Mysterious places of india in hindi, भारत के रहस्मय मंदिर के स्थान

Author:

Mysterious places of india in hindi

Mysterious places of india, हम इंडिया में कुछ ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे जहाँ का रहस्य आज भी छिपा हुआ है, न जाने ऐसी कोन सी बात है वह पर जो आज भी लोग जानना चाहते है,

भारत के रहस्मय मंदिर के स्थान :-Top Mysterious places of india in hindi

Mysterious places of india
Mysterious places of india

1- आपने कन्याकुमारी मंदिर के बारे में सुना होगा अगर नहीं तो,

ये मंदिर कन्या कुमारी के पाइंट के नाम से भी जाना जाता है,

जब भी कोई आदमी इस मंदिर में प्रवेश करता है तो उसे अपने कमर के ऊपर के वस्त्र उतरने पड़ते है,

तभी उसे अंदर जाने की अनुमति मिलती है,

ऐसी मान्यता है की जब देवी की शादी पूरी नहीं हुई

तो शादी में बचे दाल चावल बाद में ककड़ पत्थर बन गए और

आज भी वो दाल चावल पत्थरो के जैसे दीखते है और वही पाए जाते है

ये भी बड़ी हैरानी की बात है, 

 

2-करनी माता का मंदिर भी आष्चरियो से भरा हुआ है,

यह मंदिर राजस्थान में है और इस मंदिर में बहुत सारे काले चूहे है, और

ये सभी मंदिर के अंदर घूमते है सभी को बड़े आराम से चलना पड़ता है

क्योकि चूहे की संख्या ज्यादा होने के कारण चलने में काफी परेशानी होती है,

सभी लोग अपनी इच्छाओ की पूर्ति के लिए यह पर आते है और

चूहों को कुछ न कुछ खिलाते है चूहों की यह पर कड़ी सुरक्षा का इंतज़ाम कर रखा है और

इन चूहों में अगर किसी सफ़ेद चूहों का दर्शन हो जाए तो आपकी इच्छा पूरी हो जायेगी,    

Interesting temples in india :-

3-आपने कैलाश पर्वत के बारे में जरूर सुना होगा,

यह जगह भी अनेक चम्क्त्कार से भरी पड़ी है,

पुराने जमाने के अनुसार यह पर आज भी महादेव विराजमान है और

यह धरती का केंद्र भी है, यह स्थान बहुत से चमत्कार से भरा हुआ है,

 

4-इसी तरह सोमनाथ का मंदिर भी आश्रयचिक करता है इस मंदिर का निर्माण चंद्रदेव ने किया था इसकी जानकारी ऋग्देव में किया है, इस मंदिर को कई बार नष्ठ किया और फिर बनाया गया है, कहा जाता है की यही पर श्रीकृष्ण आखरी समय में थे और इस मंदिर में पहले समय में एक झूलता हुआ शिवलिंग था जा इस मंदिर पर आक्रमण हुआ तब ये नष्ठ हो गया था, 

Dangerous temple in india :-

5-तांत्रिको से भरा पड़ा है ये मंदिर, कामाख्या मंदिर असं गोहाटी में है, इस मंदिर में अम्बुवाची का जब भी त्यौहार मनाया जाता है तभी तीन दिनों तक पानी की जगह खून की नदी बहती है और मन जाता है की माँ उसी समय में वही पर विराजमान होती है,

 

6-उज्जैन में भैरव का मंदिर है इसका एक रहस्य यह की यह पर जब भी मूर्ति के आगे प्रसाद के रूप में शराब चढाई  जाती है तो वह शराब समाप्त हो जाती है लोगो का मानना है की यह पर भैरव स्वयं विद्यमान है और प्रसाद के रूप में सभी को शराब बाटी जाती है,    

7- Temples in tamilnadu :- 

बहुत से मंदिर आज भी रहस्य बने हुए है. तमिलनाडु की यह जगह भी आपको आकर्षित कर सकती है,
सिक्क्कल सिंगारवेलावर मंदिर में एक मूर्ति ऐसी भी है जिसे पसीना आता है यह मूर्ति भगवान सुब्रमण्य की पत्थर से बनी है इसी मूर्ति से पसीना भी आता है

 

8-mysterious places of india in hindi, हिमाचल में ज्वाला देवी का मंदिर है इस मंदिर में नो देवियो के सामने ज्वाला प्रजलित होती है वो भी एक ताँबे के पाइप से जिसमे न जाने कोन सी गैस है जिसके कारण ज्वाला हमेशा प्रजलित होती है, अगर कोई भी भक्त यह पर सच्चे मन से आता है तो उसकी सारी मनोकामनाये पूरी हो जाती है, 

Read More India Tourist places :-

भारत में घूमने के अच्छे स्थान

भारत घूमने की अनेक जगह यह भी पढ़े 

ओरछा घूमने की जगह यहां जानकारी जाने 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.