवन को पोस्टिव ऊर्जा के साथ भर सकते है और नेगेटिव ऊर्जा को दूर कर सकते है,

 

अब जानते है की वास्तु शास्त्र इन हिंदी

सबसे पहले आप अपनी पूजा का स्थान चेक करे की पूजा घर जो अपने बनाया है

वो किस स्थान पर है आप पूजा का स्थान ईशान कोण पर बना सकते है

ये स्थान बहुत ही प्रभावशाली होता है और संभव नहीं है

तो आप उत्तर दिशा में पूजा घर बना सकते है,

 

साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे की पूजा घर के पास शौच आदि न हो,

पूजा घर में आप छोटी ही मूर्तियों का प्रयोग करे बड़ी का नहीं,

आप चाहे तो मुरीतयो की जगह चित्र आदि का भी प्रयोग कर सकते है,

अपने पूजा घर में खंडित मुर्तिया न रखे जहा तक हो सके आप पूजा घर बैडरूम या किचेन आदि में न बनाये. 

कमरे की दिशा

जहा पर आपके गेस्ट ठहरते है उस कमरे की दिशा उत्तर पूर्व में हो तो और भी अच्छा है अगर इस नहीं है तो आप उतर पश्चिम दिशा ठीक रहेगी, किसी का भी कमरा, जिसे आप सोते है उत्तर-पूर्व में नहीं होना चाहिए, और किचन के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा अच्छी मानी जाती है, शॉचालय और स्नानघर की दिशा दक्षिण-पछिम अच्छी मानी गयी है,

 

अगर आपकी सीधी की दिशा ऐसी है की जब भी कोई व्यक्ति बाहर से आये और उसे सीधी नज़र न आये तो ये और भी अच्छा माना गया है, सीढ़ी के नींचे इनमे से कोई भी चीज नहीं होनी चाहिए जैसे की रसोई , पूजा घर , स्नानघर और शौचालय साथ ही कोई भी घर का टुटा समान भी यह पर जमा नहीं होना चाहिए,

दरवाजे की दिशा :-

घर में अगर कोई रेक है तो उसे खुला कभी भी नहीं रखना चाहिए उसे हमेशा ढककर रखना चाहिए, और घर का कोई भी कबाड़ आदि घर में नहीं रखना चाहिए, घर में अगर दरवाजे की दिशा उत्तर या पूर्व में हो तो और भी अच्छा है और कमरे में जितने भी बल्ब आदि है वो सब पूर्व या उत्तर दिशा में होने चाहिए,

 

पूजा के स्थान पर हमेसा जल भरकर रखे या कलश भी आप रख सकते है, और घर के प्रेवश द्वार पर ॐ लिखा होना चाहिए,

 

आपको अपने घर में इनमे से कोई भी वास्तु कभी भी नहीं रखनी चाहिए :-

1- किसी भी जानवर की कोई भी तस्वीर

2- महाभारत का चित्र

3-  ताजमहल का मकबरा

4- नटराज की मूर्ति

 

Read More Information :-

वास्तु शास्त्र टिप्स

रुद्राक्ष के प्रकार

सपनों का मतलब

vastu shastra salt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.